Shubham Kumar UPSC Topper Biography in Hindi

UPSC Topper Shubham Kumar, UPSC Result 2021 आते ही हर बार की तरह इस बार भी किसी एक ने पहला स्थान प्राप्त किया है. यह पहला स्थान किसे मिला है कैसे मिला है सब लोग इसके बारें में जानना चाहते हैं.

UPSC 2021 Topper List में पहले स्थान पर Shubham Kumar है. पहला स्थान मिलते ही नाम के साथ कुछ जुड़ जाता है वो है, UPSC Topper Shubham Kumar.

अब शुभम गुप्ता को लोग UPSC Topper Shubham Gupta बुलायेंगें. UPSC देश का सर्वोच्त्तम नौकरी करने का अवसर देता है.

Table of Contents

UPSC Topper Shubham Kumar Biography in Hindi

वैसे तो मैं कभी शुभम कुमार से नहीं मिली हूं, लेकिन, इन्टरनेट पर पढ़ी जानी और आप लोगों से जानकारी स्सझा कर रही हूं.

UPSC का रिजल्ट आते ही UPSC Topper के बारें में लोग जानना चाहते हैं. क्यूंकि यही वो परीक्षा है जिसे पास कर लोग डीएम और एसपी बनते हैं.

upsc topper shubham

कई ऐसे लोग हैं जो बहुत कम उम्र में UPSC CRACK कर आज कुछ और कर रहे हैं. Youngest IAS and IPS Officers of India यह जानकारी बहुत पहले सझा किया जा चुका है.

आईआईटी मुंबई से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले शुभम कुमार बिहार के रहने वाले हैं और तीसरे प्रयास में आपने नाम के साथ UPSC Topper जोड़ लिया.

आज शुभम कुमार UPSC Topper Shubham Kumar बन गया है. इसके साथ ही लोगों के मन में कई सवाल भी आ गया है.

  • who is shubham kumar?
  • Where is Shubham Kumar from?
  • Shubham kumar cast
  • Shubham Kumar Family
  • Shubham Kumar Marksheet

इसके अलावे भी कई और बातें सर्च किया जा रहा है. कुछ लोग तो Shubham Kumar Girlfriend भी Search कर रहे हैं.

बिहार के रहने वाले हैं इसीलिए कुछ लोग रिश्ता के लिए कुछ सर्च कर रहे हैं. इससे अलग हटकर इनके बारें में मैं बताती हूं.

युपीएससी (UPSC) क्या है युपीएससी एग्जाम की पूरी जानकारी

UPSC TOPPER Shubham Biography – शुभम कुमार जीवनी

शुभम कुमार कुम्हरी गांव के रहने वाले है. कुम्हारी बिहार राज्य अंतर्गत कटिहार जिला का एक छोटा सा गांव है.

बिहार की बात हो और जाती की बात न की जाये तो बुरा होगा. इसीलिए बता दें, यह कुशवाहा समाज से ताल्लुक रखता है.

अंग्रेजी में भी लिख देते हैं, Shubham Kumar Caste is Kushwaha.

  • upsc topper shubham
  • upsc topper shubham
  • upsc topper shubham

Topper Shubham Kumar Wikipedia

Shubham Kumar UPSC Topper Biography, Age, Height, Weight, Family, Wife

Real NameShubham Kumar
Nickname Shubham
Profession IAS
Famous ForUPSC Topper 2020
Instagramnot available
Wife/Girlfriend NameNot Known
Physical Status 
AgeNot Known
HeightIn centimeters- 169 cmIn meters- 1.69 mIn Feet Inches-5.9
WeightIn Kilograms- 68 kgIn Pounds- 125 lbs
Eye ColourBlack
Hair ColourBlack
Shoe Sizeये जान कर क्या करोगे?
Personal Information
Date of Birth 1996
Birth PlaceBihar, India
NationalityIndian
School NameLocal School
College NameIIT Bombay
QualificationsGraduate
Family Profile
Father NameNot Known
Mother NameNot Known
Siblings [Brother]Not Known
Children NameNot Known
Career 
Income SourceGovernment Servant
Appear In As An IAS Officer
Net Worth, SalaryNot Known

Shubham Kumar Family – शुभम का परिवार

शुभम कुमार के परिवार में माता, पिता, और एक बहन है.

शुभम कुमार के पिता का नाम देवानंद सिंह और माता का नाम पूनम देवी है.

शुभम कुमार के पिता उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत है और माताजी गृहणी हैं.

upsc topper shubham

Education of UPSC Topper Shubham – शुभम की शिक्षा

शिक्षा के बारें में बात करने से पहले बता दें इंजिनियर कहीं भी कुछ भी छोड़ने को तैयार नहीं है. इंजिनियर Digital Marketer बन गया है, eCommerce Company चला रहा है, तो कहीं चाय की दुकान खोल लिया है.

कुछ जगह तो इंजिनियर वकील और डॉक्टर भी बन गया है. शुभम भी एक भूतपूर्व इंजिनियर है. मतलब IIT Bombay से इसने भी Engineering किया है.

कुछ भी करने से पहले मेट्रिक पास करना जरूरी है. शुभम ने 10वीं तक की शिक्षा पूर्णिया के एक प्राइवेट स्कूल से पूरा किया है.

Engineering के लिए 10+2 चाहिए तो इसके लिए बोकारो के एक प्राइवेट स्कूल को चुना. इसके बाद आईआईटी मुंबई से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर हर बिहारी की तरह UPSC कि राह चल दिये.

नीचे दिया गया विडियो आपको जरूर देखना चाहोये इससे बिहार और बिहारी बहुत कारिड से समझ आएगा.

UPSC Topper IAS Shubham Kumar Wiki, Bio, Rank, Profile

Date of BIrth1996
BIrthplaceKatihar, Bihar
Age24 yrs, As of 2021
Zodiac SignCancer
NationalityIndian
ReligionHindu
CasteKushwaha
HometownKatihar, Bihar
SchoolPrivate School, Purnea
College/UniversityIIT Bombay
EducationB.Tech

Shubham Kumar Net Woth Salary

लोग बहुत कुछ सर्च कर रहे हैं. हर जानकारी इन्टरनेट पर उपलब्ध नहीं है. अभी तक मैं शुभम से मिली नहीं हूं, लेकिन, फिर भी काम भर की जानकारी बता चुकी हूं.

अब किसी को शुभम से शादी करनी है तो इसके लिए उसके घर तक जाना होगा. याद रखना बिहार है बाबु और लड़का Shubham Kumar नहीं UPSC Topper IAS Shubham Kumar है, मोटा माल लगेगा!

डीएम (DM) क्या है? DM कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में

डीएम कि सलारी और अन्य जानकारी के लिए ऊपर लिंक दिया गया है. वैसे यहां सलारी के अलावे भी बहुत कुछ है! समझदार के लिए इशारा काफी है.

UPSC Topper Shubham Kumar

2020 UPSC परीक्षा में शुभम कुमार (Shubham Kumar) की आल इंडिया रैंक पहला है और यही वजह है की यह चर्चा का विषय बना हुआ है.

जो भी छात्र पहला स्थान आपने लिए सुरक्षित कर लेता है वह चर्चा का विषय बन जाता है. एक बार यह परीक्षा पास कर लो तो भौकाल टाईट हो जाता है यहां तो पहला स्थान है.

हमेशा से बिहारियों के पास एक मात्र विकल्प UPSC रहा है और वहां भी सफलता मिल गया है.

यूपीएससी 2020 के आल इंडिया टोपर शुभम कुमार को लोग शुभम कुमार यूपीएससी के नाम से सर्च कर रहे हैं और अब लोग इसे UPSC Topper के नाम से ही जानेंगें.

UPSC Interview Preparation Tips in Hindi IAS Interview Preparation

Shubham Kumar UPSC Strategy

यूपीएससी 2020 टॉप करने के बाद शुभम कुमार के मीडिया में कई इंटरव्यू आये है और उन्होंने अपनी स्टडी स्ट्रेटेजी के बारे में भी बताया.

उन्होंने बताया की यूपीएससी प्रिपरेशन के लिए उनके पास एक बहुत अच्छा प्लान था साथ ही उन्होंने पहले ही यह निर्धारित किया की उन्हें कितने घंटे पढना है तथा कब पढना है और उन्होंने कुछ सोर्सेज पर ही फोकस किया.

प्रिपरेशन के समय में विचलित होना यह आम है. ऐसा शुभम के साथ भी होता था लेकिन वे सेल्फ एनालिसिस करते थे तथा खुद को विचलित होने से बचा लेते थे. इसी कारण उनकी तैयारी अच्छी तरह से चलती रही वे एग्जाम प्रिपरेशन पर अच्छी तरह से फोकस करते थे

UPSC Topper List 2020

  1. शुभम कुमार (Shubham Kumar)
  2. जाग्रति अवस्थी (Jagrati Awasthi)
  3. अंकिता जैन (Ankita Jain)
  4. यश जलूका (Yash Jaluka)
  5. ममता यादव (Mamta Yadav)
  6. मीरा क (Meera K)
  7. प्रवीण कुमार (Praveen Kumar)
  8. जीवनी कार्तिक नगजीभाई (Jivani Kartik Nagjibhai)
  9. अपाला मिश्रा (Apala Mishra)
  10. सत्यम गाँधी (Satyam Gandhi)
  11. देवयानु (Devayanu)
  12. मिथुन प्रेमराज (Mithun Premraj)
  13. गौरव बुड़ाणीअ (Gaurav Budania)
  14. करिश्मा नैर (Karishma Nair)
  15. रिया डाबी (Ria Dabi)
  16. अर्थ जैन (Arth Jain)
  17. सार्थक अग्रवाल (Sarthak Agrawal)
  18. राधिका गुप्ता (Radhika Gupta)

शिक्षा ऋण Education Loan Kya Hai Education Loan Kaise Milega

UPSC Topper Shubham Kumar FAQ

शुभम कुमार के पिता का नाम क्या है?

यूपीएससी 2020 के टोपर शुभम कुमार के पिता का नाम श्री देवानंद सिंह है.

शुभम कुमार की माता का नाम क्या है?

यूपीएससी 2020 के टोपर शुभम कुमार की माता का नाम पूनम देवी है.

शुभम कुमार की वैवाहिक स्थिति क्या है?

यूपीएससी 2020 के टोपर शुभम कुमार की वैवाहिक स्थिति अविवाहित है अभी उनकी शादी नही हुई है.

शुभम कुमार का होमटाउन क्या है?

यूपीएससी 2020 के टोपर शुभम कुमार का होमटाउन कटिहार बिहार है.

You May Also Read

10 ऐसे आईएएस अधिकारी जो बाद में नेता बने

समय का सदुपयोग कैसे करें ? Importance Of Time

क्या आप जानते हैं IAS Transfer Posting कैसे होता है?

5 बातें जो आपको सफल होने से रोकते हैं उनसे कैसे बचें Success Tips

Conclusion

बिहारियों के पास सिर्फ और और सिर्फ एक ही विकल्प हुआ करता था. UPSC, बेटा या तो UPSC करेगा या गांव में खेती या बहुत जादे हुआ तो मास्टरी.

बिहार के लोगों के पास आज विलाक्प जरूर हो गया है. लेकिन, अभी भी वह खनक गया नहीं है और जायेगा भी नहीं. आज शुभम ने कर दिखाया कल कोई और कर दिखायेगा.

Shubham Kumar अब UPSC Topper Shubham Kumar बन बिहार का नाम रौशन किया इसके लिए पूरा बिहार शुभम का गुणगान कर रहा है. जय बिहार, जय बिहारी.

इस लेख में यूपीएससी 2020 के टोपर शुभम कुमार (Shubham Kumar) के बारे में बताया गया है आपको यदि यह लेख अच्छा लगता है तो आप इसे शेयर कर सकते है.

आपके मन में इस लेख से सम्बंधित किसी भी तरह का सवाल है तो आप निचे दिए गये कमेंट बॉक्स में कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है.

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Riya Jha

2 thoughts on “Shubham Kumar UPSC Topper Biography in Hindi

  1. Ye bar bar bihari Kay bol raha ho or aapne bola ki Bihar ki baat ho or jati na pucho Bihar me jati nahi ab padhai chalta hai jay Bihar jay bharat

    1. बिलकुल कमाल जी जय बिहार जय भारत. अब इसी सोच की जरूरत है. अभी भी बिहार में लोग जाति पूछते हैं और जानना चाहते हैं. लेकिन, अब यहां भी लोग बदल रहे हैं. आप जैसे युवाओं को सामने आना होगा.

Leave a Reply to Kamal Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *