Domain का Contact Information कैसे Change करें ?

How To Change Domain Contact Information? डोमेन इनफार्मेशन कैसे बदलें यह जानना बहुत जरूरी है लेकिन मेरा एक प्रश्न है क्या आप जानते हैं Domain Contact Information क्या है? कुछ ऐसे शब्द हैं जिनके बारें में जबतक गहराई में नहीं जानोगे मजा नहीं आएगा. शायद आपके मन में प्रश्न उठ रहा हो ऐसा कौन सा शब्द है जिसके बारें में जरूर जानना चाहिए. क्या, क्यूँ और कैसे? पहले हम जानेंगें Domain Contact Information Kya Hai उसके बाद क्यूँ बदलें और आखिरी में कैसे बदलें.

How To Change Domain Contact Information

Table of Contents

Domain Contact Information Kya Hai

इस Term से Clearly पता चलता है ‘ यह Domain Name का Contact Details है. जैसे वेबसाइट / ब्लॉग का कोई पता (Address) है, हमारा, आपका कोई पता है. ठीक वैसे ही Domain Name का भी कुछ Contact Details होता है. शायद आपका प्रश्न हो डोमेन का address इसका क्या मतलब है? कोई वेबसाइट है जिसे Contact करना है लेकिन वेबसाइट पर कुछ भी information नहीं दिया गया है. तो ऐसे में इसी की मदद से Website Owner से संपर्क किया जाता है.

Check Domain Contact Information 

WHO.IS एक वेबसाइट है. जो किसी भी डोमेन का पता बताता है. कैसे चेक करें इसके लिए नीचे Screen Short देख सकते हैं. इसमें कई इनफार्मेशन मिल जाता है. Domain Purchase किसने किया है, उसका नाम मोबाइल नंबर, ईमेल आई डी क्या है?

Search Box में Domain Name Type करें. या Browser से Copy कर Paste कर दें. मैं यहाँ WWW.GURUJITIPS.IN का Contact Information Check किया हूँ.

Domain Contact Details

Domain Contact Information के लिए आप Google भी कर सकते हैं. Who.is के अलावे भी कई Sites हैं जहाँ आप Domain का Contact Details देख सकते हैं.

Domain Contact Information की क्या जरूरत है?

आपका Contact Details क्या है? इसकी क्या जरूरत है? क्यूंकि यदि कभी किसी को भी आपसे कोई काम है या उसके पास आपके लिए कोई मेसेज है. लेकिन आपका कोई Contact Details नहीं है तो क्या होगा? उम्मीद करता हूँ आपको Domain का Contact Information क्यूँ होना चाहिए यह भी आपको समझ आ गया होगा. इसके मदद से User Domain Owner से Contact कर सकता है. Contact करने के कई वजह हो सकते हैं.

Domain Contact Details को Change क्यूँ करें?

क्या आपका Address हमेशा Same रहता है या बदलता रहता है. समय और काम के अनुसार आपके Address में Changes होता ही रहता होगा. जब आप दिल्ली रहते हो तो आपका पता दिल्ली का होता है लेकिन, जब मुंबई आ जाते हो तो क्या दिल्ली के पता पर आपसे संपर्क हो पायेगा क्या? ठीक उसी तरह Domain Name का भी Contact Details Change किया जा सकता है और Domain Owner अक्सर ऐसा करते हैं. पिछले Post में मैं Domain को Hackers से Safe कैसे रखे? के बारें में Discuss किया था. यदि आपने उस Post को पढ़ा है तो वहां मैं बताया था Domain Contact Details को Private रखें. लेकिन यह Paid Service है. ऊपर के Screen Short में भी आप देख सकते हैं Top Right Corner में Make Private का Option है. जिसका Charge $10.00 (Rs. 643.90/-) / year है.

Domain Privacy Charge

यदि आप चाहते हैं आपका Personal Details कोई और नहीं चेक कर पाए तो Contact Details Change करना होगा. आप अपने According Details Set करें. यदि आप Domain Flipping का Business करना चाहते हैं तो Contact Details में Domain For Sale Add कर दें.

Domain Contact Information कैसे Change करें

Domain से Related कोई भी काम करने के लिए Domain Control Panel Access करना होगा.

#Step 1 Login to Domain Control Panel.

BigRock Login

#Step 2 Domain List Open करें, जिस Domain का Contact Details Change करना चाहते हैं उस पर Click करें.

How to change domain contact details

#Step 3 यहाँ First Option Contact Details ही है. इस पर Click करें. इस Link पर Click करते ही आपके सामने एक Form Open होगा. उसे अपने According Fill कर Save Contact Details Button Hit करें.

How to Change Domain Details

यदि आप Domain Flipping Business में हैं और Domain Name Sell करना चाहते हैं तो Name Box में Domain For Sell fill कर दें. यदि Domain को Hackers से Safe रखना चाहते है तो Contact Details Change कर दें ताकि सही Details उनके हाथ न लगे.

You May Also Read

Keyword Less Domain Name का क्या फायदा है?

SEO Tutorial for Beginners in Hindi

INTERNET से पैसा कैसे कमायें?

10 मिनट Mail क्या है और इसका क्या Use है?

Top 10 Hinglish and Hindi Blog List

इन 10 तरीको से Whatsapp को Hack होने से बचाए.

उम्मीद करता हूँ Domain Contact Information क्या, क्यूँ और कैसे सब आपको सही से समझ में आ गया होगा लेकिन यदि कोई Question या Confusion हो तो Comment कर पूछ सकते हैं.

Conclusion Domain Information

हम सभी का दो (Two) Address है तत्काल (Temporary) और स्थायी (Permanent) जब भी Domain Register करते हैं Contact Information में Permanent और Personal Information नहीं दें. जब Website बहुत ज्यादा Famous हो जायेगा तो कई फ़ोन कॉल्स आ सकते हैं. Contact Details Change करने के लिए Domain Control Pannel होना ही चाहिए.

People May Also Search : Domain Contact Information, Contact Details Change, domain contact details, domain contact phone number, domain contact email.

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *