Domain Age Kaise Check Kare, Koi Website या Blog कितना पुराना है कैसे जानें ? किसी Popular Website को देखते ही उसके बारें में जानने का मन करता है. यह Website कितनी पुरानी है, इस Website का Owner कौन है ? इस Post को पढने के बाद किसी भी वेबसाइट की उम्र पता करना बहुत आसान हो जायेगा. How To Check DOMAIN AGE ? हमारे दिमाग में यह कब आता है ? Comment Box में Comment कर जरूर बताएं, आपको पहली बार कब Domain Age Check करने का जरूरत महसूस हुआ. आज के इस Post में मैं अपना Experience आपके साथ share करने वाला हूँ. मुझे पहली बार कब Domain Age Check करने का जरूरत महसूस हुआ. जब भी मै Google Search में किसी नए Website को पाता हूँ तो जानने की इक्षा होती है यह वेबसाइट कितनी पुरानी है.
सबसे पहले हम बात करेंगे Domain Age क्या होता है ?
Domain Age Term से ही पता चलता है, Domain का Age कब Domain Name Register हुआ था. आप जिस Date में Domain Name Register करते हो वह Domain Name Registration Date कहलाता है. जैसे आज के Date में किसी का Date Of Birth घटाने (Minus) करने पर उसका उम्र पता चलता है वैसे ही किसी Domain का भी उम्र (Age) निकाल सकते हो.
Domain Age Check क्यूँ करते हैं ?
Domain Age Check करने के कई कारण हो सकते हैं.
- Blogger जब किसी ऐसे Website से Hosting Purchase करते हैं जिस पर वो पहली बार Visit कर रहे होते हैं तो Check करना चाहते हैं यह Website कब से इस Business में है.
- अक्सर जब हम किसी E-Commerce Website से कुछ Purchase करते हैं तो Payment option से पहले भी Domain Age Check करना चाहते हैं.
- कोई ऐसी Website जिसका Designing, Content, Way of writing and Alexa Rank बहुत अच्छा होता है तो हम Domain Age Check करना चाहते हैं.
अपने Domain को Hackers से Safe कैसे रखे ?
अब हम जानेंगे Domain Age कैसे Check करते हैं ?
Domain Age Check करने का कई तरीका है, जिसमे से कुछ तरीका मैं आपको बताता हूँ. Normally हम who.is Website से Domain Age Check करते हैं. इसके लिए Who.is Website Open करें.
Who.is Website के Search Box में Domain Address Enter कर Search Button को hit करें.
हम यहाँ देख रहे हैं Expires on का Details show हो रहा है. लेकिन, Registered on का details show नहीं हो रहा है. इसका मतलब Domain Owner Privacy Protection Service Use कर रहा है.
ऐसे में आप दूसरा तरीका Use कर Domain Age पता कर सकते हैं. Small SEO Tools Website के Domain Age Checker Tool की मदद से आप पता कर सकते हैं. Small SEO Tools की मदद से Domain Age Check करने के लिए यहाँ Click करें.
Search Box में URL Enter कर Captcha Use करें. अब Check Button को Hit कर Result देखें.
ऊपर के Screen Shot में आप देख सकते हैं Domain Created on 18 May, 2016, Age : 1 Years, 0 Months and Domain updated on : 18 May 2017.
इस तरह से हम Domain Age पता कर सकते हैं. यदि Domain Name Related कोई Confusion या Question हो तो Comment Box में Comment कर पूछ सकते हैं.
You May Also Read
Domain Hijack क्या है यह कैसे Work करता है ?
एक Domain को दूसरे Domain पर Forward कैसे करें ?
Keyword Less Domain Name का क्या फायदा है ?
Domain Renew या खरीदते Time पैसे कैसे बचाएं ?
Blog के लिए Best Domain Name का Selection कैसे करें ?
BigRock से Rs. 99 में Domain कैसे Purchase करें ?
Paytm Wallet से Domain कैसे ख़रीदें Full Guide In Hindi
Domain Age Kaise Check Kare यह आप जान चुके हो. अब किसी भी Website या Blog का Age पता कर सकते हो. इतना ही नहीं Maximum Website के Owner Name भी जान सकते हो. Domain Related अन्य Information जानने के लिए Resources Category के Post को पढ़ें.
People May Also Search For : Domain Age Check, Domain Name, Domain Age kaise check kare, domain name suggestion, domain name purchase
areashop.in aur areashop.com ka domein check kar raha hu koi jankari nahi mill rahi hai
Best list of Domain Age Checker tool list Thank you Guruji
डोमेन प्रोटेक्शन ऑन करने के बाद डोमेन कब ख़रीदा गया किता पुराना है नहीं देख सकते हो.
Domain purchase करते समय यदि प्राइवेसी पैकेज भी खरीद लिया तो क्या फिर भी यहाँ से चेक किया जा सकता है?
मेरे पास एक 8 साल पुराना डोमेन है. यदि इस पर मैं कोई साईट बनाता हूँ तो क्या कोई फायदा मिलेगा?
After looking at a few of the articles on your blog, I really like your writing techniques of blogging. Thank you Mr. Ashutosh
वैसे तो Whois से डोमेन का DNS detail मिल जाता है लेकिन, यदि प्राइवेट कर दिया जाये तो किसी डोमेन का डिटेल नहीं मिल पाता है. ऐसे में Domain Age Checker Tool से डोमेन कितना पुराना है यह मालूम किया जा सकता है.
Guruji Yadi Domain bahut purana ho to usse koi fayda hai kya?
डोमेन का कांटेक्ट इनफार्मेशन प्राइवेट कैसे करें। हमेशा किसी न किसी का ईमेल और फ़ोन आता रहता है। सर प्लीज कोई उपाय बताएं।
Domain Registrar से Domain Privacy Protection लेना होगा। या Domain Contact Information ऐसा मोबाइल नंबर डाले जो बैंड रखते हो और ईमेल की जगह भी कोई अन्य ईमेल का इंस्टाल करें।
Domain jyada purana hone se koi fayda hai kya. Blog ke liye purana domain kharidna kitna sahi rahega.
sir please aap ye bata sakte hai ye fake hai ya sahi hai.
mca.gov.in/mcafoportal/companyllpmasterdata.do
जब मैं इस पेज को ओपन कर रहा हूँ तो MCA 21 Error मिल रहा है. ऐसे mca.gov.in यह Government की साईट है.