9 to 5 Job के साथ एक Blog कैसे manage करें ?

How to manage a Blog with 9 to 5 Job. 9 से 5 की नौकरी के साथ एक Blog कैसे Manage करें? हम सब अक्सर समय का रोना रोते रहते हैं समय नहीं है ! समय कभी नहीं मिलता है. समय हमेशा निकलना पड़ता है. यदि आप Blogging को लेकर Passionate हो तो यह Post पढों अन्यथा किसी अन्य Article को पढ़ें. इस Post में अपना Experience आपसे Share करूँगा. कैसे Regular Full Time Job के साथ एक Blog maintain किया जाए?

how to manage blog

Job को छोड़ कर Blogging करना शायद गलत होगा. लेकिन यदि आप Financially Sound (पैसे का Problem नहीं है) है तब तो Job Quit कर Full Timer Blogger बनने के बारे में एक बार के लिए आप सोच सकते हैं. लेकिन यदि Financially Sound नहीं हैं तो यह गलत कदम साबित हो सकता है ! यदि आप Already Job कर रहे हैं तो आपको Job के साथ – साथ Blog manage करने सीखना होगा.

Table of Contents

How To Manage a Blog With a Full Time Job

एक बार Job Join कर लिया तो Life Train की तरह अपने Time से चलना शुरू कर देता है. लेकिन एक बात आपने गौर किया होगा Train कितना भी Late हो जाये Destination पर पहुँचने के बाद उसकी साफ – सफाई होती है फिर वहाँ से चलती है. ठीक वैसे ही यदि आप चाहोगे तो Full Time Job के साथ भी एक Blog Manage कर सकते हो.

Adsense Account Kaise Banaye Full Guide for beginners in hindi

INTERNET से पैसा कैसे कमायें ?

My Experience with Google Search सम्मलेन – Ashutosh Choudhary

SEO Tutorial for Beginners in Hindi

BLOG पर क्या लिखें और कैसे लिखें ?

Free में Blog कैसे बनाए ?

[Case Study ] हिंदी या Hinglish : Blogging के लिए बेहतर क्या है 

Blogging की शुरुआत करनी चाहिए Single या Multi Niche से !

  • Blogging का मतलब है Writing मतलब लिखना, एक Point तो Clear हो गया आपको लिखना है.
  • Next Point है क्या लिखना है तो यह आप decide करें.
  • अब लिखना आसान है लेकिन अच्छा लिखना बहुत मुश्किल है नमुमकिन नहीं है.
  • अच्छा कैसे लिखे यह सीखना होगा.
  • आपने सुना होगा एक अच्छा श्रोता ही अच्छा वक्ता बन पाता है. ठीक उसी तरह एक अच्छा पाठक ही अच्छा लेखक बन सकता है.
  • शुरुआत पढने से कीजिये. इससे आपको पता चलेगा किसी Post को लिखने की शुरुआत कहाँ से करें अंत कैसे करें.
  • कोई भी व्यक्ति चाहे कितना भी Busy क्यूँ न को वो 30 minutes का Time reading पर दे सकता है.
  • शुरुआत के 15 दिन daily 5 से 10 Article पढ़ें.
  • अब एक समय Fix करें Office से लौटने के बाद या Office जाने से पहले.
  • जो भी समय आपके लिए उचित हो Select करें.
  • अब उस Time में कुछ भी नहीं करना है उस वक्त सिर्फ और सिर्फ Blogging पर ध्यान देना है.
  • Starting में Complete R and D और Image Selection के साथ एक Post को लिखने में maximum 2 घंटे का समय लगेगा.
  • यदि आप Daily 2 घंटा समय नहीं दे सकते हो तो शुरुआत में दो दिन में एक लिखें.
  • घर लौटने के बाद यदि Related Post, Related News और New Update पढने का समय नहीं मिलता हो तो Office आने जाने के क्रम में इस काम को निपटने की कोशिश करें(यदि Public Transport में Travel करते हो तो).
  • सबसे जरूरी बात है Consistency, काम में सफलता चाहिए तो निरंतंत्रता बनाये रखना होगा.
  • Blogging Patience खोजता है. यदि आपके पास धीरज नहीं है तो Blogging के बारें में नहीं सोचे. यह Long Term में Result देता है.
  • समय के महत्व को समझे, समय का सम्मान करना सीखें, बहुत आसानी से Full Time Job के साथ एक Blog Manage कर सकते हैं.

मैं अपना Experience आपके साथ Share कर रहा हूँ. मेरा Full Time काम कुछ और है लेकिन मुझे Blogging का शौक है और मैं Guruji Tips Platform को daily 3 घंटे का समय देता हूँ. आज सिर्फ 3 घंटा समय देकर इस Website का Monthly Page Views Approx 100K Per Month है. मैं अपने Primary Work से daily 3 घंटे का समय बचत करता हूँ ऐसा नहीं है बस फालतू कहीं समय बर्बाद नहीं करता हूँ.

Analytic Report

इस Guide को Completely follow करो Full Time Job के साथ एक Blog को Manage करने में इससे बहुत सहायता मिलेगा. यदि फिर भी कोई Confusion हो तो Comment में पूछ सकते हैं.

You May Also Read

High Quality Content Kaise Likhe? [Case Study]

Blogging में सफलता प्राप्त करने का मतलब क्या है?

Case Study : Blogspot Vs WordPress सफलता और असफलता

How To Start Blogging with and Without Investment?

Future of Indian Bloggers and Problems with Indian Bloggers

Conclusion Blogging Time Management

Blogging और Blogger लोग ज्यादा दिन तक नहीं कर पाते हैं. क्यूंकि, यहाँ कोई कहने वाला नहीं है और समय की कोई पाबन्दी नहीं है. जब मन किया आर्टिकल लिखा या इससे संबंधित कोई काम है तो कर लिया यही वजह है कि लोग ज्यादा दिन तक ब्लॉग्गिंग नहीं कर पाते हैं. किसी नौकरी में जितना समय दिया जाता है यदि उतना समय धैर्य के साथ ब्लॉग्गिंग में दिया जाये तो सफलता तय है.

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

5 thoughts on “9 to 5 Job के साथ एक Blog कैसे manage करें ?

  1. बहुत ही रोचक जानकरी। मैने भी अपनी सरकारी नोकरी के साथ कुछ समय निकालकर ब्लॉग लिखने स्टार्ट किया है।ब्लॉग लिखने के बहुत फायदे है। आपके ज्ञान में जबरदस्त वर्द्धि होती है एवं लिखने की कला में भी निरंतर सुधार होता है।

  2. kisi blog par SEO kaise katre he. khud kar sakte he ya expert se karwana hota he. iss topic par bhi article likhe. thanks

  3. Sir aapne bataya to sahi hai lekin office ke baad kuchh karne ka man nahi karta hai bahut thak jata hu. lekin koshish kar raha hu kuchh samay apne kaam ke liye nikala jaye lekin nikalta hi nahi hai.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *