GK and GS for Upcoming SSC MTS Examination in Hindi

SSC MTS में अक्सर देखा गया है कुछ ऐसे Question भी पूछे जाते है जो बहुत आसान होते हैं. लेकिन Students उस प्रश्न का जवाब नहीं दे पाते हैं जानते हैं क्यूँ?

Actually वो Preparation SSC का कर रहे होते हैं इसलिए कुछ Basics को नज़रंदाज़ कर देते हैं. आज के Post में हम उन्हीं Basics को आपके साथ Share कर रही हूँ.

किसी भी Exam में अच्छा Marks Score करने के लिए सभी Subjects में अच्छे Marks लेन होते हैं. यहाँ तो नौकरी की बात है. ऐसे में और भी ज्यादा जरूरी है.

Previous Year Question

इतिहास में हुए विज्ञान के प्रमुख आविष्कारों के नाम एंव उनके वैज्ञानिक :  यहां विज्ञान के प्रमुख आविष्कार एंव उनके वैज्ञानिको की पूरी सूची है. इस सूची में प्रसिद्ध 35 आविष्कार जो वैज्ञानिक द्वारा खोजे गए है. यह आपके सभी परीक्षा के लिए बहुत उपयोगी है क्यूंकि कुछ सवाल इस सूची के आधार पर परीक्षा में पूछे जा चुके हैं और पूछे जाते हैं.

SSC MTS Salary Structure : SSC MTS का Salary कितना होता है ?

SSC Stenographer ka Salary kitna hota hai ?

आइये प्रमुख आविष्कार एंव उनके आविष्कारक के बारे में जानकारी प्राप्त करें.

आविष्कार/खोज/प्रतिपादनआविष्कार/खोजकर्ता /प्रतिपादक
ताप का गतिवादी सिद्धांतकैल्विन
फिल्म तथा फोटोग्राफी का सामानजार्ज ईस्टमैन कोडक
जेनेटिक कोड तथा कृत्रिम जीनहरगोविन्द खुराना
नेत्रहीनो के लिखने -पढ़ने की लिपिलुईस ब्रेल
रेडियो तथा वायरलेस टेलीग्राफीजी. मारकोनी
विधुत धारा तथा बैटरीवोल्टा
आनुवंशिकता के नियमग्रेगरी मेण्डल
पिरियोडिन टेबिलमेण्डलीफ
टाइपराइटरक्रिस्टोफर लैथम शोल्ज़
ट्रांजिस्टरडब्ल्यू. शोकले
बैरोमीटरटोरीसेली
रडारए. एच.टेलर एंव लियो सी.यंग
वायुयानराइट ब्रदर्स
फाउंटेन पेनलेविस ई.वाटरमैन
मोटरकार निर्माणहेनरी फोर्ड
ऑटोमोबइलकार्ल बेन्ज़
टेलीफोनग्राह्म बेल
माइक्रोफोनग्राह्म बेल
हैलीकॉप्टरए. ओहमीशन
स्पेक्ट्रोस्कोपबुन्सेन
लीवर का सिद्धांत,आपेक्षिक घनत्वआर्किमिडीज
क्रेस्कोग्राफजे.सी.बोस
बुद्धि परीक्षाविनेट
शॉर्ट हैंडपिटमैन
लोकोमोटिवरिचर्ड ट्रवथिक
गन पाउडररोजर बोकन
एक्स-किरणेंडब्ल्यू.सी.रॉन्टजेन
परमाणु विखण्डनरदरफोर्ड
रमन प्रभावसी.वी. रमन
टेलिस्कोपगैलीलियो
सेफ्टी रेजरजिलेट
छापने की कलागुटेनबर्ग
लिफ्टअलिसा ग्रेव ओटिस
नाभिकीय रिएक्टरए.फर्मी
भाप का इंजनजेम्स वाट
साइकिलमैकमिलन
रिवाल्वरकोल्ट
गैस इंजनडेमलर
सेफ्टी लैम्पहम्फ्री डेवी
रेफ्रिजरेटरजेम्स हेरीसन एंव ए.कैटलिन
इलेक्ट्रिक बल्ब,ग्रामोफोनथॉमस अल्वा एडीसन
डायनमोमाइकल फैराडे
एवोग्रैड्रो की परिकल्पनाएवोग्रैड्रो
यूरेनियम की रेडियो एक्टिविटीहेनरी बक्वरेल
टेलीविज़नजे. एल. बेयर्ड
लोगेरिथ्मिजॉन नेपियर
तड़ित चालकबेन्जामिन फ्रेंकलिन
इस्पात गलाने की प्रक्रियाहेनरी बैक्वरेल
कॉस्मिक किरणेआर.ए.मिलिकन
हाइड्रोजन,पानी की संरचनाकेवेंडिश
विकास का सिद्धांतचार्ल्स डार्विन
रेडियममैडम क्यूरी एंव पियरे क्यूरी
परमाणु का सिद्धांतडाल्टन
थर्मस फ्लास्कडेवर
थ्योरी ऑफ़ रिलेटिविटीए. आइन्स्टीन
रेखागणित की स्थापनायूक्लिड
फारेनहाइट थर्मामीटरफारेनहाइट
विधुत-विच्छेदन के नियममाइकल फैराडे
क्वान्टम थ्योरीमैक्स प्लाॅक
मानसिक विश्लेषणफ्रायड
रबर बनाने की कलागुडईयर
गुरुत्वाकर्षण, गति के नियमन्यूटन
डायनामाइटएल्फ्रेड नोबेल
यूरेनियम का विखंडन (एटम बम )ओटोहॉन
ऑक्सीजनजे. प्रिस्टले
प्रोटॉनगोल्डस्टीन
इलेक्ट्रॉनजे. जे. थॉमस
न्यूट्रॉनजेम्स चैडविक
क्लोरीनशीले
परमाणु संरचनाबोहर
पोर्टलैंड सीमेन्टजोसेफ एस्पडीन

ये तो थे प्रमुख अविष्कार और उनके आविष्कारक इसके साथ मैं कुछ और Question Answer का List बनायीं हूँ जो अलग – अलग Exams में पूछा जा चूका है.

  • चोल शासक करिकाल ने कावेरी नदी पर बाँध बनवाया था.
  • राजा की सहायता के लिए नियुक्त अधिकारियों के समूह को पाँच परिषदों में विभाजित किया जाता था.
  • राज्य को मण्डलों में, मण्डलों को नाडु (जिलों) में तथा जिलों को ऊर (गावों) में विभाजित किया जाता था.
  • संगम का अभिप्राय तमिल भाषा के विद्वानों की सभाओं से है.
  • संगम काल में भारत का व्यापार मिस्र, अरब, चीन तथा मालदीव के साथ होता था.
  • प्राचीन परम्पराओं के अनुसार तीन संगम आयोजित किये जाते थे.
  • ‘मणिमेखलै’ ग्रंथ के रचनाकार सीतलैसत्तनार हैं.
  • मुरुगन तमिलों के प्राचीनतम देवता हैं.
  • चोल वंश का प्रमुख केन्द्र तंजौर था.
  • पाण्डय वंश का मुख्य केन्द्र मदुराई था.
  • करिकाल चोल वंश के प्रतापी राजा थे.
  • राजराज प्रथम ने श्रीलंका को पराजित कर पचास वर्ष तक वहाँ शासन किया था.
  • तक्कोलम का युद्ध चोल एवं राष्ट्रकूट शासकों के मध्य हुआ था.
  • संगमकालीन दक्षिण भारत में भगवान कृष्ण की तुलना मैयों देवता से की गई है.
  • संगम साहित्य मुख्यतः दक्षिण भारत का इतिहास है.

You may also read

सरकारी नौकरी में सफलता कैसे प्राप्त करें ?

101 Interesting facts about world Must Know

Some Interesting Facts जो शायद आप नहीं जानते!

How To Safe WhatsApp from Hackers full guide in Hindi

People may also search for : Gk in hindi, SSC MTS question bank, Previous Year asked question, SSC MTS Preparation.

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Riya Jha

1 thought on “GK and GS for Upcoming SSC MTS Examination in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *