दोस्तों नमस्कार कैसे हैं आप उम्मीद करता हूँ अब तक के सभी Post से आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा. आज हम बात करेंगे Marketing के एक ऐसे तरीके के बारें में जो बहुत ही पुराना है, लेकिन आज बहुत ज्यादा Demand में है. “Affiliate Marketing”
सबसे पहले हम यह जानते हैं Affiliate Link क्या होता है ?
Affiliate link एक ऐसा Link होता है जिसमे Affiliate का ID या Username छिपा होता है Affiliate Program में Advertiser Affiliate Link का Use कर यह Check करते हैं की एक Specific Affiliate Link से कितना Traffic और कितने का Business मिला है.
Table of Contents
Affiliate Marketing Program क्या होता है ?
Affiliate Marketing Program Marketing का बहुत ही पुराना तरीका है, लेकिन साधारण यह तरीका आपने देखा होगा या आपने किया भी होगा एक Example से मैं आपको समझाता हूँ.
कभी आपके घर में Paint का या Electric का काम हुआ है ? यदि हां तो आपका मिस्त्री आपको एक दुकान ले जाता है जहाँ से आप सारे सामान Purchase करते हो दुकानदार ने पैसे लिए आपका सामान दे दिया, लेकिन दुकानदार के पास आप पहुंचे कैसे मिस्त्री के माध्यम से तो उसका भी Commission बनता है. आपके जाने के बाद दुकानदार उस मिस्त्री को उसका Commission दे देता है.
अब आप शायद समझ गये होंगे की Affiliate Marketing क्या होता है, Affiliate Marketing को और अच्छे से समझने के लिए इस Video को देखें.
” कहने का मतलब यह है की Internet की दुनिया में यदि कोई व्यक्ति अपने किसी Source से किसी के Product या Company को Recommend करता है तो Company उस बन्दे को कुछ Amount Commission के रूप में देता है.यह Commission व्यक्ति के द्वारा किये गये Sale का कुछ प्रतिशत होता है. या कुछ Fix Amount भी हो सकता है. इस तरह के Marketing को Affiliate Marketing कहते हैं. “
Affiliate Marketing काम कैसे करता है?
जैसे की मैंने आपको ऊपर के Example में समझाया है. उससे भी आपको समझ आ गया होगा लेकिन यदि नहीं तो मैं आपको एक और Example देता हूँ उम्मीद है की ऐसा आपके साथ जरूर हुआ होगा.
कभी आप रात में Train से एक अपरिचित Railway Station पर उतारते हो कुछ लोग आपसे कहते है साहब होटल लोगे और आपको जरुरत भी होती है या Rickshaw वाला आपसे कहता है सर होटल चाहिए आप भी थके होते हो सोचते हो चलो होटल में Room लेकर आराम किया जाये .
जब आप होटल पहुचते हो तो Rickshaw वाला या वो व्यक्ति जिसने आपसे पूछा था वो आपके साथ होता है.
होटल का कमरा आपने Book कर लिया. लेकिन होटल को Customer उस Rickshaw Wale के माध्यम से मिला
तो आइये समझते है Affiliate Marketing काम कैसे किया ?
- यहाँ Hotel के पास Product है Room.
- Rickshaw वाले Affiliate Marketer है.
- Hotel वाला रात में Rickshaw वाले को सोने का कोई जगह दे देता है. होटल के बाहर या उसके पास कोई Shelter हो.
- यह सोने का जगह देना एक Fix Income हो गया Rickshaw वाले के लिए .
- इस Fix Income में वो Hotel का Ad करता है सर ये Hotel बहुत अच्छा है.
- जब Customer लेकर आता है तो Extra income यानि की COMMISSION.
Affiliate Marketing में Use होने वाला Words :
Affiliates : यहाँ Affiliate Rickshaw वाला है. क्यूंकि वह होटल को Join कर उसके लिए Customer ढूंढ कर लाता है.
Affiliate ID : एक विशेष पहचान जिससे यह पता चल सके की यह Customer किस Affiliate के माध्यम से आया है.
Affiliate Link : एक ऐसा लिंक है जिसमे Affiliate का Username या User id छिपा होता है जिसके मदद से Affiliate Program Offer करने वाले Lead और Business को Track करते है.
Commission : वह Sum Amount जो Affiliate Program Offer करने वाले Company के द्वारा Affiliate को दिया जाता है यह SALE का कुछ Percentage होता है या पहले से Fix Amount होता है.
Affiliate Manager : Company की तरफ से जो व्यक्ति Affiliates को Suggestion देता है वह Affiliate Manager कहलाता है.
Link Clocking : Affiliate Link में Affiliate का Username या User id छिपा होता है साथ ही Destination Website या Product का Link होता है जिस वजह से URL काफी बड़ा हो जाता है.इसे छोटा करने के लिए URL Shortness का प्रयोग किया जाता है. ऐसे लिंक के URL को Short करना ही Link Clocking कहलाता है.
Affiliate Market Place : ऐसी Companies जो अलग अलग Product या Website का अलग अलग Affiliate Program Offer करती है, ऐसे Companies को Affiliate Market Place कहते है.
Payment Mode : इसका मतलब है की Program Offer करने वाली Company Affiliates को किस Mode में Payment करेगी जैसे Bank Transfer, Paypal या कोई और Mode.
Payment Threshold : यह एक ऐसा Amount होता है जब आपका Income, Threshold Amount के बराबर या ज्यादा हो जाता है तब Company आपके Payment Release करती है.
Affiliate Marketing से जुरे हुए कुछ ऐसे प्रश्न जो सबसे ज्यादा Forum और Social Media Website पर पूछा गया है.
क्या Affiliate Marketing के लिए Website जरूरी है ?
ऐसे तो आप Facebook Page, Group,Google Plus page या किसी को Whats app पर भी Link Send कर सकते है लेकिन यदि आपके पास Website या blog है तो आपके लिए ज्यादा अच्छा होगा.
Adsense या Other Network के साथ Affiliate Marketing use कर सकते हैं ?
जी हां बिलकुल किसी भी AD NETWORK के साथ AFFILIATE MARKETING का LINK Use कर सकते है.
Affiliate Marketing से कितना पैसा कामा सकते है ?
यह Completely आपके ऊपर Depend करता है, आप कितना कमाना चाहते है जितना ज्यादा आप Link को Promote करेंगे उतना ही Sale Generate होगा और उतना ही ज्यादा आपकी INCOME होगी.
कैसे पता करे की कौन सी company Affiliate Program Offer करती है ?
यह पता करना बहुत ही आसान है Simply Affiliate Word के साथ उस Company का नाम Google में Search करें.
वैसे Company के List जो Affiliate Program Offer करती है
Affiliate Marketing कैसे Start कर सकते है ?
- Affiliate Marketing Start करने के लिए आपके पास एक Blog या Website होना चाहिए.
- आपको Affiliate Marketing से जूरी हुई जानकारी होनी चाहिए.
तो दोस्तों में उम्मीद करता हूँ आपको यह जरूर समझ आ गया होगा की Affiliate Marketing क्या है. यदि फिर भी आपका कोई Confusion या Question हो तो Comment Box में Comment कर पूछ सकते हैं.
Bhot he acha article likha hai apne
Social media alawa apne weblinks km traffic Kaiser increase kare
सोशल मीडिया के अलावे कई 2.0 साइट्स है. कुछ बुकमार्किंग साइट्स है जहाँ से ट्रैफिक लिया जा सकता है.
nice post aapne bahut hi achi jankari di hai aap ki is jankari se khafi logo ko fayda hoga.
please sir ji btao ki email marketing kya hai
Sharma Ji Email Marketing me bulk emale use kiya jata hai. iske liye pahle target customer ka email collect karna hota hai fir in sabhi emails par service / product jis kisi bhi field me aap hai uska email target customer ko bhejna hota hai.
sir email marketing kya hai aur kaisay kre please bataiye
Yah bahut hi achchhi jankar hai Affiliate Marketing ke bare me. Affililate Marketing se Paisa kamana asan hai lekin mehnat karna hoga.
Bina Mehnat ka kuchh bhi nahi hota hai. By the way thaks for your complement.
Hi Ashutosh! I too run a blog that is health & fitness. Now a days, most of the people are sharing their income reports, so are you planning anything similar in near future?
Kyuonki maine dekha hai ki atleast aapko google se traffic lane ke liye 4 – 5 mahine wait karna hota hai. Jo ki main apni bhi website pe dekh sakta hoon. Aapke kya experiences hai?
Aapke main source of income kya hai adsense, affiliate ki both?
Affiliate ki liye aap kaunsi website use karte hai?