Mobile Number Aadhar से कैसे लिंक करें

Aadhar Card Mobile Number se kaise link kare sabhi mobile operators SIM ko Aadhar Number se link kaise kare online link aadhar number with Mobile Number

यदि अभी तक किसी ने आधार कार्ड नहीं बनवाया है या आधार कार्ड बैंक अकाउंट और आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक नहीं किया है तो इस नीचे Share Button पर Click कर उनके साथ Whatsapp पर शेयर करें. आधार कार्ड सिर्फ आईडी प्रूफ ही नहीं यह भारतीय होने की पहचान है. अब सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यों में आधार कार्ड लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है. किसी भी तरह का सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए भी आधार नंबर अनिवार्य है. आधार की जरुरत बैंक अकाउंट से लेकर टैक्स भरने तक चाहिए.

Aadhar Link with Mobile

Table of Contents

Aadhar Link With Mobile number

मोबाइल नंबर एक्टिवेट रखने के लिए भी आधार कार्ड लिंक करना अनिवार्य है जिस किसी ने आधार कार्ड से मोबाइल लिंक नहीं किया उनका नंबर बंद हो जायेगा. फरवरी 2018 तक मोबाइल नंबर आधार से लिंक करना है. देश के प्रधान सेवक मतलब प्रधानमंत्री मोदी सुरक्षा की दृष्टि से कई कदम उठा रहे है. इसके लिए सभी मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने का आदेश दिया गया है. बाद में देश का सर्वोच्च न्यायालय सुप्रीम कोर्ट ने सभी मोबाइल ऑपरेटर को आदेश दिया है अपने सभी ग्राहक का SIM उनके आधार नंबर से जोड़ना है.

प्यारे देशवासियों सरकार और सुप्रीम कोर्ट के आदेश को मानिये और बिना समय गवाएं मोबाइल नंबर आधार से लिंक करें. अब तो नया सिम आधार नंबर से ही मिल रहा है. कुछ साल पहले सुरक्षा को देखते हुए नया सिम एक्टिवेट करने के लिए 2 से 3 दिन का समय लग जाता था. जबकि अब 5 मिनट में सिम एक्टिवेट जो जा रहा है. सही मायने में देखा जाये तो JIO के आने के बाद Aadhar और Thumb Impression से सिम एक्टिवेट होने लगा. अब नया सिम लेने के लिए आधार कार्ड का फोटोकॉपी नहीं देना होता है.

Link Aadhar to Mobile SIM

सभी सिम ऑपरेटर में आधार लिंक करने का तरीका समान है. सभी टेलिकॉम ऑपरेटर लगातार अपने ग्राहक को आधार लिंक के लिए ऑडियो कॉल और टेक्स्ट मैसेज भेज रही है. सरकार भी आधार लिंक करने का सीमा बढ़ा रही है लेकिन, समय रहते ही आधार लिंक करवा लें अन्यथा सिम बंद हो सकता है.

Bank Account में PAN Number कैसे लिंक करें

टेलिकॉम ऑपरेटर द्वारा लगातार मेसेज किये जाने के बावजूद Seach Engine में यूजर इसके बारें में सर्च कर रहे हैं.

Aadhar Card Mobile Number se kaise jode

Mobile Number, Aadhar Card Se kyu Link kare

Mobile number Aadhar Number से Verify कैसे करें

आधार कार्ड में नाम पता गलत है क्या करें कैसे लिंक करें मोबाइल

Mobile Number Aadhar Card Se Link Kyu Kare

Aadhar Card से Mobile Number verification कैसे करना है

बिना आधार कार्ड मोबाइल नंबर वेरीफाई कैसे करें

मोबाइल नंबर से आधार कार्ड को लिंक करवाने के लिए जरूरी कागजात

  • आधार कार्ड की कॉपी
  • सिम कार्ड नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • ओटीपी नंबर
  • फिंगरप्रिंट

Steps for Link SIM CARD with Aadhar Number

  • टेलिकॉम ऑपरेटर लगातार ग्राहक को मैसेज भेज रही है, मेसेज मिलते ही आधार कार्ड के साथ नजदीकी रिटेल स्टोर पर जाएँ.
  • स्टोर में किसी भी एम्प्लोयी से आधार कार्ड और मोबाइल नंबर की जानकारी दें.
  • Processing होते ही मोबाइल पर एक OTP भेजा जायेगा.
  • OTP Confirmation के बाद Finger Print Verification किया जायेगा.
  • 24 घंटा में एक Confirmation Message आएगा. इस मैसेज का जवाब Yes (Y) में देना होगा.

Congrats आपका सिम आधार से लिंक हो गया. 

Hot Trending Topic

➔ Bank Account में आधार लिंक कैसे करें

➔ LPG Subsidy के लिए आधार लिंक कैसे करें

➔ Part Time Job for College Students

➔ Aadhar Card से क्या लाभ है

➔ आधार कार्ड का क्या उपयोग है

FAQ (Frequently Asked Question)

वैसे तो सभी टेलिकॉम ऑपरेटर इसके लिए मेसेज भेज रही है मोबाइल को आधार से जोड़ने के लिए नजदीकी रिटेल स्टोर पर संपर्क करें. लेकिन फिर भी आम लोगों को कई परशानी है. मोबाइल रिचार्ज करने वाले भी आधार लिंक कर रहे हैं. लेकिन यहाँ कुछ पैसे लिए जाते हैं. जो गलत है. ग्राहक के मन में कुछ पप्रश्न भी है.

एक आधार कार्ड से कुल कितना मोबाइल नंबर लिंक कर सकते है ?

आपके पास जितने भी मोबाइल नंबर हैं लिंक कर सकते हो.

बिना आधार कार्ड मोबाइल नंबर Verify कैसे करे

अब आधार के बिना सिम नहीं मिल रहा है और समय रहते यादी सिम को आधार से लिंक नहीं किया गया तो पुराना नंबर भी बंद कर दिया जायेगा.

आधार लिंक करने के लिए टेलिकॉम ऑपरेटर कितना पैसे लेती है ?

मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने के लिए टेलिकॉम ऑपरेटर कोई शुल्क नहीं लेती है लेकिन यदि कोई रिटेलर या रिचार्ज करने वाला पैसे लिए कहता हो तो संबंधित व्यक्ति का शिकायत ऑफिसियल वेबसाइट या टोल फ्री नंबर पर कर सकते हो.

मोबाइल नंबर मेरे नाम से नहीं है कैसे लिंक करे

जो भी व्यक्ति जिस किसी नंबर का उपयोग कर रहा है उसे अपने आधार नंबर से लिंक करवा लें. अन्यथा भविष्य में परेशानी हो सकती है.

You May Also Read

INTERNET से पैसा कैसे कमायें ?

Impact of GST on Education Sector शिक्षा जगत पर GST का प्रभाव

गूगल यूजर को कैसे ट्रैक करता है How Google Track Users

Government New Scheme काम के दौरान 1 घंटा का Sex Break !

Samjhauta Express Delhi to Lahore समझौता एक्सप्रेस दिल्ली से लाहौर

[Case Study] Today’s dangerous disease

Some Interesting Facts जो शायद आप नहीं जानते !

People May Also Search For : sim ko aadhar se kaise link kare, aadhar card se mobile number kaise jode, mobile aadhar link online, aadhar mobile verification

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

7 thoughts on “Mobile Number Aadhar से कैसे लिंक करें

  1. mera purana wala mobile number kho gaya hai jiske sath adhar card mera link tha, ab naye mobile number se adhar card kaise link karu ?

    1. आधार कार्ड लिंक करने के लिए कई पोस्ट किया गया है. Important info category में आपको सभी पोस्ट मिल जायेगा.

  2. Aap Har Ek Post Ko Full detail ke saath share karte hai… maine aapki post padhkar apna mobile bhi link kar liya.. Thank you Sir..!

Leave a Reply to shidualskh Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *