SBI Bank Account me Aadhar Link Kaise Kare Wo bhi bina Bank Gaye आधार कार्ड, बैंक अकाउंट के साथ जोड़ना जरूरी कर दिया गया है. यदि किसी का बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो जमा निकासी नहीं कर सकते हो. यदि अभी तक आपने बैंक अकाउंट में आधार लिंक नहीं किया है तो कर लीजिए कभी भी अकाउंट बंद हो सकता है. 2017 से ही आधार कार्ड को हर चीज़ से जोड़ा जा रहा है. इतना ही नहीं इनके मन का हो तो रजाई को भी आधार कार्ड से जोड़ने को बोलेंगें. बैंक और सरकार दोनों ही एक ही तरह का नशा में रहती है. सरकार कहती है पेपर लेस हो जाओ. बैंक कहती है ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन पेमेंट कीजिये हर काम के लिए बैंक आने की जरूरत नहीं है. पासबुक प्रिंट करने को बोलो तो इन्टरनेट बैंकिंग का सलाह देते हैं. लेकिन, साल में इन्हें 5 बार आधार और पैन कार्ड का फोटो कॉपी मांगा जाता है. आधार और पैन कार्ड देख कर भी अपडेट कर सकते हैं लेकिन, नहीं फोटो कॉपी में इन्हें अच्छे से दिखता है.
SBI Bank Account Aadhaar Link ऑनलाइन कर लो ज्यादा अच्छा है बैंक जाने पर बैंक वाले परेशां कर देते हैं. SBI के कर्मचारी को महीने में एक बार तमीज का क्लास देना चाहिए. यहां एक काउंटर से दूसरे काउंटर पर भेजने का होर लगा रहता है. बहरहाल जो भी हो अभी तो आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से जोड़ना जरूरी है. Bank Account Aadhar Link करने का तरीका बहुत आसान है. नीचे बताये गए तरीका से बिना बैंक गए यह संभव है.
Table of Contents
Why Aadhaar Link with Bank Account
सरकार से मिलने वाला फायदा सीधे तौर पर पर ग्राहकों को मिल सके इसके लिए बैंक आधार लिंक जरूरी कर दिया गया है. Government Subsidy Scheme का फायदा सीधे तौर पर ग्राहकों को मिल सके इसके लिए भी बैंक आधार लिंक भी जरूरी है. पहले LPG Cylinder पर मिलने वाला Subsidy डिस्ट्रीब्यूटर को मिलता था लेकिन, अब उसे सीधे ग्राहक के खाते में भेजा जा रहा है. जब यह सब्सिडी डिस्ट्रीब्यूटर को मिलता था तो वह काला बाजारी करता था. लेकिन, सब्सिडी को ग्राहक से जोड़ने के बाद कालाबाजारी में कुछ हद तक कमीं हो गया है.
अब यह सब्सिडी का पैसा ग्राहक को मिल सके इसके लिए ही जान धन योजना भी शुरू किया गया था. सब्सिडी हमेशा आधार कार्ड से जुड़ा होता है इस आधार कार्ड पर इतने का सब्सिडी है. इसीलिए आधार को बैंक अकाउंट से जोड़ना अनिवार्य कर दिया गया ताकि सब्सिडी का पैसा ग्राहक के खाते में भेजा जा सके.
सरकार ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है आपने सभी ग्राहकों का बैंक खाता उसके आधार से जोड़ना है. यदि आप State Bank of India के ग्राहक हैं तो यह जानकारी आपके लिए ही है. यहां हर तरह की जानकारी दी गई है किस तरह बैंक खाता को आधार के साथ जोड़ा जा सकता है. यहां ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीका का ज़िक्र किया गया है.
How to Link Aadhar Card with SBI Bank Account Online
सरकार के निर्देश के अनुसार सभी बैंकों को आपने सभी ग्राहकों का खाता उनके आधार के साथ जोड़ना है. आज प्रतिस्पर्धा के युग में सभी बैंक आपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा देना चाहती है ऐसे में सभी सेवाओं को ऑनलाइन करते जा रही है. अभी कुछ दिन पहले ही ICICI Lombard ने ग्राहक के सुविधा को ध्यान में रखते हुए Telegram पर भी ग्राहक सेवा देना शुरू कर दिया है. आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने टेलीग्राम मैसेंजर पर शुरू किया बीमा सेवा. देश में बैंक की संख्या बढते जा रही है. ग्राहक उसी बैंक के साथ काम करना चाहते हैं जहां ग्राहकों को अच्छी सुविधा मिलती है. अब SBI भी ग्राहकों को अच्छी सुविधा देने की कोशिश कर रही है.
स्टेट बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से जोड़ने का 4 तरीका है. जो विस्तार से नीचे दिया गया है.
Method 1 – SMS
UID <Aadhaar No.>AC < A/C no.> to 567676
Example –
- Aadhaar Number 456985474523
- Account Number 45265854785
- UID 456985474523 45265854785
- Send to 576782
- यदि आधार के साथ बैंक अकाउंट लिंक हो गया तो Successful का message मिल जायेगा.
NOTE – मेसेज भेजने के लिए कुछ पैसे मोबाइल बैलेंस से कट सकता है!
Method 2 – ATM
मुझे यह सबसे आसान तरीका लगता है इसके किसी नजदीकी SBI ATM जाना होता है.
- Go to Nearest SBU Bank ATM.
- SBI Bank के ATM मशीन में डेबिट कार्ड लगाएं और Registration विकल्प चुनें.
- PIN डालें.
- Link Aadhaar Number
- Select Account
- Update
- Enter Aadhaar Number
- Re-enter Aadhaar Number
- Confirm
बस इतना करना है आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक हो जायेगा. लेकिन, कुछ लोगों को यह भी बहुत भारी काम लगता है इसीलिए वो बैंक जाना पसंद करते हैं.
Method 3 – Internet Banking
यदि आप इन्टरनेट बैंकिंग यूजर हैं तो बहुत आसानी से SBI Bank Account Aadhaar Card जोड़ सकते हैं. Internet Banking User बहुत कम बैंक का चक्कर लगता है. क्यूंकि, SBI Internet Banking में लगभग सभी विकल्प मौजूद है.
- Internet Banking के लोगिन आईडी पासवर्लड के सहारे लोगिन कीजिये.
- लोगिन करते ही My Accounts विकल्प पर जाएं.
- यहीं बायीं तरफ (Left side) Link your Aadhaar Number का विकल्प है उसे क्लिक करें.
- आधार नंबर यहां लिखिए और सबमिट कर दीजिए.
- सबमिट करते ही सिस्टम इसे वेरिफाय कर Registered Mobile पर सक्स्सेस्फुल का मेसेज 48 घंटे में भेज देती है.
Method 4 – Offline
यह आखिरी तरीका है जिसमें बैंक जाना होगा. हो सकता है एक खिडकी से दूसरे खिडकी पर भी जाना हो सकता है क्यूंकि SBI कर्मचारी हमेशा यही कहते मिलते हैं यहां नहीं उस खिडकी पर होगा. आपके पास सभी दस्तावेज होना चाहिए, क्यूंकि बैंक वाले कुछ भी मांग सकते हैं. यदि नहीं दिया तो कह देंगें कल लेकर आना और कल जाओगे तो लिंक फ़ैल होगा. इसीलिए बैंक जाने से पहले सभी कागजात होना चाहिए.
- Bank Passbook
- Aadhaar Card Updation Form
- Original Aadhaar Card
- Photocopy of Aadhaar Card
- Original PAN Card
- Photocopy of PAN Card
SBI Bank Account Aadhar Link के लिए ऊपर दिये गए लिंक से फॉर्म डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें. वैसे यह फॉर्म बैंक में भी मिल जाता है. आप चाहे तो यह खर्च बचा सकते हो. बैंक से दिया गया फॉर्म भर कर एक बार चेक जरूर कर लें. क्या आपने बैंक खाता संख्या, आधार नंबर और मोबाइल नंबर सही भरा है या नहीं. अब बैंक में संबंधित अधिकारी से मिलिए. फॉर्म जमा लेते ही बैंक अधिकारी उसी दिन या जब उसका मन होगा प्रोसेस पूरा कर देगा. कोशिश कीजिये काम अपने सामने ही करवा लीजिए. क्यूंकि, ये SBI है. अगले दिन फिर सभी कागजात के साथ जाना होगा. यह थोड़ा परेशानी वाला प्रक्रिया है.
You may also read
Adhar Card Staus Check Kaise kare UIDAI Verification Process
इन 10 तरीको से Whatsapp को Hack होने से बचाए.
INTERNET से पैसा कैसे कमायें ?
GST Kya hai and Positive Impact of GST in India
Must Read Three Stories of Steve Jobs for change your Life !
उम्मीद है बैंक खाता आधार से जोड़ना आपने सीख लिया इस जानकारी को औरों के साथ भी शेयर कीजिये जिससे वो भी अपना खाता आधार से जोड़ सकें. इस पोस्ट से संबंधित कोई प्रश्न हो तो नीचे कमेन्ट में जरूर पूछिए. People Also Search For : Aadhaar Card Link, Adhar Card Bank link in Hindi, Link Aadhaar Card to Bank Account, bank account link with aadhar, bank account link with aadhar status. Is Post me in sabhi question ka answer hai.
SBI ki service bahut gandi hai. hamare local me sirf SBI bank hi hai aur koi bhi kaam yaha samay se nahi karta hai. LOan ki to baat hi mat karo sahab yaha account bhi dalal hi khulwa sakta hai. 200 rupaye de do account khul jayega nahi to chakkar lagate raho.
Mera sbi account m. p is hai and i live in pune. So Mai adharkard kaise link Kate. Atm mere pass nhi hai. Aur nearest sbi bank se link nhi Kar rha to please Mai kaise link karu.
Nearest SBI me contact kijiye request kijiye kar dega yadi nahi karta hai to Bank Manager se request kijiye.
Sir hamko NetBank mobile se krna h kya ho skta h
जी बिल्कुल हो सकता है।
Sir hamko PTA krna h ki mera account adhar card se link h ya nhi kaise pta kre
बैंक के कॉल सेन्टर में कॉल लार सकते हैं या बैंक जा कर पाता कर सकते हैं या ििइंतेरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो उससे भी पता कर सकते हैं।
SBI KA ATM DUSRE BANK ACCOUNT KA HO AUR ADDHAR LINK DUSRE SBI
ACCOUNT MAI KARNA HO TO HO SAKTA HAI KYA
Ji nahi same bank account aur same Aadhar hona chahiye. Waise aap kya poochhna chah rahe ho samajh clear samajh nahi aaya.
Sbi mayra account hi to adhere card like keyshe ho ga
i have adopted method-1 to link aadhaar no. through my regd. mobile, but no reply
Contact Your Branch Thank You
Sir maine pehle se hi apna adharcrd link kra diya hai fir message aa rhe iske liye mai kya kru
Iske liye aap bank me contact kar sakte hai.
sir agar bank mein naam alag ho aur aadhar kard mein alag ho to kya phir bhi hum aadhar card ko link kar sakte hain? naam mein sirf last mein F aur Z ka fark hai. aadhar card mein naam mein last mein F hai aur bank mein Z.
Aap apne Branch me Contact kare. wahi sahi jankari de payenge. Name Change hone par Problem hota hai. aap apne naam me sudhar karwa le.
MENE SMS SE AADHAR LINK KA SMS BHEJA HAI LEKIN BANK SE KOI REPLY NHI AAYA KAB TAK HOGA
नजदीक के ब्रांच से संपर्क करें.
Bank of India me Account hai sms se aadhar kaise link karen
Bank of India ke Tollfree number par Call kar aap iski jankari le sakte ho. Bank of India ka Toll free number 1800 22 0229 hai.
Bahut achchhi Jankari hai. Mai Atm se apna bank account me aadhaar card link Kar Liya. Is Jankari ko share karne ke liye a thank you.
Thank you Sudhanshu Ji for your feedback.