Nameserver क्या है, और कैसे काम करता है?

Nameserver kya Hai, kaise kaam karta hai aur ise kaise change kare step by step full guide in Hindi. Popular DNS Server Kya hai.  What is Nameserver? This is a very common question in the field of Domain and Hosting. In this Post, we will discuss about Name Servers but before discuss about it. Do you Know What is Nameserver,  Functions of Server, Types of Server? If You don’t know about this don’t worry you are in the right place.

Table of Contents

Name Server Kya Hai

क्या आप इससे पहले Nameservers के बारें में सुने हैं. यदि हाँ तो Comment में जरूर बताएं यदि नहीं तो बने रहें हमारे साथ Step by Step सभी Point Clear करूँगा. Server शब्द तो आपने जरूर सुना होगा. यदि आपने कभी Online Form fill up किया हो या Online Result देखने का कोशिश किया हो (10th या 10+2) तो कई बार ऐसा होता है कि Result देखने के लिए जो Website आप Open करते हैं, वो नहीं Open होता है. जहाँ Website का Page Open होना चाहिए वहां लिखा आता है “SERVER BUSY” इसका कारण है Website पर एक साथ कई Request जो कि Website का Server Handle नहीं कर पाता है. Finally Website open ही नहीं होता है.

nameserver

आपने कई बार ATM के बहार लिखा देखा होगा Server Fail या Bank में लिखा देखें होगे Server Fail. दोस्तों क्या है ये SERVER. आज के आधुनिक युग में हमारा सभी WORK Internet Based हो गया है. कुछ भी हो हम सबसे पहले Google से पूछते हैं. Google इतनी जल्दी बता कैसे देता है?

ब्लॉग्गिंग में करियर कैसे बनायें Career in Blogging

अब हम Detail में जानेंगे SERVER क्या है?

What is Name Server

Server भी एक Computer की तरह होता है. फर्क सिर्फ इतना होता है General Computer के Respectively Server का Configuration High (ज्यादा अच्छा) होता है. हम किसी भी Computer को SERVER बना सकते हैं. इसके लिए उस Computer में Server का Program install करना पड़ता है. Server का काम है Users को Information Provide करना.

Domain खरीदने से पहले इन तीन बातों को जरूर याद रखें.

Domain Name क्या है और इसे कैसे खरीदें Full Guide in Hindi

GOOGLE दुनिया का सबसे बड़ा Search Engine है, Google के Search Engine पर हम कुछ भी Search करें Second से पहले यह हमें जानकारी उपलब्ध करता है. Google के पास अपना कोई Data नहीं है. सभी Data यह third party website से ढूंढ कर देता है. कहने का मतलब यह अलग – अलग Server को Request भेजता है और हमें desired result देता है.

Server Types in Hindi

दुनिया में कई तरह के और अलग-अलग Capacity के Servers हैं. हम अपने Computer या Laptop को भी Server बना सकते हैं. ऐसे Server को Non Dedicated Server कहते हैं. क्यूंकि ऐसे Server 24 hours Working नहीं होते हैं. इसे Local Network भी कहते है. इसका Uses ज्यादातर Offices, Hotels, Hospitals, Schools में किया जाता है. जिस Server पर हमारा Website Host होता है, उसे Dedicated Server कहते हैं. क्यूंकि ये Server 24*7 Working होता है.

Function of Server (How Server Works)

For Example : मैं YouTube पर कोई Video देखना चाहता हूँ

Step 1 : Open YouTube and Type in Search Box for Particular Video and Hit Search Button.

हमने अपना काम कर दिया Video search करने का Request डाल दिया.

Step 2 : जो Request मैंने डाला वो Request YouTube के Server तक पहुंचा और मेरे द्वारा Search किया गया Video अपने Database में Search करना start किया.

Step 3 : Video मिलते ही Play हो गया.

तीनों steps within second हो जाता है. बाद बांकी Internet के Speed पर depend करता है.

डोमेन को होस्टिंग सर्वर से कैसे कनेक्ट करें

Types Of Server Server कितने प्रकार के होते हैं? Server कई प्रकार के होते हैं.

  1. File Server
  2. Web Server
  3. Email Server
  4. Print server
  5. Application Server
  6. Database Server
  7. Domain Server

Name Server कैसे काम करता है?

Function of Name Server

हर एक  Website का अपना एक IP Address होता है, जिसके मदद से Computer उसे पहचानता है. लेकिन हर एक Website को उसके IP Address से याद रखना बहुत कठिन है. इसे आसान बनाने के लिए IP Address के बजाय Domain Name का उपयोग किया गया.

Same Niche में लिखने वाले bloggers आपके Competitors नहीं हैं.

Name Server DNS (Domain Name System) का ही एक Part है. DNS एक Database है जो Computer के लिए Contacts List की तरह काम करता है. जब भी कोई User Browser के Address Bar में किसी Website का URL type करता है, तो Name Server उसे IP ADDRESS देता है. फिर Browser उस IP Address पर Request Send करता है. उस IP पर जो Data Store होता है उसके साथ हमारा Webpage open हो जाता है.

Note हम daily न जाने कितना Website open करते हैं हम सभी Website का IP Address याद नहीं रख सकते हैं. ऐसे में Domain Name याद रखना ज्यादा आसान होता है.

जब कोई Person Web Browser के Address Bar में Domain Name Type कर Enter press करता है, तो Server इस Address को Search करता है और सही वेबसाइट को आपके सामने Open करता है.

Example : www.google.co.in इस ( 216.58.196.99 )IP Address  से भी कर सकते हैं.

Browser जनता है कि Address Bar में www.google.co.in Type किया है.

अब Device (Computer / Laptop / Mobile) www.google.co.in के server से Name Server का Records मांगता है.

अब Device Name Server से A Record के बारें में Information Collect करता है.

अब Name Server  इस IP Address 216.58.196.99 revert Back करता है जो कि www.google.co.in का IP ADDRESS है.

अब Device इस IP Address 216.58.196.99 पर Request send करता है.

Finally www.google.co.in की hosting से ब्राउज़र को डाटा मिल जाता है. वैसे गूगल के पास अपना कोई डाटा नहीं है. यह डाटा के लिए आगे रिक्वेस्ट भेजती है और डाटा प्रोवाइड करती है.

How To Start Blogging with and Without Investment?

10 मिनट Mail क्या है और इसका क्या Use है?

Name Searver Kaise Change Kare

Domain का Name Server Details Hosting Server के अनुसार Change किया जाता है. एक प्रश्न यह भी उठता है क्या Name Server Change किये बिना वेबसाइट संभव नहीं है. यह संभव है यदि डोमेन और होस्टिंग दोनों ही एक कंपनी से लिया गया हो और वेबसाइट सही नए डोमेन का सही नाम सर्वर अपडेट करता हो. वैसे इसमें कोई राकेट साइंस नहीं है. यह बहुत ही आसान काम है. Name Server Kaise Change Kare इसके लिए क्लिक करें

You May Also Read

वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए 10 महत्वपूर्ण प्लगइन Top 10 WP Plugin

ब्लॉग्गिंग कैसे करें Blogging Kaise Kare

ब्लॉग्गिंग के लिए कब, कहाँ और कितना पैसा खर्च करें?

Blogging में सफलता प्राप्त करने का मतलब क्या है ?

कॉलेज स्टूडेंट के लिए पार्ट टाइम जॉब Part time job for student

डिजिटल मार्केटिंग से पैसा कैसे कमायें पूरी जानकारी

उम्मीद है Name Server क्या है यह जरूर समझ आ गया होगा. If You have any question or confusion may ask me via Comment Box.

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

4 thoughts on “Nameserver क्या है, और कैसे काम करता है?

  1. bahut achi jankari di sir aapne name server change kar cloudflare bhi laga sakte hai https aur free cdn ke liye

  2. Name Server ke bare me detail information dene ke liye thank you sir mera college project hai aur mai ek portal par hi kaam kar raha hoon, lekin name server ke bare me confuse tha ab sab kuchh clear ho gaya.

  3. क्या बात है गुरूजी अभी तक मुझे इसके बारें में तो कुछ पता ही नहीं था. यह क्या है और कैसे काम करता है सर होस्टिंग के लिए एक बार सपोर्ट टीम ने मुझ से यही Change करने को बोला था. तब मुझे कंटेंट लिखने के अलावे कुछ नहीं आता था आज यह समझ आ गया.

Leave a Reply to Diwakar Shukla Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *