SSC MTS Previous Year asked GK Question Answer

SSC MTS Previous Year asked GK Question Answer. SSC MTS में पूछे गए प्रश्न और उनके उत्तर. हर साल एसएससी एमटीएस परीक्षा होता है.

इस परीक्षा में कई तरह का सवाल पूछा जाता है जिसमें से जीके (जनरल नॉलेज) का योगदान कुछ ज्यादा ही है. क्योंकि इससे मिलने वाला नंबर कंफर्म होता है.

पूछे गए प्रश्न का उत्तर या सही या गलत हो सकता है इसकी पुष्टि छात्र को एग्जाम के समय ही हो जाता है. जबकि गणित रिजनिंग में एक बार फिर से मेहनत करने की जरूरत है.

यदि एसएससी एमटीएस में सफलता सुनिश्चित करना चाहते हैं, तो जनरल नॉलेज मदद कर सकता है. जनरल नॉलेज के लिए कई किताब बाजार में उपलब्ध है.

इसके अलावा कई ऐसी वेबसाइट भी है जहां से जनरल नॉलेज पढ़ सकते हैं. ऑनलाइन जनरल नॉलेज पढ़ने का फायदा किताब नहीं खरीदना होता है और छात्र अपना खुद का नोट्स बना सकता है.

खुद से बनाया गया नोट्स किताब से कई गुना बेहतर है. इस लेख में पिछले साल पूछे गए जनरल नॉलेज का सवाल और जवाब दिया गया है. यदि आप एसएससी एमटीएस की तैयारी कर रहे हैं तो यह आपके लिए बहुत ही लाभकारी है.

भारतीय और विश्व रेल से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न जो कई बार SSC MTS के साथ अन्य कई Competitive Examinations में पूछा जा चूका है.

आज कुछ ऐसे Question Answer Series के साथ मैं एक बार फिर से GurujiTips.In पर आप का स्वागत करती हूँ. आप सभी के भरपूर सहयोग के लिए आपका बहुत – बहुत शुक्रिया.

Previous Year Question

1. विश्व की सबसे बङी रेलवे सुरंग सीकन रेल सुरंग जापान मेँ है.

2. भारत के प्रथम रेलमंत्री थे ? – असीफ अली

3. भारतीय रेलवे का सबसे ऊँचा रेलवे स्टेशन है ? – सिमलीगुडा

4. भारतीय रेलवे का राष्ट्रीयकरण – 1950 ई. मेँ हुआ था.

5.भारतीय रेलवे का सबसे लम्बा रेलवे पुल – डेहरी-ऑन-सोन (बिहार) मेँ है.

6. भारत – पाकिस्तान के बीच चलने वाली एकमात्र रेलगाङी – समझौता एक्सप्रेस है.

7. भारत मेँ सर्वप्रथम वातानुकूलित रेलगाङी “मुम्बई और बङौदा” के बीच 1936 ई. मेँ शुरु की गयी.

8. रेलवे का पितामह कहा जाता है ? – जार्ज स्टीफेन्स को

9. भारतीय रेलवे मेँ सर्वप्रथम महिला रेलवे ड्राईवर सुश्री सुरेखा भोसलेँ थी.

10. भारतीय रेलवे मे सर्वप्रथम विद्युत् रेल 3 फरवरी, 1925 ई. को मुम्बई (VT) से कुर्ला के बीच चलाई गई थी.

11. भारत मेँ सर्वप्रथम रेलवे दुर्घटना 25 जनवरी 1869 को भोरघाट (पुना – मुम्बई मार्ग) मेँ हुआ.

12. भारतीय रेलवे ने भाप इंजन का निर्माण 1971 मेँ बंद कर दिया.

13. विश्व मे प्रथम रेलगाङी इंग्लैँड मेँ चली थी.

14. दिल्ली मेँ प्रथम चरण मेँ मेट्रो रेल सेवा का शुभारंभ तीस हजारी स शहादरा के बीच किया गया.

15. राजधानी एक्स.. सर्वप्रथम 1 मार्च 1969 को नई दिल्ली और हावरा के बीच चली थी.

16. भारत मेँ ट्राम रेलवे कलकत्ता मे चलती है.

17. रेल दुर्घटना के कारण इस्तीफा देने वाले भारत के प्रथम रेलमंत्री लालबहादुर शास्त्री थे.

18. देश की पहली ‘गरीब रथ‘ नामक वातानुकूलित ट्रेन 4 अक्टूबर 2000 को अमृतसर और सहरसा के बीच चलाई गई.

19. रेलवे सुरक्षा के लिए रेलवे सुरक्षा बल (R.P.F.) का गठन 1882 ई. मेँ किया गया था.

20. देश की सबसे तेज चलनेवाली रेलगाङी शताब्दी एक्सप्रेस सर्वप्रथम 10 जुलाई, 1988 को नई दिल्ली और झाँसी के बीच चली थी. जो जवाहलाल नेहरु के जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य मेँ चलाई गई थी.

21. किस रेलवे में सर्वप्रथम टीटीई पदों के लिए महिलाओं की नियुक्ति हुई ? – उत्तर-रेलवे में

22. भारतीय रेल के कुल कर्मचारियों में महिलाओं का प्रतिशत कितना है ? – लगभग 16%

ssc mts preparation guide

SSC MTS 2017 का Syllabus और Selection Procedure क्या है ?

SSC MTS को Salary कितना मिलता है ?

SSC MTS 2017 का Eligibility Criteria क्या है ?

SSC MTS Preparation Tips 2017 तैयारी कैसे करें ?

SSC MTS Exam Pattern क्या है ?

सरकारी नौकरी में सफलता कैसे प्राप्त करें ?

SSC Preparation से जुड़ा हुआ कुछ Important Question and Answers “Case Study”

23. भारतीय रेल के प्रथम महिला ड्राइव्हर का नाम क्या है ? – श्रीमती सुरेखा यादव

24. भारतीय रेलवे की प्रथम महिला रेल इंजिन ड्राइवर कौन हैं ? – मुमताज काथावाला

25. भारतीय रेल की प्रथम महिला मोटरमैन कौन हैं ? – श्रीमती प्रीति कुमारी

26. भारतीय रेल की प्रथम महिला महानिदेशक कौन हैं ? – श्रीमती शोभना जैन

27. भारतीय रेल की प्रथम महिला महाप्रबन्धक कौन हैं ? – श्रीमती सुधा चौबे

28. भारतीय रेल की प्रथम क्षेत्रीय महिला महाप्रबन्धक कौन हैं ? – श्रीमती सौम्या राघवन

29. भारतीय रेल की प्रथम महिला रेलवे अधिकारी कौन हैं ? – श्रीमती विजयालक्ष्मी विश्वनाथन

30. मैत्री एक्सप्रेस किन दो देशो के मध्य चलती है ? – भारत और बंगलादेश

31. एनीलिडा ग्रुप में मुख्यतः कौन – कौन जंतु आते है ? – जोंक, केंचुआ

32. आथ्रोपोडा ग्रुप में मुख्यतः कौन – कौन जंतु आते है ? – तेल्चात्ता, जू, खटमल, मक्खी 

33. मोल्सका ग्रुप में मुख्यतः कौन – कौन जंतु या कीट आते है ? – पाइला (घोंघा)

34. इकाइनोडर्मेटा संघ के अन्तरगत मुख्यतः कौन से जंतु आते हैं –तारा मछली ,ब्रिस्टल स्टार समुद्री खीरा

35. मनुष्य का पाचन क्रिया का प्रारंभ कहाँ  से होता  है –मुख से

36. शिरायें द्वारा कौंन  सा रक्त परवाहित होता है –अशुद्ध रक्त 

37. धमनी द्वारा कौन सा रक्त पर्वाहित होता है –शुद्ध रक्त

38. कौन-कौन सा विटामिन जल मे घुलनशील है – बी एंड सी 

39. सोडियम का कार्य किया है –यह रक्त दाब नियंत्रित करने में सहायक होता है तथा जल का संतुलन  बनाये रखता है 

40. पोटैशियम का कार्य क्या  है –यह हिर्दय की धर्कन एवम् नाङी संस्थान के कार्यो को संचालित करता है 

41. ग्लूकोज बिना ओक्सीजन की उपस्थिति में बैक्टरिया से पर्तिक्रिया कर क्या बनाता है –इथाइल एल्कोहल

42. मूत्र का PH मान क्या होता है –6

43. पियूष ग्रंथि को किस अन्य नाम से जाना जाता है –मास्टर ग्रंथि 

44. इंसुलिन हार्मोन लैंगर हैंस द्वीप के लिए कोशिकओं द्वारा स्त्रावित होता है –B कोशिकाओं द्वारा

SSC Stenographer Eligibility Criteria kya hai ?

पढाई के साथ Earning कैसे करें ?

यदि आपका कोई Family Business है तो Free में Advertise कैसे करें ?

Government Job के फायदे

शाम के बाद महिलाओं के साथ ऐसा नहीं कर सकते हैं !

Indian Graduates बरोजगार क्यूँ हैं ? इसके लिए दोषी कौन है ?

WhatsApp को Hack होने से कैसे बचाये ?

अन्य Update के बने रहे हमारे साथ और इस जानकारी को अपने Social Media Profile पर जरूर Share करे ताकि यह जानकारी आपके दोस्त तक भी पहुँच सकें.

People may also search for : Gk in hindi, SSC MTS question bank, Previous Year asked question

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Riya Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *