GK Question Answer for upcoming SSC MTS Exam in Hindi

सरकारी नौकरी का क्रेज दिन प्रतिदिन बढती ही जा रही है, क्या आप जानते हैं? आखिर ऐसा हो क्यूँ रहा है? प्राइवेट नौकरी के तुलना में यहाँ जॉब सिक्योरिटी साथ ही समय पर तनख्वाह और समाज में इज्जत है.

आज मंदी के दौर में लोग टेक्निकल डिग्री लेने के बाद भी बैंक पीओ, क्लर्क, एसएससी जैसे नौकरी के ज्यादा दीवाने हैं. लेकिन इसके लिए आपको काफी मेहनत करना पड़ता है.

किसी भी सरकारी नौकरी के परीक्षा में Maths, Reasoning, General  Knowledge और General Science से संबंधित प्रश्न पूछा जाता है. इस पोस्ट में कुछ ऐसे General Knowledge के प्रश्न को इकठ्ठा किया गया है जो अक्सर किसी न किसी परीक्षा में पूछा गया है.

general knowledge for govt jobs exam
general knowledge for govt jobs exam

1. मनुष्य ने सर्वप्रथम किस धातु का प्रयोग किया – तांबा

2. भारत का भूगोल नामक पुस्तक किसने लिखी – टॉलमी 

3. सुभाष चंद्र बोस का सर्वप्रथम नेताजी किसने कहा था – एडोल्फ हिटलर

4. महात्मा गांधी को अधनंगा फकीर किसने कहा था – चर्चील

5. बल्लभ भाई पटेल को सरदार की उपाधि किस आंदोलन के बाद प्रदान की थी – बारदोली सत्याग्रह

6. जय हिंद का नारा किसने दिया था – सुभाष चंद्र बोस

7. “भारत को तलवार के बल पर विजित किया गया है, और तलवार के बल ही इसकी रक्षा की जाएगी” यह कथन है – लॉर्ड एल्गिन

8. जनवरी 1879 में ब्रिटेन की महारानी विक्टोरिया को किस उपाधी से सम्मानित करने के लिए दिल्ली दरबार का आयोजन किया गया – कैसर-ए-हिंद

9. चौदहवीं लोकसभा के अध्यक्ष कौन थे – सोमनाथ चटर्जी

10. सरिस्का में बाघों के विलुप्त होने की घटना की जांच हेतु केंद्र सरकार ने किसकी अध्यक्षता में कार्यदल बनाया है – सूनीता नारायण

11. पहली लोकसभा के अध्यक्ष कौन थे – गणो वासुदेव मावलंकर, एम अनंतशयनम आयंगर

12. प्रथम लोकसभा का गठन कब हुआ था – 6 मई 1952

13. विदेशों के लिए भारतीय राजदूतों को नियुक्त कौन करता है – राष्ट्रपति

14. राष्ट्रपति को क्षमादान की शक्ति संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत दी गई है – अनुच्छेद 72

15. झंडा समिति के अध्यक्ष कौन थे – जे.बी.कृपलानी

16. संविधान निर्माण की प्रक्रिया में कुल कितना समय लगा – दो वर्ष, 11 माह, 18 दिन

17. संविधान सभा का गठन कब किया गया – जुलाई 1946

18. अभ्रक के उत्पादन में भारत का विश्व में कौनसा स्थान है – प्रथम

19. देश में सर्वाधिक सोना किस राज्य से प्राप्त होता है – कर्नाटक

20. आधुनिक ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता का प्रारंभ कब हुआ – 1896 ई.

21. भारतीय ओलम्पिक परिषद की स्थापना कब हुई – 1924 ई.

22. ओलम्पिक मशाल जलाने की प्रथा कब से शुरू हुई – 1928 ई. (एम्सटर्डम ओलम्पिक)

23. ओलम्पिक खेलों का टीवी पर विस्तृत प्रसारण कब से शुरू हुआ – 1960 ई. से

24. राष्ट्रमंडल खेलों की शुरूआत कब से हुई – 1930 ई.

25. भारत ने पहली बार कब राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लिया – 1934 ई. (दूसरे राष्ट्रमंडल खेल)

26. एशियाई खेल का प्रारंभ कब व कहां हुआ – 4 मार्च 1951 ई. को नई दिल्ली में

27. क्रिकेट खेल का जन्मदाता कौनसे देश को माना जाता है – इंग्लैंड

28. फुटबॉल खेल का जन्म कहां हुआ – इंग्लैंड

29. वॉलीबॉल का जन्म किस देश में माना जाता है – संयुक्त राज्य अमेरीका

30. आधुनिक गोल्फ की सर्वप्रथम शुरूआत कहां हुई – स्कॉटलैंड

31. अमेरीका का राष्ट्रीय खेल कौनसा है – बेसबॉल

32. सांड युद्ध कौनसे देश का राष्ट्रीय खेल है – स्पेन

33. चीन का राष्ट्रीय खेल कौनसा है – टेबल टेनिस

34. क्रिकेट कौनसे देश का राष्ट्रीय खेल है – इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया

35. भूटान का राष्ट्रीय खेल कौनसा है – तीरंदाजी

36. बैडमिंटन कौनसे देश का राष्ट्रीय खेल है – मलेशिया

37. पाकिस्तान का राष्ट्रीय खेल कौनसा है – हॉकी

38. घुड़सवारी खेल के मैदान का क्या कहा जाता है – एरीना

39. साइकिलिंग के मैदान का क्या कहा जाता है – वेलोड्रम

40. बोरलॉग पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है – कृषि क्षेत्र

41. व्यास सम्मान का संबंध किस क्षेत्र से है – साहित्य क्षेत्र

42. नोबेल पुरस्कार किन क्षेत्रों में दिया जाता है – चिकित्सा, साहित्य, शांति, रसायन,भौतिकी (1901 से ) और अर्थशास्त्र (1969)

43. नोबेल पुरस्कार किसकी याद में दिया जाता है – वैज्ञानिक अल्फ्रेड बर्नहार्ड नोबेल

44. फिल्म जगत में दिया जाने वाला सबसे प्रतिष्ठितअंतर्रराष्ट्रीय पुरस्कार कौनसा है – ऑस्कर

45. विश्व में पत्रकारिता के क्षेत्र में दिया जाने वाला पुरस्कार कौनसा है – पुलित्जर

SSC MTS 2017 का Syllabus और Selection Procedure क्या है ?

SSC MTS को Salary कितना मिलता है ?

SSC MTS 2017 का Eligibility Criteria क्या है ?

SSC MTS Preparation Tips 2017 तैयारी कैसे करें ?

SSC MTS Exam Pattern क्या है ?

सरकारी नौकरी में सफलता कैसे प्राप्त करें ?

SSC Preparation से जुड़ा हुआ कुछ Important Question and Answers “Case Study”

46. भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीय पुरस्कार कौनसा है – भारत रत्न

47. एशिया का नोबेल पुरस्कार किसे कहा जाता है – रमन मैग्सेसे पुरस्कार

48. भारत में वीरता के लिए सैनिकों को दिया जाने वाला सवोच्य पुरस्कार कौन सा है – परमवीर चक्र

49. गांधी शांति अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार कब शुरू किया गया – 1995 मे

50. देश में कलिंग पुरस्कार कब शुरू किया गया – 1952 में

51. ग्रेमी पुरस्कार का संबंध किस क्षेत्र से है – संगीत क्षेत्र

52. कश्मीर का अकबर किसे कहा जाता है – जैनुल आबदीन

53. यामिनी कृष्णमूर्ति का संबंध किस शास्त्रीय नृत्य से है – भरतनाट्यम्

54. हेमामालिनी, श्रीदेवी का संबंध किस शास्त्रीय नृत्य से है – मोहिनीअट्टम

55. लच्छू महाराज का संबंध किस शास्त्रीय नृत्य से है – कत्थक

56. गोवा दिवस कब मनाया जाता है – 19 दिसम्बर

57. गुजरात एवं महाराष्ट्र दिवस कब मनाया जाता है – एक मई

58. जलसेना का प्रधान कौन होता है – ऐडमिरल

59. थलसेना का प्रधान कौन होता है – जनरल

60. भारत की संसद किनसे मिलकर बनती है – राष्ट्रपति, राज्य सभा व लोक सभा

61. राज्य सभा के सदस्यों का कार्यकाल कितना होता है – छह वर्ष

62. संविधान के किस अनुच्छेद में उपराष्ट्रपति निर्वाचित होता है – अनुच्छेद 63

63. कैबिनेट मंत्रियों में सबसे बड़ा कार्यकाल किस का रहा है – जगजीवन राम (लगभग 32 वर्ष)

64. सबसे कम समय तक एक कार्यकाल में प्रधानमंत्री रहे – अटल बिहारी वाजपेयी (13 दिन)

65. प्रधानमंत्रीयों में सबसे बड़ा कार्यकाल किनका रहा – जवाहर लाल नेहरू (16 वर्ष नौ माह 13 दिन)

66. संविधान में उपराष्ट्रपति से संबंधित प्रावधान किस देश के संविधान से लिया गया है – अमेरिका के संविधान से

67. राज्य सभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है – 250

68. लोक सभा में राष्ट्रपति द्वारा कितने सदस्य मनोनित होते हैं – दो

69. राज्य सभा में राष्ट्रपति द्वारा कितने सदस्य मनोनित किये जाते हैं – 12

70. मरुभूमि विकास कार्यक्रम किस वर्ष शुरू किया गया – 1977- 78

You may also read

SSC Stenographer Eligibility Criteria kya hai ?

पढाई के साथ Earning कैसे करें ?

यदि आपका कोई Family Business है तो Free में Advertise कैसे करें ?

Government Job के फायदे

शाम के बाद महिलाओं के साथ ऐसा नहीं कर सकते हैं !

Indian Graduates बरोजगार क्यूँ हैं ? इसके लिए दोषी कौन है ?

WhatsApp को Hack होने से कैसे बचाये ?

अन्य Update के बने रहे हमारे साथ और इस जानकारी को अपने Social Media Profile पर जरूर Share करे ताकि यह जानकारी आपके दोस्त तक भी पहुँच सकें.

People may also search for : Gk in hindi, SSC MTS question bank, Previous Year asked question

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Riya Jha

5 thoughts on “GK Question Answer for upcoming SSC MTS Exam in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *