Domain Renew या खरीदते Time पैसे कैसे बचाएं ?

Domain Kya Hai, Domain Kaise Kharide साथ ही New Domain Registration और Old Domain Renewal पर पैसे कैसे बचाएं. If You don’t need don’t buy यदि जरूरत नहीं है तो मत खरीदो. लेकिन जब भी कुछ खरीदों कुछ Save करने की सोचो. यह Saving का तरीका कई हो सकता है.

Table of Contents

Domain Register Me Saving Kaise Kare

  • Bargain कर सकते हो.
  • Coupon Code Use कर सकत हो.
  • Referral Code Use कर सकते हो.
  • Buy 1 Get One
  • किसी के साथ मिलकर भी कोई Product purchase कर सकते हो.

Savings किसे अच्छा नहीं लगता ! यदि आपकी Daily Earning 10 $ की है, यदि आज आपने 5 $ Save कर लिया तो आज की Earning 10 + 5 = 15 $ है. शायद आप समझ चुके यह Post आपके लिए कितना Meaningful हो सकता है ! Earning तो बहुत जरूरी है लेकिन Saving इससे ज्यादा जरूरी है. इसीलिए Saving पर भी ध्यान देना चाहिए. सिर्फ कमाते रहने से कुछ नहीं होगा. पिछले पोस्ट में 99 में Domain Purchase करने बता चुका हूँ.

[ Money Saving = Money Earning ]

How To Save Money

कमाना ज्यादा आसन है या बचत करना ? Almost सभी का जवाब होगा बचत करना क्यूंकि बचत करना अपने हाथ में है, लेकिन Earn करने के लिए हमें दूसरे के Pocket से Cash निकलना होता है. ऐसे में जरूरी है हम बचत करना सीखें. लोग Earn तो कर लेते हैं लेकिन बचत ही नहीं कर पाते हैं. आने वाले पोस्ट में Saving कैसे करें. इसके बारें में Detail में Post Publish करूँगा. पिछले Post में हम जान चुके हैं

Domain Name कैसे Register करें ?

Domain Renew कैसे करें ?

Domain Business बहुत तेज़ी से बढ़ता जा रहा है. ऐसे में सभी Domain Seller Company Customer Base के लिए हमेशा Offer देते रहती है. BigRock और GoDaddy का TV Channels पर भी Add आता है. इसे देखकर अनुमान लगाया जा सकता है Domain Selling बहुत ही Profitable Business है. Domain Selling के Competition में Top Level Domain भी महज 99 रुपये में मिल जाता है. शायद इसीलिए सभी Domain Seller हमेशा Offer देते रहते हैं.

Domain Renewal के समय पैसे की बचत कैसे करें

How to Save Money on renewing a Domain Name?

  • Domain के Renewal करने पर पैसा बचाने का सबसे आसान उपाय है Hostgator से Hosting Purchase करना, Hosting Purchase करने पर Hostgator Next Year Domain Renewal Free कर देता है.
  • यह Offer Primary Domain पर होता है, जिस Domain से आपने Account Create करते हैं.
  • कई Domain Seller Domain Name Transfer करने पे भी Renewal Amount कम कर देती है.

यदि आप Current Domain Registrar से Domain Renewal करवाते हैं तो .COM Domain का Renewal Cost Rs.650 to Rs.750 है. यदि आप Saving करना चाहते हैं तो Domain को दूसरे Registrar में Transfer कर ले.

Domain Transfer कैसे करें

  • Domain Unlock करें.
  • Receive EPP (Domain Authorization Code)
  • Follow Transfer Option of New Registrar
  • Add Domain and EPP to initiate the transfer.

Note : Domain Transfer होने में Maximum One Week का Time लगेगा. Domain Transfer करने में Website Down नहीं होता है. Some Domain Registrars do not allow transfer for 2 to 3 months from date of purchasing.

Domain Purchase के समय पैसे की बचत कैसे करें

यदि आप पहली बार Domain Purchase कर रहे हैं तो आप बहुत आसानी से Saving कर सकते हैं. ऐसे में Promotional Code के लिए Google Search करें. साथ ही Popular Registrar Choose करें. जैसे Bigrock, Godaddy.

BlueHost and SiteGround दो ऐसे Domain Registrar Cum Hosting Provider Company है जो Hosting Purchase करने पर Free .com Domain Provide करता है. यदि आपने अभी तक Domain Name Register नहीं किया है तो यह भी आपके लिए अच्छा Option है.

BigRock से Rs. 99 में Domain कैसे Purchase करें ?

Godaddy से Rs. 99 में Domain कैसे खरीदें ?

Domain Purchase करते समय पैसा बचाने का सबसे अच्छा और आसान तरीका

अक्सर हमारे दिमाग में New Website Ideas आते रहता है, और हम बिना किसी देरी के Domain Name Register कर लेते हैं. एक साल बीतने के बाद जब Domain का Renewal आ जाता है तब हम सोचते हैं Renewal करूं या नहीं !

ऐसे में जरूरी है Domain Name Register करने से पहले Website का Design, Content, Manpower सब कुछ Arrange कर लें. जब तक Project का Blue Print तैयार नहीं हो तब तक Domain में पैसा बर्बाद न करें.

मैं अभी तक 50 से ज्यादा Domain Name Register कर चुका हूँ.  Renewal के Time पे मुझे ध्यान आता है पैसा तो बर्बाद हो गया. अभी इस महीने में मेरे 8 Domain का Renewal है जो मैं नहीं कर रहा हूँ. इसमें से कुछ तो 2 साल पुराने हैं.

इन गलतियों की वजह से अब तक मैं Rs. 15000 (235 $) बर्बादर चुका हूँ. यदि मैं 235 $ बर्बाद नहीं करता तो यह मेरा Earning था.

अपना Views भी हमारे साथ Share करें. If you have any Confusion or Question You may ask in Comment Box.

You may also Read :

Domain Hijack क्या है यह कैसे Work करता है ?

Keyword Less Domain Name का क्या फायदा है ?

Paytm Wallet से Domain कैसे ख़रीदें ?

Domain से Related अन्य जानकारी के लिए Click करें.

People May Also Search For : Domain Name Register, How Save Money, domain kaise kharide domain kya hai

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *