WordPress Install कैसे करें WordPress Installation Tutorial

How to install WordPress WordPress Kaise Install Kare? बदलते ज़माने का बदलता स्टाइल एक समय था अजब मुझे ही वर्डप्रेस से परहेज था. लेकिन आज जब भी वेबसाइट की बात आती है सिर्फ और सिर्फ वर्डप्रेस का ही ख्याल आता है. वर्डप्रेस पर काम करना बहुत आसान है. नार्मल यदि PHP पर कोई वेबसाइट बनाया जाये तो समय ज्यादा लगता है और बजट भी ज्यादा लग जाता है. लकिन, वर्डप्रेस रेडी टू यूज़ है. यहाँ एक दिन में भी वेबसाइट तैयार हो जाता है. नवम्बर 2015 के सर्वे के अनुसार 25% वेबसाइट वर्डप्रेस पर है. उम्मीद है अभी तक 30% वेबसाइट वर्डप्रेस पर होगा.

wordpress installation tutorial in hindi

कैसे जाने मेरा पैशन क्या है? How to find my passion?

Table of Contents

WordPress Kaise Install kare

डोमेन पर वर्डप्रेस इनस्टॉल करने के लिए डोमेन और होस्टिंग होना अनिवार्य है. अभी तो कई ऐसी कंपनी है जो डोमेन और होस्टिंग बेच रही है. ऐसे में सही होस्टिंग कंपनी का चुनाव करना बहुत टफ टास्क है. फ़िलहाल कुछ दिनों पहले गुरूजी टिप्स का भी होस्टिंग बदला गया है. पिछले होस्टिंग में कई परेशानी था जिस वजह से नए होस्टिंग पर साईट को माइग्रेट करना पड़ा. वर्डप्रेस इनस्टॉल करने के लिए डोमेन का Name Server Hosting के according Change करना होगा. Name Server Call होने में 10 से 15 मिनट का समय लगता है. लेकिन, होस्टिंग कंपनी 4 घंटे का समय बताती है. यह अधिकतम समय है.

ब्लॉग्गिंग में करियर कैसे बनायें Career in Blogging

Step By Step Guide to Install WordPress

वर्डप्रेस इनस्टॉल करने के लिए होस्टिंग कण्ट्रोल पैनल में लॉग इन करना होगा. यदि सिंगल डोमेन होस्टिंग है तो जिस डोमेन के लिए होस्टिंग ले रहे हैं उस पर आसानी से वर्डप्रेस इनस्टॉल कर सकते हैं लेकिन यदि मल्टी डोमेन होस्टिंग है तो पहले डोमेन को होस्टिंग सर्वर से कनेक्ट करना होगा. इसके लिए डिटेल पोस्ट पहले पब्लिश किया जा चुका है.

#1 Step Login to Hosting Panel

यदि सिंगल डोमेन होस्टिंग है तो डोमेन नाम के बाद /cpanel लगा कर लॉग इन करें. यदि मल्टी डोमेन होस्टिंग है तो जिस डोमेन से होस्टिंग लिया गया है उसमें लॉग इन कीजिये. यहाँ तक का प्रोसेस दोनों के लिए समान है. नीचे स्क्रीन शोर्ट भी दिया गया है उसे देख सकते हैं.

cpanel login

#2 Step Type WordPress in Search Box

लॉग इन करते ही Cpanel के सर्च बॉक्स में WordPress टाइप करना है. या Softaculous apps installer में WordPress का विकल्प है. नीचे स्क्रीन शोर्ट में देख सकते हैं.

softaculous apps installer

स्क्रीन शोर्ट में देख सकते हैं सबसे ऊपर सर्च बार ही है. इसी में WordPress सर्च करना है. या Softaculous apps installer में वर्डप्रेस दिख रहा है.

Same Niche में लिखने वाले bloggers आपके Competitors नहीं हैं.

#3 Install WordPress on Domain

WordPress पर क्लिक करते ही सामने एक नई विंडो ओपन होगा. यहाँ Install Button दिख रहा है जैसा की स्क्रीन शोर्ट में दिया गया है.

wordpress install

Install Button क्लिक करते ही यह पूछता है किस डोमेन पर वर्डप्रेस इनस्टॉल करना है. जिस किसी भी डोमेन पर वर्डप्रेस इनस्टॉल करना चाहते हो उस डोमेन को सेलेक्ट कर लें. सहायता के लिए नीचे स्क्रीन शोर्ट देख सकते हैं.

install wordpress

यहाँ तीन बॉक्स दिख रहा है इसे पहले बॉक्स की बात करें तो इसमें पुछा जाता है वेबसाइट http:// या https:// या http://www. या https://www. किसके साथ वर्डप्रेस इनस्टॉल करना चाहते हैं? जैसा की नीचे के स्क्रीन शोर्ट में दिया गया है.

Top 10 Important Blogging Myths in Hindi

install wordpress

आम तौर पर http:// या http://www. के साथ ही वर्डप्रेस इनस्टॉल किया जाता है. क्यूंकि https का मतलब secure browsing होता है. और इसके लिए टूल्स खरीदना पड़ता है. इसे चाहो तो फ्री में भी लगा सकते हो. इसके लिए कुछ होस्टिंग कंपनी Lets Encrypt फ्री में देती है या Cloudflare से भी लगा सकते हो.

Note : इनस्टॉल करते समय http:// या http://www. ही इस्तेमाल करना चाहिए.

#4 Step Choose Domain

दूसरे बॉक्स में डोमेन सेलेक्ट करना है. किस डोमेन पर वर्डप्रेस इनस्टॉल करना चाहते हो? नीचे का स्क्रीन शोर्ट देख सकते हो. इस होस्टिंग पैनल में सिर्फ दो डोमेन है एक जिससे होस्टिंग ख़रीदा गया है और दूसरा एक और Domain Addon किया गया है.

select domain for install wordpress

अब डोमेन सेलेक्ट हो चुका है. इतने के बाद भी नीचे Install Button Hit कर सकते हो. लेकिन, यह सही नहीं है. अब तीसरे बॉक्स की बात करेंगें. जो की बहुत जरूरी है.

वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए 10 महत्वपूर्ण प्लगइन Top 10 WP Plugin

तीसरे बॉक्स में wp लिखा दिख रहा है. सामान्यतः wp ही लिखा होता है. यह Directory है. मतलब डोमेन के किस डायरेक्टरी में वर्डप्रेस इनस्टॉल करना है. यदि ऐसे ही इनस्टॉल कर दिया जाये तो Domain के आगे /wp लगाने से वेबसाइट ओपन होगा. यदि डोमेन ओपन करोगे तो वहाँ कुछ नहीं दिखायेगा. इसीलिए यहाँ से wp डिलीट कर देना है. मतलब इसे ब्लांक रखना है.

#5 Step Edit WordPress Admin Account

अब Admin Account edit करना है. इसमें Admin User Name, Admin Password और Admin Email का Detail रहता है. इसी User Name और पासवर्ड से वर्डप्रेस एडमिन कण्ट्रोल पैनल में लॉग इन कर सकते हो. यदि कभी पासवर्ड भूल गए तो Lost password करने पर इसी ईमेल पर पासवर्ड आएगा. By default Admin@ जिस डोमेन पर वर्डप्रेस इनस्टॉल किया जा रहा है वह डोमेन नाम ही Email Set हो जाता है.

By Default Admin User Name में admin और Password की जगह System generated password लिखा होता है. इसे जरूर बदल लेना चाहिए. अपने अनुसार यहाँ User Name और Password Type करना है.

ब्लॉग्गिंग के लिए कब, कहाँ और कितना पैसा खर्च करें?

ईमेल के लिए खुद का ईमेल डालना ज्यादा सही है. यदि इससे जब भी कोई अपडेट होगा तो ईमेल पर मेल आएगा. यहाँ ऐसा ईमेल डालना चाहिए जो रेगुलर यूज़ में हो. नीचे स्क्रीन शोर्ट भी दिया गया है उसे देख सकते हो.

wordpress admin account

Scroll करने पर कई और भी Option मिलता है. लेकिन, सिर्फ इतना Changes कर नीचे Install का बटन प्रेस कर सकते हैं. Install Button के नीचे Email installation details to : होता है इसमें अपना ईमेल डाल सकत हैं जिससे वर्डप्रेस इनस्टॉल होते ही Website URL, Admin Panel URL Email में मिल जाता है.

wordpress install

इस तरह डोमेन पर वर्डप्रेस इनस्टॉल हो चुका है. अब अपने अनुसार थीम और प्लगइन का इस्तेमाल कर साईट कस्टमाइज कर लें. यदि कोई परेशानी हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. इसके अलावे भी वर्डप्रेस इनस्टॉल करते समय कुछ स्टेप्स फॉलो करना पड़ता है जिसे WordPress Advance Installation Guide में दिया गया है. जिसे आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर खरीद सकते हो. एक वेबसाइट बनवाने में जितना पैसा लगता है उससे बहुत कम कीमत में आपको यह गाइड मिल जाएगी. इसके साथ वेबसाइट कस्टमाइज करते समय भी आप हमारी मदद ले सकते हैं. इसके लिए हमर एक नोमिनल फी है.

You May Also Read

ब्लॉग्गिंग कैसे करें Blogging Kaise Kare

Blogging में सफलता प्राप्त करने का मतलब क्या है ?

कॉलेज स्टूडेंट के लिए पार्ट टाइम जॉब Part time job for student

डिजिटल मार्केटिंग से पैसा कैसे कमायें पूरी जानकारी

Conclusion WordPress Installation

अभी वेबसाइट बनाने के लिए वर्डप्रेस सबसे पोपुलर प्लेटफार्म है. कम खर्च में अच्छा से अच्छा वेबसाइट कम से कम समय में बन जाता है. WordPress पर वेबसाइट बनाने के लिए Basic HTML और CSS की जानकारी होनी चाहिए. यदि इसकी जानकारी नहीं है तो भी परेशानी की बात नहीं है आप हमारा Paid Service ले सकते हैं. वेबसाइट को अच्छा डिजाईन और फ़ास्ट लोड के लिए सही थीम और कम से कम प्लगइन इनस्टॉल करना चाहिए.

If you want more Knowledge about WordPress Installation you may buy this Guide. This guide is specially designed for Beginners.

Advanced Guide to using WordPress

यह गाइड खरीदने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिये  – https://www.instamojo.com/krashu/advance-wordpress-installation-guide-in-hind/

Buy Advanced Guide to using WordPress

इस गाइड में वर्डप्रेस से संबंधित लगभग सभी जानकारी दी गई है यदि गाइड खरीदने के बाद भी सेटअप करने में कोई समस्या आता है तो आप हमारे फसबूक पेज पर जरूर संपर्क कीजिये. https://facebook.com/gurujitipsedu/

People May Also Search : wordpress installation steps, how to install wordpress, wordpress kaise install kare, wordpress kaise sikhe, wordpress kya hai, wordpress installation tutorial in hindi, wordpress installation guide in hindi, best wordpress theme, best wordpress plugin.

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

25 thoughts on “WordPress Install कैसे करें WordPress Installation Tutorial

  1. In Directory– इस option में by default wp या फिर कुछ और नाम देखने को मिलता है उसे हटा देणा चाहिये.
    अगर यह option ( wp )वैसे हि छुट गाय तो क्या करे ? और इस कैसे ठीक करे ?
    कृपया सूचित करे धन्यवाद

  2. Hello, mene bahot alag alag tarike se blog ko redirect karne ki kosis ki leki 404 hi aa raha he. Plugging ka istmal karke dekh liya, wordpress me dubara file install karke bhi dekha..please help karo kya karu

  3. मै आपका आभारी हूँ की आपने मेरा जाप वर्डप्रेस का प्रोबलम है वो सोल्व कर दिया जिसके वजेसे में प्रोजेक्ट ले सकता हूँ और उसके ऊपर काम कर सकता हूँ।
    आपका बहुत धन्यवाद्

  4. Hello Sir,

    Maine Hal hi me Blog se wordpress me switch kiya he. Mere Blog me Karib 5k trafic thi lekin worpress me move karne ke baad mene JETPERK pluging se mere blog ki trafic report check ki to meri all time ki trafic “0” hi bata rahi he.

    Kya meri sari mahenat bekar chali jayegi? Please kuch Advice dijiye sir.

      1. जवाब के लिए धन्यवाद।
        Meri blogspot ki link par click karta hu to error show karta he jabki mene redirect kiya hu he.
        Kya aap mujhe bata sakte ho ki Blogspot ke blog ko bigrock ke domain ke sath or godaddy ke hoating ke sath wordpress me move kaise kare taki mera problem solve ho sake.

          1. Hello, mene bahot alag alag tarike se blog ko redirect karne ki kosis ki leki 404 hi aa raha he. Plugging ka istmal karke dekh liya, wordpress me dubara file install karke bhi dekha..please help karo kya karu

Leave a Reply to Trick Yard Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *