Domain Name क्या है और इसे कैसे खरीदें Full Guide in Hindi

What is Domain Name and How to Purchase a Domain for Business, Blog, or Website? It is very important part to start a Blog or Website. It is an address where you start your business. In Offline Mode Your Shop address is in any marketplace Same as in Online Mode your shop address is your website address i.e. Domain Name. So Today We will know about Domain Name and How to Purchase a Domain.

Table of Contents

Domain Name Kya Hai Domain Name Kaise Kharide

What is Domain

Online Presence के लिए डोमेन सबसे जरूरी हथियार है. Domain Name के बिना सबकुछ अधुरा है. यह Business का Online Address (पता) है. यदि आप एक Business Owner हैं या निकट भविष्य (Near Future) में कोई Business Start करना चाहते हो तो Business Name से Domain Purchase कर रख लें.  कुछ लोग Domain Flipping कर भी पैसे कमा रहे हैं. इस Post में हम जानेंगे Domain Kya Hai Domain Kaise Kharide

Domain Name Kya Hai What is Domain Name

  • In very simple यह एक Address (पता) है.
  • Domain Name आपके Website का ही नाम होता है.
  • Domain Name और Website Name का आपस में बहुत Close Connection होता है.
  • Domain Name एक Address होता है जिसके मदद से Internet Users आपके Website को access करते हैं.
  • Domain Name की मदद से users internet पर आपके Computer ( Hosting Server ) को ढूंढ पाते हैं.
  • Hosting Server, IP address पर work करता है. जो की Numbers का Series होता है.
  • IP Address में Numbers चार Part में होता है. जो 0 से 255 के बीच होता है. Example: 11.17.135.255
  • यह IP Address Human Beings के लिए याद रखना difficult होता है. इसी वजह से Domain Name को Develop किया गया.
  • इसके मदद से user easily आपके Website का address याद रख सकते हैं. Eg. http://gurujitips.in यह एक URL (unique Redirection Link) है, gurujitips.in Domain है. Website का नाम है Guruji Tips – Tips for Blog and Bloggers.
  • Domain Name Letters और Numbers का Combination होता है. जिसके अंत में .com, .in, .net, .org, .co.in… etc जैसे Extension लगे होते हैं.
  • Domain Extension का भी मतलब होता है.
  • Domain Name Use करने से पहले आपको Register (Purchase) करना होगा. हर एक Domain Name Unique होता है.
  • किसी दो अलग – अलग Website का Same DOMAIN Name नहीं हो सकता है.
  • Users यदि आपके Domain name type करता है तो वह आपके Website पर ही पहुचेगा किसी और के नहीं. Eg. यदि आप gurujitips.in Type करोगे तो इसी Blog पर Land करोगे किसी और पर नहीं.

उम्मीद करता हूँ Domain Name क्या है ? यह आपको अच्छे से समझ आ गया होगा. लेकिन यदि फिर भी कोई Confusion या Question हो तो Comment कर पूछ सकते हैं.

Blog पर Traffic कैसे बढ़ाये How To Drive Traffic on Your Blog ?

Domain Name की क्या जरूरत है Importance of Domain Name

  • Internet पर Domain Name ही आपके Website का Unique पहचान होता है.
  • जब भी कोई Business, Organization या Individuals Internet पर अपना पहचान बनाना चाहता है, तो उसे Domain Name की जरूरत होती है.
  • जब आपके Business का अपना Website, और Email Id ([email protected]) होता है तो यह आपके Business को एक Professional Look देता है.
  • Domain Name की मदद से आप अपने Business का Copyright, Trademark भी ले सकते हैं.
  • In Very Simple Words “Domain Name is identity of your Business on Internet World.

क्या आप जानते हैं BLOGGING क्या है What Is Blogging in Hindi?

Free Domain Names क्या होता है

कुछ ऐसे Web Hosts है जो Free में Domain Name Provide करते हैं. लेकिन ऐसे Domain Host के नाम को भी Reflect करते हैं. Eg. YOURNAME.WEBHOST.COM. जो Domain इस Format में लिखा हो उसे हम Sub domain कहते हैं. ऐसे Domain Internet पर Free में मिलता है. लेकिन इसके कुछ Limitations होते हैं. जैसे

  • कई Search Engines ऐसे Sub domains accept नहीं करते हैं जो Free Hosting Provide करते हैं.
  • यह आपके User के Uncomfortable होता है, क्यूंकि Sub domain होने की वजह से Domain Name लम्बा हो जाता है. जिसे याद करना थोड़ा कठिन होता है.
  • ऐसे में User को आपके Website के नाम के साथ – साथ Host के URL को भी याद रखना होता है.
  • ऐसे free Sub domain को किसी दूसरे Host में Transfer नहीं कर सकते हैं.

Free Domain Name Provide करने वाले Website का List

dot tk free domain

1and1.com

  • .tk, .ml, .ga, .cf, .gk Extension वाला Domain Free में मिलता है.
  • इन सब Extension वाला Domain आप यहाँ Click कर ले सकते हैं.
  • 1and1.com से भी आप free में Domain ले सकते हैं. यह Host Next year Renewal का Payment लेता है.
  • 1and1.com से आप .online Domain free में ले सकते हैं.
  • इसके अलावे कई ऐसे Host हैं जो Subdomain के साथ free में Domain और Hosting दोनों देते हैं.
  • Wix.com
  • Webs.com
  • Mozello.com
  • Skynova.com
  • Hostinger.com

BLOG बनाने के लिए BEST 50 Topic

Domain कैसे Purchase करें

  • Friends लगभग सभी sites से Domain Purchase करने का तरीका same है. Domain Purchase करने के लिए या तो आप Google Search करें या जिस Website से आप Domain Purchase करना चाहते हैं उसे अपने Browser पर Open करें.
  • Blank Box में desired name type करें जो आप Purchase करना  चाहते हैं. यदि Domain Available होगा तो आप इसे Select कर ले then pay कर दें.
  • Friends यहाँ मैंने बहुत Short में समझया है. शायद आपको सही से समझ नहीं आया होगा.
  • Domain कैसे Purchase करें Detail में जानने के लिए यहाँ Click करें.

Best Website List for Domain Purchase

  • जब से Internet World में क्रांति आया है तब से Internet Based (Online) Business सबसे ज्यादा प्रचालन में है. आखिर हो भी क्यूँ न ! इसकी Business Online होने की वजह से आपको Global Customers मिल जाते हैं. Advertisement Cost कम है. Physical Presence की जरूरत नहीं है. आप कहीं से भी अपने Business को Handle कर सकते हैं.
  • ऐसे में बात आती है Online Business setup की तो सबसे जरुरी है Domain Name. यह बहुत Important है Domain Name कहाँ से Purchase किया जाये ?
  • Domain Purchase करने के लिए Best Website की list के लिए यहाँ Click करे.

Blogging की शुरुआत करनी चाहिए Single या Multi Niche से !

Godaddy से Rs. 99 में Domain कैसे Purchase करें

  • अक्सर आपने TV पर Godaddy का Advertisement देखा होगा. Get Your Domain Only in Rs. 99/-.
  • Normally ये भी .com Domain Rs. 700 या  Rs.100 ज्यादा या कम में बेचता है.
  • Rs. 99 में आपको Domain तभी मिलेगा जब आपके पास या तो promo Code हो या दो साल के लिए Domain Purchase करो.
  • यदि आप दो साल के लिए नहीं लेते हो तो Domain का Rate आपको लगभग Rs. 700 ही लगेगा.
  • यदि आप दो साल के लिए लेते हैं तो First Year का Rs. 99 and Next Year का Rs. 959 लगेगा, जो other websites के Comparison ज्यादा है.
  • Rs.99 में Domain कैसे खरीदें?

किसी भी Domain / Website का Details कैसे पता करें

How to check domain details

 

INTERNET से पैसा कैसे कमायें ?

  • Friends यदि आप किसी Website या Domain का Complete Details जानना चाहते है तो इस Website ( Who.is ) के मदद से आप जान सकते हैं.
  • सबसे पहले आप who.is Open करें.
  • अब जहाँ Domain name or IP addresses लिखा है, वहाँ आप Domain Name Type करें. जिस Domain का Details आप जानना चाहते हैं.
  • Domain Name Type करने के बाद Search Button पर Click करें.
  • Search Button पर Click करते ही आपको Domain के Registrar Info और Important Dates के बारें में पता चल जाता है.
  • इसके अलावे भी कई ऐसी Website है जिसके मदद से हम किसी Domain का Details जान सकते हैं.
  • Domain के बारें में ज्यादा Details के लिए यहाँ Click करें.

Type Of Domain Name

Market में Domain Names बहुत से Type के आते है. मतलब Domain Name कई Extension के साथ Available हैं. आप Confuse न हो इसलिए मैं यहाँ पर आपको Important Domains Name के बारें में बता रहा हूँ. जिसके मदद से  आप Domain Purchase करते Time Better Decision ले पाएंगे.

Top Level Domains ( TLD )

Top Level Domain Name ऐसा Domain है, जिसे Internet के Starting Period में Develop किया गया था. Top Level Domain Name की मदद से आप Easily High Ranking पा सकते है साथ ही Global Search में Search Engines, Top Level Domain को ही ज्यादा Important देते है. Example Of TLD Domains –

  • .Com (Commercial)
  • .Net (Network)
  • .Org (Organization)
  • .Gov (Government)
  • .Edu – (Educational) Etc.

Country Code Top Level Domains ( CCTLD )

यदि आपका Target कोई Particular Location है, तो ऐसे में आप Country Code Top Level Domain Purchase कर सकते हैं. इसमें आपको हर एक Country के लिए अलग -अलग Domains Name मिलते है. For Example :

  • .In (India)
  • .Gb (Great Britain)
  • .Au (Australia)
  • .Us (United State America) Etc.
  • .Nz (Newzealand)

Sub Domain Name

Sub Domain आपके Main Domain Name का ही Part होता है,आप कोई भी Top Level Domains Name Buy करके उसे Subdomain Names में Divide कर सकते है.For Example Gurujitips.in मेरा CCTLD Name है और मैं इसपे hi.gurujitips.in और en.gurujitips.in दो Sub Domain Create कर सकता हूँ. Its Free Of Coast आपको Sub domain के Charge नहीं देने पड़ते हैं.

वैसे तो Domain Names के और भी Extension होते हैं लेकिन हम Blog या Website के लिए उनका Use नहीं करते हैं. आप Hindi में भी Domains Name खरीद सकते है Like – गुरूजीटिप्स.Com and gurujitips.भारत

Internet की दुनिया में हजारों Domain Extension available है. सभी Domain Name extension को जानने के लिए  link पर Click करें.

Top Domain Selling Websites

  • Godaddy.in
  • BigRock.in
  • Domain.com
  • Namecheap.com
  • Name.com
  • hostgator.in
  • 1and1.com
  • Hostgator.in
  • ewebguru.com

अच्छा Domain Name Search करने के लिए आप Domain Name Search Tool का use कर सकते हैं. Domain Purchase करने के लिए Best Website List भी पिछले पोस्ट में Detail में Publish किया गया है.

Domain Name खरीदने से पहले इन तीन (3) बातों का ख्याल जरूर रखें.

Thanks For Reading. If You have any Confusion or question related to Post may ask in Comment Box via Comment. हमेशा Catchy Domain Purchase करना चाहिए जो Easily किसी को याद रह सके. जैसे इसी Blog का नाम देख लो Guruji Tips यह नाम सुन कर ही ऐसा लगता है की कुछ अलग है. इसीलिए हमेशा कुछ अलग Domain Name Register करना चाहिए.

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

16 thoughts on “Domain Name क्या है और इसे कैसे खरीदें Full Guide in Hindi

  1. Domain Name Purchase करते समय अक्सर हम कई गलतियाँ कर देते हैं. कुछ लोगों का कहना है keyword डोमेन नाम खरीदना चाहिए तो कुछ का कहना है Keywordless domain name खरीदना चाहिए.

  2. Guruji Domain Name के बारें में बहुत ही अच्छी इनफार्मेशन आपने शेयर किया है. डोमेन नाम खरीदते वक़्त लोग कई गलतियाँ कर देते हैं.

  3. Domain Renewal करवाने में यदि देर हो जाये या डोमेन delete हो जाये तो क्या फिर से वही डोमेन खरीद सकते हैं.

    1. यदि किसी और ने खरीद लिया तो नहीं खरीद सकते हो या Registrar ने ही Premium Domain लिस्ट में शामिल कर दिया तो बहुत ज्यादा पैसा देना हो सकता है.

  4. Sir aapke blog ka domain name bahut achchha hai Guruji Tips kuchh aisa hi naam mujhe bhi bata do mai bhi apna blog shuru karna chahta hu.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *