Blog के लिए Best Domain Name का Selection कैसे करें ?

#11 Use Domain Name Generator 

अगर आप New Blogger है या Blogging World में Enter करना चाहते हैं. लेकिन आप Domain Name का Selection नहीं कर पा रहे हैं. आप Confused हैं कैसा Domain Register करना चाहिए ? तो ऐसे में आप Domain Name Generator Use कर सकते हैं.

  • Domjax.com
  • BustaName.com
  • Namemesh.com
  • NameBoy.com
  • Panabee.com

Top 10 Best Domain Name Generator Tool List के बारें में पिछले Post में Detail में Publish किया जा चुका हूँ.

#12 Register Niche Related Domain 

यदि आप Niche Blogging में Interested हैं तो आपको Niche Related Domain ही Book करना चाहिए. Example :

Blogging Niche के लिए : आपके Domain Name में Blog या Blogging Word जरूर Consider करें.

Holiday Niche : Travel, Holiday

Health Niche : Health या health के जिस Sub Category Niche पर आप काम करना चाहते हो.

इस पहले एक Post Publish किया जा चुका है. Blogging की शुरुआत Single Niche या Multi Niche से करें. यदि आप Blogging के बारें में सोच रहे हो तो यह Post आपके लिए बहुत उपयोगी है.

Blog की शुरुआत Single या Multi Niche से करनी चाहिए

Godaddy से Rs. 99 में Domain कैसे खरीदें ?

BigRock से Rs. 99 में Domain कैसे Purchase करें ?

#13 जड़ा हट के !!! 

  • यदि आपको Internet World में अपना एक अलग पहचान बनाना है तो जड़ा हट के काम करना होगा.
  • एक ऐसा Domain Select करे जिससे मिलता जुलता Domain आपके Registration Date से पहले Register न हुआ हो.
  • Example आप LABNOL.ORG का ले तो इसका कोई मतलब नहीं है Top Level की Tech Blog है. जब आप इसे open करोगे तो Digital Inspiration Blog Open होगा.
  • Domain Name Selection तो Important है लेकिन उससे कहीं ज्यादा Important है Post Content and Quality
  • Hard Work से ज्यादा Smart Work की जरूरत है.
  • पहले आपके काम से आपका नाम होगा फिर नाम काम होता रहेगा.
  • Starting Phase में कभी नाम से काम न तो आज तक किसी का हुआ है न ही होगा.
  • इसीलिए हमेशा याद रखे “Work First Name Second”
  • शायद आपके मन में सवाल आये तो फिर क्यूँ Domain Name Selection में Time बर्बाद करें ?
  • यदि आप अच्छा नाम का Selection करने में सफल हो पाते हो तो शायद सफलता जल्दी हाथ लगे.

Note : उम्मीद करता हूँ ऊपर लिखे गए सभी Points आपको एक अच्छा Domain Name Selection में helpful रहेगा. Domain Name Register करने में जल्दबाजी नहीं करें. यदि आप कोई Point यहाँ Add करना चाहते हैं तो Comment Box में Comment करें.

You may also read

Domain खरीदने से पहले इन तीन बातों को जरूर याद रखें.

Paytm Wallet से Domain कैसे ख़रीदें.

Best Domain Name Suggestion Tool List

Domain का Contact Information कैसे Change करें?

अपने Domain को Hackers से Safe कैसे रखे?

Keyword Less Domain Name का क्या फायदा है?

यह Post आपको जरूर पसंद आया होगा. इसे अपने Social Media Profile पर जरूर Share करें. साथ ही Domain Selection Tips में यदि आप कुछ और जोड़ना चाहते हो तो Comment कर बताएं. Domain Name Purchase करने की इस जानकारी को औरों के साथ भी share करें.

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

9 thoughts on “Blog के लिए Best Domain Name का Selection कैसे करें ?

  1. sir maine ak domain name pasand kiya hai , jo ki premium hai ,wo muje 700 rupees me ak saal ka liye mil rha hai , to kya me use kharid lu , aur aage jake isme kuch problem to nhi aayegi na , please reply

  2. bahut jada badiya kam kar rhe ho aap aapko meri taraf se bahut sari dua hai aur aapka kam aisa hi chalta rhe thanks

  3. Sir Best Domain selection ke liye bahut hi achchhi jankari aapne share kiya hai. aapke likhne ka style bahut hi achchha laga.

  4. Best Domain Name Kaise Select kare ke bare me achchhi jankari hai. lekin isme aapne likha hai select domain name for BLOG sirf website ke liye hi ye hai yaa jab bhi domain book karna ho to ise follow kar sakte hain.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *