SSC MTS Syllabus और Selection Procedure क्या है?

SSC MTS 2017 Syllabus and Eligibility Criteria एसएससी एमटीएस / मल्टीटास्किंग 2017 सिलेबस / पाठ्यक्रम विवरण 

पिछले Post में  हमने जाना SSC MTS का Exam Pattern क्या है ? यदि आप पिछला Post नहीं पढ़े हो तो पढ़ सकते हो. इस Post में हम SSC MTS (Multi Tasking Staff) Exam Syllabus और Selection Procedure के बारें में बात करेंगे.

ssc mts syllabus

SSC MTS में दो Tier में Exam होता है. Tier 1 और Tier 2. Tier 1 में Objective Question होता है. इसमें 150 Question होता है, जिसके जिसके लिए Candidate को 120 मिनट का समय मिलता है. Visual Handicapped को 40 Minute का Extra समय दिया जाता है. Question निम्नलिखित Subjects पर आधारित होता है.

  • General Intelligence and Reasoning तर्कशक्ति परिक्षण
  • Quantitative Aptitude मात्रात्मक रूझान
  • General Awareness सामान्य जागरूकता
  • English Language अंग्रेजी भाषा

General Intelligence and Reasoning Syllabus for SSC MTS 2017 एसएससी एमटीएस 2017 के लिए तर्कशक्ति परिक्षण का सिलेबस

SSC MMTS Exam paper 1 consisted of the following topics in General Intelligence and Reasoning 

  • Similarities and Differences (समानताएं और भेद)
  • Space Visualization
  • Problem Solving (समस्या को सुलझाना)
  • Analysis (विश्लेषण)
  • Judgment (न्याय)
  • Decision Making (निर्णय लेना)
  • Visual Memory
  • Observation (अवलोकन)
  • Relationship Concepts (सम्बन्ध अवधारणा)
  • Figure Classification (चित्र वर्गीकरण)
  • Arithmetical Number Series (अंकगणित संख्या श्रृंखला)
  • Non-Verbal Series (गैर-मौखिक श्रृंखला)
  • Arithmetical Computation (अंकगणितीय गणना)
  • Analytical Functions etc (विश्लेषणात्मक कार्य)

SSC Preparation Tips and Some Question related to preparation

शाम के बाद महिलाओं के साथ ऐसा नहीं कर सकते हैं !

Indian Graduates बरोजगार क्यूँ हैं ? इसके लिए दोषी कौन है ?

WhatsApp को Hack होने से कैसे बचाये ?

ssc mts preparation guide

SSC MTS 2017 Syllabus for Quantitative Aptitude एसएससी एमटीएस 2017 सिलेबस मात्रात्मक रूझान 

SSC MMTS Exam paper 1 consisted of the following topics in Numerical Aptitude subjects

  • Number Systems (संख्या प्रणाली)
  • Computation Of Whole Numbers (सम्पूर्ण संख्या की गणना)
  • Decimals (दशमलव)
  • Fractions (भिन्न)
  • Relationship Between Numbers (अंकों के बीच संबंध)
  • Fundamental Arithmetical Operations (अंकगणितीय प्रक्रियाएं)
  • Percentages (प्रतिशत)
  • Ratio And Proportion (अनुपात और अनुपात)
  • Averages (औसत)
  • Profit And Loss (लाभ और हानि)
  • Discount (छूट)
  • Interest (ब्याज)
  • Use Of Tables And Graphs (टेबल्स और ग्राफ का उपयोग)
  • Time And Distance (समय और दूरी)
  • Ratio And Time (अनुपात और समय)
  • Time And Work (समय और कार्य)
  • Mensuration (क्षेत्रमिति)

SSC MTS General Awareness Syllabus  2017 एसएससी एमटीएस के लिए सामान्य जागरूकता का सिलेबस

वर्तमान घटनाओं के ज्ञान और रोजमर्रा की घटनाओ और उनके अवलोकन के मामलों और उनके वैज्ञानिक पहलुओं के अनुभवों का परीक्षण करने के लिए प्रश्न भी तैयार किए जाएंगे, क्योंकि शिक्षित व्यक्ति से इसकी उम्मीद की जा सकती है। प्रश्नों को इस तरह से बनाया जाएगा ताकि अभियर्थी की उसके आस पास के वातावरण के प्रति जागरूकता और समाज में इसके उपयोग की परख की जा सके। एक अभियर्थी के वर्तमान मुद्दों और ऐसे ही रोजमर्रा में घटित विषयों के अवलोकन और उनके वैज्ञानिक पहलुओं के अनुभवों की जांच करने के लिए भी प्रश्नों को बनाया जाएगा क्योंकि एक शिक्षित व्यक्ति से इन बातों की उम्मीद की जा सकती है। परीक्षा में भारत और इसके पड़ोसी देशों से संबंधित प्रश्न शामिल होंगे, जिसमे विशेष रूप से निम्नलिखित विषय शामिल होंगे

  • History (इतिहास)
  • Indian Constitution (भारतीय संविधान)
  • Culture (संस्कृति)
  • Awards and Honors (पुरस्कार और सम्मान)
  • Current Affairs – National & International (वर्तमान मामलें – राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय)
  • Important Days (महत्वपूर्ण दिन)
  • Economic Scene (आर्थिक दृश्य)
  • Geography (भूगोल)
  • General Politics (सामान्य राजनीति)
  • Science – Inventions & Discoveries (विज्ञान – आविष्कार और खोज)
  • Sports and Games (खेल और क्रीड़ा)
  • Books and Authors (पुस्तकें और लेखक)
  • Abbreviations (लघुरूप)
  • Important Financial & Economic News (महत्वपूर्ण वित्तीय और आर्थिक समाचार)

English Language Syllabus for SSC Multitasking Staff Exam एसएससी एमटीएस के लिए अंग्रेजी भाषा का सिलेबस

मै पहले ही बता चुकी हूँ Without English SSC के बारें में सोचना भी समय बर्बाद करना है. SSC के लिए English must है. यदि English समझ नहीं आता है तो SSC आपके लिए नहीं है. ऐसे में आप Railway Exams की तैयारी करे. SSC MTS के लिए English का Basics पता होना चाहिए. जैसे vocabulary, grammar, sentence structure, synonyms, antonyms. इसके साथ ही Candidate के Writing Skill को भी Check किया जाता है.

Laptop से Connected Wifi का Password कैसे जाने ?

SSC Stenographer Eligibility Criteria kya hai ?

पढाई के साथ Earning कैसे करें ?

यदि आपका कोई Family Business है तो Free में Advertise कैसे करें ?

SSC MTS Selection Process एसएससी एमटीएस परीक्षा 2017 चयन प्रक्रिया

Selection Procedure जानना बहुत जरुरी है. सिर्फ Exam Pattern, Syllabus और Preparation Tips नहीं होगा. अब जानेंगे Selection Procedure of SSC MTS 2017

Step 1 : Paper 1 के Cut – off List में नाम आ जाने के बाद आब Paper 2 Exam देने के लिए Eligible होंगे.

Step 1 : Paper 2 के Cut – off List में नाम आ जाने के बाद दोनों को मिला कर एसएससी कर्मचारी चयन आयोग राज्य और केंद्र शाशित प्रदेश के आधार पर Final Merit list बनती है.

Note : 

Point 1 : Paper 1 में Objective Question होंगे.

Point 2: प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 Marks Negative Count होगा. इसलिए, कृपया उत्तर देते समय इस बात को ध्यान में रखें.

Point 3: Paper 2 descriptive होता है. इसमें Short Essay / Letter in English or any language included in the 8th Schedule of the Constitution (अंग्रेजी या किसी भी भाषा जो संविधान की 8 वीं अनुसूची में शामिल है, में लघु निबंध/पत्र लेखन) करने को कहा जाता है.

You may also read :

SSC MTS 2017 का Syllabus और Selection Procedure क्या है ?

SSC MTS को Salary कितना मिलता है ?

SSC MTS 2017 का Eligibility Criteria क्या है ?

SSC MTS Preparation Tips 2017 तैयारी कैसे करें ?

SSC MTS Job Profile इसमें कौन – कौन सा काम करना होता है ?

सरकारी नौकरी में सफलता कैसे प्राप्त करें ?

SSC Preparation से जुड़ा हुआ कुछ Important Question and Answers “Case Study”

अपील

यदि आप चाहते हैं आपका Article भी इस Blog पर Publish हो तो इस Link पर Click करे यहाँ Detail में जानकारी दी गई है. कैसे आप Guruji Tips Blogging Platform से जुड़ सकते हैं. Guruji Tips Blogging Platform से जुड़ कर आप कई Gift Prize आप ले सकते हैं. तो इंतज़ार किस बात का आज ही Participate करे.

उम्मीद करती हूँ कि SSC Multitasking Exam (एसएससी एमटीएस परीक्षा) 2017 प्रक्रिया की Detailed Syllabus और Selection Procedure के संबंध में आपको सभी जानकारी मिल चुकी है. यदि आपके पास अभी भी SSC MTS से Related कोई Question हैं, तो Comment कर पूछने में संकोच न करें.

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Riya Jha

12 thoughts on “SSC MTS Syllabus और Selection Procedure क्या है?

  1. Sir. Mera ssc mts tier 1 ka marks 68.25/150 aa raha hai kya mai tier 2 ke liye qualified ho sakta hu. ..Plz. Reply sir.. ..mai SC category ka hu aur Maharashtra ka hu. …

  2. Me OBC candidate hu…..or mere 99 no. H or northern region se related hu….pleezzz Yeh btaye ki posting kis base pr hogi….region wise hogi ya hr state wise….pleezzz tale…..We are totally confused……

    1. सभी सरकारी नौकरी में Medical का प्रावधान है ! सरकारी नौकरी से संबंधित सभी जानकारी के लिए आप Education Ora भी follow कर सकते हैं.

  3. Railways tc की तयारी के लिए क्या करना
    चाहिए
    full details..
    as .eligibility,exam pattern ,selection process

    1. अमित कुमार जी मैं बहुत जल्द Railway की तयारी से जुड़ी Post Update कर दूंगी.

Leave a Reply to Ashutosh Choudhary Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *