How to change Blog Design ब्लॉग्गिंग के लिए ब्लॉग का डिज़ाइन बहुत अच्छा होना चाहिए। यहाँ बहुत अच्छा डिज़ाइन का मतलब यूजर को कंटेंट समझ आना चाहिए फॉण्ट का सही इस्तेमाल करना चाहिए। इसके अलावे भी कई अन्य बातों को ध्यान में रखना होता है. जिसे इस पोस्ट में बताया गया है. यदि ब्लॉग डिज़ाइन के बारें में और जानकारी चाहिए तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए।
Table of Contents
Best Blog Design for Blogger
कैसे आप अपने BLOG का DESIGN Change कर सकते हैं? यदि ब्लॉग्गिंग में आपकी रूचि है, और अभी तक अपना ब्लॉग सेटअप नहीं किया है तो नीचे लिंक दिया गया है यहाँ क्लिक कर ब्लॉग बना सकते हैं.
How To Create a Blog or Website – ब्लॉग या website कैसे बनाए?
अपने Blog को Regular Update कैसे करें?
कई बार ऐसा देखा गया है, रेगुलर ब्लॉग अपडेट करने पर भी ट्रैफिक नहीं मिलता है. कई बार इसका वजह UI (User interface) भी होता है. हाई क्वालिटी कंटेंट के साथ उसे ऐसे प्रेजेंट करना होगा जिससे यूजर को पढ़ने में आसानी हो. कई बार इमेज टेक्स्ट के ऊपर आ जाता है. क्या आप जानते हैं, First Impression is Last Impression. जब भी कोई यूजर आपके ब्लॉग तक आता है यदि उसे कंटेट ढूंढने में परेशानी होती है जैसे फॉण्ट का ऐसा होना की यूजर पढ़ न पाए या बैनर ऐड टेक्स्ट के ऊपर है फॉण्ट साइज सही नहीं है. किसी भी वेबसाइट का कंटेंट कैसा दिखता है यह डिज़ाइन से ही तय होता है. यदि आप चाहते हैं Website या BLOG पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आये तो Front Look Catchy रखना होगा. इसका मतलब है Content Systematic ढंग से प्रेजेंट किया गया है साथ ही Content Readability और UI (User Interface) भी बहुत अच्छा हो. कई ब्लॉग पर हमने देखा है वो कई कलर का इस्तेमाल करते हैं. जहाँ तक मैं समझता हूँ, ज्यादा कलर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
Tips before change your BLOG Design
- हमेशा SEO Friendly Design (Template) ही Use करें.
- Design (Template), Clear Visible होना Chahiye.
- Template मे Side Bar जरूर हो.
- पोस्ट Thumbnail Option जरूर हो. Thumbnail Size (300*200 Minimum)
- Template Mobile Friendly होना चाहिए क्यूंकि, आज के समय में सबसे ज्यादा Mobile User है. शायद आप भी Mobile में ही इस Article को पढ़ रहे होंगें।
वैसे तो Blogger.com पर कई Free Template मिल जाता है. लेकिन, इसे जरूरत के अनुसार बदला नहीं जा सकता है या इसके डिज़ाइन को बदलने में कोड का ज्ञान जरूरी है. कुछ वेबसाइट है जहां से Blogger के लिए Template Download कर सकते हैं.
इसके अलावे भी कई वेबसाइट है जहां से टेम्पलेट डाउनलोड सकते हो. इसके लिए सर्च भी कर सकते हैं.
How to Change Blog Design
ऊपर दिए गए वेबसाइट से टेम्पलेट डाउनलोड करना है. यह टेम्पलेट ZIP या WIN.RAR फाइल में डाउनलोड होगा. इसे ओपन करने के लिए आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में Winrar Software Install होना चाहिए. इस Software की मदद से इसे unzip करें. अब नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कीजिये और ब्लॉग का डिज़ाइन चेंज लीजिये।
Change Blog Design STEP 1
-
- www.blogger.com में लॉगिन करें।
- लॉगिन करते ही यहाँ सामने Dashboard दिख रहा होगा।
Change Blog Design STEP 2
-
- Template पर Click करें.
- Note – यदि HTML and CSS की Knowledge है तो आप इसे भी Customize कर सकते हैं.
- Backup / Restore पे Click कीजिये.
- पहले Download Template पर क्लिक कर अपना पुराना Template Download कर लें.
- ऐसा इसलिए करें क्यूंकि यदि नए Template में आपको कोई परेशानी हो तो आप अपना पुराना Template फिर से Upload कर सकें.
- अब Choose File पर Click कर आप आपने जो Template Download किया है उसे Upload कर दे. Template .XML File में होगा.
- Template पर Click करें.
आपका नया Template Upload हो चुका है. इसमें अपने अनुसार जो परिवर्तन करना चाहते हैं उसे बदले. If you Face any Problem Feel free to ask me in Comment.
इस तरह आप ब्लॉगर पर बने ब्लॉग का डिज़ाइन बदल सकते हैं. कई बार यहाँ कुछ दिक्कतें भी आ जाती है. इसके लिए बेसिक HTML और CSS की जानकारी होनी चाहिए। इसके लिए W3School विजिट कीजिये। यदि ब्लॉग्गिंग और डिजिटल मार्केटिंग से संबंधित कोई अन्य जानकारी चाहिए तो नीचे कमेंट कीजिये।
You May Also Read
Blogging के लिए Free Domain या Paid Domain Use करना चाहिए?
BLOG बनाने के लिए BEST 50 Topic By Guruji Tips
Free Me Blog Kaise Banaye Blogging Tips in Hindi
Online Advertising Kaise kare Full guide in Hindi
बाबा बने और करोड़ो का व्यापार करें Baba Business Model
Conclusion Blog Design
सबसे ज्यादा मोबाइल यूजर हैं इसी वजह से वेबसाइट और ब्लॉग मोबाइल फ्रेंडली होना ही चाहिए। मोबाइल फ्रेंडली वेबसाइट का SEO करना बहुत आसान है क्यूंकि, यह भी एक Search Engine Ranking Signal है. हमेशा सही और कम से कम कलर का इस्तेमाल करें साथ ही फॉण्ट साइज और स्टाइल पढ़ने लायक होना चाहिए। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए नीचे कमेंट कमेंट कीजिये। यदि पोस्ट अच्छा लगा तो इसे Social Media Profile पर शेयर कर और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद!
सर आपके द्वारा दी गई जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण थी।
Thanks Bhai. itni aachi jankari dene ke liye. mujhe blogging me interest hai. aur lagta h apki website blogging sikhne ke liye perfect hai.
Thanks
Azad
Very very helpful information.. Thanks for sharing good information.
nice post bahi app naay bohat hi aschi post likhi
Galati ho jane par use sahi kiya ja sakta hai ya koi problem creat ho jayegi.
nahi koi prob ni hoga.
Change karna to bahut aasan hai.
sir mobile Site me design to dikhta nahi hai lekin fir bhi iksa kya matlab hai.
Awesome Article Sir, thanks for sharing this article and i want to know more knowledge about tech. Sir, i also created the website related to technical. please approval this link for go ahead.