ब्लॉग्गिंग के लिए कब, कहाँ और कितना पैसा खर्च करें?

Blogging me invest kaise kare ya Blogging me kab kaha aur kaise invest kare. यदि आप ब्लॉग्गिंग में नए हो और जानना चाहते हो क्या Blogging में Invest करना चाहिए या नहीं? तो इस पोस्ट में Detail Information Share किया गया है. इसे पढ़ें और अपना feedback Comment Box में जरूर बताएं.

Table of Contents

Blogging with and without Investment

जी हाँ दोस्तों आज इस Post के माध्यम से हम जानेंगे बिना कोई Investment किये आप अपना Blog कैसे start कर सकते हैं साथ ही यदि आपके पास Investment हैं तो Blog कैसे Start करें. दोस्तों एक बात और है, Without Investment आप कोई भी काम शुरू नहीं कर सकते हैं, At least Time Invest करना ही होगा. यही सबसे ज्यादा Important है. आप अपने काम में कितना समय देते हैं. समय देने का मतलब है, अपने काम प्रति Positive Direction में लगातार प्रयास करते रहना. दोस्तों एक दिन में तालाब नहीं खोदा जा सकता है.

Without Investment Blogging कैसे Start करें? जी हाँ आप बिलकुल सही पढ़ रहे हैं. इसके लिए आपको कुछ Steps follow करना पड़ेगा.

  • सबसे पहले आपके पास Blogging का Knowledge होना चाहिए यदि नहीं है तो आप यहाँ यह भी सीख सकते हैं.
  • Blogging के बारें में जानने के लिए यहाँ Click करे और जाने What is Blogging?
  • उम्मीद करता हूँ Blogging क्या है? यह आपको समझ में आ गया होगा.
  • यदि फिर भी कोई Problem है, तो Comment Box में Comment कर आप अपने प्रश्न पूछ सकते हैं या अपना विचार भी हमारे साथ share कर सकते हैं.
  • Blogging के लिए Google Free Platform Provide करता है. BLOGSPOT.COM इस Website को Open करें और यहाँ अपना Account Setup कर लें.
  • Step by step जानकारी के लिए इस Post को पढ़ें Blog या website Free में कैसे बनाए?
  • इस Post को पढने के बाद Blogspot.com पर free में Blog बनाने में आपको कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए! लेकिन, यदि फिर भी कोई Confusion है तो Comment Box में Comment कर पूछ सकते हैं.

यदि आपके पास Investment है तो आपको Investment के साथ Blogging शुरू करना चाहिए, लेकिन हम Invest कहाँ कर रहे हैं यह बहुत जरूरी है. कहीं ऐसा न हो कि आप गलत जगह पर Invest कर दो.

Investment For Blogging

Invest करने से पहले ध्यान देने योग्य बातें

Domain खरीदते वक़्त

अपना Budget देखें आपके पास कितना Budget है? At least आपको अपना Domain और Hosting लेना चाहिए. Domain का Price आपके expectation से कम ही होता है. (promo code रहने पर) Domain और Hosting आप Hostgator, Bigrock और Godaddy से Purchase के सकते हैं. friends कई ऐसे Domain Registrars (Domain बेचने वाले) हैं, जो बहुत ही कम Price में Domain बेच रहे है. कोशिश करें .com या .in Extension वाला Domain ही लें.

Domain Name क्या है और कैसे Purchase करें?

.Com Domain सबसे सस्ता Godaddy और Bigrock बेचता है. लेकिन हमेशा नहीं, Time to Time यह offer निकलता रहता है. इसके Promo code को use कर आप ले सकते है. शायद आपने TV Add में देखा भी होगा .com Domain मात्र Rs.99 में, Promo code के लिए हमेशा Google Search कर Ad Link पर Click कर Domain खरीदें.

Bigrock से Rs.99 में Domain Kaise Kharide?

Godaddy से Rs. 99 में डोमेन कैसे खरीदें?

Domain in Rs 99

Hosting खरीदते वक़्त

एक अच्छा Blog बनाने के लिए दूसरी सबसे जरूरी Step Hosting है. Hosting free में भी मिलता है, लेकिन यदि Budget Allow करता है तो Hosting भी Purchase करनी चाहिए. Free Hosting में free होकर काम नहीं कर सकते, लेकिन Paid Hosting में ऐसा नहीं है. आपके पास एक और option है यदि आप अभी Hosting नहीं Purchase करना चाहते हैं, तो आपने जो Free Blog, Blogger.com पर बनाया है उसी पर अपने Domain को Point कर लें. लेकिन इसमें Limitations बहुत होते हैं.

Blogger.com पर बने Blog को अपने Custom Domain पर कैसे Transfer करें?

एक Professional Blogger बनने के लिए आपको Self Hosted Hosting के साथ Blogging के लिए Most Popular Platform WordPress Platform चुनना चाहिए. WordPress बिलकुल free है. जब आपने Domain और Hosting ले लिया तो अब आपको जरुरत है Domain को Hosting से Connect करना. WordPress Install करना. मैं WordPress Platform आपको इसलिए Recommend कर रहा हूँ, क्यूंकि दोस्तों WordPress Related Help आपको Easily मिल जाता है. Guruji Tips पर भी WordPress Related Help आप ले सकते हैं. यदि WordPress से Related आपका कोई प्रश्न है, तो पूछ सकते हैं.

अब तक हमने जाना With and Without Investment Blogging कैसे करें साथ ही यदि Investment है तो कहाँ किया जाए? Investment से सम्बंधित ज्यादा जानकारी हम Chart के मदद से जानेंगे.

Investment in bloggingदोस्तों ऊपर का Chart यदि समझ में नहीं आ रहा हो तो Comment बॉक्स में Comment करें हम इसे Detail में Explain कर देंगे. कुछ लोग कहते हैं मेरे पास पैसा नहीं है, मैं कैसे करूं. काम करने की उम्मीद नहीं जिद्द होनी चाहिए. किसी भी क्षेत्र में रातों रात सफलता नहीं मिलती है. देखने वाले को लगता है यह रातों रात ऐसा हुआ है. लेकिन जिसने किये है उससे पूछो इस मुकाम तक पहुँचने में कितनी मेहनत किया गया है.

You May Also Read

Future of Indian Bloggers and Problems with Indian Bloggers

पिछले कुछ दिनों में हिंदी ब्लॉग का ट्रैफिक कम क्यूँ हुआ CASE STUDY

ब्लॉग्गिंग में सफलता कैसे पायें Blogging Me Safalta

Blog Directory Alphabetically Hindi Blog List

Conclusion Investment in Blogging

यदि ब्लॉग्गिंग बिज़नस की तरह करना चाहते हैं तो ब्लॉग्गिंग में करियर बनाना चाहते हैं तो इन्वेस्टमेंट करना होगा. यह आपके ऊपर निर्भर करता है क्या और कैसे इन्वेस्ट करना चाहते हो? किसी के पास इन्वेस्ट करने के लिए पैसा है तो किसी के समय तो किसी के पास दोनों अब यहाँ आपको Decesion लेना है आपके पास क्या है और आप क्या इन्वेस्ट करना चाहते हैं? ब्लॉग्गिंग में तो और भी अच्छी बात है यहाँ फ्री में भी ब्लॉग बनाने का विकल्प है.

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

17 thoughts on “ब्लॉग्गिंग के लिए कब, कहाँ और कितना पैसा खर्च करें?

  1. Sir agar hum bloging blogger se shuru krte he toh hme usme permalink year/date mila kr milta he or agaar hum kbhi wordpress pr move kre toh hme usme permalink site/post name ese milega to kya hamare purane blogger pr likhe hue post pr asar ni pdega

    1. ऐसे में वेबसाइट के SEO पर असर होगा. WordPress से शुरुआत किया जा सकता है. WordPress से शुरुआत करने के लिए Maximum 2000 रुपए चाहिए.

    1. यह हमारा सौभाग्य है जो आप जैसे पाठक मुझे मिला है. आपके कमेंट से मुझे प्रोत्साहन मिलता है.

  2. Aapka article bahut accha tha sir. .But kuch poochna tha aapse Sir ki ye batayiye ki agar mere adsense account ki ads par koi jaanne wala meri adsense ki ads par baar baar click karta hai to us invaild clicks se bachne ke liye kya kare aur usko block kaise kare?

    1. Adsense Support me Invalid Click ke liye report kar sakte hain.ho sakta hai aapka agla prashn ho yah pata kaise kare koi invalid click kar raha hai. iske liye Adsense me CTR Check kijiye.

  3. Sir free blogging to WordPress se kar sakte hai na . To fir Apne blogger.com kyu suggest Kiya ? Muzhe blogging career start karna hai isliye Apne question kar Raha hu , Thoda confuse hu . For free blogging for beginners which is better WordPress or blogger.com

    1. WordPress ke liye domain and Hosting purchase karna hoga. lekin blogspot.com me kuchh bhi purchase nahi karna hai. shayad aapka confusion wordpress.com aur wordpress.org hai. wordpress.com par free me blog bana sakte ho. lekin yaha kai restriction hai. isisliye yadi budget allow karta hai to self hosted WordPress use kijiye. Guruji Tips ke youtube channel par daily raat me 09:30 pe online video aata hai waha bhi apna question rakh sakte hain.https://www.youtube.com/channel/UCJw3EwjWfIj9BLWx290Fh1Q/

  4. Blogging me invest kaise kare yah to clear ho Gaya Lekin ek confusion ab bhi hai.
    Shuruaat me mere pas investment bhi hai. Premium theme premium plugin le lunga Lekin yadi usse income nahi hua to kya karunga paisa barbaad ho jayega.
    Koi solid online business idea batao sir. Mai kuchh din YouTube par video Dala Lekin kafi mehnat ke Baad bhi jyada earning nahi ho pata hai.

    1. Blogging sirf paisa kamane ke liye Kar rahe ho to mat karo sir. Blogging money making machine hai.
      Investment ki baat ki jayega to shuruaat me invest mat karo free platform se shuruaat karo.
      Blogging me log fail kyu hote hai kyunki wo kaam se pahle paise ki baat karte hai.

  5. Bahut achche se sir aapne samjhaya hai Blogging me kab kaise aur kaha invest karna chahiye. waise mere sabhi prashn ka ans mil gaya lekin ek additional baat mai puchhna chahta hu. blogging se kitna paisa kamaya ja sakta hai kya ab blogging me paisa hai ?

    1. Blogging Ka Scope kal bhi tha aaj bhi hai aur aage bhi rahega kisi bhi business ka scope khtam nahi hota kabhi kam to kabhi jyada !
      kuchh alag hat ke karoge to market me bane rahoge.
      Blogging se aap kitna Paisa Kamana chahte ho ?

  6. यह वास्तव में नए ब्लॉगर के लिए बहुत ही बढ़िया पोस्ट है. नए ब्लॉगर के साथ यही दिक्कत होती है की ब्लॉग में कैसे इन्वेस्टमेंट करें. लेकिन यह पोस्ट सारे confusion को दूर कर दे रही है. शेयर करने के लिए हृदय से धन्यवाद.

    1. Yogendra Kushwaha ji इस Valuable Complement के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद. अन्य किसी भी सहायता के लिए आप संपर्क कर सकते हैं.

Leave a Reply to Harshit Gupta Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *