एक Domain को दूसरे Domain पर Forward कैसे करें ?

How to forward a domain name to another website or How to forward a domain name to another Domain दोनों का मतलब एक ही है. Domain Forwarding को Domain Masking या URL Masking भी कहते हैं. इस प्रक्रिया में Source Domain का User Destination Domain पर Transfer हो जाता है. यदि आप Multi-Domain को एक Domain पर Transfer करना चाहते हैं तो यह Post आपके लिए है.

How to forward a domain

Table of Contents

Domain Forwarding Kya Hai

Domain Forwarding इसमें दो Words हैं और इसके दोनों Words का मतलब बिलकुल साफ़ है. Domain + Forwarding > > > Domain को Forward करना. एक Example से समझते हैं, हमारा Blog GURUJI TIPS पहले WWW.GURUJITIPS.COM Domain पर था, लेकिन अब यह Blog WWW.GURUJITIPS.IN पर है. यदि आप www.gurujitips.com Open करोगे तो System Automatic आपको www.gurujitips.in Domain पर Redirect कर देगा. यह आपके ऊपर Depend करता करता है कि User Source URL (Domain) देखे या Destination URL (Domain).

Domain को Hackers से Safe कैसे रखे

Domain Forwarding क्यूँ करते हैं

Domain Forward करने का कई कारण हो सकता है. जैसे

  • Domain Name में कोई Problem होना (Adsense Ban होना)
  • एक नाम से कई Domain Book करना (ऐसा Branding के लिए करते हैं)
  • किसी Most Searchable, Demanded Domain को Book कर उसके Traffic को किसी दूसरे Website पर लेना.

अभी कुछ महीने पहले मैं GurujiTips.Com Domain को GurujiTips.In Domain पर Transfer किया हूँ. मुझे Redirect करने थोड़ी सी परेशानी हुई. चलिए मैं अपना Experience आपके साथ Share करता हूँ.

Domain Forward Kaise Karte Hai Step By Step Guide in Hindi

#1. Domain Control Panel में Login करें

लगभग सभी Company का Processing एक ही जैसा है. यहाँ मैं आपको BigRock के Domain Control की मदद से समझाऊंगा. आपने जिस किसी भी Domain Provider Company से Domain ख़रीदा हो, सबसे पहले Domain Control Panel में Login करें.

BigRock Login

#2. Domain List Open करें

Domain List Open करने के लिए Manage Orders पर Click कर List / Search Orders पर Click करें.

Domain List

यदि आप Godaddy Platform Use कर रहे हैं तो My Domains पर जाये Then Manage पर Click करें.

अब जिस Domain को आप Forward करना चाहते हैं उस पर Click करें.

Domain Details

यदि आप BigRock से Domain Purchase किये हैं तो Name Server पर Click कर Default Name Server Select करें.

NOTE

  • यदि आपका Hosting किसी और Company से है तो आप Name Server Change कर देते है. लेकिन Domain Forward तो BigRock Platform से हो रहा है. इसलिए Default Name Server करना होगा.
  • आप जिस Company से Domain Purchase करते हो उसका Default Name Server Set करें.

#3. Domain Forwarding Steps

Scroll Down कर Domain Forwarding Search करें. या Ctrl + F करें. इसमें Domain Forward Type करें Page पर Domain Forward का Option जहाँ कहीं भी होगा Select कर लें. Domain Forward steps in Bigrock

यहाँ Manage Domain Forwarding पर Click करते ही आपके सामने एक नया Web Page Open होगा. Domain Forward Details

  • Destination : इसका मतलब है आप किस Domain पर Forward करना चाहते हो ? जिस किसी भी Domain पर आपको Forward करना है उसका Address Enter करें. (URL where you wish to forward requests for www.gurujitips.com and gurujitips.com)
  • URL Masking / Stealth Redirection / URL Hiding : यदि आप इस Feature को On कर देते हैं तो आपका Visitor Source Domain ही देख पायेगा Detination Domain उसे नहीं दिखेगा. यानि कि आप जिस Domain को Forward कर रहे हैं User वही Domain देख पायेगा. जिस Domain पर Forward हो रहा है वो Domain नहीं दिखेगा. (Enable URL Masking will ensure that your visitors see the source URL and not the destination URL.)
  • Sub Domain Forwarding : इस Feature को ON करने पर Source Domain के Sub Domain को भी Destination Domain के Sub Domain पर Forward कर सकते हैं. (Enabling Sub Domain Forwarding will forward a request made to http://subdomain.gurujitips.com to http://yourdestinationurl/subdomain/)
  • Path Forwarding : यह सबसे अच्छा Feature है Domain Forwarding का. इसमें आप उपने Post के URL को दूसरे Website के Same Post URL पर Forward कर सकते हैं.  (Enabling Path Forwarding will forward requests made to http://gurujitips.com/some/path to http://yourdestinationurl/some/path)

Congratulation अब आप Domain Forward करना सीख गए. यदि Domain Forward करने में कोई Problem हो तो Comment Box में पूछ सकते हैं.

You May Also Read

Domain खरीदने से पहले इन तीन बातों को जरूर याद रखें.

BigRock से Rs. 99 में Domain कैसे Purchase करें

CPanel में Domain कैसे Park करें

उम्मीद करता हूँ इस Post की मदद से आप किसी भी Domain को किसी और URL पर Forward कर सकते हैं. If you have any confusion or Question related to Domain Forwarding you may ask via Comment Box.

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

24 thoughts on “एक Domain को दूसरे Domain पर Forward कैसे करें ?

  1. आप की पोस्ट काफी अच्छी जानकारी साझा करती है। मेरा एक सवाल है ..अगर हमारा एक डोमेन bigrock से है जिसपर हमारी वेबसाइट बनी है…और उसे है forword करना चाहते है दूसरे डोमेन पर जो की हमने godady से खरीदा है। सवाल यह है की हम उस डोमेन को कहां forword करें? Bigrock पर या godady पर?

    1. आपका प्रश्न समझ नहीं आया. वैसे कहीं भी किसी डोमेन को एक दूसरे पर फॉरवर्ड किया जा सकता है. आप चाहे तो अपना डोमेन Godaddy से Bigrock में ट्रान्सफर कर लीजिए सभी डोमेन एक ही आकोउंत में रहेगा तो अच्छा है.

  2. मेरे ब्लॉग का डोमेन एक्सपायर होने वाला है और मैं वह डोमेन रखना भी नहीं चाहता हूं क्या डोमेन फॉरवर्डिंग से मैं उस पुराने डोमिन को नए डोमेन में बदल सकता हूं और मेरे पुराने डोमिन पर जो कि एक्सपायर होने वाला है उस पर ऐडसेंस का अप्रूवल है अगर मैं डोमेन फॉरवर्डिंग करता हूं तो क्या मेरे एडसेंस का प्रोफाइल बंद हो जाएगा और यदि मैं डोमेन फॉरवर्डिंग करता हूं जब यह डोमेन एक्सपायर होगा तो क्या मेरा नया डोमेन कांटी में चलता रहेगा और उस पर ऐडसेंस का अप्रूवल बना रहेगा क्या?

  3. mera domain expair hone wala h lekin usper adsens ka approval hand kya main domain farward kar sakta hu. isme mujhe koi paresani to nhi hogi.

  4. Domain forwarding se backlinks aur domain authority par bhi koi effect padta hai kya? Destination domain par kya new theme bhi install karni hogi? Plz. Batayiye.

    1. Destination par traffic redirect hoga jise forward karna h use domain control panel se forward kijiye. Backlink aur domain authority par koi jada fark ni padta hai

  5. भाई आप मेरी हेल्प करो
    मेरा एक ब्लॉग था जिसके लिए मेने एक डोमेन खरीदा डोमेन मेने ब्लॉग से लिंक भी कर लिया
    बाद में मैने फ्री website banane के चक्कर मे freeweb hosting site पर वेब साइट बना ली और वो डोमेन उस उस वेबसाइट से लिंक कर दिया लैकिन वो वेबसाइट नही चली और मेरा ब्लॉग भी open नही हो रहा प्लीज हेल्प मि अब क्या करु बताओ

    1. Domain फ्री होस्टिंग से रिमूव कर दो और एक नया वेब होस्टिंग खरीद कर उसके साथ इस डोमेन को कनेक्ट कर दीजिये.

  6. Hello bhy
    Mene apne old website ko new domain par redirect kar diya hai lekin agar me old domain ko https aur www ke sath open karu to redirect nhi ho rahi hai…

    Aur mene redirect forward Godaddy se kiya hai. lekin full URL ke sath redirect nhi ho rahi hai. Bhy kya karna hoga jo full url ke sath redirect ho.

    Help me bro

  7. Hi नमस्कार sir आपका यह पोस्ट मुझे बहोत अच्छा लगा जिसके बारे में मै बता नही सकता ये कितना helpful पोस्ट था मेरे लिए मै इसके पहले डोमेन redirect करता था तो मुझे उस डोमेन को होस्ट करना पड़ता था लेकिन आपके इस पोस्ट बहोत ही आसान हो गया .
    १.sir मै जानना चाहता हु क्या blogspot का जो subdomain होता है क्या उससे भी मै अपने डोमेन को redirect कर सकता हु

    1. धर्मेन्द्र यादव जी ब्लॉग्स्पॉट के डोमेन को भी सेल्फ होस्टेड डोमेन पर redirect कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *