SEO Purpose Se Standard Blog Post Length Kya Honi Chahiye?

SEO Purpose Se Standard Blog Post Length Kya Honi Chahiye? ब्लॉग्गिंग का मतलब लिखना है. जिस तरह डायरी लिखते हो लेकिन, इसे किसी को दिखाते नहीं हो वैसे ही ब्लॉग्गिंग इसका बिलकुल उल्टा है. ब्लॉग दूसरों से शेयर करेने के लिए ही लिखा जाता है. ब्लॉग्गिंग करने वाले को ब्लॉगर कहते है और हर एक ब्लॉगर की इच्छा होती है ज्यादा से ज्यादा लोग उसका ब्लॉग पढ़े. यदि किसी ब्लॉग पर यूजर नहीं है. मतलब ब्लॉगर एक ऐसे कमरे में चिल्ला रहा है जहाँ उसे सुनने वाला कोई नहीं है. जब  मतलब लिखने से है तो लिखने का कोई तरीका भी जरूर होगा. क्यूंकि, किसी यूजर को आपके ब्लॉग के बारें  है. इसीलिए यूजर सर्च इंजन (Google, Yahoo, Bing) से सर्च कर ही आपके ब्लॉग पोस्ट तक पहुँचता है. सर्च इंजन उसी पोस्ट को ऊपर दिखाता है जो सर्च इंजन और यूजर दोनों को ध्यान में रखकर लिखा गया हो.

Table of Contents

Standard Blog Post Kya Hai

Standard Blog post Search Engine को SEO की मदद से और यूजर को इनफार्मेशन की मदद से अपनी ओर खींचता है. ब्लॉग पोस्ट पर आने वाला ट्रैफिक पोस्ट क्वालिटी पर निर्भर करता है. जिसमें से सबसे जरूरी है. ब्लॉग पोस्ट में कितना शब्द होना चाहिए. अक्सर कई नए ब्लोग्गेर्स कमेंट में यह सवाल पूछते हैं. कई ऐसा ब्लॉग है जिस पर बहुत ज्यादा ब्लॉग पोस्ट होने के बावजूद भी यूजर नहीं आते है. जबकि कुछ ब्लॉग पर बहुत कम ब्लॉग पोस्ट होने पर भी लाखों में यूजर आते है. इससे साफ़ जाहिर होता है. सिर्फ पोस्ट लिखने से ट्रैफिक नहीं मिलता है. ट्रैफिक के लिए ब्लॉग पोस्ट लिखने का तरीका भी पता होनी चाहिए. Post Writing का कई Standards है इसके लिए SEO को ध्यान में रखते हुए Writing करें. इससे पहले भी Blog Post कैसे करें के बारें में कई पोस्ट पब्लिश किया जा चुका है. आज के Post में Standard Blog Post Length के बारें में बात करेंगे. स्टैण्डर्ड ब्लॉग पोस्ट में कई बात ध्यान में रख कर काम किया जाता है.

  • ब्लॉग पोस्ट में कितना शब्द होना चाहिए? (800 to 3000+)
  • हैडिंग टैग का इस्तेमाल कब और कहाँ करना चाहिए? (Heading)
  • पोस्ट में इमेज का इस्तेमाल किस तरह करना चाहिए? (According to Post)
  • थंबनेल का साइज क्या होना चाहिए? (600*314)

Standard Blogpost Length Kya Hai

Standard Blog Post Length

ब्लॉग्गिंग का मतलब लिखने से है और यदि शुरुआत समय से ही पैसे के लिए ब्लॉग्गिंग किया जाये तो ब्लॉग्गिंग में सफलता मिलना थोड़ा मुश्किल हो हो सकता है. ब्लॉग्गिंग पैशन से किया जाता है और पैशन को पैसों से नहीं तौला जा सकता है. ब्लॉग्गिंग शुरुआत करते ही हमारी चाहत कुछ इस प्रकार हो जाता है.

यहाँ जो ज्यादा होनी चाहिए वह कम हो रहा है और जिसके बारें में बिलकुल भी नहीं सोचना चाहिए सिर्फ उसके बारें में ही सोचते हैं. जो बातें अभी आपके दिमाग में बहुत ज्यादा चल रही है. उसके बारें में बिलकुल भी नहीं सोचना चाहिए. ऐसे में एक Blogger को High Quality Post Kaise Likhe यह जरूर पता होना चाहिए. काफी समय से ब्लॉग्गिंग करने पर भी Standard Blog Post Length पता नहीं होता है. शायद इसे Figure Out कर पाना मुश्किल है. यदि Content is King Rule Follow करें तो हम Post में कितना Words Use करें जिसे User और सर्च इंजन दोनों ही Enjoy (Read and Share) करे.

Standard Blog Post Length का मतलब सही मायने में SEO को ध्यान में रखते हुए Blog पर कितने Word का Post किया जाये कहने का मतलब Blog Post में कितना Word हो जो Readers और Search Engine दोनों के लिए Friendly हो. इससे पहले हमने Standard Blog Post Writing Format के बारें में बताया था.

Benefits of Standard Blog Post Length

  • Standard Blog Post से Readers के बीच Credibility बढ़ता है.
  • Website SEO पर अच्छा असर पड़ता है.
  • Blog को Organic Users मिलता है.
  • Organic Users से Adsense में Improvement होता है.
  • Standard and Valuable Content पढ़ कर Readers Blog को Subscribes करते हैं.

How Long Blog post is excellent for Search Engine and User-Friendly

how long blog post

 

यदि Blog Post Longer हो तो क्या होगा? Google Search Engine में तो Rank कर जाएगा लेकिन User-Friendly नहीं होगा. क्यूंकि Reader Short में पढना चाहते हैं. वो ज्यादा समय देने को तैयार नहीं है. ऐसे में यदि आपके पास किसी Topic के लिए ज्यादा Words है तो Series Post लिखने का कोशिश करें. Series Post User Engagement के लिए the best way है. इससे Reader को Next Post का भी पता रहता है.

सही मायने में Blog Post में कितना Word होना चाहिए? आपने अब तक क्या Experience किया है? आपका Experience क्या कहता है? मेरा Normal Post 800 to 1500 Words के बीच होता है और आपको भी यही Recommend करता हूँ. Long Blog Post तब अच्छा है जब आप कभी – कभी Post Update करते हो. लेकिन यदि आप Daily Blog Update करते हो तो Short Post ज्यादा अच्छा है. Short but Sharp Post Update करें. एक Fact आप बचपन से सुन रहें होंगे.

Quality is more Important than both Quantity and Frequency. So Quality First.

कुछ Bloggers का कहना है Blog Post-Short and Sweet होना चाहिए. क्या Very Long (3000 words) Content आप पढ़ना सहज समझोगे? यदि उसकी पूरी जानकारी चाहिए तो पढेंगे लेकिन लम्बा Post होने पर Readers सिर्फ अपने काम का Information ढूंढता है. यदि Search Engine के नज़र से देखा जाये तो Long Article (3000 Words) Easily and Short Time में high Rank achieve कर लेता है. Short Post और Long Post दोनों अपना अलग अलग Value है. Normally 7 Minute में पढ़े जाने वाले Post को Standard Post Length कहा गया है.

Blog Post Length कई Factors पर depend करता है. लेकिन writer का focus Readers के Interest पर होना चाहिए. आपके Readers कैसे Post पसंद करते हैं साथ ही Search Engine को भी ध्यान में रखना है. Search Engine को क्या पसंद है? यदि आप Continuously Short Post लिखते हैं तो Week में minimum एक (One) Long Post जरूर लिखें. ऐसा करने से Blog Search Engine Friendly हो जाता है.

मैं भी किसी Blog पर पढ़ा था और उसे Apply कर के देखा. जो Results मुझे मिला वो मैं आपको बताउंगा लेकिन उससे पहले यह बता दूं मैं वहाँ क्या पढ़ा था?

  • 75 से 300 Word का Post-Discussion Generate (Comment) करने के लिए सही होता है, इसे Super Short Post कह सकते हैं.
  • 300 से 600 Word का Post सभी मायने में सही है Comment, Search Engine, Social Shares. इसे Standard Blogging Post कह सकते हैं.
  • 1200 से 1500 Words का Post Social Media पर ज्यादा Share किया जाता है. Specially तब जब उस Specific Post से किसी को Solution मिला हो. ऐसे में Comment भी काफी आ जाता है.
  • 2000 से 2500 Word का Post Search Engine में high and Easy Ranking के लिए Perfect है.

इन सभी Points को एक बहुत ही Simple Example से समझाता हूँ. जब कोई Student Admission लेता है तो वो

  • पहले Standard Book Means Text Book या Foreign Writer का Book Follow करता है.
  • Exam के 3 महीना पहले Reference Book जिसमे Syllabus के According सिर्फ काम की बात हो, जिससे Topic समझ में आये.
  • Exam से 1 महीना पहले Guess Paper जिसमे Important Question होता है, जिसे पढ़ कर अच्छा Marks Score किया जा सकता है.
  • Exam से 1 सप्ताह पहले KPH (Kaise Pass Ho) जिसमे VVI (Very Very Important) Question होता है, जिसे पढ़ कर Exam Pass किया जा सकता है.
  • Exam से 1 रात पहले Student खुद VC (Vice Chancellor कुलपति), Professor और Writer होता है. उस दिन भगवान पास करा दो के लिए पढता है.

कहने का मतलब Standard Book का Authenticity ज्यादा होता है. यह Book Researcher के द्वारा लिखा जाता है. इसे पढने के लिए भी Knowledge होना चाहिए. ठीक वैसे ही Search Engine, Research किये हुए Content को ज्यादा Consider करता है और Easily Index कर लेता है.

[Case Study] My Experience जो मैं Experience किया SSC keyword का Search 1 Crore per month है. इस Topic पे मैं 3000 Word का एक Content इस Blog पर Publish किया. Result – Awesome. इस Post में मैं SSC से जुड़ा हुआ हर एक बात लिखा. Search Engine ने अच्छा Support किया. लेकिन Bounce Rate बहुत जयादा हो गया. फिर मैं Bounce Rate को कम करने के लिए मैं उस post से 5 Post Create किया. सभी को एक दूसरे से Connect कर Series Post बना दिया. इससे Bounce Rate में बहुत हद तक सुधार मिला.

जब SSC के Post को Sort किया तो Comment का Ratio बढ़ गया. वजह Preparation कर रहे Students के कई सवाल होते हैं. Post Short जरूर है लेकिन, Informative and Valuable है. साथ ही Preparation कर रहे Student का मकसद Solve हो रहा है. इसलिए वो Comment कर रहे हैं.

You may also read

Bounce Rate Kam Kaise Kare?

Blogging में सफलता प्राप्त करने का मतलब क्या है?

Case Study Blogspot Vs WordPress सफलता और असफलता

[Case Study ] हिंदी या Hinglish Blogging के लिए बेहतर क्या है?

Blogging की शुरुआत करनी चाहिए Single या Multi Niche से!

 उम्मीद है Standard Blog Post Length Kya Honi Chahiye जरूर समझ  होगा. इस पोस्ट से सम्बंधित किसी गिला, शिकवा, शिकायत के लिए नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं. आपके अनुसार Blog Post Length क्या होना चाहिए Comment कर जरूर बताएं.

People may also search : blog post length for seo, blog post length guidelines,

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

19 thoughts on “SEO Purpose Se Standard Blog Post Length Kya Honi Chahiye?

  1. Daily news type post likhne par kya usko series main post karna chahiye kyonki mujhe SEO ka zyada knowledge nahi hai.kripa karke batayen kya karun.
    Short news wali post index hi nahi ho rahi hai jabki console main add karke 8 din ho gaye.
    Ek baat aur ki main multi niche par kam kar raha hoon.

    1. Vijay Jee multi niche kar kaam mat kijiye. Daily post ko series me kar sakte hai koi dikkat nahi hai. search console m abhi thoda time lag raha hai index me waise aisa content publish kijiye jiska self life ho.

  2. Sir namaskar bohot acha article hai aapka please meri bhi help kar dijiye sir
    Sir jaisa ki aapne btaya ki 3000 words wali post search engine me rank karegi
    Sir toh kya yeh post user friendly bhi hogi issse earning bhi ho sakti hai kya

  3. Sir blogger me adsense ads blog post me pura show nahi ho rha hai jaise koi link ad hai uska aadha dikhta hai aadha dab jata hai

    Ise kaise fix kare

    Blog post me ad kha paste kare (blogger me )

  4. I am very happy to see your post. You wrote a great article for Blogger. thanks for shering good information with us……

  5. आपकी पोस्ट रीड करके बहुत जानकारी मिली.
    धन्यवाद |

    1. Sanjit ji ऐसा कुछ भी नहीं है कि adsense के लिए इतना पोस्ट चाहिए। copyright free useful content होना चाहिए। adsense का approval मिल जाएगा।

  6. Great content you have here. When I write a blog post, I just focus on three things. Those are – my readers, type of post and the message. There has been a controversy concerning long-form content and short-form content. While some say and prefer to publish short posts of about 500~600 words article, others love publishing 1000~3000 words blog posts.

    In fact, my article are more of long form, ranging from 1000~3000 words. However, although, long form content performs well on search engine, according to Google, you need to find out what works best for you, short or long. What content length does your target market love to read? Your result will help you create content that will engage your audience.

    Anyways, thanks for sharing such a resourceful post, I really understand the fact that the length and frequency totally depend on your own abilities, the niche and your readers preferences. However from an SEO point of view, what do you suggest how often should a new blogger post on their blog?

  7. Sir kya main hr ek post 600 words ke pass likh sakta hoo kya??

    Sir main naya blog start krne ja raha hoo….mera pehla blog fail hua hain
    Link thestrangetech.blogspot.com

Leave a Reply to Guruji Tips Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *