Domain Renew कैसे करें ?

Domain Renew Kaise Kare जैसे Driving Licence, Passport, Medicine में Expiry Date लिखा रहता है ठीक वैसे ही Domain का भी Expiry Date होता है. Domain Name minimum 1 साल के लिए Register किया जाता है आगे User जितने साल के लिए चाहे कर सकता है. यदि Long Term Business Run करना चाहते हो तो 5 साल के लिए भी Domain खरीद सकते हो. कोई Short Term Business हो तो भी Minimum 1 साल के लिए Domain खरीदना ही पड़ेगा. New Domain Name Register करने पर याद रखें इसका Renewal कब है और कोशिश करें एक दिन पहले ही Renewal कर लें. Expire होने से Problem हो सकता है.

Table of Contents

How To Renew Domain Name

How to Renew Domain

Domain Renew करना क्यूँ जरूरी है ? Why do you need to Renew Domain Names

  • अक्सर हम एक या दो साल के लिए Domain Name Register करते हैं, इसी वजह से उस Time Period के बाद Renewal की जरूरत होती है.
  • यदि आपको Online Business Continue करना हो तो भी आप Domain Renew करते हैं.
  • Domain के Registration Period के बाद Renewal करवाना पड़ता है.

यदि आप कोई BLOG या WEBSITE Operate कर रहें हैं तो आपको Domain Renewal करना होगा. कोशिश करें समय से पहले ही Domain Renewal कर लें. Domain Registrar, Domain Name Expire होने के बाद भी Domain Renewal करने के लिए कुछ समय देता है. लेकिन Domain Deletion के बाद Domain Recover करने में बहुत पैसा लग जाता है. इसीलिए समय से पहले Renewal करवाना बहुत जरूरी है.

Domain Renewal, Domain Purchase से कुछ Expensive हो सकता है. लेकिन यदि आप अपने Online Business को Continue करना चाहते हैं तो जरूर Renew करें.

जैसे आप अपने दुकान, जमीन, फ्लैट का हर साल नगर निगम से रशीद कटवाते हो ठीक वैसे ही हर साल Domain Renewal करवाना हो ता है. Domain एक Virtual Property है. कोई और आपके Virtual Property पर कब्ज़ा न कर ले इसके लिए समय रहते Domain Name Renew कर लेना चाहिए.

यदि किसी और ने आपके Domain पर कब्ज़ा कर लिया तो आपका पुरे साल का मेहनत बेकार हो जायेगा. Website / Blog ka Traffic और Backlink सब नए Domain Owner का हो जायेगा.

Domain Name Renew के लिए कुछ जरूरी बातें

  • Find a Coupon  Domain Name Renew करने से पहले Discount Coupon Search करना चाहिए. कई ऐसे Domain Sellers हैं जो Domain Renew में Discount Offer करते हैं. Domain Renew Coupon
  • Renew On Time : हमेशा समय से पहले Renew करने की कोशिश करें. Time Over हो जाने के बाद Price में बहुत ज्यादा का अंतर आ जाता है, यदि आप का Renewal Date आज का है और आज ही आप Renew कर रहे हो यदि किसी कारण से Internet काम नहीं करे तो सोचिये आपको कितना नुक्सान हो सकता है      इसीलिए हमेशा समय से पहले Renew करें. Renew on Time
  • Renew for more than One Year: यदि आपका Budget allow करता हो तो Next 5 or 10 years के लिए Domain Book कर लें. ऐसा करने से आपको Next Year Renewal करने में समय खर्च नहीं करना होगा. समय की बचततलब धन की बचत. Time = Money यह SEO Purpose से भी Profitable रहता है. Domain Renew

Note : Even if you do not wish to keep your name you ought to still renew it. chances are high that you may sell it for over what you’ll pay to renew it which means that you continue to have associate plus that you simply can leverage. you’ll be able to use many different kinds of websites to assist you to sell the domain you have got, particularly if you have got an internet site on that that you simply will sell with the domain.

Steps To Renew Domain name

Step 1 : Login to Domain Control Panel जिस Website से आपने Domain Purchase किया है उस Website में Login करो.

Godaddy login signup

Step 2 : Domain List Open कर जिस Domain को Renew करना हो उस पर Click करें.

 

Domain Renew Process

Step 3 : Domain Details के अन्दर Renew Button पर Hit करें.

Domain Renewal Process

Step 4 : आप जितने साल के लिए Renew करना चाहते हैं Select कर लें.

Step 5 : जैसे Domain Purchase करते Time Pay किया था ठीक वैसे ही Pay कर दे.

Finally आपका Domain Renew हो गया. Domain Renewal करने में यदि कोई पदेशानी हो तो Comment Box में Comment कर पूछ सकते हैं.

You May Also Read

Paytm Wallet से Domain कैसे ख़रीदें

Godaddy से Rs. 99 में Domain कैसे खरीदें

Blog के लिए Best Domain Name का Selection कैसे करें

Domain Hijack क्या है यह कैसे Work करता है

इस पोस्ट में आपने सीखा Domain Renew कैसे करते हैं. यह SEO के लिए भी जरूरी है. Domain Business का Online Presence है. ऐसे में Expire होने से पहले Domain Renewal कर लेना चाहिए. Domain Renew करने में कोई Problem हो तो Comment में पूछ सकते हैं.

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

10 thoughts on “Domain Renew कैसे करें ?

  1. भैया जी Domain expire होने के बाद अगर renew करें तो कुछ data के डिलीट होने का डर थोड़ी ना है…?

    Please भैय्या जी बता दीजिए…🙏🙏🙏

    1. Domain Expire hone se pahle renew kar lena chahiye yadi hosting hai aur domain expire bo gya hai aur expire k baad domain fresh buy kar ke same hosting server se connect kr diya to same data show ho jayega.

  2. Sir क्या हम अपना डोमेन को .in se .com kar sakte है 🙏🙏 बताइए सर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *