SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe Seo Tutorial in Hindi

SEO Friendly Post Kaise Likhe Seo Tutorial in Hindi Catchy Post Title se ek baar readers aapke Blog padhte hai lekin Catchy Content hone se hamesha padhte hai.

पोस्ट को Google, Yahoo और Bing जैसे Search Engine में फर्स्ट पेज पर लाने के लिये SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe ? लगातार हम Post Publish करते रहते हैं लेकिन, Post search करने पर First Page पर Show नहीं होता है. इसके लिए कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहा हूँ जिसे अच्छे से follow कर लिया तो बहुत अच्छा SEO Friendly article लिख पाओगे जो Search Engine में First Page पर जरूर show होगा.

पिछले कई कई Post में SEO (Search Engine Optimization) से जुड़ी कई बात Post की जा चुकी है. आज SEO बहुत ही major Part बन चुकी है. SEO के बिना Site को Rank करना संभव नहीं है. आप जो कुछ भी अपने blog पर लिखते हो वो पहले से ही किसी न किसी blog पर लिखा होता है. ऐसे में सिर्फ एक ही तरीका बचता है अच्छे SEO Strategies अपनाकर Site को Google Search Engine में Rank करवाया जाये.

Table of Contents

Guruji Tips for SEO Friendly Blog Post

seo friendly post

 

SEO के अलावे भी एक तरीका है जिससे post को Rank कराया जा सकता है. High Quality Content जब Quality Content की बात करते हैं तो इसमें कई points आते हैं.

  • Informative
  • Easy to Understand
  • Number of searches
  • Bid Rate
  • Keyword Proximity
  • Keyword Density
  • Keyword Prominence

Informative :

  • इसका मतलब Content Informative होना चाहिए, जिसे पढने से readers को लाभ मिले.
  • Article to the point होना चाहिए.
  • सही जानकारी होनी चाहिए.
  • कुछ ऐसा बिलकुल भी नहीं लिखें जिससे Bad impression बनता हो.
  • यदि आपके genuine proof हो तो proof के साथ लिखें.
  • Post में related Media (image & Video) जरूर use करें.

Easy to understand :

  • Blog का language कुछ भी हो लेकिन हमेशा Simple Word Use करें.
  • Readers आपके द्वारा दी गई जानकारी पढने आते हैं आपकी Writing Level check करने नहीं आते हैं.
  • जितना Simple words लिखेंगे उतना ही आपको benefit होगा.
  • Follow KISS Rule : Keep it Short and Simple

Number of Searches :

  • किसी भी Topic पर लिखने से पहले Check करें उसके बारें में कितना search किया जाता है.
  • यदि searches ही कम हो भले आपकी Website Rank 1 आ रही हो लेकिन उसका कोई फायदा नहीं मिलेगा.
  • number of searches जानने के लिए Google Adwords का इस्तेमाल करें.
  • Google Adwords के अलावे Google Webmaster भी use कर सकते हैं.

Bid Rate :

  • यदि आप एक Blogger हो या Site Owner जिनका Adsense एक मात्र income source है वो Bid Rate जरूर Check कर Article लिखने का काम करें.
  • Bid Rate अच्छा नहीं होने से income कम होता है.
  • हिंदी Language के Website की income English Language website से हमेशा कम ही होती है.
  • यदि Blog Hindi Language में है तो मेहनत ज्यादा करना होगा.

Keyword Density, Proximity & Prominence :

Keyword Density : जब भी कोई Blogger Blog Post लिखता है, उसमे उस Word का जिक्र कई बार करता है जिससे संबंधित Post लिखता है. वह संबंधित शब्द keyword हो गया और उसका Percentage मतलब कितनी बार इस्तेमाल किया गया वो Keyword Density कहलाता है. इसका SEO में बहुत बड़ा importance है. Example के तौर पर एक article में 2000 words है  जिसमें keyword को 50 बार लिखा है तो इसका density 2.5 % होगा. SEO को ध्यान में रखते हुए keyword density maximum 4 % होना चाहिए.

Keyword Proximity : Blog Post में 2 keywords के बीच की distance को keyword proximity कहते हैं. Post में कई जगह keyword put कर सकते हो इसे भी search engine crawl करता है. Example. यदि कोई Search Engine में Search करता है “How to create a free Blog” तो Google उसे ”How To & Free Blog” की Result Show करता है. इन सभी मे Exact keyword ये है ”Create Free Blog” तो इसमे Free Blog और create के बीच जो distance है वही keyword proximity कहलायेगा.

Keyword Prominence : Article में keywords के placement को keyword prominence कहते हैं. Post लिखते समय Keyword कहाँ लिखा जाये इसे जरूर ध्यान में रखें. गलत जगह लिखने से Traffic Increase होने के बजे Decrease न हो जाये.

Keyword Density, Proximity & Prominence के बारें में Detail में पढ़ने के लिए Click करें. लेकिन उससे पहले इस post को पूरा पढ़ें.

अब हम बात करेंगे SEO Friendly Blog Post Kaise Likhte hai :

इसके लिए Article लिखने से पहले आपको कुछ काम करना होगा सोचना होगा क्या लिखें और कैसे लिखें कहाँ से शुरुआत करें. इसके लिए पहला Step है blue print तैयार करना. शायद आप सोच रहे होंगे यह Blue Print क्या होता है. Blue Print मतलब Post का Structure तैयार करें. किसी भी Post में कई Parts होता है.

  • Heading : Post title यह Catchy होना चाहिए
  • Description : SERP में Description ही show होता है. Search engine सिर्फ Description ही पढता है. Red Box के अन्दर Description दिखाया गया है.

post description

  • Tags : हमेशा post title के according Content और tags use करना चाहिए
  • Keywords : Keyword से related कई Article Publish किया गया जिसे follow करें.
  • Introduction : Post का first paragraph introduction part होता है. introduction बहुत ही Clear लिखें.
  • Main Body : इसमें Content लिखा जाता है.
  • Conclusion : Post के अंत में Conclusion मतलब summary (सारांश) लिखना चाहिए.
  • Internal Linking : ऐसे links जो Same Website के एक page को दुसरे page से link करता है और इस process को internal linking कहा जाता है. Interlinking से Bounce Rate घटता है. User Engagement बढ़ता है. Backlinking सही से कैसे करें

 Paragraph

कई paragraph में post Writing का कम करना चाहिए. जैसा की ऊपर बता चूका हूँ Introduction, Main Body और Conclusion. Introduction में Blog Post Title में जो कुछ भी लिखा गया है उसे Short में समझाएं. Starting का तरीका कुछ ऐसा हो जिसे पढने से user का interest बढ़ जाये. ऐसा करने से bounce rate कम हो जाता है जिससे SEO पर अच्छा असर पड़ता है.

Long Tail Keyword

किसी भी Content में एक या दो Longtail keyword जरूर focus करें. एक post में कई Keyword को Target बिलकुल भी नहीं करें. ऐसा करने से किसी भी keyword पर Rank नहीं मिलेगा. user ज्यादातर long tail keyword Search करते हैं. यदि सही से keyword Target कर post लिखोगे तो Result बहुत अच्छा मिलेगा.

सभी Post में maximum 2 Keyword ही Target कर post लिखें. जो भी user long tail keyword search कर आपके website तक आते हैं वो site पर time देते हैं. जिससे Site की Avg Time Increase होती है.

related search

Keyword का इस्तेमाल genuine तरीके से करना चाहिए. User या Search Engine को ऐसा नहीं लगना चाहिए कि by forced Use किया गया है.

Target Main Keyword

Main Keyword को Post के specific Part में जरूर add करें. Main Part में Add करने से Search Engine जल्दी Crawl करता है. जिससे Post को Rank करना आसान हो जाता है.

  • Title
  • Header & Body
  • URL
  • Meta Description

इन सभी जगहों पर main keyword जरूर use करें. नीचे Screen Short में Example देख सकते हैं.

Seo friendly blog post

Responsive 

Blog Responsive होना चाहिए. आज के समय सबसे ज्यादा mobile users हैं. Mobile में blog का Design नहीं दिखता है. इसीलिए Design से ज्यादा Content और Page Speed पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. Wordpress की लगभग सभी Themes responsive है कुछ में इस Feature को Enable करना पड़ता है.

Keyword Research 

  • New Blogger या Website Owner जब भी किसी टॉपिक पर आर्टिकल लिखते है तो वो कीवर्ड research नही करते हैं. अपने मन से कोई भी Keyword पर Post लिख देते हैं.
  • keyword के analysis से उन्हें कोई मतलब नहीं है. जिस कीवर्ड पर post लिखते हैं, उसका Traffic या Competition कितना है इससे कोई मतलब नहीं है.
  • जब भी किसी Keyword पर काम करना शुरू करो तो पहले उस keyword को अच्छे से analyze करें कीवर्ड पर ट्रैफिक और competition कितना है.
  • Competition जितना low होगा उतनी जल्दी साईट search इंजन के फर्स्ट पेज पर आएगी.
  • Competition low होने के साथ – साथ Searches भी होने चाहिए.
  • कीवर्ड रिसर्च के लिए कई tools हैं, लेकिन सबसे अच्छा और free tool गूगल का keyword planner tool है.

यह भी पढ़ें :

Top 10 Important Blogging Myths in Hindi

Top 10 Interesting Fact About Blogging in Hindi

Top 10 Health Tips in Hindi for Bloggers

Affiliate Marketing क्या है और कैसे काम करता है ?

SEO Tutorial in hindi Google Plus Organic Traffic Generation

Top 10 Interesting Fact About Blogging in Hindi

SEO Friendly Blog Title 

  • SEO Friendly Blog post लिखने के लिए अच्छा सा Catchy Title लिखना होगा.
  • क्योंकि विजिटर सबसे पहले Title ही पढता है.
  • आर्टिकल लिखने से पहले Catchy Tittle लिखने की कोशिश करें.
  • Title में main keyword जरूर use करें.

First Impression is Last Impression इसे हमेशा याद रखें. 

Blog URL 

  • पोस्ट URLs भी आर्टिकल की रैंकिंग को इम्प्रूव करने में काफ़ी मदद करता है.
  • SEO friendly blog url बनाने के लिए में Guruji के कुछ Tips जरूर follow करें.
    • इसकी शुरुआत Domain Name ही हो जाती है.
    • साईट के लिए छोटा और आसानी से याद रहने लायक Domain Name ही register करें.
    • URL में focus Keyword वो भी सिर्फ एक बार ही use करें.
    • इस Post का target Keyword अब तक पता चल गया होगा. इसे Comment Box में बता सकते हो.
  • Some Examples :
    • Good URL : www.gurujitips.in/seo-friendly-blog-post/ (Only Keyword)
    • Bad URL : www.gurujitips.in/seo-friendly-blog-post-kaise-likh/ (Keyword and extra word)
    • Bad URL : www.gurujitips.in/p?786=? (Number)
    • Bad URL : www.gurujitips.in/seofriendlyblogpost/(meaning less word)

 Use SEO Plugin 

SEO की बहुत सारी plugin है जिसे install कर सकते हो

  • All in one SEO Pack
  • WordPress SEO by Yoast
  • Ultimate SEO
  • Easy WP SEO

इस Site पर All in One SEO Plugin Install है.

Internal Linking 

  • Internal linking एक Best SEO Practice है. यह वेबसाइट और विजिटर दोनों के लिए बहुत ही उपयोगी है.
  • इंटरनल लिंकिंग से 2 (Two) फ़ायदे हैं.
    1. साईट का Bounce Rate कम होता है.
    2. साईट का Pageviews Increase होता है.
  • ऐसे links जो Same Website के एक page को दुसरे page से link करता है और इस process को internal linking कहा जाता है. Interlinking से Bounce Rate घटता है. User Engagement बढ़ता है.
  • Interlinking हमेशा Anchor Text से करें इससे Ranking में फायदा मिलता है.
  • Internal Linking का best example विकिपीडिया है.

Title Tag & Description

  • Title Tag ही Search Engine में दिखता है.
  • आम तौर पर bloggers end में Title Tag और description लिखते हैं.
  • जबकि हमलोगों को पहले Title tag और Description लिखने के लिए guide किया जाता है.
  • Title tag में 60 Characters ही use कर सकते हो इससे ज्यादा search रिजल्ट में नहीं दिखता है.
  • Description में 160 Characters तक ही use कर सकते हो.
  • Title और Description में main keyword जरुर add करें.

Use Multimedia

  • जिस तरह गूगल सर्च से साईट पर ट्रैफिक मिलता है उसी तरह google Images search से भी ट्रैफिक मिल सकता है.
  • अगर विजिटर को ब्लॉग पर ज्यादा समय तक रोकना चाहते हो तो multimedia यूज़ करना चाहिए.
  • मल्टीमीडिया का मतलब Related Images और Videos से है.

Conclusion

ऊपर लिखी गई सभी जानकारी बहुत आसान है. इसका सही इस्तेमाल करने से Google Search Engine के First page पर बहुत आसानी से rank किया जा सकता है. किसी भी Blog या Website को Rank कराने के लिए पहले किसी एक Keyword को Target कर ही Post लिखें. एक साथ कई Keyword Target कर Post Publish करने से किसी भी Keyword पर Blog Rank नहीं करता है. जिस किसी भी Topic से शुरुआत करें उस पर Competition Low होना चाहिए. Competition High या Medium रहने से Rank करना ज्यादा मुश्किल हो जाता है. जब किसी एक Keyword पर Blog Rank करने से लगे तब उससे मिलते जुलते Topic या Webmaster Tool से Keyword Research कर post Publish करें.

You may also read

Free wordpress themes Vs Premium WordPress themes

मुफ्त में व्यापार का प्रचार प्रसार कैसे करें Business Advertisement Tips

Top 10 Free Advertising Ideas for all business in Hindi

Old Blog Post को क्यूँ और कैसे Update करें ?

क्या आप भी एक College Student है Part Time Job For You

5 बातें जो आपको सफल होने से रोकते हैं उनसे कैसे बचें Success Tips

इस आर्टिकल मैं वो सभी जानकारी है जो आप जानना चाहते थे. यदि seo friendly blog post से रिलेटेड कोई भी सवाल, जवाब या बवाल अब भी आपने मन में कौतुहल मचा रहा हो तो कमेंट बॉक्स का सहारा ले सकते हैं.

यदि Guruji Tips को Support करना चाहते हैं तो इसे अपने दोस्तों के साथ social media पर जरूर शेयर करें.

People may also search for : SEO Tutorial, What is SEO, WordPress SEO Tutorial, Blog SEO Tips, SEO Friendly Post, Blog Post Writing Tips, high quality post

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

84 thoughts on “SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe Seo Tutorial in Hindi

  1. Good job in presenting the correct content with a clear explanation. The content looks real with valid information. Good Work and thank you for sharing the information with us.

  2. Nice Information related to SEO Superb sir Keep it up. please publish an article related to Keyword research

  3. नए ब्लोग्गेर्स के लिए आपने बहुत जानकारी शेयर किया है. SEO में लिंक बनाना कितना सही रहेगा?

  4. SEO Friendly Blog Post likhne se traffic ayega kya? mere blog par 30 article hai lekin, traffic nahi aata hai.

  5. Hindi Blog ke liye BEst SEO Tutorial Hai. Thank you Guruji. achchha hai aise hi kaam karte raho. tum to kuchh apna kar rahe ho. mai yar naukri ki dal dal me fas gaya hu. karne ka man ab karta nahi chhor sakta nahi. All the Best Ashu

  6. SEO Friendly Blog post likhne ke liye jaroori hai aise keyword ko post title likhna jo user search karte hai.

  7. Best SEO Tutorial in Hindi for Hindi Bloggers Thank you, sir. Could you tell me how can I manage a blog with my Job? I am too busy with my Job for that i leave my home at 07:30 AM and reach 09:00 PM So please guide how can I start?

  8. Blog Post likhne ke liye SEO ki basic jankari honi hi chahiye iske bina post ko rank karana thoda muskil hai. Always content is king but how to write content is also important.

  9. Blog ke liye Best topic ka select kaise kare kabhi topic mil jata hai to bhi kuchh post likhne ke baad fir aage post likhne ka man ni karta hai.

  10. Sir BLOG SEO SEO kaise kare iske bare me kuchh aur post likhiye specially mera hindi blog hai to hindi blog ka SEO kaise kare.

  11. Guruji SEO Kaise kare iske bare me aur bhi update kijiye. pichhle post se mujhe bahut kuchh sikhne ko mila hai. I am still waiting for your next update.

  12. SEO Friendly Blog Post के लिए बहुत ही अच्छी जानकारी आपने शेयर किया है. वैसे अभी भी हिंदी भाषा में आगे बढ़ने का बहुत विकल्प है.

  13. Blogging me seo ke liye content hi king hai lekin kai baar content kitna bhi perfect kyu n ho yadi sahi se likha jaye. SEO ka matlab hai content ko sahi tarike se likha jaye. best Seo tutorial hai sir.

  14. SEO ke liye kitne word ka post likhna chahiye kuchh kahte hai 2000 words to kuchh kahte hai 3000 to kuchh 600 words kitna words honi chahiye.

    1. yah content par depend karta hai. kitne word me yah content likha ja sakta hai. kuchh content 3000 words me pura ho jata hai to kuchh article 600 words me complete ho jata hai.

  15. Bahut hi acha likha gaya hai SEO ke liye content ke sath likhne ka tarika bhi hona chahiye. aapke likhne ka tarika bahut acha hai.

  16. Content ke sath me content likhne ka tarika bhi sahi hona chahiye. SEO me yahi sikhaya jata hai. Thank you sir Great article.

  17. Ab tak sirf blog post likhne janta tha lekin ab SEO Friendly Blog Post bhi likhne sikh gaya. Thank you Guruji

  18. Guruji kya ek hi blog par sabhi tarah ka content upload karna chahiye ya niche based blog honi chahiye.

  19. Mera job consultancy hai. iske liye mujhe seo friendly content kaise ikhna hoga, jisse site search engine me top me dikhe abhi to pura name search karne par bhi nahi dikhta hai.

  20. आदरणीय सर
    आपके द्वारा गूगल सर्च इंजन की बेहतरीन और प्रभावशाली जानकारी दी गई। वह वास्तव में हर ब्लॉगर की जिंदगी बदल सकती है।

    अब की बेहतरीन आर्टिकल के लिए धन्यवाद
    आप के सम्मान में
    Thank you so much

  21. SEO FRIENDLY BLOG POST KE KIYE BAHUT HI ACHCHHI JANKARI DIYA GAYA HAI. MERE SHOP KA WEBSITE HAI KYA MAI USME BLOG SETUP KAR SAKTA HOO.

  22. Hi नमस्कार sir मै जानना चाहता हु की यदि कोई new वेबसाइट है तो उसे Google search Engine rank करने में कम से कम कितना दिन लगता है |

    1. यह काम करने पर निर्भर करता है। सामान्यतः तीन महीने का समय लग जाता है।

  23. देखता हूँ करके शायद इससे भी कुछ फायदा मिले. इससे पहले भी मैं पोस्ट पढ़ा और उसे Apply किया तो फायदा मिला.

  24. बहुत ही बढ़िया जानकारी शेयर किया है सर आपने,

  25. ब्लॉग पोस्ट लिखते समय मैंने काफी गलतियां की, आपकी यह जानकारी मुझे बहुत अच्छी लगी उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद मैं इन जानकारी का अनुसरण(follow) करूंगा।

    1. Sahilesh Ji Follow का हिंदी मतलब अनुसरण इसके लिए लिए विशेष रूप से धन्यवाद. SEO Related कई Post इस वेबसाइट पर है जो सभी के लिए useful है.

  26. Hello Bhai,
    Main Aapke website Ka regular reader hu. Yah post mere liye bahut achi hai…kya Aapke in saare steps ko follow Karne ke baad meri website ki post Search Engine me top page pe aane lagenge.

  27. Nice And Very useful info,
    This article important and really good the for me is.Keep it up and thanks to the writer.Amazing write-up,Great article. Thanks!
    used to really good
    your info is quite helpful to forever.

    1. सिर्फ Content Publish करने से Traffic नहीं मिलता है. SEO Friendly Content Post करें. इस Post में दी हुई जानकारी का उपयोग करें.

Leave a Reply to Neha Yadav Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *