SEO Tutorial in Hindi Top 100 SEO Tips for Hindi Bloggers

SEO Tutorial in Hindi Top 100 SEO Tips for Hindi Bloggers, Organic traffic generation ke Liye top 100 tarika jise Hindi Language Blog Me Use kar sakte ho.

Post Title देखते ही आप खुश हो गए होंगे लेकिन सिर्फ इस Post को पढ़ कर Blog का SEO संभव नहीं है इसे करना होगा. Post के अन्दर जितना भी Points Use किया गया है सभी का Detail में भी Post Publish हो चुका है और हो रहा है. इसलिए Post को Ctrl+D से Bookmark कर लें ताकि जब कभी समय मिले इसे पूरा पढ़ सकते हैं. इस Post में हम जानेंगे किन – किन तरीकों से Blog (Specially Hindi Blog) का SEO किया जा सकता है.

उम्मीद करता हूँ आपको SEO का Full Form Search Engine Optimization के बारें में जरूर पता होगा. यदि SEO के बारें में कुछ भी नहीं जानते हैं तो यह SEO Tutorial आपके लिए नहीं है. पहले इस Post को पढ़ें. किसी भी website या blog के SEO optimization के लिए 100 तरीके वो भी बिलकुल free ! यह सब तरीका मेरा खुद का Experience है.

Table of Contents

Guruji Tips Top 100 SEO Tips

SEO बोलने और सुनने में जितना आसान लगता करने में उतना ही कठिन है. एक Line में कहा जाये तो यह एक ऐसा Experiment है, जो Search Engine के Guidelines को follow करता हो. WordPress ने Blog बनाना बहुत ही आसान कर दिया शायद इसीलिए आज Readers से ज्यादा Bloggers हैं.

SEO in hidi for hindi blogger

बढती जनसँख्या के कारण सभी Field में Competition है. इन्ही वजह से Per day हजारों की संख्या में नया Blog बनता है. लेकिन उनमे से कुछ ही Blog Daily, Weekly या Monthly Update हो पाते हैं. Blog Post लिखना बहुत ही आसन है. लेकिन SERP के Ranking Factor को ध्यानमें रखते हुए Blog Post लिखना बहुत कठिन है.

मेरा एक Facebook Friend है Ravi Chahar उसके Post को पढ़कर अंदाज़ा लगाया जा सकता है. Screen Short नीचे है.

future of hindi blogger

Future of Indian Bloggers and Problems with Indian Bloggers

SEO मतलब Content Writing के लिए Search Engine का Guide Lines. यदि Search Engine के Guide Lines के अनुसार Blog Post लिखोगे तो site की Ranking अच्छी हो जाएगी. खासकर Blogging में सफलता पाने के लिए SEO का जानकारी होना बहुत जरूरी है.

SEO Tutorial in Hindi Top 100 SEO Tips for Hindi Bloggers :

Search engine optimization के लिए Top 100 Tips जिसे Use कर Blog / Website की SEO कर सकते हो. SEO एक Continuous Process है. SEO करना बंद कर डोज तो ranking down होने लगेगी. Best SEO Practice के लिए कई Factor को ध्यान में रखना होगा. Domain Name Register से ही SEO की शुरुआत हो जाती है.

Domain Name :

किसी भी Blog या Website का SEO Ranking Domain पर भी Depend करता है. इसके लिए Domain Name Register करने से पहले इन तीन बातों को जरूर ध्यान में रखें. यदि किसी Specific Niche Target करना चाहते हो तो Domain Name में Niche keyword जरूर रखें. Example : यदि आपकी Website Health Niche से Related है तो Domain Name में health Keyword जरूर include करें. यदि Keyword Domain Name में include हो तो Rank करना आसान हो जाता है.

  1. Choose SEO Friendly Domain
  2. Use Niche Related Keyword in Domain
  3. Catchy Domain name
  4. Memorable Domain Name
  5. Choose Country TLD (Top Level Domain)
  6. Domain age

यह भी पढ़ें :

Blogging के लिए Free Domain या Paid Domain Use करना चाहिए ?

Top 10 Best Free Domain Name Generator Tool List in Hindi

Blog के लिए Best Domain Name का Selection कैसे करें ?

Keyword Less Domain Name का क्या फायदा है ?

Niche : 

Niche मतलब किस Topic पर Blog बनाना चाहते हो. SEO Friendly Niche मतलब जिस Topic के बारें में Searches ज्यादा हो. जिस Topic के बारें में Searches नहीं है या कम है वैसे Blog पर Traffic भी कम ही आते हैं. इसीलिए हमेशा High Searches Topic Select करना चाहिए.

सही Niche और keyword Selection से Blog Website की Ranking और Revenue दोनों बहुत अच्छा किया जा सकता है. सही Keyword Target करने के लिए Keyword Selection Tool Use कर सकते हो.

यदि Adsense से पैसा कमाना चाहते हो तो Keyword की CPC भी Check करनी होगी. जिस Topic पर Blog बनाना चाहते हो उस Topic का CPC (Cost Per Click) क्या है? CPC जितना ज्यादा होगा Adsense से उतना ज्यादा पैसा कम सकते हो.

  1. Choose SEO Friendly Niche
  2. Choose High searches Niche for high Traffic
  3. Choose High CPC Niche for better earning

Development :

Development means Website Blog Develope करने के लिए कौन सा Platform Use कर रहे हो. Example : Blogspot, CMS, PHP, .Net, Wix, Webs, WordPress.

  1. Choose the best CMS : आज कई सारे Platform available हैं जिसे use कर Blog Setup किया जा सकता है. According to me हमेशा Self Hosted WordPress Platform use करना चाहिए. इसके कई फायदें हैं. WordPress Blog Setup करने के लिए Coding सीखने की कोई जरूरत नहीं है.
  2. Mobile Friendly Responsive Design : आने वाला समय Mobile का है. शायद अभी आप भी Mobile Screen पर ही इस Article को पढ़ रहे हो. WordPress में Mobile Friendly Responsive Design Blog Setup करना बहुत आसान है. Responsive Design को किसी भी Device में Browse करने के लिए सिर्फ Up and Down Scroll करना पड़ता है. Left/Right Scroll नहीं करना पड़ता है. Responsive Design होने से User Easily Browse कर पता है.
  3. Reduce Loading Speed of site : Site Loading Speed यह बहुत बड़ा issue है. Website / Blog जितनी जल्दी Load (Open) हो जाये उतनी अच्छी बात है. एक Example से इसे समझाता हूँ,
    • कोई User Google में Keyword Search किया
    • Result में उसे कई Website के link मिले.
    • User ने किसी एक पर Click किया
    • लेकिन Website Open होने में ज्यादा समय ले रहा है तो
    • User back होता है और दूसरी Site Open करता है.
    • इसीलिए Website Load Time कम होना चाहिए.
  4. Add Breadcrumbs : पहली बार जब मैंने यह Word सुना तो Completely Confuse था. Dry Bread को Breadcrumbs कहते हैं. लेकिन Website के Case में इसका मतलब Navigation Scheme होता है जो User को Content का Location बताता है. जैसा की नीचे Screen Short में दिया गया है. Home / SEO / SEO Tutorial in Hindi Top 100 SEO Tips for Hindi Bloggers इसका मतलब है आप www.gurujitips.in के SEO Category के अन्दर यह SEO Tutorial पढ़ रहे हो.
  5.  breadcrumbs in website
  6. Optimize Site For Mobile User : Site को Mobile User के लिए Optimize करना चाहिए. इस Content के शुरुआत में भी हमनें बताया है, Internet Users में Mobile Users का Percentage ज्यादा है. इस Blog की बात करें तो 80 प्रतिशत से ज्यादा Traffic Mobile User ही हैं.
  7. Add Header Menu : Blog में Header Menu जरूर add करें. Blog Single Niche है या Multi Niche उससे कोई मतलब नहीं है. जिस किसी Category में Post ज्यादा है उसे Main Menu में Add करें या जिस किसी भी Category को Target करना चाहते हो उसे Main Menu में add करें.
  8. Add Links to Footer : Footer में links डालने का कई तरीका है. यहाँ Footer का मतलब दो footer से है. पहला Website का Main Footer इसमें Website के Important Pages का links add करो. दूसरा Blog Post Footer जहाँ Post end होता है. वहाँ You may also Read का Link लगायें जिसमें Related Article का links add करें.
  9. Fix Broken Links : Broken Links का मतलब ऐसे links से है जो Article में है लेकिन Click करने पर 404 का error देता हो. ऐसे links को remove कर दो. Website / Blog Post में ऐसा links होने से Search Engine Ranking Down होती है.
  10. User-Friendly Webpage Layout : Font Style, Size, Color Combination User-friendly होना चाहिए. इन सब को ऐसा नहीं रखें जिससे user को Post पढने में पड़ेशानी हो. Content और Media बिलकुल Clear होना चाहिए.
  11. Check Browser Compatibility : कुछ Websites का अलग – अलग Browser में Design Change हो जाता है. Content सही से नहीं दिखता है. Website / Blog Setup करने के बाद Most Popular Browser में Design Check करो. यदि कोई Issue है तो उसे Fix करो.
  12. Proper Color Combination : Color आँखों में चुभना नहीं चाहिए. Color Visible होना चाहिए जिससे user को Content पढने में आसानी होता है.
  13. Use Proper Font : Blog Post का Font Size, font Style से Design पर बहुत असर पड़ता है. इसीलिए Proper Font size और Styles use करना चाहिए.

Media :

  1. Use Image and Video in Post : Blog Post में related Image, Screen Short, Videos Use करना चाहिए. एक Image 1000 Words के बराबर होता है. ज्यादा Images और Videos Use करना भी गलत है. ऐसा करने से page Size ज्यादा हो जाता है और Site load होने में ज्यादा समय लगता है, जिससे Bounce Rate बढ़ जाता है.
  2. Optimize Image : जैसे Links optimize करते हो वैसे ही  Images को optimize करना चाहिए. इससे Google Image में Search करने पर Website की Image Show होगी.
  3. Compress Image : Image Upload करने से पहले उसे Compress करना चाहिए. इससे Image Size छोटा हो जाता है. Image Size छोटा होने से Web Page का Size कम हो जाता है जिससे Loading Speed कम हो जाता है.

Content :

  1. Content Length : Standard Length का Content Publish करना चाहिए. Post जितना बड़ा होगा SERP उसकी उतनी ही अच्छी होगी. इसका मतलब यह नहीं की कुछ भी publish कर दो. How to Write Unique & Good Length Article Unique Article लिखने से Site की Credibility बढती है. वैसे तो जिस भी Topic पर Content लिखने का सोच रहे हो पहले से कई Content Internet पर मौजूद है लेकिन, आपके समझाने के तरीके पर भी यह निर्भर करता है.
  2. High Quality Content : इसका सिर्फ एक मकसद Useful Content Publish करने से है. इसके लिए यह Article जरूर पढ़ें How to write High-Quality Content. ऐसा Article लिखोगे तो SERP में definitely Rank करेगा.
  3. Post Writing Format : Blog Post कैसे लिखा जाये यह भी बहुत जरूरी है कहाँ से शुरुआत होनी चाहिए ? Keyword और Advertisement कैसे Place करें ? इसके लिए What is Standard Blog Post Writing Format जरूर पढ़ें.
  4. Don’t Copy : किसी अन्य Website से data copy paste नहीं करना चाहिए. Data Copy करने से Site की Ranking कम होने लगता है. जिससे Traffic नहीं मिलेगा या कम हो जायेगा Result : Adsense से अच्छी revenue नहीं मिल पायेगी.
  5. Explain your Content : Content Explanation के साथ Post करना चाहिए. किसी भी information को आधा अधूरा नहीं Publish करना चाहिए. इससे Credibility कम होती है. महीने में एक Post Publish करो लेकिन full Information के साथ Publish करो !
  6. Update Previous Post : पुराने Post Time to Time Update करते रहना चाहिए. पुराना Post update करने से Search engine में उसकी Ranking बढती है. अब बात आती है How to update old Blog Post.
  7. Write SEO Friendly Content : हमेशा SEO Friendly Blog Post Publish करना चाहिए. ऐसा Post SERP में जल्दी Rank करता है. अब बारी आती है इसके लिए क्या करना होगा. Post कैसे लिखना चाहिए ? How to write SEO Friendly Blog Post एक line में इसका मतलब Search Engine के Guidelines को follow करते हुए blog post लिखना चाहिए.
  8. Get keyword ideas from Search Suggestion : जब भी कोई Bloggers New Post Publish करना चाहता है वो Blank हो जाता है क्या लिखूं ? ऐसे में Niche से related Keyword Search Engine में Search करें. वहाँ से जो Suggestion मिलता है उससे बारें में Post-Publish करें जैसा नीचे Screen Short में दिया गया है. Search Suggestion
  9. Get Content Idea from user’s comment : Content Idea के लिए Users का Comment follow करें. Readers के Comment में कई Post Idea छुपा होता है. कई बार उनके कुछ सवाल होते हैं जिनका उत्तर New Post में दिया जा सकता है. यदि इस Blog की बात की जाये तो कई Comment हैं जिनका जवाब post में दिया गया है, जो नीचे दिए गए लिंक और Screen Short में देख सकते हैं.  Youtube Channel se Related Q&A asked by Youtuber  
  10. Comment Content Idea

इसके अलावे भी SEO Tutorial में कई Points है. यदि अभी समय नहीं हो तो CTRL + D से Bookmark कर लें, जिससे जब कभी भी समय मिले पूरा पढ़ सकते हो.

On Page SEO Tutorial :

  1. Proper Use of H Tag : H Tag का मतलब जरूर पता होगा. यह Heading Tag होता है. Heading Tag के सही इस्तेमाल से भी Search Engine Ranking Improve होता है. Blog / Website में Heading Tag Descending Order में use करना चाहिए. www.seowebpageanalyzer.com की मदद से किसी भी Post में use किया गया heading Tag के order को Check किया जा सकता है. नीचे Screen Short में इसी Post का Heading Structure दिखाया गया है. Heading Structure
  2. Internal Linking : यह भी एक तरह का link है. जिसका destination same Website का किसी post या Page होता है. Internal Linking सबसे अच्छा उदहारण Wikkipedia है. इस post में भी बहुत अच्छी internal Linking की गई है. जो कोई Word या Keyword हमारे user के लिए unknown है उसके लिए दूसरे Post का internal Linking किया गया है, जिससे हमारे Readers को सभी information मिल सकें. Internal Linking से bounce Rate भी कम होता है.
  3. Use LSI Keywords : Latent semantic indexing keywords इसका मतलब Main keyword से Related keyword होता है. जब भी search Engine पर कुछ Search किया जाता है Related Search Bottom में दिखता है. Example के लिए Screen Short में देख सकते हैं. related search
  4. Keyword Research : Keyword Research कर लिखा गया Post का Ranking भी अच्छा होता है और Traffic भी ज्यादा मिलता है. Keyword Research के लिए कई Tools हैं. इनका use कर Proper Keyword find करें जिसे user Search करता है उसके according Post Publish करें.
  5. Keyword Density : जब भी कोई Blogger Blog Post लिखता है, उसमे उस Word का जिक्र कई बार करता है जिससे संबंधित Post लिखता है. वह संबंधित शब्द keyword हो गया और उसका Percentage मतलब कितनी बार इस्तेमाल किया गया वो Keyword Density कहलाता है. इसका SEO में बहुत बड़ा Importance है. Example के तौर पर एक Article में 2000 words है  जिसमें keyword को 50 बार लिखा है तो इसका density 2.5 % होगा. SEO को ध्यान में रखते हुए keyword density maximum 4 % होना चाहिए.
    • Formula (Total Number of Keyword ÷ Total Number of Word) × 100 इस तरह से Post में keyword की density को पता कर सकते हो. इसे www.wordcounter.net से भी Check कर सकते हो. Keyword Density Check करने के लिए कई Tools है.
  6. Keyword Prominence : Articles में keywords के Placement को keyword prominence कहते हैं. Post लिखते समय Keyword कहाँ लिखा जाये इसे जरूर ध्यान में रखें. गलत जगह Keyword लिखने से Traffic Increase होने के बजाय Decrease हो सकता है.
  7. Keyword Proximity : Blog Post में 2 keywords के बीच की distance को keyword proximity कहते हैं. Post में कई जगह keyword put कर सकते हो इसे भी search engine crawl करता है. Example. यदि कोई Search Engine में Search करता है “How to create a free Blog” तो Google उसे ”How To & Free Blog” की Result Show करता है. इन सभी मे Exact keyword ये है ”Create Free Blog” तो इसमे Free Blog और create के बीच जो distance है वही keyword proximity कहलायेगा.
  8. Keyword stuffing : Blog Post के अन्दर Keyword का ज्यादा इस्तेमाल Keyword Stuffing कहलाता है. ज्यादा Keyword use करने से Search Engine Ranking decrease हो सकती है.
  9. Post Title :
    • Post title में number का भी use करे.
    • Post title में अच्छे ranking का keyword use करें.
    • Post Title और URL दोनों different रखें.
    • Follow KISS Rule – Keep it Simple and Short
  10. Special keyword : Blog Post में Special Keyword जैसे : Top, Step by Step, full Guide, How To, Best, का इस्तेमाल करें.
  11. Post का URL short रखें
  12. Use Semantic Markups
  13. XML Sitemap
  14. HTML Sitemap
  15. Optimize Robot txt file
  16. Create 301 Redirection
  17. इसके अलावे भी On Page SEO Tutorial में कई Points हैं जिसके लिए नीचे दिए गए links follow करें.

यह भी पढ़ें

Keyword Density, Prominence, Proximity की Detail Information के लिए यहाँ Click करें.

On Page SEO Tutorial in Hindi for Hindi blogs

Off Page SEO Tutorial

Off Page SEO के अन्दर कई Points हैं जिसका List नीचे दिया गया है. जिसके बारें में Short Information यहाँ दिया गया है. Off Page SEO Tutorial का Detail Information के लिए last में Link दिया गया है उसे पढ़ सकते हो.

  1. Add Social Share buttons : सभी post और page के Starting Point या Ending Point पर Social Media Share Button लगाना चाहिए. If your readers love your Blog he may share post his Social Media Profiles.
  2. External Link : अपनी Blog / Website का Link High DA (Domain Authority), High PA (Page Authority) Sites पर Submit करें.
  3. Minimum Outbound Link : Blog Post में कुछ ऐसे भी Link होते हैं जो किसी और Website की होती है. ऐसा Link जितना हो सके कम use करें. यदि कभी link Use करना पड़े तो Text में लिखें link नहीं दें या Link को nofollow जरूर कर दें.
  4. Infographic : Infographic एक तरह का Image होता है. जिसमे Blog Post को Image की तरह use किया जाता है. यदि Photoshop की Knowledge है तो इसे Create कर सकते हो. In future Infographic से related Post Publish की जाएगी.
  5. PDF Submission : Internet पर कई ऐसी Websites available हैं जहाँ Post PDF में Convert कर Submit कर सकते हो. PDF Post Submission से Website की SERP Ranking Improve होती है.
  6. PPT Submission : PDF Submission की तरह ही PPT Submission की भी कई Websites हैं जहाँ PPT Submit कर Blog Ranking Improve किया जा सकता है.
  7. Social Book Marking : Social Media Bookmarking Social Media Share की तरह होता है. जैसे Social Media Sites पर Post Share करते हैं वैसे ही Social Bookmarking Sites पर Post Share करते हैं.
  8. Share post on Social Media : जमाना Mobile का है और सबसे ज्यादा Traffic Social Media Websites पर है और यहाँ से traffic लेना भी आसान है. Social Media Pages (Facebook Fan Page, LinkedIn Company Page, Google Brand Page) और Profiles Create (Facebook Profile, LinkedIn Account, Twitter Account) करें वहाँ Continuously Post Share करें. Active Page और Profiles पर ज्यादा Reach मिलता है. Content का Snap Short से Video Create कर Youtube पर upload कर सकते हो. इससे Post जल्दी Rank होगा.
  9. Submit post on Article directory : PDF Submission और PPT Submission जैसी कई Website Internet पर available जहाँ Blog के Article Submit कर सकते हो.
  10. Submit Blog on Directories : Internet पर कई Blog Directory भी available है जहाँ Blog Post या Guest Post Submit किया जा सकता है. यहाँ से Backlink मिलता है जो Website की SERP Ranking को बहुत Improve करता है. SEO Tutorial में Backlink बहुत ही Important Topic है.
  11. Active on Forum : Blog Niche से Related Forum regular Visit करना चाहिए. वहाँ से Real User मिलते हैं. उनक कई Problems और Confusion होता है जो Forum पर publish करते हैं. उनके problems को समझो और Blog Post में उन्हें Solution दो.
  12. Create Own Forum : Website में भी Forum Create कर सकते हो. जहाँ Readers अपने problems और Confusion Post कर सकते हैं. यहाँ से New Blog Post Idea भी मिलता है.
  13. Comment on Related website : Niche Related Website Search करो वहाँ Comment करो. Comment Form में Name की जगह Website Name Type करो. ऐसा करने उस Website के User भी आपके user हो सकते हैं.
  14. Backlinks affect rankings more than anything else

यह भी पढ़ें :

SEO Tutorial in hindi Google Plus Organic Traffic Generation

Security :

  1. Use SSL Security : लगभग सभी Hosting Company free में Hosting Provide करती है. यदि कोई Free Hosting Provide नहीं करता है तो Hosting Change कर लें. यदि Hosting Change करना Possible नहीं हो तो Free SSL CloudFlare से ले सकते हैं.
  2. Don’t use Unknown plugins : Wordpress Users के साथ यह बहुत बड़ी problem है. Blog में किसी Function को active करने के लिए कई Plugin बिना Check किये Install कर लेते हैं. ऐसा करना बहुत गलत है किसी भी Plugin को Install करने से पहले उसे Verify कर लें.

WordPress :

  1. WordPress SEO Plugin : Worpress में SEO Related कई Plugin हैं. जैसे All in One SEO Plugin, Yost SEO Plugin इनका Use कर सकते है. इस Website में All in One SEO Plugin Install है.
  2. Don’t change Themes Regular : कुछ Bloggers Continuously Theme Change करते रहते हैं ऐसा नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से Blog की Credibility कम होती है.
  3. Use CDN : यह Content Delivery Network है. यदि free ssl Cloudflare से Use कर रहे हो तो यह CDN भी provide करता है.
  4. Use premium theme and Plugin If Possible : यदि Budget allow करता हो तो Free Theme की जगह Premium Theme Use करें. Free Vs Premium Theme के लिए इस Article को पढ़ें.

Webmasters

Webmaster Tool Google का Free SEO Tool है. इसमें कई Functions हैं जो

  1. Optimize Google Webmaster : Website को Webmaster में Add करें. Post Publish करते ही Link Webmaster में Submit करें. ऐसा करने से Search Engine के Bot इसे जल्दी Crawl कर लेते हैं.
  2. Fix GWT (Google Webmaster Tool) Errors : Google Webmaster Tool में कई Errors भी आते रहते हैं उन्हें Fix करना जरूरी है. Server error, Access denied, Not found जैसे Error आते रहते हैं उसे Time to Time Check करें और Fix करते रहें.
  3. Find New Topic from Webmaster : Webmaster Tool से New Post Idea Select कर Post लिखने से Post की Rank होनी ही होनी है. किस Keyword पर Website किस position पर Rank कर रही है यह Webmaster Tool में Check किया जा सकता है.

Follow Search Engine :

  1. Verify Site On Search Engines : सभी Search Engines में Website List करने करने की facility देती है यहाँ Website List कर उसे Verify करें. जिससे Search Engine के Crawler समय पर उसे Crawl कर Search Engine के Database में add कर सकें.
  2. Follow Search Engine Terms : Blog Post हमेशा Search Engine के Terms and Conditions को follow करते हुए लिखें. सभी Search Engine का Terms and Conditions के लिए Sites को follow करें.
  3. Advice from Google : Google Advice के लिए इसके Blog को Regular follow करें. Google Search Engine के अन्दर जो कुछ भी Changes लता है उसे Blog पर publish करता है.
  4. Submit Site Google Local Listing : Google Map में Physical Address Create कर Website का link Insert करें. ऐसा करने से Search Result में Right Side में भी Link दिखता है.
  5. Learn SEO from FAQ : कई SEO Institutes और Company FAQ Page Publish करते हैं वहाँ से भी SEO Tutorial मिल जाता है. वहाँ से बहुत कुछ सीखने को मिलता है.
  6. Google Adwords : Google Adwords Paid Advertisement के साथ – साथ Keyword Planner Tool भी provide करता है. Adword के Keyword Planner Tool से Keyword Research कर post Publish करें. इसमें किस Keyword का कितना Searches उस पर Adsense से कितना Revenue मिलेगा सभी details होता है. नीचे Screen Short में देख सकते हैं. keyword result
  7. Local SEO : Local SEO के लिए Local Directories में Sites को Add करें. Google My Business Claim और Optimize करें. Google Map और Facebook Page में Reviews active करें. Local structured data markup Use करें.
  8. Read SEO News : SEO News के लिए SEO Focused Blog follow करें. लगभग सभी Blog English Language में SEO Tutorial से Related Post Publish करते हैं लेकिन, इस blog के सभी User हिंदी में पढना ज्यादा सहज समझते हैं इसीलिए आप लोग इस Website को Regular Follow करें. SEO Related कई जानकारी यहाँ Share की जाती है.
  9. Site can be penalized : Site क्यूँ Penalize हो सकता है ? इसके बारे में जरूर जानें. कई कारणों Site Penalize हो सकता है, उसका Information Collect करें और उन सभी कामों से बचें.
  10. Create Video : Post के Screen Short से Video Create कर Youtube पर upload करें. Video के Description में Post का Link Add करें.
  11. Use Adword Keyword Planner Tool : Adword Keyword Planner Tool से Keyword Select करें. कई बार हम Post Publish कर देते हैं लेकिन ऐसा Keyword Choose करते हैं जिसका Searches ज्यादा नहीं होता है. 
  12. Use Longtail Keyword : शुरुआत में हमेशा ऐसे Keyword Target करें जिनपर Competition कम हो लेकिन Searches Volume High हो. Single Word Keyword पर Competition ज्यादा होता है. इसीलिये long tail keyword पर focus करें. इसके लिए Google Search Suggestion और Keyword Planner का use करें.
  13. Domain Authority : Domain Authority improve करें इसके लिए Quality Content Publish करने के साथ – साथ High DA PA Sites से Backlink Create करें.
  14. www or not using www : Search Engine With and Without WWW को अलग – अलग Site समझता है. जिससे Data Duplicacy का Chances ज्यादा हो जाता है. इसके लिए Canonical Tag Use करें.
  15. Check your Ranking regularly : Site की Ranking Regular Check करते रहें. हर Weak उसके improvement के लिए काम करें.
  16. Aim to be in the top 3, not just the top 10 : Daily, Weekly और Monthly Target Set करें Post Content को Top 3 या Top 10 SERP List में लाने के लिए Hard Work के साथ Smart Work करें.
  17. Use rich snippets : Rich Snippets का मतलब High-Quality Media File का use करना है. लेकिन, ऐसा करने से Page Size Heavy हो जाता है. Media Upload करने से पहले उसे Compress करना चाहिए.
  18. Add Schema Markup : Schema Markup के लिए www.schema.org follow करें. इस Website पर Schema Tag से related सभी information दी गई है.
  19. Regularly backup your website : Weekly या Monthly Website का Backup लेते रहना चाहिए. यदि Website में कोई problem होती है तो Backup Upload कर सकते हो. कुछ Hosting Provider free में तो कुछ Backp file के लिए Charge करते हैं.
  20. Sub-domain (blog.myseotrix.com) vs. Sub-Directory (myseotrix.com/blog) : Subdomain और Sub Directory, Same Domain पर एक New Site है. Sub Domain में Extra Part Domain से पहले Add होता है और Sub Directory में Extra Name Domain Name के बाद Add होता है.

यह भी पढ़ें

Top 10 Google Ranking Factor in Hindi For Beginners

Blog पर Traffic कैसे बढ़ाये How To Drive Traffic on Your Blog ?

Some Other Tips :

  1. Blog Post हमेशा Readers के लिए लिखें : कुछ Bloggers Search Engine को Target कर Post लिखते हैं. ध्यान रहें Search Engine Post नहीं पढता है Search Engine Reader नहीं है. Post हमेशा human Beings के लिए लिखें. Post लिखते समय Search Engine का Rules और Terms and Conditions Follow करें.
  2. Check Post Before Publish : Blog Post लिखते ही publish नहीं करें. इसे line by line खुद से पढ़ें. अक्सर कुछ न कुछ गलती रह जाती है. मैं पहले बिना पढ़े ही post Publish कर देता था लेकिन इस वजह से कई बार मेरा Payout कम मिला. इस Point का Experience मुझे बहुत ज्यादा है.
  3. To the Point : Post Title के According Post लिखें कई बार मुझ से ऐसा हुआ है Blog Post Title कुछ है Post मैंने कुछ और लिख दिया. ऐसा करने से User के बीच Credibility घटती है.
  4. Unique and Quality Post लिखें : वैसे तो internet पर कुछ नया नहीं बचा है लेकिन लिखने का तरीका नया हो सकता है. ऐसा कोई भी Topic नहीं जिसके बारें में internet पर Information available नहीं है. इस Post का Example लें तो यह SEO Tutorial है. क्या इससे पहले Internet पर SEO Tutorial किसी ने Share नहीं किया है. कई ऐसे Bloggers हैं जिन्होंने यह जानकारी Share कर चुके हैं. अब यदि Readers इस Post को पसंद करेंगे तो क्यूँ. क्यूंकि इस Post में Detail में जानकारी Share की गई है. साथ ही समझाने का तरीका बहुत ही अच्छा है.
  5. Don’t use Popup : Popup का Use जितना हो कम करें Popup से User पड़ेशान होता है. यदि Site बहुत Popular है तो Popup use कर सकते हैं. लेकिन, शुरुआत में ऐसा बिलकुल भी नहीं करें. कुछ bloggers Popup में Adsense का Code लगा देते हैं जो Google Adsense Policy के Against है.  
  6. Don’t use many Ads : Blogging के शुरूआती दिनों में Ads का ख्याल दिल और दिमाग से निकल दें. ज्यादातर bloggers Blog Starts करने से पहले Revenue के बारें में सोचना शुरू कर देते हैं. इन्ही वजहों से 90% Bloggers Quit कर देते हैं. कुछ Bloggers Wait करते हैं और Adsense Approve होते ही Content से ज्यादा Ads लगा देते हैं लेकिन Adsense से Revenue Generate नहीं हो पता है और वो Demotivate हो Quit कर देते हैं.
  7. Create Important Pages : Website में कुछ Important Pages होते हैं. जैसे About UsDisclaimerPrivacy Policy, Sitemap, Contact Us इन सभी pages को Day First ही publish कर दें. Adsense Approval के लिए Important Page जरूरी है.
  8. Cloaking & Doorway Pages : Cloaking का मतलब शायद आपको पता नहीं हो. Cloaking means Cheating. User को कुछ Erotic Image या Draw Coupon दिखा कर किसी अन्य page पर land करवाना. यदि Long Time के लिए Blogging करना चाहते हो तो Cloaking और Doorways का use नहीं करें.
  9. Link Exchange : किसी अन्य Bloggers से बात कर उसके Blog का link अपने Blog पर और अपने Blog का Link उसके Blog पर Share करता हूँ तो यह Link Exchange है. मैं किसी Website के बारें में बता रहा हूँ उसका link भी दे रहा हूँ. तो यह Link Exchange में नहीं आता है. क्यूंकि Reverse Back में link नहीं मिल रहा है और हम जब भी किसी Outbond link का use करते हैं तो nofollow attribute के साथ करते हैं.
  10. Guest post :  खुद के blog पर Guest Post का Option start करें. अन्य popular Blog पर Post Publish करें यदि Readers को लिखने का तरीका अच्छा लगा तो वो आपका Blog भी Visit करेंगें.
  11. Create Blog : यदि किसी Website या Product का SEO करना हो तो Blog Start करें Blogging से Product Related सभी information users तक पहुंचा सकते हो.
  12. Don’t Add your site with unrelated Site :  Blog Post Related Sites पर ही Share करें. Unrelated Sites पर Share करने से Sapamming Score बढ़ने का Chances ज्यादा रहता है.
  13. Fix technical errors : Site में कई Technical Errors आते रहते हैं जिसे time to time Check करना होगा. इसके लिए Webmaster Toos, Google Analytics Tool का Dashboard Check करते रहें.
  14. Always follow Good SEO Practices : SEO के लिए हमेशा White Hat SEO Tricks Use करें. Black Hat SEO के use से जल्दी Rank करना संभव है लेकिन, ज्यादा समय तक Ranking में बने रहना संभव नहीं है.
  15. Work Regularly : Daily Minimum एक Post Publish करें. इसके लिए Post पहले से तैयार रखें .Daily SEO Tutorial को follow करते हुए Post Publish कर दें. इसके बाद Post का Social Bookmarking करें. Social Media पर Share करें.
  16. Reduce Bounce Rate : पिछले Post में Bounce Rate क्या है ? इसके बारें में बताया जा चूका है. इसे कम करने की कोशिश में लगे रहें. इसके लिए How to reduce bounce rate Post पढ़ सकते हैं. Bounce Rate कम करने का सबसे अच्छा तरीका Internal linking है.
  17. Make Trust : Readers का Trust जीतने के लिए हमेशा सही Information Publish करें किसी User का Comment आता है तो उसका जवाब दें. जब उसका सही Solution उन्हें दोगे तो वो mouth Add शुरू करेंगे. Mouth Add से अच्छा कुछ नहीं है.
  18. No fake, Only Truth : 
  19. Share only Legal information : 
  20. Domain Parking : Domain Register करते ही उसे park कर दें. कुछ तरीका अपना कर Parked Domain का भी SEO करना संभव है. ज्यादा जानकारी के लिए पढ़ें. Domain Parked Domain का SEO कैसे karenकरें

ऊपर बताये गए जिस किसी भी Point में Confusion हो Comment Box में पूछ सकते हैं. मैं ऊपर भी बता चुका हूँ, सिर्फ पढ़ने से नहीं होगा करना पड़ेगा. Better SEO के लिए daily minimum एक post जरूर Publish करें. Daily Post Publish करने से Search Engine का Bot daily आपके site को Crawl करता है.

Post Publish करते ही Search Engine में नहीं दिखता है तो Manual Submission कर सकते हैं. ऐसा करने से Post Publish होते ही Search Engine Crawl कर लेता है.

You may also read

Top 10 Interesting Fact About Blogging in Hindi

5 बातें जो आपको सफल होने से रोकते हैं उनसे कैसे बचें Success Tips

समय का सदुपयोग कैसे करें ? Importance Of Time

[Case Study] Today’s dangerous disease आज के समय का सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग !

My Experience with Google Search सम्मलेन

Blogging में सफलता प्राप्त करने का मतलब क्या है ?

यदि आप भी अपना SEO Experience हमारे साथ share करना चाहते हो तो Click करें.  Post पसंद आया तो Social Media पर जरूर Share कर आप हमारी मदद कर सकते हैं.

People may also search for : seo tutorial step by step, google seo tutorial

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

20 thoughts on “SEO Tutorial in Hindi Top 100 SEO Tips for Hindi Bloggers

  1. Guruji Aapka Content bahut hi impressive hota hai aapka har ek post informative aur kafi research kiya hua likhte hai. Wish You all the best Guruji.

  2. Guruji isme to SEO ke bare me bahut kuchh bataya gaya hai please sabhi ke bare me ek detail post bhi publish kar dijiye.

  3. Awesome Sir The Best SEO TUTORIAL IN HINDI अपने Business के online Promotion के लिए मैं कई ब्लॉग, वेबसाइट और कंपनी को फॉलो किया लेकिन मुझे कुछ भी समझ नहीं आता था. जब मैं इस पोस्ट को पढ़ा तो बहुत कुछ समझ आया और इसका रिजल्ट भी दिख रहा है. अभी मेरे सिटी जो मेरा बिज़नस है उसके बारें में सर्च करने पर मेरा शोरूम सबसे पहले आता है. आपका बहुत बहुत धन्यवाद.

  4. Great…!! that’s great advice, I read and also saw your every post, nice artical very usefull your post Thank you so much for sharing this and the information provide.

  5. SEO TUTORIAL IN HINDI Jo post title hai wahi bataya gaya hai. Seo se related kai post mai padha hu lekin yah post bahut achchha aur detail me diya gaya hai. Yah post aapne bahut detail me likha hai. Iske bad seo se related koi confusion nahi rahega. Mai ek company me seo executive hu aur aapke seo tutorial se bahut kuchh sikhne ko milta hai. Mai bhi soch raha hoo ek blog banane ka lekin job se time ni milta hai. Kya mai aapko kuchh post send kar sakta hoo.

  6. Do you mind if I quote a few of your articles as long as I provide credit and sources back to your blog?
    My blog site is in the very same area of interest as yours and my visitors would genuinely benefit from a lot of the information you provide
    here. Please let me know if this ok with you. Appreciate it!

  7. Pretty component of content. I just stumbled upon your site and in accession capital to claim that I acquire in fact loved account
    your blog posts. Any way I’ll be subscribing on your feeds or even I achievement you get admission to constantly fast.

Leave a Reply to Guruji Tips Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *