What is DOMAIN Hijack ? आज हम Discuss करेंगे Domain Name Hijack के बारें में, कैसे Domain Name की Hacking क्या है ? Domain Hack कैसे करते है ? इसीलिए Domain Name Protection बहुत जरूरी है. क्योंकि Domain Name आपकी Online Identity है.
Is Domain Hacking a Serious Problem ?
Domain Name Protection is must be a part of your Security. Once you are enter in Virtual world, its your prime duty to know Security, Security level and how to secure. Because In the Virtual World every thing is insecure. Registrant account information is private, Secure and recoverable So, You have to secure it.
Value Of Domain : शायद आप Domain का Value जानते होंगे ? यदि नहीं तो जरूर जाने आपके Domain का Value क्या है. Friends यदि आप Internet World में अपना Business Set up करना चाहते हैं तो आपको Security का भी बहुत ज्यादा ध्यान रखना होगा क्यूंकि यहाँ कुछ भी 100 % Secure नहीं है.
- Domain Name आपके Online Business का Back Bone है. अब शायद आप समझ सकते है यदि किसी की रीढ़ की हड्डी टूट जाये तो उसकी क्या स्थिति होगी !
- Domain Name आपके Business का Online Address है.
- यह आपके Brand है साथ ही Branding की शुरुआत भी आप इसी से करते हैं.
- आज किसी Reputed Online Business की बात करें तो वो अपने Packaging पर भी अपना Website Address Bold Letter में लिखते हैं.
- Domain Name आपके Online Earning का Gateway है. तो definitely हमें अपने Income Source के Security का ख्याल रखना चाहिए.
आज Domain Flipping बहुत बड़े Level का Business हो गया है. यहाँ Domain लाखों करोड़ो में बिकता है. पिछले कुछ सालों में कई Domain Name बहुत High Rate में Sale out हुआ है, जिसका Detail Wikipedia पर भी दिया गया है देखने के लिए Click करें. Domain एक Virtual Property है. Hackers इसे Hack करके फिर से आपको या किसी और को बेच देते हैं.
Domain Name को Hack करना ही Domain Hijacking कहलाता है. Domain Hijacking में Domain को उसके Authorize Owner से चुरा लिया जाता है. इसे Domain का चोरी होना भी कहते हैं. Domain Hijack कैसे होता है और इससे कैसे बचा जाये इसे जानने से पहले हमें जानना जरूरी है Domain का Operation.
Domain खरीदने से पहले इन तीन बातों को जरूर याद रखें.
Domain Name कैसे काम करता है ?
किसी भी Website का दो Part होता है. पहला Domain Name दूसरा Hosting Server, जहाँ Website का Files, Photo, Coding Store (host) रहता है. एक Website के Proper Working के लिए दोनों parts का Successful Integration Must है. Successful Integration करने के लिए आपके Domain को Point करना पड़ता है उस Server पर जहाँ आपके Website का File Host होता है.
Example : आपने Bigrock से एक Domain yourdomain.com लिया और hosting Hostgator से लिया. आपने अपने Website के सभी Files को अपने Hosting Server Hostgator पर Upload किया. अब Website के Proper Working के लिए Domain के Control Panel में Login कर इसके Hosting Server Hostgator को Point करें. जब कोई User किसी Website के Domain को Hit करता है तो Domain अपने host से अपना Address लेता है then User के सामने Web Page Open होता है.
Domain Name Hack होने पर क्या होता है ?
क्या होता है, जब कोई Domain Hack हो जाता है. किसी भी Domain Name को Hack करेने के लिए सबसे पहले Domain Control Panel को Hack करना पड़ता है. Domain Name के Control को Access कर उसका Name Server Change कर दिया जाता है. Domain Name को Hack होने से बचाने के लिए Web Server से ज्यादा Domain Control Panel को सुरक्षित रखें. क्यूंकि Domain Name ही आपके Website की पहचान है.
Name Server क्या है, और कैसे काम करता है ?
Domain Name Hack कैसे हो रहा है
किसी भी Domain Name को Hack करने के लिए उस Domain के Control Panel का access जरूरी है. इसके लिए Hackers सबसे पहले आपके Domain के Control Control Panel में Enter करने को कोशिश करता है. इसके लिए hackers को दो चीज़ों की जरूरत होती है.
- Domain Contact Details (Target Domain का Registrar Name)
- Email Address जो Target Domain से Connect हो.
ये सभी information Who.is से निकला जा सकता है. WHOIS से Data निकालने के लिए whois.domaintools.com को open कर Search Box में Target Domain Name Type कर Search Button को hit करता है.
Search Button hit करते ही Domain का Whois Record Load हो जाता है. यहाँ Scroll down कर Admin Email access कर लिया जाता है. Domain Registrar Name का मतलब है, Domain Register Through …… (Domain Registrar) Company. यदि Domain Registrar का नाम नहीं दिखता है तो ऐसे में Registry Data के अन्दर ICANN Registrar का नाम होता है जो Domain का Actual Registrar है. जब Admin Email Hackers के हाथ लग जाता है तब वो इस Email को hack करने की कोशिश में लग जाते हैं. ऐसे में हमेशा अपने Email को Secure रखें. अब Admin Email की मदद से Domain के Control Panel में Enter कर Domain को अपने Control में ले लेते हैं. Domain का Name Server Change कर किसी और Web Host से Connect कर देते हैं. जिससे जब आप Target Domain को Open करते हो तो कुछ और ही Display होता है.
अपने Domain को Hackers से Safe कैसे रखे ?
यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी उम्मीद है की आप अपने Domain Protection पर ज्यादा ध्यान देंगे. इस Post से Related किसी भी Confusion या Question के लिए Comment Box में Comment करें. यदि आप कुछ और जानना चाहते है तो Ask a question page पर पूछ सकते हैं.
This information is amazing Ashutosh G…. I read two articles here and both are useful for me.
Thank you
Thank You for appreciation Deepanshu Saxena I checked your site Remove Branding of Mythemeshop from footer.