Interview Tips For Government Job full Guide in hindi

Interview Tips For Government Job full Guide in hindi, Sarkariexam ke liye taiyari kaise kare, sarkari naukari result ke liye preparation kaise kare. वैसे तो SSC ने Interview Process समाप्त कर दिया है. लेकिन कई Exams (IBPS) है जिसमे Interview Process से Students को गुजरना पड़ता है. ऐसे में Students घबड़ा जाते है. एक बात मैं आपको बताना चाहती हूँ इसमें डरने या घबराने की जरूरत बिलकुल भी नहीं है. Final Result क्या होगा ? Interview में Selection या Rejection ? ऐसे सवाल Candidate के मन आता रहता है. लेकिन यदि आप डर जाओगे तो शायद Result अनुकूल नहीं हो. इसलिए हमेशा याद रखें न ही कभी डरे न ही कभी घबराएँ.

interview tips

 

बात यदि Private Job की हो तो Interview Must है. Interview में Confidence बनाये रखें इसे बिलकुल न खोये. Interview से ज्यादा मुश्किल काम आपने किया होगा तो फिर किस बात का डर !

Computer से Related परीक्षा में पूछे गए प्रश्न और उत्तर

Do You Know Interesting Fact About Air India

sarkari rojgar ke liye sarkariexam ki taiyari kaise kare

कुछ लोगो को Interview में Reject कर दिया जाता है इसका मतलब यह नहीं की उन्हें कुछ नहीं आता है. इसके कुछ वजह हो सकते है.

  • Interview Room में डर के बैठना. – कभी भी डरे नहीं वो आपको मार नहीं रहा है.
  • Confidence Level कम होना. – अपने ऊपर भरोसा रखें, यदि आपको अपने ऊपर भरोसा नहीं है तो कोई और कैसे आप पर भरोसा करेगा.
  • चिंता करना Interview में Select नहीं हुआ तो. – हो सकता है इससे अच्छा Option आपका इंतज़ार कर रहा हो.
  • They don’t know how to face Interview ? वो नहीं जानते हैं, साक्षात्कार क्या और कैसे होता है.

There are some Topics and Questions on which interviewer asks question

Ask about your self ( अपने बारें में बताओ )

  • Describe your self ? ( अपने बारें में Detail में बताओ. )
  • Give your introduction? ( अपना Introduction दो. )
  • What do you like or dislike? ( आपको क्या पसंद और क्या नपसंद है. )
  • what is your hobby ? ( आपका शौक है )
  • What is your strength & weakness? ( आपका Positive part और Negative part क्या है. )

Education profile ( शिक्षा से जुड़ा हुआ सवाल )

  • what is your Qualification ? ( आपकी शैक्षणिक योग्यता काया है. )
  • what have you done in study ? ( आपने पढाई में क्या कर रखा है. )
  • why did you choose Art or commerce or Medical stream ? ( आपने यही विषय क्यों चुना. )
  • What is the scope of your stream ? ( आपने जो विषय चुना है उसका क्या भविष्य है. )
  • What is your score in graduation or post graduation ? ( Graduation और Post Graduation में आपने कितना प्रतिशत अंक हासिल किया है. )

सरकारी नौकरी में सफलता कैसे प्राप्त करें ?

पिछले साल History से Related SSC में पूछे गए प्रश्न और उत्तर !

SSC Preparation Tips and Some Question related to preparation

Last job profile ( आपकी अंतिम नौकरी जो आप Interview से पहले कर रहे थे )

  • Interviewer can ask about last job or company profile. ( Interviewer आपसे आपके Last Job के बारें में पूछ सकते हैं. )
  • why did you left current job ? ( आपने नौकरी क्यूँ छोड़ा )
  • what was your designation in last job ? ( आप किस Post पर काम कर रहे थे. )
  • what was your duties and responsibility in last job ? ( आपकी Duty और Responsibility क्या थी. )

Experience 

  • Interviewer could ask about Experience of your field. ( आपसे यह भी पूछा जा सकता है की अपने Field में आपका क्या Experience है ? )
  • What experience do you have ? ( आपके पास क्या Experience है ? )
  • what is use of you experience in ssc ? ( आपके Experience का SSC में क्या use है. )

Why you prepare for SSC jobs ? ( आप ssc का Preparation क्यूँ कर रहे हो. )

  • why did you choose SSC jobs? ( आपने SSC Job क्यूँ चुना. )
  • What can you do for this department ? ( आप इस विभाग के लिए क्या कर सकते हैं. )
  • Why should we hire you ? ( हम आपको क्यूँ select करें. )
  • Why should we hire you instead of the other applicants for the job ? ( दूसरों की वजह मैं आपको ही क्यूँ select करूँ. )
  • Why are you the best person for the job? ( आप इस नौकरी के लिए best कैसे हो. )

SSC Stenographer की Salary कितनी होती है ?

Indian Graduates बेरोजगार क्यूँ हैं ?

General knowledge ( सामान्य ज्ञान )

  • History ( इतिहास )
  • Geographic ( भूगोल )
  • Economics ( अर्थशास्त्र )
  • Indian politics ( भारतीय राजनीति )
  • Education Profile ( शिक्षा )

Current topics  There are some current topic on which interviewer  could ask questions

कुछ ऐसे Current Topics जिस पर आधारित प्रश्न भी पूछा जाता है.

  • Current position of Indian economics ( India का Current आर्थिक व्यवस्था )
  • New Important Appointments ( नए महत्वपूर्ण नियुक्ति )
  • Political changes ( राजनितिक बदलाव )
  • Banking Sector & industrial sector (  )
  • New railway budgets ( नया Railway Budget )

sarkariexam के लगभग सभी C और कुछ B Grade के Post के लिए Interview प्रक्रिया बंद कर दिया गया है. लेकिन GRaduation Level Bank में नौकरी करने के लिए एक Exam है IBPS, इसमें Interview जरूरी है. Specially कई Institute IBPS Interview Preparation करवाती है.

Sarkari Rojgar में Interview band से कुछ ऐसे Students भी उसे हासिल करने में सक्षम हो गए जिन्हें Interview Word सुनते ही डर लगने लगता था. सभी Officer Grade की नौकरी के लिए आज भी Interview Process से गुजरना होता है.

You may also read : 

SSC MTS का Salary कितना होता है ?

SSC Stenographer ka Salary kitna hota hai ?

SSC CGL का Exam Pattern, Syllabus और Eligibility Criteria क्या है ?

WhatsApp को Hack होने से कैसे बचाये ?

तो Friends उम्मीद करती हूँ की ये Article आपको जरूर पसंद आयेगी. इस Article को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे. If you have any question regarding this you may ask in Comment Box. Best of luck for sarkariexam, sarkari rojgar and sarkari naukari result

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Riya Jha

1 thought on “Interview Tips For Government Job full Guide in hindi

  1. All interview tips are highly useful to crack the job interview. Today most companies conduct the interviews to find the best candidates. Thank you very much for these tips.

Leave a Reply to Vikas Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *