Top 10 Interesting Fact About Dream! सपनों से जुड़े ये राज जानकर चौंक जाएंगे आप!

Dream सपना! Interesting fact about dream, सपना देखना किसे अच्छा नहीं लगता है. हर एक इंसान सपना देखना चाहता है. इंसान का सपना उसके दैनिक जीवन के आसपास ही घूमता है. लेकिन कुछ खास परिस्थिति में सपना भी खास हो जाता है.

वैसे तो सपना ऐसा होना चाहिए जो नींद ही न आने दें. लेकिन, अक्सर लोग नींद आने के बाद ही सपना देखते हैं. यह सपना देखने वाले व्यक्ति पर निर्भर करता है, वह सोने के बाद सपना देखना चाहता है या अपने सपने को पूरा करने के लिए नींद का त्याग करना चाहता है.

कुछ लोग खुली आँखों से सपना देखते हैं तो कुछ लोग बंद आँखों से सपना देखते हैं. यह आप पर निर्भर करता है आप कैसे सपना देखना चाहते हैं? आज के इस लेख में मैं सपना से जुड़ी कुछ रोचक तथ्यों के बारें में बात करने वाली हूं, जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे.

Table of Contents

Interesting Fact About Dream!

सपनों के कारण कई महान आविष्कार हुए और कई बार लोगों की जानें भी बचीं. चौंक गए! तो यह जान लीजिए कि आपके जीवन का छह साल सपना देखने में गुजरता है.

सपना हम सब देखते हैं, चाहे जागती आंखों से देखें या सोते हुए. जागती आंखों से देखे सपने पूरा होने की बहुत सी कहानियां हैं लेकिन शायद ही आप जानते हों कि नींद में देखे गए सपनों के कारण कई महान आविष्कार हुए और कई बार लोगों की जानें भी बचीं.

चौंक गए न आप लेकिन ये बातें बिल्कुल सच हैं. तो चलिए आपको बताते हैं सपनों की ऐसी हकीकत कि आप हैरान हुए बिना नहीं रह पाएंगे.

Interesting Fact about Dream
Interesting Facts about DREAM

What is Dream सपना क्या है?

सपना मन की एक विशेष अवस्था है, जिसमें वास्तविकता का आभास होता है. स्वप्न न तो जागृत अवस्था में आते हैं न तो निद्रा में बल्कि यह दोनों के बीच की तुरीयावस्था में आता है.

सपनों के आने के पीछे खान-पान और बीमारियों की बड़ी भूमिका होती है. इसके पीछे ग्रह और राशियां भी जिम्मेदार होती हैं. लेकिन हर सपने का कोई अर्थ नहीं होता है. ज्यादातर सपने निरर्थक होते हैं.

आधुनिक मनोवैज्ञानिकों के अनुसार सोते समय की चेतना की अनुभूतियों को स्वप्न कहते हैं. स्वप्नों का अध्ययन मनोविज्ञान के लिए एक नया विषय है. साधारणत: स्वप्न का अनुभव ऐसा अनुभव है जो हमारे सामान्य तर्क के अनुसार सर्वथा निरर्थक दिखाई देता है.

सपना / स्वप्न दो तरह का होता है, एक वो जो हम सोने के बाद गहरी नींद में देखते हैं, दूसरा जो हम अपने सुनहरे भविष्य के लिए देखते या सोचते हैं.

सपना एक सोच है, जो हम चाहते है कि भविष्य में हमें मिल जाये. जो सपना हम नींद में देखते है वे कही न कही हमारी ज़िन्दगी से जुड़े होते हैं या जुड़े हो सकते हैं.

कहते है सुबह का देखा हुआ सपना सच होता है. मुझे ये तो नहीं पता कि इस बात में कितनी सच्चाई है, लेकिन सपने में देखी गई हर चीज वस्तु, इन्सान, घटना का  कोई न कोई गहरा मतलब होता है.

घटना को समझकर जितने अच्छे से हम उसके अर्थ को जानेगें उतना हम अपने अंदर की भावनाएं व गहरे रहस्य को जान पायेंगें. अपने सपनों को समझने की क्षमता रखना एक शक्तिशाली उपकरण है.

याद रखें आपके सपनों को आपके बेहतर कोई नहीं समझ सकता. कई बार ये सपनों में दिखाई दिए चिन्ह हमें चिंता में भी डाल देते है. सपने में देखी गई हर बात, उसमें दिखा इन्सान, जानवर, भावनाएं, मूड, रंग, जगह, हर चीज का मतलब है.

Do You Know Interesting Fact About Air India

Top 10 Interesting of Dream

हम कितना सपना देखते हैं

औसतन कोई आदमी एक रात में 4-6 सपने देखता है. लेकिन इसमें से 90 फीसदी जागने के 10 मिनट के अंदर ही भूल जाता है.

जिंदगी के 6 साल सपनों में

शायद आप इस पर यकीन न कर पाएं लेकिन एक व्यक्ति अपने पूरे जीवनकाल के करीब छह साल सपने देखने में गुजारता है.

दिमाग की गतिविधि

आपको लगता होगा कि सपने देखने के दौरान हमारा दिमाग शांत रहता है. लेकिन दिमाग सपने देखने की कुछ अवस्था के दौरान जागने से भी ज्यादा सक्रिय रहता है.

इस अवस्था को रैपिड आई मूवमेंट यानी कि आंखों की तीव्र गतिशीलता कहा जाता है, जोकि कोई गंभीर सपना देखने के दौरान होता है. ऐसे सपनों के दौरान पूरा शरीर शिथिल रहता है जो शरीर को सपने के अनुसार काम करने से रोकता है.

Interesting fact of dream
Interesting facts about Dreams

सपनों से सीखते हैं आप

रिसर्च से यह बात साबित हुई है कि सपने आपको सीखने और समस्याओं का समाधान करने में मदद करते हैं. सपने दिमाग के एक तरीके की तरह हैं, जो नई जानकारियों को समझाते हैं.

अक्सर लोग सपनों के दोबारा देखने को महसूस करते हैं. जिनका संबंध हमारे आसपास की और हमसे जुड़ी उन चीजों से होता है, जिनके बारे में हमे समझने की जरूरत होती है.

Who is the nearest enemy of Human Beings Full guide in Hindi

Blind Dream

ऐसे लोग जो जन्म से अंधे नहीं थे लेकिन बाद में उन्होंने आंखों की रोशनी खो दी, ऐसे लोग सपनों में परछाई देखते हैं. लेकिन जन्म से अंधे लोग सपनों में कुछ नहीं देखते हैं. लेकिन फिर भी वे सपने देखते हैं लेकिन उन्हें अलग अनुभूति होती है.

Affair

सबसे सामान्य जिस सपने के बारे में ज्यादातर लोगों ने बताया, उसमें उन्होंने अपने पार्टनर को किसी दूसरे के साथ अफेयर करते हुए देखा. ये सपने किसी दुःस्वप्न की तरह होते हैं और कई बार ऐसे सपने के बाद लोग जागने के बाद भी गुस्से में रहते हैं. इसलिए अगली बार ऐसा सपना देखने पर इसे व्यक्तिगत तौर पर न लें.

Wet in Dream

इसे Wet Dream के नाम से भी जाना जाता है, यह ऐसी प्रक्रिया है जिसमें सपने देखने के दौरान लोगों को Orgasm महसूस होता है. ऐसे सपने अक्सर किशोरावस्था में आते हैं लेकिन ये व्यक्ति के जीवन में कभी आ सकते हैं.

एक Study के मुताबिक सभी पुरुष और महिलाओं द्वारा देखे जाने वाले सपनों में से 4 फीसदी का परिणाम ऑर्गेजम के रूप में सामने आता है. एक रात में औसतन एक पुरुष 4-5 बार wet हो सकता है और इनमें से प्रत्येक की अवधि 20-30 मिनट हो सकती है.

What is the Code of Conduct full guide in Hindi

जाग्रत सपने

विभिन्न तकनीकों का इस्तेमाल करते हुए इन लोगों ने अपने सपनों को नियंत्रित करना सीखा है और इसमें वह उड़ने, दीवारों से गुजरने या समय में पीछे यात्रा करने जैसी रोचक चीजें करते हैं.

Invention

आश्चर्यजनक तौर पर दुनिया के कई बड़े आविष्कार सपनों की वजह से हुए हैं. जैसे कि जेम्स वॉटसन, जिन्होंने डीएनए की डबल हेलिक्स स्पाइरल सरंचना का सपना देखा था. या हेलियस होव, जिन्होंने सिलाई मशीन देखी और दिमित्री मांडेले, जिन्होंने पीरियॉडिक टेबल का सपना देखा.

Future Dream

ऐसे कई हैरानी भरे मामले रहे हैं, जहां लोगों ने उन चीजों का सपना देखा जोकि बाद में उनके साथ हुईं. आप कह सकते हैं कि इन लोगों ने सपने में भविष्य की झलक देखी. इस रहस्यमय प्रक्रिया ने लोगों को धनी बनाया और यहां तक की जिंदगियां भी बचाईं.

Sleep Paralysis

जागने पर ऐसा महसूस होना कि आप पैरालाइज हो गए हैं और चिल्ला भी नहीं पा रहे हैं और आप अपने कमरे में किसी बुरी आत्मा के होने का अहसास करते हैं. स्टडी के मुताबिक 8 फीसदी से कम लोग स्लीप पैरालिसिस का अहसास करते हैं.

You May Also Read

सवेरे जल्दी उठने के दस फायदे और तरीके ! Top 10 Interesting of Early to Rise

101 Interesting facts about world Must Know

Interesting Fact of World दुनिया की रोचक बातें!

Three Stories of Steve Jobs for change your Life!

ऐसा रहस्मय जगह जिसे आज तक वैज्ञानिक भी नहीं सुलझा सकें!

दोस्तों कैसा लगा यह पढ़ कर Interesting Fact of Dream यह लेख आपको कैसा लगा कमेन्ट कर के जरूर बताना. मैं आगे भी इसी तरह का लेख आपके साथ साझा करूंगीं. यदि interesting Fact के बारें में और अधिक जानकारी चाहते हैं तो कमेन्ट कीजिये.

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Riya Jha

2 thoughts on “Top 10 Interesting Fact About Dream! सपनों से जुड़े ये राज जानकर चौंक जाएंगे आप!

Leave a Reply to virat Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *