On Page SEO Tutorial in Hindi for Hindi blogs

On Page SEO Techniques in Hindi for Blogs and Business Content ko Perfectly Optimize karne ke liye SEO Tutorial for Beginners.

इससे पिछले Post में हमने जाना SEO क्या है कैसे करना चाहिए, Blog के लिए SEO क्यूँ जरूरी है, Best SEO Agency कैसे Hire करें, SEO कितने तरीके से किया जाता है. इस Post में SEO के तरीके के बारें में Detail में जानेंगे.

पिछले Post में हम आपने जाना SEO दो तरीके से होता है White Hat और Black Hat Seo. जिसमे Black Hat हमारे किसी काम का नहीं  है. White Hat SEO के बारें में Details में जानेंगे. White Hat भी दो तरीके से होता है On Page SEO और Off Page SEO. इस Post में हम ON Page SEO के बारें में बात करेंगे.

Table of Contents

Guruji Tips : On Page SEO Tutorial

ON Page SEO के अन्दर कई Points पर काम करना होता है. इसका मतलब Search Engines के Guidelines के according काम करना है क्यूंकि Search Engine Code समझता है. तो search Engine जिस code को समझता है उस Code का सही से सही जगह पर Use करना जरूरी है.

आज कई Search Engine available हैं. लेकिन China को छोड़कर Google पूरे World में सबसे ज्यादा popular Search Engine है. इसके अलावे yahoo और Bing दो और major Search Engine हैं. On Page SEO के लिए इन सभी major Search Engine के लिए काम करना होगा.

On page seo

इस Post में ON Page SEO से Related सभी Topic को Cover करेंगे :

  • Website Speed
  • Website Design
  • Post Title
  • Description
  • Content
  • Heading Sequence
  • Keyword
  • Linking
  • Multimedia
  • Social Sharing Buttons

#1. Website Speed :

आज Internet Users के पास कई option है. यदि Site Load होने में ज्यादा समय लगा तो User Site Skip कर देता है. इसलिए Website की Loading Speed कम करें. Website की Loading Time Maximum 10 Second होना चाहिए. वैसे the best loading time 4 Second से कम का होता है. Loading Time ज्यादा होने का कई वजह है. Next Post में इसके बारें में बताऊंगा.

#2. Website Design :

इसके अन्दर कई points आता है लेकिन मुख्या रूप से जम कुछ ही Points के बारें में जानेंगे. जैसे :

  • Responsive : Website Mobile Friendly होना चाहिए. इस समय सबसे ज्यादा Mobile User हैं. सभी Device के according automatic Height और width Set कर ले. User और Search Engine दोनों Responsive Website ही पसंद करते हैं.
  • Easy to Use : इसका मतलब Navigation सही हो. User आसानी से Steps follow कर सके. Google Plus और Facebook में किसका User Interface सही है. मतलब किसे Use करना ज्यादा आसान है. Easy to Use का मतलब समझ आ गया होगा.
  • Font, Background and Style : Website का Background, Font और Style का सही Selection करें. Color Combination और Font दोनों ही अच्छा होना चाहिए. कुछ bloggers H1 Tag का ज्यादा use करते हैं. H1 Tag का Use करना चाहिए लेकिन पूरे page में सिर्फ H1 Tag हो यह गलत है.

#3. Post Title :

#4. Post Description :

  • Post Description का main function Search Engine को Post के बारें में बताना है.
  • इसमें maximum 160 Characters use कर सकते हैं.
  • User जिस word को Search करते हैं उसी word को post description में लिखना चाहिए.

#5. Content :

User किसी Blog या Website पर क्यूँ Visit करता है ? सिर्फ और Content के लिए Example : जब कोई book purchase करता है तो उसके Content Check करता है. Content relative है या नहीं ?  कई book पर आपने देखा भी होगा Error Free Book. ऐसा लिखने का मकसद user को attract करना है. इसीलिए Content के साथ Compromise बिलकुल भी नहीं करें.

इसमें भी कुछ Points है जिस पर ध्यान देना बहुत जरूरी है.

#6. Heading Sequence :

  • Heading Tag के बारें में जरूर पता होगा. कुछ bloggers Content में H1 Tag बहुत ज्यादा use करते हैं. इसे User और search engine दोनों ही नापसंद करते हैं.
  • इन Tag का use Sequence में करना चाहिए.
  • जिसमे H1 सबसे बड़ा और H6 सबसे छोटा Tag है.
  • इन्हें इसी sequence में use करना चाहिए.
  • H1 Tag में सिर्फ post Title ही लिखना चाहिए.

#7. Keyword :

Keyword एक Idea या Topic है जो बताता है Post किसके लिए लिखा गया है. Search Engine Keyword की मदद से ही user को result display करता है. एक सही keyword किसी भी Website को फर्श से अर्श तक पहुंचा सकता है. जब हम Google में ये search करते हैं कि “What is Keyword Density in SEO” तो search engine की यह पता चल जाता है कि आप SEO से related article search कर रहे हो तो यह आपको SEO से related content show करता है. इसीलिए SEO भी Keyword ही है. Search engine में अलग अलग words की ranking अलग अलग होती है और जिस word की ranking ज्यादा होती है उसकी value (CPC) भी ज्यादा होती है.

Note : Important Keyword को bold कर दें. जिससे user और Search Engine दोनों का attention बढे.

#8. Linking :

इसमें हम दो तरह के link के बारें में बात करेंगे.

  • Permalink
    • Post के URL को Permalink कहते हैं.
    • इसमें Target Keyword use करें.
    • Minimum word use करें.
    • इसका सही Structure use करें.
  • Internal Linking 
    • Blog Post में related Post के link भी Share करें.
    • Related Post Link Share करने से Engagement बढ़ता है.
    • इससे Bounce Rate कम होता है.

#9. Multimedia :

  • Post में जरूरत के हिसाब से multimedia जैसे images और Video भी use करें.
  • Images में Alt Tag जरूर use करें.
  • Image के नाम में keyword use करें.
  • जरूरत से ज्यादा image use नहीं करें.

#10. Social Sharing Buttons :

  • Blog या website की Ranking या Traffic Improvement में Social media का भी important Role है.
  • WordPress user के लिए यह बहुत ही आसान है. इसके लिए कई free social sharing plugin hai.
  • यदि आपको यह Article पसन्द आया तो आप भी इसे  social media पर शेयर कर सकते हैं.

इस Post से Related कोई Comment, Complement या Confusion हो तो Comment Box में Share कर सकते हैं.

You may also read

SEO Tutorial Domain Parking Se SERP Rank kaise Improve kare

Blog पर Traffic कैसे बढ़ाये How To Drive Traffic on Your Blog ?

Bounce Rate Kaise Kam Kare ?

Top 10 Interesting Fact About Blogging in Hindi

[Case Study] Today’s dangerous disease आज के समय का सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग !

People may also search for : SEO Tips in hindi, seo tutorial in hindi, what is seo, seo full guide, on page seo optimization

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

13 thoughts on “On Page SEO Tutorial in Hindi for Hindi blogs

  1. बहुत ही ज्ञानवर्धक लेख | हृदय से आभार |

  2. Hindi Blog ka SEO karna bahut jyada tough lagta hai. yaha samajh nahi pata hu Title Hindi ya hinglish ya English me likhu? please help

  3. hi! this is a great website and i usually appreciate the details posted below. Bookmarked and shared. Thanks once again!

  4. Bahut bahut dhanywaad Guruji aapne bahut achchhe se on page seo ke bare me bataya hai. Mai ise use use kiya air air mujhe fayda dikh raha hai.

  5. Ye kuch Kam nahi hey sir on page ma por bhi kuch aata he but aapne ye main main topic ke bare me batahey keep IT up good work
    I’m ajay Dharaiya SEO experts you any problems please check our website : adplush.com

Leave a Reply to Ajay dhariya Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *