TOP 10 E-COMMERCE COMPANIES IN INDIA

Top 10 eCommerce Companies in India ऑनलाइन मार्केटिंग का क्रेज दिन व दिन बढ़ता जा रहा है. सुनने में यह भी आ रहा है कि रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी अमेज़न और वाल्ल्मार्ट को टक्कर देने के लिए बहुत जल्द eCommerce की दुनिया में भी कदम रखने की कोशिश में लगे हुआ है. वैसे रिलायंस कंपनी के संस्थापक धीरू भाई अंबानी का कहना था. ज्यादा मुनाफा के लिए हर जन तक अपनी पहुँच बनानी होगी. रिलायंस कंपनी अपने शुरूआती दिनों से ही ऐसा करते आ रही है. जिस तरह टेलिकॉम की दुनिया में कदम रखते ही रिलायंस ग्रुप ने रिलायंस मोबाइल के लिए एक ऐड बनाई थी. “करलो दुनिया मुट्ठी में” ठीक ऐसा ही Jio के आने से हुआ. अगले कदम में भी रिलायंस से यह उम्मीद रखी जा सकती है.

top 10 ecommerce companies in india

Top 10 Best Direct Selling companies in India

Table of Contents

TOP 10 E-COMMERCE COMPANIES IN INDIA

इंडिया में कई eCommerce दस्तक दे रखी है. लेकिन, कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखकर इस लिस्ट में eCommerce Company का नाम शामिल किया गया है. हो सकता है यह Top 10 eCommerce Company List  कुछ लोगों को सही नहीं भी लग सकता है. यदि आप इसमें कुछ बदलाव चाहते हैं तो कमेंट में अपना सुझाव दे सकते है.

Flipkart

Flipkart एक इंडियन eCommerce कंपनी है. यह देस्श भर में लगभग सभी जगह Home Delivery दे रही है. वर्ष 2007 में इस कंपनी की शुरुआत Sachin Bansal और Binny Bansal ने किया था. यह कंपनी सिंगापुर से रजिस्टर्ड है और इसका हेड क्वार्टर बंगलौर में है. कुछ महीने पहले ही फ्लिप्कार्ट ने in House Product भी manufacture करना शुरू कर दी है. पीछे कुछ सालों से eCommerce की दुनिया में यह भारत की No.1 कंपनी बनी हुई है.

All Bank Toll Free Customer Care Number List

Amazon

अमेज़न की कई सर्विसेज हैं उसमें से एक eCommerce भी है. अमेज़न की शुरुआत Jeff Bezos ने किया था. पैसे के मामले में अमेज़न दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी IT Company है. जेफ़ बेज़ोस की सोच बहुत ही उच्च दर्जे की है. अमेज़न के शुरुआती दिनों में किसी ने नहीं सोचा था कि इंटरनेट का व्यापार या ई-कॉमर्स या ऑनलाइन शॉपिंग इतने तेजी के साथ आगे बढ़ जायेगा. आज के समय में लोग पूरी तरह से ऑनलाइन शॉपिंग पर निर्भर हो चुके हैं. इतना आगे की सोच रखने वाले व्यक्ति ने अपनी कंपनी का नाम Amazon इसलिए रखा क्यूंकि, कहा जाता है दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी नदी का नाम अमेज़न है जो 6400 Km लम्बी है. यह नदी दक्षिणी अमेरिका में है. इसी सोच को ध्यान में रखते हुए Jeff Bezos Amazon को दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बनाने में लगे हुए हैं. शुरुआती दिनों में अमेज़न पर सिर्फ किताब बेचने का काम किया जा रहा था. इसके बाद इंटरनेट के बड़ते उपयोग और लोगो की जरुरत को देखते हुए यहाँ प्रोडक्ट्स की लम्बी लिस्ट लग गयी.

Top 10 Courier Companies List in India

Myntra

Fashion और Stylish Wearing के लिए Myntra को जाना जाता है. इसकी शुरुआत Mukesh Bansal, Vineet Saxena और Ashutosh Lawania ने मिल कर किया था. इसकी शुरुत Customized Gift Item की डिलीवरी के लिए किया गया था. इसकी शुरुआत 2007 में की गई है. Jabong.Com इसकी Subsidiaries Company है. यह इंडिया की लीडिंग फैशन स्टोर में से एक है. 2014 में Flipkart ने इसे खरीद लिया और इसके बाद कई छोटे मोटे बदलाव किया गया जैसे Officialy इसका वेबसाइट बंद कर दिया गया. क्यूंकि, most of Traffic Mobile Device से आ रहा था. लेकिन, कुछ दिन फिर से वेबसाइट शरू कर दिया गया. इन सब के बावजूद भी Myntra The Best Online Fashion Store है.

समय क्या है, समय किसे कहते हैं, What is Time in Hindi

Snapdeal.com

Snapdeal दिल्ली बेस्ड ऑनलाइन eCommerce कंपनी है. इस कंपनी की शुरुआत Kunal Bahl और Rohit Bansal ने मिल कर किया था. Snapdeal 9 साल पुरानी कंपनी जरूर है लेकिन, eCommerce की दुनिया में अभी तक कोई बड़ा नाम नहीं बना पाई है. लेकिन कुछ प्रोडक्ट की बात करें तो ऐसे में Snapdeal से लोग आर्डर कर रहे हैं.

कॉलेज स्टूडेंट के लिए पार्ट टाइम जॉब Part time job for student

MakeMyTrip

Make My Trip भी एक eCommerce Company है. फर्क सिर्फ इतना है और सभी eCommerce Website पर कई प्रोडक्ट का होम डिलीवरी मिल जाता है. लेकिन, Make MyTrip पर हमारी डिलीवरी हो जाती है.मतलब यह सिर्फ Travel से संबंधित काम करती है. जैसे यदि कहीं घूमना हो, होटल चाहिए. ऐसे कई मौके पर हमें होटल की जरूरत है और Hotel तक पहुँचने पर वहाँ कोई कमरा खली नहीं होता है. अक्सर जब कभी भी एग्जाम का मौसम चल रहा होता है या किसी सिटी में कोई खाश वजह से यदि भीड़ लग जाती है तो वहाँ के किसी भी होटल में एक भी रूम खली नहीं रहता है. ऐसे में यदि कोई लेट से पंहुचा तो स्टेशन परिषर के अलावे कोई और जगह नहीं है. लेकिन, यदि Make My Trip का इस्तेमाल कर कहीं से भी कहीं का Hotel बुक किया जा सकता है. इस कंपनी की शुरुआत वर्ष 2000 में दीपक कालरा ने किया था.

Online Business Kya Hai aur Kaise Kare

IndiaMART

IndiaMart की शुरुआत वर्ष 1999 में नॉएडा, उत्तर प्रदेश से किया गया था. यह बहुत बड़ा B2B Network है. इस कंपनी की शुरुआत दिनेश अग्रवाल और ब्रिजेश अग्रवाल ने मिलकर किया है. शुरुआत में यह सिर्फ और सिर्फ एक Business Directory था. लेकिन, समय के साथ यहाँ कई बदलाव किया गया और आज यह इंडिया की सबसे बड़ी B2B Company में से एक है. बीतें कुछ वर्षीं में इंडियामार्ट कई अवार्ड अपने नाम कर चुकी है. इसके साथ ही अब कई इन्वेस्टर्स यहाँ इन्वेस्ट कर रहे हैं और कुछ यहाँ इन्वेस्ट करना चाहते हैं.

मार्कशीट लोन क्या है और कैसे मिलेगा Marksheet Loan in Hindi

Justdial

India Mart की तरह Justdial भी एक B2B Portal है. Service बेचने का काम करती है. सही मायने में B2B वेबसाइट Affiliate Marketing करती है. फर्क सिर्फ इतना है यह एक फिक्स अमाउंट में सर्विस प्रोवाइडर को लीड देती है. जबकि, एफिलिएट मार्केटिंग में हर एक सेल पर कमीशन मिलता है. Affiliate Marketing में जितना ज्यादा सेल होगा उतना ही ज्यादा कमीशन मिलेगा लेकिन, JustDial का कुछ Yearly पैकेज हैं जिसमें यह एक साल तक लीड देती रहती है. JustDial की कहानी बहुत रोचक है. इस कंपनी ने अपने शुरूआती दिनों से अब तक कई जगहों पर बहुत कठिनाइयों का सामना करते हुए आगे बढ़ी है. किसी अन्य पोस्ट में इसके बारें में विस्तृत जानकारी शेयर करूँगा.

होम लोन कैसे मिलेगा होम लोन की जानकारी हिंदी में

Yatra

Make My Trip की तरह Yatra.com भी ट्रेवल पैकेज बेचती है. यह इंडिया की लीडिंग ट्रेवल पोर्टल में से एक है. यह एक लिस्टेड स्टॉक कंपनी है. इस कंपनी की शुरुआत 01 August 2006 में Dhruv Shringi (CEO), Manish Amin (CIO) and Sabina Chopra (COO – Corporate Hotels) ने मिलकर शुरू किया था. इसका हेड क्वार्टर गुरुग्राम, हरयाणा में है. यह Flight, Hotel, Train, Bus और holiday Package से संबंधित सर्विस देती है.

होम लोन इंश्योरेंस क्या है What is Home Loan Insurance

99 Acres.com

99Acres.Com, Naukri.com की ही एक पहल है. Naukri.Com सबसे अच्छी Job Seeker और Employer साईट में से एक है. Naukri.Com की जब्बरदस्त सफलता के बाद Sanjeev Bikhchandani ने RealEstate की दुनिया में नए कदम के साथ इस वेबसाइट का शुरुआत किया. Info Edge नाम के बैनर टेल यह कंपनी चल रही है. इसके अलावे भी Info Edge कई और भी पोर्टल को संभल रही है. जैसे Policy Bazar, Zomatto, MeritNation, MyDaala, Paisa Bazar, Jeevansathi.Com

समय का महत्व क्या है Importance of Time in Hindi

1 mg

जब हर तरह के eCommerce Company को यहाँ शमियो किया जा रहा है तो स्वास्थ्य को कैसे छोड़ सकते हैं? हर इंसान के जीवन में स्वास्थ्य बहुत ही जरूरी होता है. क्यूंकि, एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ मन का निवास होता है. यदि आप स्वस्थ नहीं हो तो सब बेकार है. लेकिन आज़ादी के इतने साल बाद भी देश की शाशन व्यवस्था देश वाशियों को मूलभूत चिकित्सा तो दे नहीं पाई ऊपर से दवाई की महंगाई की मार से जानता और ज्यादा परेशान है. क्यूंकि, Pharma Industry में मुनाफा बहुत ज्यादा है. इसीलिए Doctors बहुत कम दिनों में ही लखपति और करोड़पति हो जाते हैं. इस क्षेत्र में में ऑनलाइन मार्केटिंग ने पहल किया और 1mg.Com Discount के साथ दवाइयों का होम डिलीवरी दे रही है.

You May Also Read

पैसे कमाने के लिए TOP 5 ऑनलाइन Business Ideas in Hindi

Top 10 Free Advertising Ideas for all business in Hindi

दुनिया के 10 देश जहाँ भारतीय कर सकते हैं सस्ते में सैर

इन 10 तरीको से Whatsapp को Hack होने से बचाए.

Top 10 Benefits of Government Job : सरकारी नौकरी के फायदें !

इसके अलावे कई और भी eCommerce Company इंडिया में काम कर रही है. यदि इस लिस्ट में किसी और कंपनी का नाम भी लिस्ट होनी चाहिए तो उसके बारें में कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं. उम्मीद यह जह जानकारी अच्छी लगी है. नीचे सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

1 thought on “TOP 10 E-COMMERCE COMPANIES IN INDIA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *