Online Business Kaise Kare Full Guide in Hindi

Online Business Kaise Kare आज Digital Era में Internet के बिना जीवन संभव है या नहीं यह आप ही बता सकते हैं. आपकी जिन्दगी internet पर कितना निर्भर है. लेकिन एक बात बिलकुल सत्य है, कई business online किया जा रहा है. उसमे से कई सफलता की नई ऊँचाइयों को छू रहा है. मुझे लगता है इसका Example देने की जरूरत नहीं है. Flipkart, Amazon, Make My Trip, इसके उदहारण हैं. इतना ही नहीं कई बड़ी से बड़ी Company Remote Location पर Employee से काम करवा रही है. यह सब Online से संभव हुआ है.

Table of Contents

Online Business Kaise Kare

Online Business कैसे करें इसे जानने से पहले Online Business क्या है यह जानना बहुत जरूरी है. वैसा Business जो 90% Internet पर dependent हो इसके अन्दर आता है. आज मैं भी Online ही अपना Content Guruji Tips Platform पर Publish कर रहा हूँ. कुछ लोग नहीं बल्कि ज्यादातर लोगों को लगता है ऑनलाइन बिज़नेस (Online Business) स्टार्टअप के लिए पैसा और तकनीकी ज्ञान (Technical Knowledge) की आवश्यकता होती है. कुछ हद तक यह सही भी है. लेकिन यदि कहा जाये Business के लिए Paisa और knowledge दोनों जरूरी है तो शायद मेरी समझ से यह गलत है.

Business के लिए unique Idea का होना जरूरी है. जब तक आपके पास unique Idea नहीं होगा कुछ नहीं हो सकता है. मतलब Online Business के लिए पैसे से ज्यादा Unique Idea की value है. यदि बहुत पैसा हो तो भी Business किया जा सकता है. लेकिन सिर्फ पैसा से भी अच्छा Business नहीं हो सकता है. ऐसे सैकड़ों उदाहरण भरे पड़े है जिसमें लोगों ने सिर्फ Unique Idea के दम पर करोड़ों रूपये की ऑनलाइन बिज़नेस कम्पनियां खड़ी कर दी. किसी भी ऑनलाइन व्यापार के तीन भाग होते है जिसके बारें में समझना जरूरी है.

online business kaise kare

Business का मतलब है बेचना (Sale) जो जितना अच्छा बेचना जानता है वो उतना बड़ा business man. अब बात आती है Company owner क्यूँ बेचेगा? आज Reliance Jio के पास सबसे ज्यादा Telecome Customer है लेकिन Mukesh Ambani ने तो किसी को SIM नहीं बेचा है? Mukesh Ambani ने ही बेचा है. Team मुकेश अम्बानी ने ही बनाया है. उम्मीद करता हूँ बात आपको समझ आ चुकी है, किसी भी काम के बारें में सही Experience उसे करके ही मिलता है. Business Man बनना चाहते हो तो Bechna सीख लों. किसी भी Business का आधार तीन बातों पर निर्भर करती है. जिसे नीचे विस्तार पूर्वक समझाया गया है. यदि अभी समय नहीं है तो Page को Ctrl+D से bookmark कर लें.

#1. Product or Service

सभी बिज़नस का एक ही सिद्धांत है SALE (बेचना) बिज़नस का मतलब बेचना अब बात आती है क्या बेचना है? Market में सिर्फ दो ही चीज़ बिक रही है और लोग यही दो चीज़ खरीद रहे हैं. Product और Service जी हाँ हम, आप पूरी दुनिया सिर्फ दो ही चीजें खरीद या बेच रही है. कोई Company Website बनती है. इसका मतलब वह Servise दे रही है. कोई Laptop बेच रही है इसका मतलब Product बेच रही है. Product और Service का कुछ Example नीचे Sahre किया गया है. जो Company Product Based है वह Product बेचती है. जो Company services based है वो Service बेचती है.

  • Product : Pen, Copy, Laptop, Mobile, Chair, Table, मतलब पैसे के बदले कोई physical चीज़ Customer को दिया जाता है. जिसे देख और छू सकते हो.
  • Services : Consultancy, Website Design, SEO, Marketing Consultancy, Recruitment, पैसे के बदले में ऐसी चीज़ जिसे छो नहीं सकते सिर्फ समझ सकते हो.

#2. यूजर तक पहुँचने का माध्यम

यहाँ शुरू होता है Online Business का तरीका. Customer तक Product / Services पहुँचाने का तरीका ही ऑनलाइन बिज़नेस की खास बात है. Online Business में यूजर को Contact करने से लेकर Product / Service Sale और delivery का मुख्य माध्यम वेबसाइट, या एप्लीकेशन, होता है.

#3. Revenue Model (How to make money)

किसी भी business का Success उसके revenue model पर depend करता है. किसी Business Idea में revenue Model कितना काम का है? पैसे कैसे कब और कहाँ मिलेगा? जितना अच्छा revenue model होगा उतना ही अच्छा Business होगा. ऊपर भी बता चुका हूँ फिर बता रहा हूँ. Product या Services क्या है और उसे बेचने का तरीका क्या है? किसी भी बिज़नस का सफलता और असफलता बेचने के तरीके पर निर्भर करता है. Revenue Model मतलब पैसे कैसे कमाया जाये. Online Business में कई कंपनियों के प्रोडक्ट या सर्विस बिल्कुल फ्री होते है लेकिन वे अप्रत्यक्ष रूप से अपने ब्रांड, प्लेटफार्म या डाटा का उपयोग करके पैसे कमाते है. जैसे Google सब कुछ free में दे रहा है लेकिन फिर कम रहा है. Facebook जहाँ हमें खोया हुआ प्यार मिल जाता है लेकिन जब मिलता है तब तक उसकी शादी हो जाती है. लेकिन इसके लिए Facebook user से पैसे नहीं लेता है. फिर भी कमाई कई करोड़ कर रही है. इसका मतलब क्या है? Business Idea सोचते समय revenue Model भी सोचों पी कहाँ से आयेंगे.

Turn Your Talent / Passion Into Business

यह तो लिख दिया Talent / Passion को Business में Convert कर दो लेकिन कैसे? कोई बताएगा. इससे पहले एक बात और कैसे जाने Passion / Talent क्या है? सभी लोगों का अलग अलग talent है. जैसे मुझे पढना बहुत पसंद है. पढने की वजह से मुझे लिखना आ गया. ऐसे आपका भी कुछ न कुछ passion होगा.

इसके लिए कूद के Talent (प्रतिभा) और Interest (रुचि) को समझना होगा. करने वाले को यह समझना बहुत जरूरी है वह किस क्षेत्र में काम कर आगे बहुर आगे बढ़ सकता है. आप के पास जिस किसी भी Sector का ज्ञान है Working Experience है और उसमे मन भी लगता है तो उसमें यूनिक आईडिया के साथ अपना स्टार्टअप कर सकते हैं.

Unique Business Idea इसका मतलब एक ऐसा idea जो दुनिया बदल दें. मैं Idea SIM की प्रचार नहीं कर रहा लेकिन दुनिया बदलने की बात कर रहा हूँ. एक छोटी सी कहानी आपको सुनाता हूँ अच्छा लगे तो अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करना यह कहानी आप GurujiTips.In पर पढ़ रहे हैं. याद दिलाना जरूरी था. क्या आपको पता है Hotel Taj Mumbai पर हमला कब हुआ था? 26 November 2008 इस दिन के बारें में किसी से पूछो तो उसे जरूर याद होगा. खासकर किसी Mumbai वाले से पूछो तो वह जरूर बता देगा. पता है क्यूँ? क्यूंकि वो दिन दिल दहला देने वाला था.

मेरा एक भाई Mumbai Colaba Area में रहता है. जो hotel Taj के नजदीक है. जब मैं 2018 के January में mumbai गया तो Gateway of India घूमने गया. जब मेरी नजर hotel taj पर पड़ी तो मैंने उससे पूछा उस दिन तुम कहा थे जब Attack हुआ था. उसने उस दिन के बारें में सभी बात बिलकुल detail में बताया. वो कहाँ था क्या कर रहा था किसके साथ था लेकिन जब मैं उससे तीन दिन पहले के बारें में पूछा कहाँ थे तो उसे सही से याद नहीं था. आप जानते हैं ऐसा क्यूँ है क्यूंकि 26/11/2008 सामान्य दिन नहीं था. इसी तरह business में होता है आपके पास कुछ अलग Idea होना चाहिए. जो सामान्य से बहुत अलग हो. जिसे सुनने में समझने और करने में नया लगे.

Business Revenue Model Business Idea तय करते समय revenue stream भी तय करना होगा क्यूंकि बिना Revenue के क्या कब तक काम करोगे इसीलिए Business में Revenue Stream होना चाहिए. जो लोग आपके साथ जुडेगें उन्हें क्या फायदा होगा आपके Product / services से Customer का क्या फायदा होगा इन बातों पर आपका Business Revenue depend करता है.

Online Business के लिए क्या करना होगा

Online Business के लिए क्या करना होगा इसका मतलब है Requiremnets, Unique Business Idea, Revenue Model, Saturation Lavel . सभी business का कुछ न कुछ Saturation Level होता है. ऐसे में Saturation level पर आपके पास करने के लिए कुछ और भी होना चाहिए या जब तक आपका business saturation तक पहुंचेगा तब आप क्या करोगे?

Requirement For Online Business

काम की शुरुआत के लिए हमें कई चीजों की जरूरत होती है. ऐसे जानना होगा Online Business की शुरुआत के लिए किन चीजों की जरूरत होगी.

  1. Laptop / Computer / Mobile
  2. Internet connection.
  3. Unique Idea
  4. कुछ नया करने और सीखने का जोश

अब बात आती है Online Paisa Kaise Kamaye इसके लिए आपके पास Idea होना चाहिए इसके साथ ही Business को online करने के लिए Website होना चाहिए. सभी Social Media Platform पर Account होना चाहिए. इसके साथ ही Digital Marketing की जानकारी होनी चाहिए. आप में से कुछ लोग कह सकते हैं इतना सब मैं अकेले कैसे करूँगा. दोस्त या तो पैसा लगाओ या अपना मेहनत. आपके पास क्या है? पैसा नहीं है मत रहने दो यदि होता तो आप कुछ और पढ़ रहे होते guruji Tips की यह Article Online Business Kaise Kare यह नहीं पढ़ते. आपके पास नहीं है कोई Problem नहीं है आपके पास समय है अपना समय Invest कीजिये. ज्यादा से ज्यादा समय Business को promote करने में दें. ऐसे कई तरीका है जिससे Free में Business Promotion किया जा सकता है.

Online Business Start करने के लिए कुछ लिस्ट नीचे share किया गया है. इसके अलावा भी यदि आपके पास कोई Online business plan हो तो Comment में जरूर बताएं.

You May Also Read

पैसे कमाने के लिए TOP 5 ऑनलाइन Business Ideas in Hindi

इन 10 तरीको से Whatsapp को Hack होने से बचाए.

Indian Graduates बेरोजगार क्यूँ हैं?

Police, FIR और गिरफ़्तारी से जुड़ी हुई महिलाओं के अधिकार !

FIR Full Form FIR Online Kaise Kare in Hindi

Conclusion Online Business Tips

Online Business Kaise Kare इसके बारें में कई बातों को बताया गया लेकिन एक बात हमेशा याद रखें किसी भी Business में product या Service इन्हीं में से कोई एक चीज़ बेचना होता है. जितना अच्छा आपको बेचने आता है और आपनी tream को कितना अच्छा बेचना सीखा सकते हो? उतना ही जल्दी सफलता मिलेगी. सफलता से मुझे कुछ याद आया आपके अनुसार सफलता का मतलब क्या है? और उसके लिए आप क्या कर रहे हो और क्या कर सकते हो? Online Business में Startup Cost बहुत कम या नहीं लगता है. जैसे Offline Business में Office चाहिए जो एक major खर्च है. online में बिज़नस मालिक Office Rent से मुक्त रहता है.

People May Also Search : online business idea 2018, successful online business idea, business ideas in india, online business kaise kare,

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

10 thoughts on “Online Business Kaise Kare Full Guide in Hindi

  1. Thanks sir hosla bardne ke liye ham apna khud ka spice & Dry fruits ka Manufacturing karne ja rahe haiii RABT ke name se apne store khol rahe haiii wahe se shop par bhe sale kare ge plus apne locals area me free Home delivery 🚚 ke bhe shuruwat kare ge fir dhere dhere apne city tak le jaye ge abhe aage ka khab bahut haiii waqt aane par ho bhe kare ge ………. Thanks sir😊

  2. Online Business kaise kare kare uske bare me to samajh as Gaya Lekin kya kuchh example AAP de sakte ho? Mai low ya no investment me kuchh karna chahta hu. Sir please reply jaroorat kijiyega Mai wait kat Raha hoo. Ab mujhe Naukri karne ka man nahi karna Raha hai kyunki Naukri me life ek fix schedule me ho Gaya hai.

Leave a Reply to Minakshi Anjemar Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *