SSC MTS Salary Structure SSC MTS का Salary कितना होता है?

SSC MTS Salary Structure MTS का Salary कितना होता है? इस पोस्ट मे एसएससी एमटीएस की सेलेरी, हाथ मे कुल सेलेरी (In Hand Salary), यात्रा भत्ता (Travel Allowance), कैरियर विकास (Career Growth) और पदोन्नति (Promotion) की चर्चा करेंगे. 

नौकरी के बारें में सोचने से पहले Salary के बारें में जरूर जानना चाहिए. शायद ऐसा करने से आप अपने जरूरत के हिसाब से नौकरी चुनोगे और उसे पाने के लिए तन, मन के साथ पढाई करोगे.

यदि किसी भी चीज़ के Benefits के बारें में पता चल जाये और उस चीज़ के Benefits से हमारी जरूरत पूरा हो जाये तो हम उस चीज़ को पाने की कोशिश जरूर करते हैं.

इसलिए मैं आज के Post में SSC MTS ( Multi Tasking Staff) का Salary क्या होता है? इसका जानकारी देना सही समझी.

ssc mts salary

भगवान ने इंसान को जन्म देने के साथ ही उसे पेट भी दिया, ताकि कमाने खाने और परिवार का पेट भरने में ही उसका पूरा जीवन व्यतीत हो जाए. पेट की खातिर कोई मेहनत मजदूरी करता है तो कोई काम धंधा करता है या फिर नौकरी करता है.

सरकारी नौकरी मानव जीवन को सार्थकता के साथ आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है. सरकारी नौकरी मिलते ही यह 7 आसान तरीका जिनसे आप अपने वित्तीय भविष्य की योजना बना सकतेहैं इसके बारें में जरूर विचार करना चाहिए.

Table of Contents

SSC MTS Salary Structure

SSC MTS 10th Pass Government Job है. 10वीं के बाद आप इस Exam का Form fill कर सकते हो. SSC MTS इकलौता ऐसा Exam है. जिसमे सबसे ज्यादा Candidate Participate करते है.

SSC MTS कई Post के लिए Exam Conduct कराती है. इसके अन्दर आने वाला सभी Exam Non-Technical है. जिसके बारे में आप पिछले Post में पढ़ सकते हैं.

SSC MTS Salary City Category के according vary करता है. Grade pay सभी का Same होता है. लेकिन, HRA (House Rent Allowance) और TA (Travel Allowance) vary करता है.

ssc mts salary 2017

City Category X, Y और Z है. X Category के City में HRA 4320 रुपए का है जबकि Y Category के City में HRA 2880 रूपए और Z Category के City में 1440 है. HRA का full form House Rent Allowance होता है.

वैसे भी यदि घर आपका अपना है तो HRA बाख जायेगा नहीं तो City के according खर्च हो जायेगा.

शाम के बाद महिलाओं के साथ ऐसा नहीं कर सकते हैं!

Indian Graduates बरोजगार क्यूँ हैं ? इसके लिए दोषी कौन है?

WhatsApp को Hack होने से कैसे बचाये?

Gross Salary में कुछ amount deduct होता है. जैसे NPS (New Pension Scheme), CGHS (Central Government Health Scheme), CGEGIS (CENTRAL GOVERNMENT EMPLOYEES GROUP INSURANCE SCHEME).

ssc mts preparation guide

7th Pay Scheme के बाद SSC MTS Salary

  • 7th Pay Scheme SSC में काम कर रहे कर्मचारी के लिए बहुत beneficial होगा.
  • SSC Salary की वजह से तैयारी कर रहे Students क पहला पसंद बन सकता है.
  • X Category City के कर्मचारी को Salary में 7 वें वेतन आयोग की वजह से In Hand अच्छी रकम मिलेगी.
  • 8 वें वेतन आयोग के बाद एसएससी वेतन में एक बड़ी वृद्धि होगी.

अब आपको आपके Dream Job के Salary के बारें में पता चल चूका है. तो बिना समय बर्बाद किये आज से ही तन मन के साथ Preparation start कर दीजिये.

एजुकेशन लोन क्या होता है, एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई कैसे करें?

SSC MTS Career Growth और Promotion

SSC MTS Grade Pay के according आपको Salary मिलने लगा. लेकिन क्या आप इसी Grade Pay मतलब इसी Salary पर पूरी life नौकरी कर सकते हो आपका जवाब नहीं में होगा.

इसका मतलब है आपको Promotion, Career Growth, Salary Increment चाहिए. Government Job में यह लाभ है. Promotion और Salary Increment का एक slab बना हुआ है.

इस Slab के according आपका Salary भी बढेगा और Promotion भी होगा. Maximum लोगों की चाहत होती है Promotion बाद में भी हो लेकिन, Salary Increment होते रहे.

Laptop से Connected Wifi का Password कैसे जाने?

SSC Stenographer Eligibility Criteria kya hai?

पढाई के साथ Earning कैसे करें?

Salary Increment

SSC MTS में दो तरह से Salary Increment होता है.

  • Annual Increment
  • Promotional Increment

Promotion Increment का Slab कुछ इस प्रकार है.

Promotion TypeYears in JobGrade Pay After Promotion
पहला Promotionनौकरी के 3 साल बादRs. 1900/-
दूसरा Promotionनौकरी के 6 साल बादRs. 2000/-
तीसरा Promotionनौकरी के 11 साल बादRs. 2400/-
Last (अंतिम) Promotions ————-Rs.5400/-

अब किस बात का इंतज़ार कर रहे हो SSC MTS के बारें में Almost सभी जानकारी आपको मिल चुकी है. सबसे जरूरी बात SSC MTS की Salary कितनी है.

यह जानना बहुत जरूरी है क्यूंकि, इसके बिना घर चलना मुस्किल होता है. नौकरी का मतलब है Month End होते ही Salary और साथ मे Career Growth और Promotion भी मिलना चाहिए. यह जानकारी भी आपको मिल चुकी है. जरूरात है अब सिर्फ और सिर्फ Preparation कर नौकरी हासिल करने की.

You may also read

SSC MTS का Syllabus और Selection Procedure क्या है?

SSC MTS Job Profile इसमें कौन – कौन सा काम करना होता है?

SSC MTS का Eligibility Criteria क्या है?

SSC MTS Preparation Tips तैयारी कैसे करें?

SSC MTS Exam Pattern क्या है?

सरकारी नौकरी में सफलता कैसे प्राप्त करें?

SSC Preparation से जुड़ा हुआ कुछ Important Question and Answers “Case Study”

क्या आप भी Guruji Tips Platform Join करना चाहते हैं ?

यदि आप चाहते हैं आपका Article भी इस Blog पर Publish हो तो इस Link पर Click करे यहाँ Detail में जानकारी दी गई है. कैसे आप Guruji Tips Blogging Platform से जुड़ सकते हैं.

Guruji Tips Blogging Platform से जुड़ कर आप कई Gift Prize आप ले सकते हैं. तो इंतज़ार किस बात का आज ही Participate करे. इस Post से Related यदि कोई Confusion या Question हो तो आप Comment Box में Comment कर पूछ सकते हैं.

People Also Search For – SSC MTS Salary Structure, SSC Multi Tasking Staff Salary Details, SSC MTS Salary, SSC MTS Grade Pay, SSC MTS Preparation Tips.

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Riya Jha

25 thoughts on “SSC MTS Salary Structure SSC MTS का Salary कितना होता है?

    1. Promotion sabhi tarah ke sarkari naukri me hota hai. iske liye aapko apne department me baat karna hoga. iske alawe kai tarah ka departmental exam se bhi promotion mil jata hai.

  1. Muje is me Kuch smj ni aaya directly btaiye na ki SSC MTS me kitni salary hogi…..is me m confuse hora hu hra wgra se

  2. सर TIER 2 में लेटर और निबंध दोनो लिखने है या फिर एक

  3. Sir ydi m MTS se incm tax dprtmnt join krta
    hoo or phir CGL exam ke liye apply krta hoo
    To kya merit m bnfit milega

    1. Sir agar hm 1st state jiske liye form apply kiye hai waha ke cut off se hamara marks kam ho to dusre jagah selection hoga kya agar dusre get jagah se marks jyada ho

Leave a Reply to vinod singh Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *