Interview Question List for Job in Hindi आज के Article में हम बात करेंगे कुछ ऐसे Questions के बारें में जो अक्सर किसी न किसी Interview में पूछा जा चूका है, पूछ जा रहा है और आगे भी पूछा जायेगा. ऐसे कई Students हैं. जिन्हें Interview से डर लगता है. आखिर क्यूँ आपको Interview से डर लगता है? शायद इसलिए कि Interview में English में Question पूछा जाता है. यह बिलकुल सही है कि Interview में English में Question पूछा जाता है. लेकिन English को समझना और English में जवाब देना इतना कठिन भी नहीं है जितना आप समझते हो. English समझना English में जवाब देना बहुत आसान है. कुछ English Expert से हमारी बात चल रही है बहुत जल्द हम Spoken English भी Start करने वाले हैं.
Table of Contents
Interview Preparation Tips in Hindi
कभी – कभी इसी Interview की वजह से कुछ लोगों का चयन नहीं हो पता है. लेकिन अभी केंद्र सरकार (Central Government) ने Group C और Group D के कई नौकरी के चयन प्रक्रिया से Interview ख़त्म कर दिया है. कई State Government ने भी Interview को चयन प्रक्रिया से बहार कर दिया है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम English समझना, बोलना और पढना नहीं सीखें. यदि बात की जाये Private नौकरी की तो यहाँ Without Interview कुछ भी possible नहीं है.
सभी Grade A के सरकारी नौकरी में अभी भी Interview लिया जाता है. तो आइये जानते Interview में कौन कौन से Question पूछे जाते हैं.
सरकारी नौकरी में सफलता कैसे प्राप्त करें?
SSC MTS 2017 का Eligibility Criteria क्या है?
SSC Stenographer ka Salary kitna hota hai?
Interview Question List in Hindi
There are some Topics and Questions on which interviewer asks questions (Interview में पूछे जाने वाले Most Popular Questions)
Ask about your self
नीचे लिखे सभी प्रश्न में आपके बारें में पूछा गया है
- Describe your self? (अपने बारें में बताओ)
- Give your introduction? (अपने बारें में बताओ)
- What do you like or dislike? (तुम्हे क्या पसंद है और क्या नपसंद है)
- what is your hobby? (तुम्हारा शौक क्या है)
- What is your strength & weakness? (तुम्हारी अच्छाई और कमजोरी क्या है)
Education profile
शिक्षा (Qualification) के बारें में पूछा जाता है.
- what is your Qualification? (तुम कितना पढ़े – लिखे हो)
- what have you done in the study? (तुमने पढाई में क्या किया है)
- why did you choose Art or commerce or Medical stream? (तुमने यही Subject क्यूँ Select किया)
- What is the scope of your stream? (तुम्हारे Subject का Scope क्या है)
- What is your score in graduation or post graduation? (तुमने Graduation में कितना Marks Score किया)
Last job profile
पुराने नौकरी के सम्बन्ध में अक्सर प्रश्न पूछा जाता है.
- Interviewer can ask about the last job or company profile. (Last Job या Last Company के profile के बारें में पूछा जा सकता है)
- Why did you leave the current job? (तुमने पुराना नौकरी क्यूँ छोड़ा)
- What was your designation in the last job? (पिछले नौकरी में तुम किस Post पर काम कर रहे थे)
- What was your duties and responsibility in the last job? (पिछले नौकरी में तुम्हारा काम और जिम्मेदारी क्या थी)
Experience (अनुभव)
- An interviewer could ask about Experience of your field (Working Field के Experience के बारें में प्रश्न पूछा जा सकता है)
- What experience do you have? (तुम्हें कितना Experience है)
- What is the use of your experience in This Job? (इस नौकरी में तुम्हारे Experience का क्या काम है)
किसी भी Exam की तैयारी कैसे करें ?
Samjhauta Express Delhi to Lahore समझौता एक्सप्रेस दिल्ली से लाहौर
SSC MTS Salary Structure : SSC MTS का Salary कितना होता है ?
Why are you applying for these jobs?
तुमने इस नौकरी के लिए क्यूँ Apply किया है.
- why did you choose these jobs? (तुमने इस नौकरी को क्यूँ चुना)
- What can you do for this department? (तुम इस Department के लिए क्या कर सकते हो)
- Why should we hire you? (हम तुम्हें क्यूँ यह नौकरी दें.)
- Why should we hire you instead of the other applicants for the job? (औरों की जगह मैं तुम्हें ही क्यूँ hire करूं)
- Why are you the best person for the job? (तुम इस नौकरी के लिए best person कैसे हो)
General knowledge (सामान्य ज्ञान)
- History (इतिहास)
- Geographic (भूगोल)
- Economics (अर्थशास्त्र)
- Indian politics (भारतीय राजनीति)
- Education (शिक्षा)
- Technology (तकनीक)
Current topics There are some current topic on which interviewer could ask questions
- The current position of Indian economics
- New Important Appointments
- Political changes
- Banking Sector & industrial sector
- New railway budgets
You May Also Read
New Scheme of Government काम के दौरान 1 घंटा का Sex Break!
[Case Study] Today’s dangerous disease आज के समय का सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग!
Top 10 Benefits of Government Job सरकारी नौकरी के फायदें!
Top 10 Interesting Fact About Dream! सपनों से जुड़े ये राज जानकर चौंक जाएंगे आप!
Best of luck for interview उम्मीद करती हूँ यह जानकारी आपके लिए बहुत फायदेमंद है. आज कई लोग नौकरी ढूंढ रहे हैं यह जानकारी उनके साथ भी शेयर करें जिससे उन्हें नौकरी मिलने में आसानी हो जाएगी। इस Article को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। किसी अन्य सहायता के लिए कमेंट बॉक्स में लिखें।
Best Interview Question List for Every Individual. Thank you for this information.