Aadhar Card ka upyog kya hai Use of Aadhar Card in Hindi Aadhar card identity for Indians
Table of Contents
What is Aadhar Card in Hindi
आधार कार्ड एक अति विशिष्ट पहचान पत्र है. आधार कार्ड 12 अंकों का Unique Identification Number है जो भारत सरकार सभी भारतीय के लिए अनिवार्य कर दी है. यह पहचान पत्र बनाने के लिए Unique Identification Authority of India(UDAI) बनाया गया है. Aadhar Card में व्यक्ति के बारें में सभी जानकारी विस्तार से फीड की जाती है जैसे
- नाम
- घर का पता
- तस्वीर (Photo)
- अंगुल छाप (Finger prints)
- आँखों का स्कैन
जब भी कोई सरकारी या गैर सरकारी form भरना हो तो उसमें identity proof की जरूरत होती है. चाहे Bank Account के लिए, नया sim card के लिए, किसी Competitive Exam, Railway Ticket या फिर नौकरी के लिए. इसीलिए पहचान पत्र अत्यंत आवश्यक है. अन्य सभी पहचान पत्र की तरह आधार कार्ड भी एक पहचान पत्र है. देशवाशियों के लिए कई तरह का पहचान पत्र है जैसे Driving Licence, Pan Card, Passport, Voter Id Card, State Government Identity Card इतने सारे पहचान पत्र होने के बावजूद भी आधार कार्ड को लाया गया. लेकिन इनमे से कुछ 18 वर्ष की आयु के बाद ही बनता हैं. आधार कार्ड के लिए ऐसी कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है न ही कोई पैसा लगता है. जिस वजह से इसे बनवाना बहुत आसान है.वैसे तो Passport इन सभी में से सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है लेकिन Passport बनवाने के लिए कई प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है साथ ही कुछ पैसे भी लगता है. जिस वजह से यह सभी लोगों के लिए संभव नहीं है. आधार कार्ड भारतीय के लिए विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के नाम से जाना जाता है.
आधार कार्ड का उपयोग
सरकारी सब्सिडी
भारत सरकार द्वारा कुछ विशेष वर्ग के लोगों को सब्सिडी दी जाती है. लेकिन, इस सब्सिडी का लाभ उनलोगों तक नहीं पहुँच पाता है. इसका सदुपयोग से ज्यादा दुरूपयोग होता आ रहा है और यह उदाहरण बन कर रह गया है. लेकिन आधार नंबर के जरिये संबंधित व्यक्ति को लाभ पहुँचाना आसान हो गया है. आधार कार्ड बनने से इन सब्सिडी में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करना आसान हो गया है.
गैस कनेक्शन
आधार कार्ड आने से पहले भी गैस सब्सिडी दी जाती थी लेकिन तरीका अलग था. सब्सिडी गैस एजेंसी को दिया जाता था. लेकिन एजेंसी वाले इसका गलत फायदा लेते थे. लोगों को हमेशा गैस के लिए कई दिनों का इंतज़ार करना होता था और यदि जल्दी चाहिए तो Black (ज्यादा पैसा) से लेना होता था. अब इसमें भी सुधर कर दिया गया है. सब्सिडी का पैसा ग्राहक के खाते में भेज दिया जा रहा है. इसके लिए बैंक खाते में संबंधित डिटेल जमा करवाना पड़ता है. LPG Subsidy के लिए बैंक खाता से आधार कार्ड कैसे लिंक करें.
यूनिवर्सल पहचान पत्र
इससे पाहे भी कई पहचान पत्र था लेकिन, कोई फोटो आई डी प्रूफ के लिए मानी था तो कोई Address ID Proof के लिए इन सभी में Duplicy की संभावनाएं ज्यादा थी. आधार कार्ड के आने से सभी भारतीय नागरिक को 12 अंकों का Unique Identification Number मिलने लगा. यह सभी जगह और सभी कार्य के लिए मान्य है.
बैंक खाता
पहले बैंक खता खुलवाने के लिए कई कागजो की जरूरत थी लेकिन, आधार कार्ड ने इन सभी कागज की जरूरत को ख़त्म कर दिया. अब सिर्फ आधार कार्ड से बैंक अकाउंट खुलवाया जा सकत है. सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए बैंक खता आधार लिंक अनिवार्य कर दिया गया है.
फ़ोन कनेक्शन
साइबर क्राइम को कम करने के लिए मोबाइल सिम Activate होने में 2 से 3 दिन का समय लगता था. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई. आज सिम खरीदो और सिम Activation के लिए तीन से चार दिन इंतजार करो. लेकिन आधार नंबर से SIM लेने से तुरंत Activate हो जाता है और कोई फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं होता है.
वैधता
आधार कार्ड की सम्पूर्ण भारत देश में वैद्य है. इसकी न ही कोई Expairy Date है न ही कोई Renewal Date यह व्यक्ति जब तक जीवित है तब तक उसके लिए वैद्य है.
पासपोर्ट
पासपोर्ट के लिए आधार अनिवार्य कर दिया गया है. ऑनलाइन पासपाेर्ट आवेदन के लिए आवेदनकर्ता को पता और पहचान के प्रमाण के तौर पर सिर्फ आधार नंबर ही देना जरूरी है. ऐसा होने से आवेदनकर्ता का सत्यापन करना आसान है. जिससे सिर्फ 10 दिनों में पासपोर्ट मिल जाएगा और पुलिस सत्यापन पासपोर्ट मिलने के बाद किया जायेगा. कई ऐसे देश हैं जिनका मुद्रा भारतीय रुपए से कमजोर है. ऐसे जगहों पर भारतीय घुमने जा सकते हैं. इसके लिए पासपोर्ट की जरूरत होगी.
You May Also Read
Domestic Violence Helpline Number in India
Domestic Violence (घरेलु हिंसा) in India in Hindi
शाम के बाद महिलाओं के साथ ऐसा नहीं कर सकते हैं !
Police, FIR और गिरफ़्तारी से जुड़ी हुई महिलाओं के अधिकार !
दुनिया के 10 देश जहाँ भारतीय कर सकते हैं सस्ते में सैर
किसी भी Exam की तैयारी कैसे करें ?
सरकारी नौकरी में सफलता कैसे प्राप्त करें ?
People May Also Search For : Use of Aadhar Card, आधार कार्ड उपयोग, Benefit of Aadhar card, Advantage of Aadhar Card, what is aadhar card in hindi,