Top 10 Songs for 26 January Republic Day in Hindi

Top 10 Songs for 26 January Republic Day in Hindi  वैसे तो भारत त्योहारों का भी देश है. यहाँ कई तरह का त्यौहार मनाया जाता है. लेकिन, अलग – अलग जगहों पर इसे अलग तरीके से मनाया जाता है. लेकिन, किसी भी राष्ट्रीय पर्व के आते ही देश में एक अलग ही माहौल देखने को मिलता है. क्यूंकि, देश के कोने – कोने में इसे एक ही तरह से एक ही समय में मनाया जाता है. 26 January को गणतंत्र दिवस (Republic Day) के नाम से जानते है. इसी दिन हमारे देश भारत का स्वयं का संविधान लागू किया गया और भारत को एक प्रजातांत्रिक गणतंत्र घोषित किया गया. 26 January मतलब गणतंत्र दिवस क्यूँ मनाया जाता है? जानने के लिए क्लिक करें.

26 january songs in hindi

Table of Contents

26 January in Hindi

गणतंत्र दिवस Republic Day समारोह भारत में सभी संस्थानों में मनाया जाता है लेकिन कुछ जगहों पर विशेष रूप से कुछ कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाता है. जैसे स्कूल, कॉलेज, सामाजिक संस्था और अन्य कई संस्थानों में इस दिन कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाता है. जिससे देश की जानता को इस दिन का महत्व बताया जा सके. ऐसे में Republic Day Speech गणतंत्र दिवस पर भाषण प्रतियोगिता और Essay Writing निबंध लेखन बहुत ही महत्वपूर्ण रूप से इस दिन आयोजित किया जाते है.

समय का महत्व क्या है Importance of Time in Hindi

मैं पिछले साल 2018 में Travel कर रहा था मुंबई के कई लोकल स्टेशन पर मुझे देश भक्ति गाने सुनने को मिला था. आज फिर से इस पोस्ट की मदद से वही दिन याद कर रहा हूँ. वैसे तो सभी को पता है 26 January 2019 के दिन किस तरह का गाना सभी जगह सुनने को मिलता है. लेकिन मैं कुछ गाना को यहाँ क्रम बद्ध किया हूँ.

Top 10 Best Songs For 26 January

Aye Mere Watan Ke Logon

यह गीत लाता की आवाज की आवाज को कभी मरने नहीं देगी. 26 January और 15 August के दिन कई छात्र इस गीत से पहला पुरुस्कार भी अपने नाम कर लेते हैं. Aye Mere Watan Ke Logon Lyrics in Hindi

Maa Tujhe Salaam

A R Rehman को जितना नाम, और शौहरत इस गीत ने दिया शायद उतना किसी और गीत ने नहीं दिया है. देश और देश प्रेम से ओत प्रोत यह गीत देश और देश वाशियों को समर्पित यह गीत हर जगह गया जाता है. कुछ दिनों पहले मैं एक Direct Selling Company के मीटिंग में गया था. वहाँ तो ऐसे लग रहा था जैसे यह गीत Trending में हो. Maa Tujhe Salaam Lyrics in Hindi

Zindgi Maut na Ban Jaye

सरफ़रोश, शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने सरफ़रोश फिल्म नहीं देखा हो. रूप कुमार राठौर और सोनू निगम की आवाज में यह गीत देश प्रेम को जगाने का काम करती है. वैसे तो सरफ़रोश फिल्म में देश प्रेम को दिखाया जाता है. गणतंत्र दिवस के दिन इस गाने को सबसे ज्यादा सुना जाता है. इसके साथ ही कुछ फ़िल्मी चैनलों पर सरफ़रोश फिल्म भी प्रसारित किया जाता है.

किसी भी Exam की तैयारी कैसे करें ?

Chak De India

चक दे इंडिया फिल्म भी देश प्रेम को ही दिखाता है. अन्य फिल्म की तरह यहाँ मार धार एक्शन से भरपूर सीन तो नहीं है. लेकिन बहुत ही प्रेरणादायक फिल्म है. इसमें खेल को थीम रखकर देश प्रेम दिखाया गया है. जिस वक़्त यह सिनेमा रिलीज़ हुई थी उस वक़्त कोई क्रिकेट मैच भी चल रहा था जिसमें यह गीत बहुत ज्यादा सुनने को मिला था. Chak De India Lyrics in Hindi

Rang De Basanti

रंग दे बसंती आमिर खान की फिल्म है. यह फिल्म भारतीय सिनेमा जगत की सबसे अच्छी फिल्म में से एक है. इस फिल्म के बारें में पढने से ज्यादा अच्छा है इसे देख लिया जाये.

Aisa Desh Hai Mera

Veer Zara Film की यह गीत देश प्रेम के लिए गया जाता है. एक ओर तो यह फ़िल्मी गाना है लेकिन, कुछ फ़िल्मी गाने ऐसे हैं जिसे फिल्म से ज्यादा प्रसिद्धि मिल जाती है. ऐसा देश है मेरा कुछ इसी तरह का गीत है.

समय का सदुपयोग कैसे करें ? Importance Of Time

Bharat Humko Jaan Se Pyara Hai

1992 की फिल्म रोजा की यह गीत भी देश प्रेम को जागृत करती है. इसे AR Rahman ने गया है. 26 January के मौके पर यह गीत बहुत ज्यादा सुनने को मिलता है.

Jagao Mere Desh Ko

Prasoon Joshi के द्वारा लिखा गया यह लिरिक्स को A.R. Rahman, Suchi & Blaaze ने बहुत ही देश प्रेम से गया है. इसका म्यूजिक बहुत ही शांत और मधुर है. वैसे तो इसे बंगाली में भी गया है.

Kandho Se Milte hai Kandhe

लक्ष्य फिल्म की इस गीत को कई सारे आर्टिस्ट मिल कर गए हैं. (Sonu Nigam, Shankar Mahadevan, Hariharan, Roop Kumar Rathod, Kunal Ganjawala, Vijay Prakash) वर्ष 2004 की यह फिल्म वैसे तो बॉक्स ऑफिस में कुछ ज्यादा नाम नहीं कमा पाई लेकिन यह गीत उससे ज्यादा चल गई. जब भी Deshbhakti Song की बात होती है तो इस गान का नाम जरूर आता है.

5 बातें जो आपको सफल होने से रोकते हैं उनसे कैसे बचें Success Tips

Nanha Munna Rahi Hu

Son Of India Film का यह गीत के बारें में जितना कहा जाये कम है. क्यूंकि, हर जगह फीट बैठती है. जब कभी किड्स प्ले स्कूल जाने का मौका लगा है वहाँ के बच्चों से यह गाना सुनने को मिला है.

Yeh Desh Hai Veer Jawano ka

Mohd. Rafi का गला इस गाने में और भी जान डाल दिया. रफ़ी की आवाज को याद रखने की एक वजह यह गीत भी है. यह गीत नया दौर फिल्म का है बहुत कम ही लोगों ने इस फिल्म को देखा होगा. वैसे मैं बता दू, 15 August 1957 को यह फिल्म रिलीज़ हुई थी.

कॉलेज स्टूडेंट के लिए पार्ट टाइम जॉब Part time job for student

Jai Ho

Slumdog Millionaire Film का यह गाना राष्ट्रिय पर्व के साथ कई Motivational Show भी गया जाता है. इसका बोल ही कुछ ऐसा है जो हमें मोटिवेशन देता है. इसे भी AR Rahman ने ही गया है.

You May Also Read

Republic Day Speech गणतंत्र दिवस पर हिंदी में भाषण

26 January Republic Day Shayari In Hindi

गणतंत्र दिवस पर निबंध Essay On 26 January Republic Day in Hindi

26 January Speech in Hindi गणतंत्र दिवस भाषण

26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर नए नारे Slogans for Republic Day

गणतंत्र दिवस पर सुविचार 26 January Quotes in Hindi

26 January गणतंत्र दिवस क्यूँ मनाया जाता है?

उम्मीद है ऊपर बताया गया सभी देशभक्ति गीत आपको बहुत पसंद आएगा इसके अलावे भी यदि कोई देश भक्ति गीत जो आपको बहुत अच्छा लगता हो या आप आने वाले गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर गाने वाले हो वह कमेंट में बता सकते हो.

People May Also Search : republic day hindi speech, republic day in hindi, republic day speech for students, short speech on republic day in hindi, speech on republic day in hindi For teacher, 26 january par bhashan, 26 january speech in hindi, 26 january speech n hindi for school, republic day shayari in hindi, 26 january shayari in hindi,

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *