Cpanel Me Domain Park Kaise Kare यह भी पैसा कमाने के एक तरीका है. कुछ लोग डोमेन पार्किंग से भी पैसा कम रहे हैं. वैसे तो ऑनलाइन पैसा कमाने का कई तरीका है लेकिन यह भी उनमें से एक है. पिछले Post में हमने Domain Parking से Earning के बारें में जाना इस Post में हम जानेंगे यदि आपके पास Hosting Account है तो Cpanel में Domain Park कैसे करें? How to Park Domain in Cpanel? एक ब्लॉगर या Domain Flipper कई Domain Register कर के रखता है जिसे वो बाद में बेचता है.
पिछले Post में Domain Parking के Basics के बारें में बता चुका हूँ. इस Post में भी उसे Short में Repeat कर देता हूँ. जिससे इस पोस्ट को आसानी से समझ सकते हो.
Table of Contents
Domain Parking क्या होता है?
Domain Parking इस Term में दो शब्द है पहला Domain दूसरा Parking. आप individually Domain और Parking दोनों शब्दों के बारें में बहुत अच्छे से जानते हैं. जैसे आप Vehicle Park करते हो Same as यहाँ Domain Park करते हैं. Domain Parking का मतलब ऐसे Domain से है जो किसी Website या Email से associate न हो. आपने Future Project के लिए Domain Name Register किया है, साथ ही Cybersquatting (domain squatting) से बचने के लिए भी हम Domain Park करते हैं.
Domain Parking क्यूँ करें?
- Domain Parking से पता चलता है Domain Reserve है.
- Better SEO के लिए Site Launch करने से पहले Domain को Park करके रखना चाहिए.
- Earn Money from Domain Parking.
- एक Domain को दूसरे Domain पर Forward करने के लिए.
Cpanel में Domain Park कैसे करें?
Cpanel में Domain Park करने के लिए आपके पास Hosting Account होना जरूरी है. Without Hosting के Cpanel में Domain Park नहीं किया जा सकता है. इसके साथ ही Hosting Account में Domain Parking की Service होनी चाहिए.
#Step 1 Hosting Account में Login करें. जिस Domain पर Hosting Purchase किया है उसके Cpanel में Login करें. Cpanel में दो तरीके से Login किया जाता है.
- Access cPanel through your browser address bar : Enter CPanel username and password. CPanel Username और Password आपके Email में होना Chahiye. Purchase के Time Service Provider ने Email जरूर किया होगा. यदि आपको Password नहीं पता हो तो Password Reset कर सकते हैं.
- yourdomain.com/cpanel
- cpanel.yourdomain.com
- Access CPanel from within AMP (Account Management Panel) : जब Domain and Hosting एक ही Account से Registered हो. यह भी कह सकते हैं की Domain Control Panel से Hosting Control को Manage करना.
#Step 2 Panel में Domains का Option ढूंढे. परेशानी हो तो Search Box में Domains Search करें. यहाँ Parked Domains के Option पर Click करें. यदि आप CPanel का Updated Version Use कर रहे हो तो आपको Parked Domain की जगह Aliases लिखा मिल सकता है.
#Step 3 जिस किसी भी Domain को Park करना चाहते हैं उसका Address Blank Box में Enter कर Add Domain पर Click करें.
Add Domain Button Hit करते ही Domain Park हो जायेगा. Parked Domain को किसी और Domain पर भी Forward कर सकते हैं. इसके लिए Domain Park करने के बाद Manage Redirection पर click करें. निचे लगे Screen Short को Follow करें.
Note : यह प्रक्रिया पूरा होने में 24 घंटा का समय लग सकता है.
You May Also Read
एक Domain को दूसरे Domain पर Forward कैसे करें?
SEO Purpose से Site Launch से पहले Domain कैसे Park करें?
Domain Renew या खरीदते Time पैसे कैसे बचाएं?
Blog के लिए Best Domain Name का Selection कैसे करें?
Domain Hijack क्या है यह कैसे Work करता है?
इस तरह से हमनें Cpanel में डोमेन पार्क करना सीख लिया. यदि इससे संबंधित कोई प्रश्न या सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं.