Blog के लिए Best Domain Name का Selection कैसे करें ?

#04 Use Keyword, Keyword Planner and Google Search

Keyword का मतलब है यदि आप किसी Particular Topic पर या Micro Niche Blogging Start करना चाहते हैं तो अपने Domain Name में Keyword use करें. Keyword का मतलब ऐसे Word से है जिससे Related Post आप अपने Blog पर Publish करना चाहते हैं. Google Keyword वाले Domain को ज्यादा Priority देता है और First Page पर Show करता है. जो Word Domain Name में use कर रहे हो उसे Keyword Planner से Check करे उसका Monthly Search Volume क्या है, Bid Rate क्या है, Selected Word का Search Volume minimum 10k (10,000) per month होना चाहिए.

Desired Domain name (Fianal Name), Google Search Engine में Search कर उसका Result Check करें. आपका Domain Name Search करने पर कौन – कौन से Website SERP (Search Engine Page Result) के First Page में आता है. इसका मतलब है की कल के दिन आपका Competition इन्ही Website के साथ होगा.

#05 Short, Easy and Memorable Domain Name

यह भी एक Important Point है. हमेशा छोटा Domain Name Purchase करना चाहिए. Domain में जितना कम Word होगा Visitors के लिए उसे याद रखना उतना ही आसान होगा ज्यादा Long Domain Name रखने से User को उसे याद रखने में परेशानी होती है. Long Domain की वजह से User Confuse हो जाता है. इसके वजह से user आपके site जगह किसी और site पर चला जाता है. ऐसे में नुकसान आपका ही है. Domain Name यदि long ही मिल रहा है तो ऐसे में Easy Word Choose करें जिससे user को spelling याद न करना पड़े. Memorable का मतलब है एक बार नाम सुनते ही याद हो जाये.

Domain Renew या खरीदते Time पैसे कैसे बचाएं ?

Blogging के लिए Free या Paid, Domain Use करना चाहिए ?

#06 Don’t Copy Other Popular Blog 

कुछ ऐसे भी हैं जो किसी Popular Blog के Domain में कुछ Suffix Prefix करके एक नया Domain Register कर लेते हैं. उनका सोच यह कहता है Domain Name तो Same है इसका Blog Popular है मेरा Blog भी Popular हो जायेगा. लेकिन ऐसा होता नहीं है. So हमें किसी का Copy नहीं करना चाहिए. पहले तो Content Copy किया करते थे लेकिन अब Domain Name ही Copy करने लगे.

#07 Avoid Using Numbers and other special Character

Domain Name में Numbers और Special Character Use करने से बचें. ऐसा करने से आपके SEO पर असर पड़ता है साथ ही आपका Domain जितना आसान होगा आपके लिए उतना ही फायदेमंद होगा. Domain के साथ number use करने पर User Confuse होता है. Number Numeric है या Alphabetic है.

#08 Use Name Checker for Social Presence 

Domain Name Register करने से पहले Name Checker पर Search करें. जिस नाम से आप Blog Create करना चाहते हैं उस नाम से Social Media Platform पर Username Available है की नहीं ! क्यूंकि आज Social Media भी Valuable है.

#09 Discuss with Others 

आप किसी अन्य Blogger का Help ले सकते हैं. वो आपको Confirm Name Suggest नहीं करेंगे लेकिन Decision लेने में आपको मदद करेंगे. एक बात गांठ बांध के रख लें Personal और Professional दोनों life में आप जो कुछ भी करना चाहते है वो आपको ही करना होगा चाहे हस के करो या रो के करो ! अन्य व्यक्ति आपको सहस दे सकता है या थोड़ा बहुत आपको Decision लेने में मदद कर ककता है.

मैं अपनी बात बताता हूँ जब मैं Blogging के बारें में सोचा मैं अपने दोस्तों से बात किया Work Plan Discuss किया थोड़ा – बहुत वो हाँ / न में जवाब दे देता था लेकिन कोई Suitable Answer उसने नहीं दिया उसके Answer ऐसे होते थे – ” हाँ ठीक है, करो, सही है ” इसीलिए मेरी मानो तो Discuss with Others का मतलब है खुद User बन के सोचो और Online Discus करो, Google के साथ Discus करो शायद Better Result मिले.

#10 Phone Test  >>> I give this credit to Deepak Kanakraju sir

अपने Domain का Phone Test करें. मतलब यदि आप Phone Call पे किसी को अपने Domain Name के बारें में बताते है तो एक बार में वो सुन ले और समझ ले Further Domain Name को Spell करने की जरूरत न हो. यदि मैं आपको अपने Domain के बारें में Phone Call पे बताऊ तो आप Easily समझ जायेंगे मेरे Blog के नाम में दो Word है 1. Guruji 2. Tips दोनों ही Word आसान है.

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

9 thoughts on “Blog के लिए Best Domain Name का Selection कैसे करें ?

  1. sir maine ak domain name pasand kiya hai , jo ki premium hai ,wo muje 700 rupees me ak saal ka liye mil rha hai , to kya me use kharid lu , aur aage jake isme kuch problem to nhi aayegi na , please reply

  2. bahut jada badiya kam kar rhe ho aap aapko meri taraf se bahut sari dua hai aur aapka kam aisa hi chalta rhe thanks

  3. Sir Best Domain selection ke liye bahut hi achchhi jankari aapne share kiya hai. aapke likhne ka style bahut hi achchha laga.

  4. Best Domain Name Kaise Select kare ke bare me achchhi jankari hai. lekin isme aapne likha hai select domain name for BLOG sirf website ke liye hi ye hai yaa jab bhi domain book karna ho to ise follow kar sakte hain.

Leave a Reply to Mamta Mahajan Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *