Gmail Id Kaise Banaye Gmail Account Kaise Banaye आज के पोस्ट में हम बात करेंगे Gmail के बारें में वैसे सभी लोगों को यह आता होगा. लेकिन कोई बात नहीं जिन्हें आता है वो कोई अन्य पोस्ट पढ़ सकते हैं. जिन्हें नहीं पता है वो इस पोस्ट ध्यान से पढ़ें क्यूंकि सभी जगह Email Id Mandatory कर दिया गया है. सभी सरकारी नौकरी का फॉर्म भरने के लिए Email Account होना चाहिए. कई Company है जो Email Service provide करती है. लेकिन Gmail आसान है और यदि आपके पास कोई और Email ID है है तब भी इसकी जरूरत होगी.
Gmail Account Kaise Banaye
जैसे Android Phone के इस्तेमाल के लिए Gmail Id जरूरी है. Gmail Id के बिना Play Store Use नहीं कर सकते हैं. इसीलिए Gmail ID होना जरूरी है. Gmail के बारें में कुछ बातें पहले जान लेते हैं. Gmail क्या है Gmail Google की Email Service है. इसके मदद से Internet के जरिये Webmail में किसी को Message या Media File भेज सकते हो. जिसके लिए कोई भी पैसा नहीं देना होता है.
Gmail कब आया
Gmail 1April 2004 में Release हुआ लेकिन तीन साल बाद officially 7 February 2007 में Public किया गया. Gmail का जनक Google है. 4 september 1998 में “Menlo Park California” में Google का शुरुआत 2 लोग Larry Page और Sergey Brin ने बनाया है. यही दोनों Google के Founder हैं. Google का Headquarters “Googleplex, Mountain view, California, U.S. में है. Google अब 20 साल का हो चूका है.
Gmail par account bnane se Kya Fayda Milega यह बात ऊपर के Paragraph में बताया जा चुका है. सिर्फ एक Account से Google के सभी Product “Google Play, Blogger, Google Map, Google+, Google Analytics, Blogspot, Google Webmaster, Google Translate, Youtube, Google Play Music, Google Drive, Gmail, Google Photo, Contacts, Calendar, Docs, Sheets, Slides, Google Font, Form, Adwords, Adsense इन सब का इस्तेमाल करने के लिए Gmail Id होना जरूरी है.
Gmail Account Kaise Banaye Full Guide in Hindi
Step 1 : www.gmail.com Open करें.
Step 2 : Create Account पर Click करना है.
- First Name Example : आपका नाम Mahesh Mishra है तो First Name में Mahesh लिखना है.
- Last Name में Mishra लिखना है.
- Username set करना है. यही आपका Email ID होगा. कोशिश करें Email ID हमेशा छोटा रखने की कोशिश करें.
- Email Id Login करने के लिए जो पासवर्ड रखना चाहते हैं उसे रखें. इस पासवर्ड को याद रखें या कहीं लिख कर रख लें.
- जो पासवर्ड आपने डाला है उसे फिर से टाइप करें.
- Birthday : इस Column में जन्मदिन सेट करें. महिना दिन और साल.
- Gender : इस Column में लिंग सेट करना है. Male (पुरुष) Female (महिला) Other या Rather Not to Say अपने अनुसार इसे Set करें.
- Mobile Number : इस Column में Mobile Number Set करना है.
- Current Email Address : यदि आपके पास पहले से कोई Email ID है तो लिख दें.
- Location : Country Set करना है. आप हिंदी में Article पढ़ रहे हो इसका मतलब आप Indian हो यहाँ India सेट करना है.
- अब Next Step पर Click करना है.
NOTE : 9 Number में Current Email Address पूछा जा रहा है. Future में यदि User Password भूल जाता है तो इसी Email ID की मदद से password reset कर सकता है.
अगले Step में Privacy और Terms के लिए पूछा जायेगा. इसे I Agree करना है. जिसका Screen Short नीचे दिया जा रहा है.
Congratulation अब आपका Email ID Create हो चुका है. यदि कोई प्रश्न हो तो Comment Box में पूछ सकते हैं. उम्मीद करता हूँ Gmail id kaise Banaye यह आप जन चुके हो. अब आगे हम जानेंगे Gmail से Email कैसे भेजें, Gmail में Email कैसे पढ़ें. साथ ही Gmail से जुड़ी हुई अन्य बातें.
Gmail से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए Link पर Click कर पढ़ सकते हैं.
Gmail Account Delete Kaise Kare
Hello Sir, Thanks For The Nice Article And Great Information.
Bahut achcha likha hai gmail ke bare me