Most Important GK Question Answer for SSC MTS

Most Important GK Question Answer for SSC MTS and Other Competitive Examination. सरकारी नौकरी में सफलता या सरकारी नौकरी वाला ईद के चाँद जैसा हो गया है.

आज प्राइवेट नौकरी की स्थिति को देखा जाये तो यहां स्थिति बाद से बदत्तर होता दिख रहा है. ऐसे में यदि सही नौकरी चाहिए तो सरकारी नौकरी ही करना होगा.

लेकिन, सरकार को यह अच्छा नहीं लग रहा है. शायद अब यह लगने लगा है की सरकारी नौकरी वाले काम नहीं करने का वेतन लेते हैं. सरकारी नौकरी में कुछ ऐसा ही हो रहा है.

इसीलिए लिए बीते कुछ साल से सरकारी नौकरी में कम वेकेंसी निकल रहा है. लेकिन, बच्चों के अंदर यह जूनून खत्म नहीं हो रहा है. उन्हें सरकारी नौकरी ही चाहिए.

सरकारी नौकरी को ध्यान में रखते हुए कुछ Most Important Question Answer यहाँ दिया गया है. यह प्रश्न कई SSC और अन्य Competitive Examination पूछा जा चुका है.  

Previous Year Question

1. किसको ‘आत्महत्या की थैली’ कहा जाता है ? – लाइसोसोम

2. अत्याधिक शराब पीने से शरीर का कौन-सा अंग प्रभावित होता है ? – यकृत

3. शरीर में रक्त बैंक का काम कौम-सा अंग करता है ? – तिल्ली (Spleen)

4. भारत में प्रथम बार हृदय का सफल प्रत्यारोपण करने का श्रेण् किसको है ? – डॉ. पी. वेणुगोपाल

5. शरीर के किस भाग में पित्ता का निर्माण होता है? – यकृत में

6. होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति का जनक कौन है ? – हैनीमन

7. डबल रोटी बनाने में किसका प्रयोग किया जाता है ? – यीस्ट 

8. प्रथम परखनली शिशु का नाम क्या था ? – लुइस

9. ऑक्सीजन की कमी से कौन-सा रोग होता है ? – हाइपोक्जिया

10. शरीर में ताप का निमयन किस अंग से होता है ? – मस्तिष्क के हाइपोथैलेमस नामक अंग

11. हल्दी के पौधे का खाने लायक हिस्सा कौन-सा होता है ? – प्रकन्द

12. पालक के पत्तों में किसकी मात्रा सबसे अधिक होती है ? – आयरन की

13. किस पेड़ की छाल से कुनैन मिलती है ? – सिनकोना बेलाडोना

14. सेरीकल्चर किससे सम्बंधित है ? – कच्चे रेशम के उत्पादन के लिए रेशम कीटों को पालने से

15. कौन-सा पादप तन्तु और ख़ाद्य फल दोनों देता है ? – केला

16. भारत के शासन का पहला कौन-सा कानून ब्रिटिश संसद द्वारा बनाया गया था ? – भारत शासन अधिनियम (The Government of India Act), 1858

17. ब्रिटिश संसद ने भारत शासन अधिनियम, 1858 किस उद्देश्य से पारित किया था ? – कम्पनी भारत में शासन चलाने में असमर्थ है तथा भारत के शासन में भारतीयों को सहयोग आवश्यक है

18. किस अधिनियम द्वारा कम्पनी के शासन को समाप्त कर दिया गया ? – भारत शासन अधिनियम, 1858 द्वारा

19. किस अधिनियम द्वारा ब्रिटिश सरकार ने प्रथम बाद देश के प्रशासन में भारतीयों के सहयोग का आयोजन किया ? – भारतीय परिषद् अधिनियम (The Indian Council’s Act), 1861

20. न्यूटन के किस नियम से बल की परिभाषा प्राप्त होती है ? – प्रथम

21. T–20 विश्व कप क्रिकेट में श्रीलंका को हराकर किसने वर्ल्ड कप जीता ? – वेस्टइण्डीज

22. इमली में कौन सा अम्ल पाया जाता है ? – टार्टरिक अम्ल

23. राज्यों में राष्ट्रपति शासन किसकी स्वीकृति से लागू किया जाता है ? – राष्ट्रपति

24. जम्मू–कश्मीर के अलग संविधान की चर्चा किस अनुच्छेद में मिलती है ? – 370

25. प्रतिध्वनि, ध्वनि तरंगों के किसके कारण उत्पन्न होती है? – परावर्तन

26. राज्यसभा के सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है ? – 6 वर्ष

27. सौरमण्डल का सबसे बड़ा ग्रह कौन सा है ? – बृहस्पति

28. रुधिर में ग्लूकोज की मात्रा का बढ़ाना क्या कहलाता है ? – मधुमेह

29. कस्तूरी रंगन, सी आर चिदम्बरम और जॉर्ज फर्नांडीज में से किसे भारतीय प्रक्षेपास्त्र कार्यक्रम का जनक माना जाता है ? – किसी को नहीं

30. गुरु नानक ने किसका उपदेश दिया ? – मानव बन्धुत का

SSC MTS Salary Structure : SSC MTS का Salary कितना होता है ?

SSC Stenographer ka Salary kitna hota hai ?

31. सोडियम का सबसे अधिक पाया जाने वाला लवण क्या है ? – सोडियम क्लोराइड

32. क्षेत्रफल के अनुसार विश्व में भारत का स्थान कौन–सा है ? – सातवाँ 

33. सम्राट अशोक पर कलिंग युद्ध के प्रभाव को किस पर देखा जा सकता है ? – चट्टान आलेख पर

34. चींटी, तिलचट्टा व खटमल में से किसे कीट कहते हैं ? – सभी को

35. किसी पदार्थ का वह केन्द्र जहाँ उसका सम्पूर्ण भार प्रभावी होता है, वह क्या कहलाता है ? – गुरुत्व केन्द्र

36. अवध (लखनऊ) के अन्तिम नवाब कौन थे ? – वाजिद अली शाह

37. मोटर वाहन में पीछे का दृश्य दिखाने वाले दर्पण होते हैं ? – उत्तल

38. भारत के प्रथम ‘गवर्नर जनरल’ का पद किसे दिया गया था ? – वॉरेन हेस्टिंग्स

39. तम्बाकू में पाये जाने वाला रसायन क्या है ? – निकोटीन

40. भारत में न्यायपालिका किसकी देखरेख में काम करती है ? – स्वतन्त्र 

41. ‘बुद्ध’ के उपदेशों का मुख्य सम्बन्ध किससे था ? – विचारों और चरित्र की शुद्धता

42. विश्व में सबसे बड़ा और सबसे भारी स्तनधारी कौन–सा है ? – नीली ह्वेल 

43. भारत सरकार ने परिवार नियोजन कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्तर पर किस वर्ष में अपनाया गया था ? – 1952 

44. ‘बी सी जी’ के टीके किस रोग के विरोध में लगाए जाते हैं ? – ट्यूबक्यूलोसिस 

45. समाचार–पत्र, परिवार नियोजन, कारखाना व लोक स्वास्थ्य में से समवर्ती सूची का विषय कौन–सा नहीं है ? – लोक स्वास्थ्य 

46. किस मुगल सम्राट ने सर्वप्रथम मराठों को उमरा वर्ग में सम्मिलित किया था ? – औरंगजेब 

47. ‘प्रकाश वर्ष’ किसका एकक नहीं है ? – दूरी 

48. पौधों में जल के ऊपर की ओर गति कौन–सी कहलाती है ? – रसामोहन 

49. आयकर कौन लगाता है ? – केन्द्र सरकार 

50. विश्व की सबसे पुरानी संसद किस देश में है ? – ब्रिटेन 

51. मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति करने वाली सत्ता कौन–सी है ? – राष्ट्रपति 

52. अंग्रेजों के खिलाफ ‘भारत छोड़ों’ आन्दोलन महात्मा गाँधी ने किस वर्ष में चलाया था ? – 1942 ई.

53. तृतीय पानीपत युद्ध में, मराठे किनसे पराजित हुए थे ? – अफगानों

54. अकबर ने किसके लिए राजपूतों की मित्रता और सहयोग माँगा था ? – मुगल साम्राज्य की नींव मजबूत करने 

55. पर्यटकों के लिए आकर्षण केन्द्र ‘कबन पार्क’ किस शहर में स्थित है ? – बंगलुरु 

56. तिरुवल्लुवर को समर्पित ‘वल्लुवर कोट्टम’ किस में स्थित है ? – तंजाऊर 

57. ‘ओणम’ पर्व कहाँ मनाया जाता है ? – केरल 

58. ‘नाइटिंगेल ऑफ इण्डिया’ कौन कहलाती हैं ? – सरोजिनी नायडू 

59. किस चोल राजा ने सिलोन पर विजय पाई थी ? – राजेन्द्र 

60. लोक नृत्य ‘करगम’ किससे सम्बन्धित है ? – तमिलनाडु 

61. ‘अन्त्योदय कार्यक्रम’ का प्रमुख लक्ष्य क्या है ? – ग्रामीण गरीबों का उद्धार 

62. दक्षिण अफ्रीका से लौटने पर गाँजीधी ने प्रथम सत्याग्रह किसमें शुरू किया था ? – चम्पारण 

63. विवेकानन्द शैल स्मारक कहाँ पर स्थित है ? – कन्याकुमारी 

64. श्रीहरिकोटा रॉकेट प्रमोचन स्थल किस राज्य में स्थित है ? – आन्ध्र प्रदेश 

You May Also Read

GST Kaise Kaam Karega ! Full Guide

Online Paisa Kamane ke  liye Free में Blog कैसे बनाए ?

सरकारी नौकरी में सफलता कैसे प्राप्त करें ?

Laptop से Connected Wifi का Password कैसे जाने ?

101 Interesting facts about world Must Know

Some Interesting Facts जो शायद आप नहीं जानते !

People may also search for : Gk in hindi, SSC MTS question bank, Previous Year asked question

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Riya Jha

1 thought on “Most Important GK Question Answer for SSC MTS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *