Laptop से Connected Wifi का Password कैसे जाने ?

How to find Saved Wifi Password in Laptop लैपटॉप से कनेक्टेड WiFi का पासवर्ड कैसे निकाले? हमारे लैपटॉप में कई WiFi Network का पासवर्ड होता है. जब भी इन WiFi Network को किसी और डिवाइस या फ़ोन के साथ जोड़ना होता है तो पासवर्ड के लिए बहुत कोशिश करना होता है और कई बार सफलता नहीं मिलता है. इस पोस्ट में यह जानकारी दी गई है. यदि Laptop में किसी WiFi Network का पासवर्ड पहले से है तो उसे आसानी से निकाल सकते हैं. यह समस्या मेरे साथ कई बार हुआ है ऑफिस का WiFi Password Laptop में है लेकिन, फ़ोन में नहीं है.

How to find wifi password

Table of Contents

WiFi Password की जरूरत

यह Post इस Blog पर सबसे पहला पोस्ट है. काफी कुछ सोचने के बाद क्या लिखूं कैसे लिखूं तो यह पोस्ट लिखा गया क्यूंकि, फ़िलहाल में यही समस्या मेरे साथ हुई है. ब्लॉग्गिंग की शुरुआत इसी पोस्ट से हुई थी. आज इस पोस्ट को अपडेट किया गया है कुछ और जानकारी इसमें जोड़ा गया है. मुझे याद है, जब मैं College में था तो First Year कॉलेज हॉस्टल में रहा लेकिन Second Year में बहार एक फ्लैट ले लिया और अपने दो दोस्तों के साथ रहने लगा. वहीं बगल में एक Mahi Mobile Shop था और उसका Owner अंकुर शिवहरे, आज भी उसकी मोबाइल शॉप है. बगल में होने के वजह से उसके दुकान पे आना जाना शुरू हो गया दोस्ती हो गयी और Wifi का Password उसने Laptop में डाल दिया अब free WiFi का मजा लेने लगा.

इसी बीच एक फ़ोन ख़रीदा Samsung Star उसमे WiFi था और मैं अपने Mobile पर भी उसका WiFi Use करना चाहता था लेकिन मेरे पास उसका password नहीं था. अब मैं क्या करता तो मैंने Google किया YouTube Search किया आखिरकार मुझे सफलता मिली और अंकुर का Free WiFi अब Mobile का भी साथ देना शुरू कर दिया। “मैं आज भी यह मानता हूँ की शायद वही मेरी शुरुआत थी” वैसे तो हमेशा मेरे पास समय होता था लेकिन जब भी कभी समय समय मिलता तो Internet, Laptop, Mobile और मैं बस यही बच गया था. हर Semester में Last Night Last Fight के साथ पढता था. अगर ऐसा कोई जुगाड़ मिल जाता जिस से पास हो जाते तो सायद वो LNLF की भी जरूरत नहीं होती. समय के अनुसार मैं बिना किसी Carry Paper के Degree ले लिया.

WiFi Password कैसे चेक करें?

कैसे कंप्यूटर या लैपटॉप से Connected WiFi या जो भी Wifi Password आपके Computer या Laptop में पहले से save है उसे कैसे देख सकते हैं? कई बार ऐसा भी होता है हम अपना WiFi Password भूल जाते हैं. कई बार ऐसा भी होता है किसी से पासवर्ड मांगों तो वो खुद से कनेक्ट कर देता है. लेकिन, पासवर्ड देता नहीं है. ऐसे स्थिति में यदि उसी WiFi को किसी दूसरे Device Mobile, Laptop या Tablet में Use करना चाहते हो तो Password पता होना चाहिए क्यूंकि जब आप Connect करेंगे तो आपको फिर से वो Password इंटर करना होगा, लेकिन आपको वो Password याद नहीं है!

ऐसे में आपके पास दो विकल्प है या आप उस बन्दे से password पूछें जिसका WiFi इस्तेमाल करना चाहते हो या यदि वह आपका WiFi Network है तो अपने Router को Reset करें  या फिर हमारे इस Tips को Follow करें. इस Tips को Use कर आप काफी आसानी से उस WiFi Password को फिर से जान पाएंगे जिससे आप अपने किसी और Device को Connect करना चाहते हैं.

How to find WiFi Password

Step By Step नीचे बताया गया है. यदि कोई समस्या हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं.

Method 1 To Get Password

#1 STEP – Computer का Start Window Button दबाएँ और Search Box में ‘Run‘ Search करें या Shortcut Key ” Window Button + R ” दबाएँ और Run Box में cmd Type करके OK पर क्लिक करें.

Command Box

#2 STEP – अब आपके सामने एक नया Window खुल के आएगा.

Command Box

#3 STEP – अब आपको यहाँ Type करना है “netsh wlan show profile” 

How To Find Saved WiFi Password in Window in Hindi

#4 STEP – अब आप आपके कीबोर्ड में Up Arrow Key Press करें then Space name= फिर उस WiFi Network का नाम Type करें जिसका आप Password देखना चाहते हैं space then key=clear   तो आपके स्क्रीन ऐसा दिखेगा

netsh wlan show profile name=WiFiNetworkName key=clear 

अब Enter Press करें

How to see saved password

Method 2 To Get Password

#1 STEP – अपने Laptop या Computer के WiFi icon पे Right Click करें.

How To See WiFi Password

#2 STEP – अब WiFi Network पे क्लिक करें.

#3 STEP – Wireless Properties पे क्लिक करें.

#4 STEP – Security पे क्लिक करें.

#5 STEP – अपने Laptop या Computer के WiFi icon पे Right Click करें.

इस तरह लैपटॉप में पहले से कनेक्टेड पासवर्ड को देख सकते हैं और इस पासवर्ड से किसी और डिवाइस में इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं. यह जानकारी कभी भी आपके काम आ सकती है. इसके लिए इस जानकारी को बुकमार्क (Ctrl + D) कर लें.

You May Also Read

इन 10 तरीको से Whatsapp को Hack होने से बचाए.

दुनिया के 10 देश जहाँ भारतीय कर सकते हैं सस्ते में सैर

Digital Marketing Course Structure By Ashutosh Choudhary

गोल्ड लोन क्या है और गोल्ड लोन कैसे मिलता है?

प्रधान मंत्री मुद्रा योजना क्या है? PMMY Kya Hai

Conclusion WiFi Password

इंटरनेट के दौर में सभी मोबाइल में इंटरनेट प्लान (डाटा प्लान) जरूर ही. लकिन, कोई भी टेलीकॉम कंपनी अभी तक Unlimited Hgh Speed Internet देने की बात नहीं कही है. रिलायंस जिओ के शुरआती दिनों में Unlimited Data with High Speed दिया जाता था. धीरे धीरे इसे भी लिमिटेड में बदल दिया गया।

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

9 thoughts on “Laptop से Connected Wifi का Password कैसे जाने ?

  1. absolute fraud..sab videos articles fake hain aap sab ke..
    apne hi network ko aap log search karte ho..
    uska hi password key find out karne ka drama shuru ho jata hai..
    sirf wo khud ka hi network show karte hain…

    jab koi aap log on ki cheating ko comments mein likhta hai..aap usko publish tak nahin karte ho…

    absolute cheating and time wasting..

    thanx anyways..

    1. Sai Ji Post ka title dekhiye Laptop Se Connected WiFi ka password kaise jane iske bare me bataya gaya hai. kisi bhi wifi ka password jane iske bare me nahi bataya gaya hai. lekin dhanywaad aapke valuable feedback ke liye.

Leave a Reply to Guruji Tips Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *