Top 10 Free Classified in India for online Advertising

Top 10 Free Classified in India Without Registration for Online Advertise your local Business. online advertising agencies in India.

इस Post में हम Online Classified के बारें में बात करेंगे. यहाँ Free में Business Promote कर Online Advertising का लाभ ले सकते हैं. लेकिन इससे पहले हम जानेंगे Classified Website क्या है और कैसे काम करता है. यहाँ Business, Service या Product List कर क्या फायदा हो सकता है.

classified in india

Classified Website से संबंधित कुछ बातें :

#1. Classified में Service, Product या Business क्यूँ Promote करें.

#2. Service, Product या Business List कैसे करें.

#3. Free या Premium Plan Use करें.

#4. इससे क्या फायदा मिलेगा.

#5. Top 10 Free Classified in India.

ऊपर लिखे सभी Points के बारें में एक – एक कर जानेंगे. यदि इससे संबंधित कोई Question या Confusion हो तो Comment Box में पूछ सकते हैं.

Also Read : 

sarkari rojgar ke liye sarkariexam ki taiyari kaise kare full guide in hindi

5 बातें जो आपको सफल होने से रोकते हैं उनसे कैसे बचें Success Tips

How To Advertise your Product Free of Cost full guide in Hindi

Top 10 Google Ranking Factor in Hindi For Beginners

#1. Classified में Service, Product या Business क्यूँ Promote करें :

किसी भी काम को करने से पहले उसे क्यूँ करें यह जानना बहुत ही जरूरी है. इससे काम को कब तक और कैसे करना चाहिए इसमें हमारी दिलचस्पी बढ़ जाती है. क्या आप एक Business Owner हैं ? तब तो आप यह भी चाहते होंगे कि आपका व्यापार बढे. Business Growth के लिए कई काम करने होते हैं. जिसमे से एक हैं प्रचार, Advertisement. व्यापार को शुरू करने में बहुत पैसे खर्च किया लेकिन उसे Promote करने के लिए पैसे खर्च करना नहीं चाहते हैं ! आज के समय में जो दिखता है वही बिकता है.

यदि आज के समय से कदम से कदम मिलकर चलना चाहते हो तो Online आना होगा. Digital से दोस्ती करनी होगी. Business, Service और product का Digital Advertisement जरूरी है. इसका खर्च Traditional Advertisement से कम है. लेकिन, Result Traditional से ज्यादा है. समझ आ गया Online Classified में Product या Service क्यूँ promote करना चाहिए.

#2. Classified में product और Service List करने का process क्या है :

समय की बचत के लिए Notepad File Open कर Business Detail Enter कर Save कर लें. ऐसा करने से बार बार Type करने से बाख जायेंगे.

  • Ad Title
  • Category
  • Ad Description
  • Photo
  • Contact Person
  • Contact Number
  • City
  • Email Id
  • Website Address

अब नीचे Top 10 free Classified Website का Link Share किया गया है उसे एक – एक कर open करें और Free Advertising कम काम शुरू करें.

#3. Free या Premium Plan Use करें :

मैं हमेशा से कहता आ रहा हूँ Budget allow करता है तो Premium Plan Use करना चाहिए लेकिन यदि Budget Allow नहीं  करता हो तो भी Free Plan जरूर करना चाहिए. कई ऐसी Website हैं जो free में Ad posting का option देती हैं. जैसे – जैसे मुझे Site मिलती जाएगी इस List में और भी नाम शामिल करूँगा. यदि आपके नज़र में कोई और Classified हो तो Comment में बताएं हम उसे भी शामिल करूँगा.

#4. इससे क्या फायदा मिलेगा :

मैं 2 से 3 घंटा समय देकर इस Post को तैयार किया हूँ कुछ तो फायदा जरूर होगा इसका. यदि Business की Website भी है तो Result ज्यादा अच्छा मिलेगा. Website बनवाने के लिए आप संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावे सभी तरह के Online Marketing के लिए भी संपर्क कर सकते हैं.

#5. Top 10 Free Classified Listing Sites in India :

  1. www.olx.in
  2. www.quikr.com
  3. www.locanto.net
  4. www.bechvech.com
  5. www.myfreeads.in
  6. www.indiasfreeclassified.com
  7. www.global-free-classified-ads.com
  8. www.clickindia.com
  9. www.click.in
  10. www.vivastreet.co.in
  11. www.quickpostindia.com
  12. www.adeex.in

इसके अलावे भी कई और Classified Website हैं लेकिन Check करो तो उनमे से 80 % किसी काम के नहीं हैं. सिर्फ इन 12 Website की list निकलने में बहुत समय लग गया. यदि आप कुछ और Business Directory को जानते हो तो Comment में जरूर बताएं हम उन्हें भी शामिल करेंगे. ऊपर दिए गए Website मुख्य रूप से India के लिए है. यहाँ आप Local Business बहुत आसानी से promote कर सकते हो.

#6. Bonus Tips : 

इसके अलावे यदि आप किसी अन्य Website use करते हैं तो Ad Post करने से पहले Website के बारें में जरूर Check करें यह कितने दिनों से Market में है. Frequently Update हो रहा है या नहीं. यदि Website frequently Update नहीं हो रहा हो तो Ad Post करना मतलब समय बर्बादरन भी हो सकता है.

You may also read 

Online Advertising Kaise kare Full guide in Hindi

Top 10 Ways to Earn Money from a Hindi Blog in Hindi

Top 10 Blog Ideas for Indian Bloggers In Hindi

Blog पर Traffic कैसे बढ़ाये How To Drive Traffic on Your Blog ?

[Case Study] Today’s dangerous disease आज के समय का सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग !

यह था free classified in India का list, उम्मीद करता हूँ इस Post से आपको जरूर लाभ मिलेगा. कोई Question या Confusion हो तो Comment में पूछ सकते हैं.

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

4 thoughts on “Top 10 Free Classified in India for online Advertising

  1. इसके अलावे भी कई Classified Website Market में है. लेकिन, कुछ ही Classified Website अच्छी है. आपके List में दिया गया सभी Website सही है.

  2. Days4listing.com offers free classified ads posting and business listing ( Yellow pages ) in India. Days4listing.com is a portal where businesses can list themselves, and individuals post their classified ads for free so that the people of their locality can find the right business or classified for their needs conveniently and quickly. Days4listing.com helps businesses in building their online identity, connects them with the customers locally as well as across India, increases footfalls and improve sales and revenues.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *