Top 10 Android App for Smartphone Users

Top 10 Best Android App For Smartphone Users देश की आबादी के बराबर मोबाइल भी इस देश में है. रिलायंस जिओ के आने से कुछ हद तक टेलिकॉम कंपनी की मनमानी सही हुआ है. लेकिन, डाटा स्पीड बहुत कम हो गया है. इसके बारें में किसी अन्य पोस्ट में हम बात करेंगें. कई तरह की मोबाइल, कई कंपनी बना रही है. लेकिन अभी सबसे ज्यादा बिकने वाला मोबाइल में Android OS का इस्तेमाल किया जा रहा है. Android का इतना पोपुलर होने का वजह यह गूगल का प्रोडक्ट और यह Open Source है.

Table of Contents

Top 10 Best Android App For Smartphone

यूँ तो Android Play Store में December 2018 के अनुसार 2.6 Million Apps है. अब इतने एप्लीकेशन में किसे इनस्टॉल करें और किसे नहीं करें यह तय करना बहुत मुश्किल काम है. आपके मुश्किल को कम करते हुए हमनें कुछ Top 10 Android App इस लिस्ट में शामिल किया है. इस लिस्ट में ऐसे एप्लीकेशन को शामिल को शामिल किया गया है. जो सभी के लिए जरूरी है.

Top 10 Best Android App

Google Opinion Reward

इस Application में गूगल कुछ सर्वे यूजर को देता है जिससे लिए सर्वे सबमिट करते ही गूगल यूजर को कुछ रुपए देती है. अभी मैं Gaana Application का Paid Membership लिया हूँ. यह सब्सक्रिप्शन अमाउंट Google Opinion Reward से ही पे किया हूँ. अभी भी 364 रुपए इस अकाउंट में है. जिसका स्क्रीन शोर्ट नीचे शेयर किया गया है.

Google Opinion Reward

Gboard Google Keyword

यह एक अल्टीमेट Keyboard है. इसमें कई विकल्प मिल जाता है. जैसे फ़ास्ट टाइप, गूगल सर्च और इसे भेज सकते हो. इसके अलावे हिंदी के अलावे कई अन्य भाषा में टाइप कर सकते हो. मतलब इंग्लिश कीबोर्ड की मदद से सभी अन्य भाषा को टाइप कर सकते हो.

gboard android app

Opera Mini

Browsing के लिए गूगल क्रोम सबसे अच्छा वेब ब्राउज़र है. लेकिन, यदि कुछ डाउनलोड करना हो तो यह यहाँ नहीं हो पाता है. अभी भी हमारे पास इतना डाटा नहीं है कि जब भी कुछ देखना या सुनना हो तो ऑनलाइन देखना और सुनना है. अब भी हम डाउनलोड कर के ही देखते हैं. ऐसे में Opera Mini बहुत ही बढ़िया एप्लीकेशन है.

 

opera mini android app

Automatic Call Recording

आज की मतलबी दुनिया में कब अपने मतलब के लिए क्या बोल दे और कब इससे मुकड़ जाये इसके लिए एक सिक्यूरिटी आपके smartphone में होना जरूरी है. जब भी कोई ऐसी बात होती है तो यह एप्लीकेशन इस ऑडियो को रिकॉर्ड कर लेती है. जिसे आप बाद में इस्तेमाल कर सकते हो.

automatic call record

AppLock

इस एप्लीकेशन से smartphone में इनस्टॉल अन्य एप्लीकेशन को लॉक रखा जा सकता है. कई ऐसे लोग हैं जो अपना फोन किसी अन्य को नहीं देना चाहते हैं. क्यूंकि, उसके फ़ोन में कुछ ऐसा मीडिया फाइल या डाटा होता है जिसे वह किसी और के साथ शेयर नहीं करना चाहता है. इसके लिए इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर कर सकते है.

applock android app

Google Drive Suite

यह एक क्लाउड स्टोरेज है. यहाँ किसी भी तरह का मीडिया फाइल स्टोर कर सकते हैं. कई बार हमारे साथ ऐसा होता है जब हमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, या किसी अन्य शैक्षणिक दस्तावेजों की जरूरत होती है तो कई जगह फ़ोन करने पर भी हम तक हमारा दस्तावेज नहीं पहुँच पाता है. इसी असुविधा से बचने के लिए Google Drive का इस्तेमाल कर सकते हैं. यहाँ कोई भी डॉक्यूमेंट जैसे PDF, Word File और Excel File के साथ Photo Video और ZIP Folder में exe file भी सुरक्षित रख सकते हैं.

google drive android app

U Dictionary

यदि आप अंग्रेजी सीखना चाहते हो तो यह एप्लीकेशन इनस्टॉल कर सकते हैं. इस ब्लॉग पर सभी जानकारी हिंदी में पब्लिश किया जाता है. लेकिन मैं इंग्लिश सीखने की सलाह दे रहा हूँ. क्यूंकि, इंग्लिश ग्लोबल लैंग्वेज है. आज भी यदि हमारे आसपास कोई अंग्रेजी में दो शब्द बोलता है तो हम उसे उसे Civilised समझते है. जबकि, यह गलत है. लेकिन, एक और भाषा सीखने में क्या बुराई है. यदि अंग्रेजी सीखना चाहते हो तो यह एप्लीकेशन बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन है.

u dictionary

Shareit Android App

दुनिया में कुछ जगह 5G का शुरुआत हो चूका है. लेकिन, भारत में अभी सभी जगहों पर ठीक से 2G भी नहीं पहुंचा है. कई ऐसे जगह हैं जहाँ BSNL का नेटवर्क मिलता है तो वोडाफ़ोन का नेटवर्क नहीं मिलता है. ऐसे में हमारे फ़ोन में एक फाइल ट्रान्सफर एप्लीकेशन का होना जरूरी है. Shareit एक File Transfer Android Application है. Shareit के अलावे आप Xender भी इनस्टॉल कर सकते हो. क्यूंकि, कुछ के फ़ोन में Shareit की जगह Xender होता है. इसीलिए दोनों ही एप्लीकेशन इनस्टॉल रखना चाहिए.

shareit android app

इसके अलावे भी कई एप्प है जो जरूरी हो सकता है यह एंड्राइड एप्लीकेशन आपके फ़ोन में पहले से इनस्टॉल हो. इन सभी का नाम नीचे दिया गया है.

  • WhatsApp
  • Twitter
  • Facebook
  • LinkedIn
  • Instagram
  • PicsArt
  • BHIM
  • Chrome
  • Gaana
  • m-indicator
  • Maps
  • MX Player
  • TrueCaller
  • Uber
  • Ola

यदि इस लिस्ट में आप कोई और भी प्लगइन भी शामिल करना चाहते हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हो.

You May Also Read

TOP 10 E-COMMERCE COMPANIES IN INDIA

TOP 10 FINANCE COMPANIES IN DELHI/NCR

All Bank Toll Free Customer Care Number List

होम लोन इंश्योरेंस क्या है What is Home Loan Insurance

होम लोन के लिए कैसे अप्लाई करें

Android Smartphone में इनस्टॉल करने के लिए बहुत एप्लीकेशन है. लेकिन, सभी एप्लीकेशन इनस्टॉल नहीं कर सकते हैं. इसीलिए यह लिस्ट बनाया गया. अगले पोस्ट में केटेगरी वाइज कुछ एंड्राइड एप्लीकेशन के बारें में पोस्ट पब्लिश किया जायेगा. एंड्राइड फ़ोन में कितना एप्लीकेशन इनस्टॉल कर सकते हो यह रैम पर निर्भर करता है. जितना ज्यादा रैम फ़ोन में होगा उतना ही एप्लीकेशन इनस्टॉल कर सकते हो.

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

4 thoughts on “Top 10 Android App for Smartphone Users

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *