Paytm Wallet से Domain कैसे ख़रीदें Full Guide In hindi

Paytm Wallet Se Domain Kaise Khariden. वैसे तो Digital युग (Era) की शुरुआत बहुत पहले हो चुका है. लेकिन, Online पैसे का लें दें 2016 के November से बढ़ गया है. November 2016 के पहले भी Paytm थी. बहुत कम लोग Paytm का इस्तेमाल करते थे. लेकिन 8 November 2016 से इसका इस्तेमाल बढ़ गया है. इसी समय प्रधानमंत्री मोदी के फोटो के साथ PayTm का Add भी News Paper में आया था.

इसके बाद भी आज कई लोगों को इसका इस्तेमाल नहीं पता है. कुछ लोग Online Transaction करने से डरते भी हैं. लेकिन Blogger और वैसे Business Owner जिनका Business Online है वो Online Transaction ज्यादा करते हैं. इसके अलावे उनके पास कोई दूसरा Option भी नहीं है. यह Post Blogger और Online Business Owner के लिए बहुत फायदेमंद है. इसमें हम Detail में जानेंगें, PayTm Wallet से Domain Kaise Kharide? जी हाँ PayTm Wallet से भी Pay कर Domain Purchase कर सकते हैं. Paytm Wallet से Domain Purchase करने की सुविधा Bigrock.com दे रही है.

How To Purchase Domain From Paytm Wallet

आज इस Post में हम जानेंगे कि Paytm Wallet से Payment करके Bigrock.com से Domain कैसे Purchase करें ? हम 21वीं सदी में जरूर हैं, लेकिन आज भी India में न जाने कितने लोगों का Bank Account नहीं है. कुछ ऐसे भी हैं जिनके पास Bank Account तो है लेकिन Debit Card / Credit Card / ATM Card नहीं है. दोस्तों कुछ तो मैं ऐसा भी देखा हूँ कि उस Card से आप Online Purchasing नहीं कर सकते हैं. Ex – RuPay Card ( Some RuPay Card not work in online transaction. ) तो दोस्तों ऐसे में हम कोई दूसरा option ढूंढते हैं.

वैसे भी Paytm Wallet से किसी को Payment करना या किसी से Payment लेना बहुत आसान है as Compared to Debit Card. ऐसे में यदि हम Paytm से Domain भी Book कर ले तो बहुत ही अच्छी बात है.

Domain Name क्या है और इसे कैसे खरीदें Full Guide in Hindi

Domain खरीदने से पहले इन तीन बातों को जरूर याद रखें.

How to Purchase a Domain via Paytm Wallet Step By Step Guide in Hindi

Step 1 : Go to Bigrock.com or Click here

Step 2 : यदि Bigrock.com पर आपका account है तो Login करें यदि नहीं है तो Sign up कर ले.

bigrock login

Step 3 : Sign In तो आपको पता ही होगा कैसे करते हैं. Username की जगह Username Type करें और Password की जगह Password Type करे then Sign In Button hit करें.

Sign Up कैसे करें ?

  • Sign Up के लिए Create a account in 10 Second के नीचे Continue Button पर Click करें. Bigrock Sign up Process
  • Account Information में Full Name, Email Id, Password and Confirm Password Enter करें. Contact Information में अपना Address Fill करें. then Register Button पर Click करें.
  • अब आपके Email पर एक Verification लिंक आएगा उसे Click कर अपना Email Verify करें. Bigrock Verification Email
  • आपका Account Create हो चुका है.

Step 4 : अब आप अपने Bigrock Account में Sign In कर चुके हैं. यहाँ My Billing पर Cursor ले जाए Second Option Add Funds पर Click करें.

Add Money in Bigrock

Add Funds Button Hit करते ही आपको Bigrock Account में Funds Add करने का चार Option दिखेगा. जिसमे से एक Paytm भी है.

Fund Add in Bigrock via Paytm

Step 5 : सबसे पहला Option Wallet का है. यहाँ आप Paytm के अलावा Freecharge, Mobikwik and JioMoney Wallet से भी Domain Purchase कर सकते हैं. यहाँ आपको Wallet को Option को Select कर Continue Button पर Click करना है.

Add Money to Paytm

Add Money from Paytm to bigrockStep 6 : यहाँ Amount के सामने वाले Box में Amount enter करें (जितना Amount आप Add करना चाहते हैं) यहाँ मैं Rs.100 Add कर रहा हूँ. Amount Enter कर Submit Button Hit करें.

 

Step 7 अब Mobile Number Enter करें. जिस mobile Number से आपका Paytm है या जिस Mobile Number से आप pay करना चाहते हैं. Mobile Number Enter कर Request OTP Button पर Click करें.

Step 8 : OTP enter कर Login करें.

Enter OTP and Login

Step 9 : Login करते ही आपको Payment Review दिखेगा, नीचे Pay Now Button पर Click कर Pay कर दें.

Payment Done

Step 10 : Pay Now पर Click करते ही आपका Fund  Successfully transfer हो जायेगा. My Billing के अन्दर Summary Link पर Click कर आप अपना Fund Check कर सकते हैं.

Funds added

Fund Summary in Bigrock

आपके Bigrock Account में Fund Add हो चुका है. अब आप अपने According जितना चाहे Add कर सकते हैं. आप Domain Select करने के बाद भी Payment कर सकते हैं. Bigrock आपको यह सुविधा देती है कि आप पहले से Money Add कर के रख सकते हैं.

यदि Account में पहले से Fund Add है तो Account Balance से Domain Purchase करें.

Godaddy से Rs. 99 में Domain कैसे खरीदें ?

Name Server क्या है, और कैसे काम करता है ?

उम्मीद करता हूँ आपको यह Post जरूर पसंद आया होगा. यदि आप भी अपना Article इस Blog पर publish करना चाहते हो तो Click करे.

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

4 thoughts on “Paytm Wallet से Domain कैसे ख़रीदें Full Guide In hindi

  1. क्या हम .in डोमेन को 99 या 149 में बिग रॉक से नहीं खरीद सकते ??

  2. Guruji have any way to buy domain in Namesilo through paytm or godady. Actually i want to buy only domain not hosting.

Leave a Reply to Yasir Khan Saqlaini Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *