How To Purchase Domain in Rs. 99 From Godaddy. जी हाँ दोस्तों आज हम जानेंगे कैसे Godaddy से 99 रुपये में Domain Purchase कर सकते हैं. आपने अक्सर TV, YouTube या किसी Website पर Godaddy का Advertisement जरूर देखा होगा. Godaddy Only Rs.99/- में dot com (.com) Domain sale करती है. लेकिन जब भी आप Domain Purchase करते हो तो आपको यह Offer नहीं दिखता है. ऐसा क्यूँ होता है कि हमेशा user को ऑफर नहीं मिल पाटा है और हमेशा ऑफर लेने के लिए क्या करना होगा ? फ्री ब्लॉग कैसे बनाये इसके बारे पोस्ट पब्लिश किया जा चूका है. लेकिन, उसमे यह भी बताया गया है Free Blog ko Custome Domain पर Transfer कर लेना चाहिए.
Blogspot पर बनाये गए Free Blog को Custom Domain पर Transfer कर Profession Look दे सकते हैं. ऐसे में Custom Domain पर Transfer करने के लिए Domain Purchase करना होगा. लेकिन यदि Budget नहीं है तो भी Rs. 99 तो हर कोई इन्वेस्ट कर सकता है. इसके अलावे Blogging में कब, कहाँ और कैसे Invest करना चाहिए इसके बारें में भी Post Publish किया जा चूका है.
You May Also Read
जब आप Site open करते हो तब तो दिखता है .com Domain in Rs.99 but जब आप Final Checkout Option तक पहुचते हो हो तो आपके Domain का Rate 500+ हो जाता है. आखिर क्यूँ और कैसे ? कहीं ऐसा तो नहीं यह Add सिर्फ बच्चे को Lollipop दिखाने जैसा हो.
कोई भी Business man Purchasing Cost से कम rate में तो Sale बिलकुल नहीं करेगा. लेकिन फिर भी Godaddy Rs.99 का Advertisement करते थक नहीं रहा है. कुछ तो बात है. लोगो को मिल रहा है Rs 99 में Domain तभी तो यह Advertisement लगातार चल रहा है.
“दोस्तों यह बिलकुल सत्य है कि Godaddy सिर्फ Rs. 99 में .com (dot com) Domain sale करती है. लेकिन सिर्फ First year के लिए या New Customers के लिए.”
Step By Step Guide How to Purchase Dot Com (.com) Domain in Rs.99 from Godaddy.
Step 1 : Search On Google “GoDaddy domain rs 99″ इसके बाद Ad Link पर Click करें. Ad Link का मतलब Link के पहले Ad लिखा होगा, जिसे नीचे Image में Red Box के अन्दर दिखाया गया है.
Step 2 : ऊपर के Link पर Click करें. Domain Sale at GoDaddy- ₹99 Limited Time Domain Sale पर Click करें.
Step 3 : अब Search Box में अपना Desired Domain Name Type कर Search Button को Hit करें, जो आप Purchase करना चाहते हैं.
Step 4 : अब Desired Domain को Add to Cart करें, इसके बाद Continue to Cart Button पर Click करें.
Step 5 : अब आप Term 1 Year Select करें. यदि Next Year भी Select करेंगे तो Next year का rate May be 959 या कुछ और लग सकता है. So ध्यान रहे Term में 1 Year ही Select करें.
Step 6 : अब Proceed to Checkout Button पर Click करें.
Step 7 : Proceed to Checkout Button पर Click करते ही आपके सामने Sing In and Sign Up का Box Open होगा. मैं already Sing in हूँ So यह Option नहीं आया.
Step 8 : अब आपको इस Domain के लिए Billing Information Fill करना है, then Payment Mode Select करना है, Payment करना है. Friends Finally आपका Domain Book हो गया.
तो दोस्तों इस तरह से आप मात्र Rs. 99 में GoDaddy से Dot Com Domain Purchase कर सकते हैं.
Note : Dot Com Domain 99 में purchase करने के लिए हमेशा google Search कर Domain Purchase करें. यह Offer हमेशा New User के लिए होता है.
Name Server क्या है, और कैसे काम करता है ?
अब आपका Domain Book हो चुका है. यदि आप इसे blogspot / blogger पर बने Blog के साथ Connect करना चाहते है तो यह पढ़ें.
अपने ब्लॉग से blogger.com कैसे हटाये ?
Blog या website Free में कैसे बनाए ?
BigRock से Rs. 99 में Domain कैसे Purchase करें ?
इस Post से सम्बंधित Question और Confusion के Answer के लिए Comment Box में Comment करें. Thanks For being with us.
sir Free blog kasay banay plz tell me details
Blogspot se bana lo ya facebook par likho ya kisi k blog par guest post likho
Godaddy ab 99 me domain sale nahi karta hai ab yaha 399 plus tax dena hota hai wo bhi jiske pas credit card hai.
GoDady ab Rs.99 me domain sale nahi karta hai ab yaha Rs. 399 me .com domain dikhta hai lekin uske liye credit card se payment karna hota hai.
Sir Abhi 99rs Domain Wla offer Band Ho gaya hai kya
Hello, Thanks for this really great article!Very useful advice that has been an enlightening article.
sir domin kharidne ke baad kitne din me bech sakte hai, auction me laga sakte hai.
Jab customer mil jaye bech do aaj domain purchase kiya 1 ghante baad koi handsome amount pay kar de to sale kar do.
nice article and aapke samjhane ka tarika bahut hi achchha hai
Thank you, Priya for appreciating our Work.
thanks for sharing
Very nice blog and nice writing
Very nice article sir
Good Article Guruji
Thank you Amir