होम लोन कैसे मिलेगा होम लोन की जानकारी हिंदी में

Home Loan kaise Milega घर खरीदना हम सब का सपना होता है. कौन नहीं चाहता है उसके अपनी कमाई का एक घर हो? लेकिन घर, फ्लैट, जमीन हजार रुपए या दस हजार रुपए में नहीं मिलता है. इतना पैसा एक बार में जुटाना थोड़ा मुश्किल है. लेकिन एक अच्छी बात यह है कि सभी बैंक होम लोन (Home Loan) दे रही है. इसके लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत होती . यदि सभी जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ बैंक जाते हो तो आसानी से लोन मिल जायेगा.

Table of Contents

Home Loan Kaise Milega

क्या आप होम लोन लेना चाहते हैं? यदि हाँ तो यहाँ इसके बारें में सभी जानकारी दी गई है. कभी – कभी ऐसा होता भी होता है घर खरीदना होता कुछ पैसा बिल्डर को दे चुके होते हैं लेकिन, लोन मिलने में कई मुश्किल आ जाती है. कुछ समस्या बैंक के सिस्टम में है जैसे कुछ लोगों ने लोन लिया और बैंक को नहीं लौटाया तो बैंक जब तक संतुष्ट नहीं हो जाती की हाँ ये बंदा लोन ब्याज सहित लौटा देगा तो उसे लोन नहीं देती है. लेकिन यदि सभी डॉक्यूमेंट के साथ बैंक जाते हैं तो लोन जरूर मिलेगा.

इस इस जानकारी को ध्यान से पढ़े साथ ही इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी शेयर करें शेयर करने के लिए ऊपर Facebook, WhatsApp पर क्लिक करें. इसके अलावे पोस्ट के नीचे भी Facebook और Whats App पर क्लिक कर शेयर कर सकते हैं.

Home Loan Kaise Le in Hindi

लोन लेने से पहले कुछ जरूरी बातों के बारें में जान लेनी चाहिए. बिना इसके बारें में जाने लोन नहीं लेना चाहिए. उदहारण के लिए जब भी आप किसी को कुछ पैसे उधार देते हो तो उससे पूछते हो कब लौटाएगा कैसे लौटाएगा. वैसे ही जब बैंक आपको लोन देती है तो उसका कुछ नियम और शर्त है. किस तरह वो पैसे वापिस लेगा? जिसमें कुछ मुख्य बात हैं जो नीचे दिया गया है.

  • होम लोन ब्याज दर क्या है?
  • फ्लेक्सिबल या फिक्स ब्याज दर है?
  • होम लोन कितने समय के लिए मिल रहा है?
  • यदि समय पर क़िस्त नहीं दिया गया तो क्या होगा?
  • लोन मिलने में कितना समय लगेगा?
  • लोन प्रोसेसिंग फी कितना है? क्या यह माफ़ हो सकता है?
  • होम लोन लेने के लिए जरूरी कागज.

इन सभी प्रश्नों के अलावे भी आपके कई प्रश्न हो सकते हैं. साथ ही इसमें कई ऐसे शब्द का इस्तेमाल होता है जिसके बारें में लोन लेने वाले को पता होना चाहिए. इसके लिए इस पोस्ट को जरूर पढ़ें. होम लोन लेने के पहले इन बातों को जरूर जान लें यदि इसके अलावे भी कोई प्रश्न हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. जल्द से जल्द हमारी तरफ से जवाब दी जाएगी.

होम लोन ब्याज दर क्या है?

होम लोन पर ब्याज दर कम होता है. लेकिन यह बहुत ज्यादा समय के लिए मिलता है इसी वजह से बहुत पैसा ब्याज के रूप में बैंक को लौटना होता है. होम लोन का ब्याज दर (Home Loan Interest rate) कई बातों पर निर्भर करती है. सभी बैंक का ब्याज दर अलग है और यह कई बातों पर निर्भर करती है. कुछ जरूरी बातें हैं जिसका लिस्ट नीचे दिया गया है.

  • लोन लेने वाला क्या करता है (नौकरी, बिज़नस)
  • नौकरी सरकारी है या किसी निजी संसथान में!
  • सरकारी नौकरी वाले का लोन जल्दी पास हो जाता है.
  • प्राइवेट नौकरी में नौकरी की कितनी गारंटी है इन बातों पर भी ध्यान दिया जाता है.
  • बिज़नस मैन के लिए ब्याद दर कुछ ज्यादा होता है!
  • महीने की कमाई कितनी है.
  • जिस समय लोन के लिए अप्लाई किया जा रहा है उस वक़्त बेस रेट और रेपो रेट क्या है?
  •  यदि लोन महिला के नाम पर लिया जाये तो कुछ कम ब्याज दर में Home Loan मिल जाता है.

Home Loan Document List

Home Loan Document List in Hindi क्या किसी बैंक में आपका खाता (Account) है? जरूर होगा तभी तो बैंक लोन के बारें में यह आर्टिकल पढ़ रहे हो. यहाँ हम बात कर रहे हैं बैंक लोन के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए? जब बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए कई डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ दो गारंटर की जरूरत होती है. जब खता धारक (Account Holder) अपना पैसा रखता है तो उसे इतने डॉक्यूमेंट सबमिट करने होते हैं यहाँ तो बैंक आपको पैसे दे रही है. यहाँ तो कुछ ज्यादा ही डॉक्यूमेंट मांगेगी. इसका लिस्ट नीचे दिया गया है और इसके बारें में एक डिटेल पोस्ट भी किया जायेगा.

  • Address Proof
  • Identity Proof
  • Employment Details
  • Source of income
  • Last Three Years income Tax Return
  • Property Details
  • Bank Statement
  • Guarantor

इन सभी डॉक्यूमेंट के साथ लोन एप्लीकेशन फॉर्म भरें लोन एप्लीकेशन फॉर्म में डॉक्यूमेंट चेक लिस्ट लगा होता है. यदि इसके अलावे भी कोई डॉक्यूमेंट के बारें में बताया गया हो तो उसे भी जमा कर होम लोन के लिए अप्लाई करें कभी – कभी बैंक अपनी संतुष्टि के लिए कुछ और डॉक्यूमेंट भी मांग सकता है.

home loan kaise milega

बैंक जब तक यह सुनिश्चित नहीं कर लेते की लोन लेने वाला ब्याज सहित समय पर लोन लौटा देगा तब तक उसका लोन पास नहीं करती है. इसीलिए लोन लेने जाने से पहले लोन कैसे लौटोगे इसका प्लान होना चाहिए. Business Loan में भी कुछ ऐसा ही होता है. यहाँ Business Project Planning में प्रॉफिट दिखाना होता है और कब तक लोन ब्याज सहित बैंक को वापिस कर दोगे यह भी दर्शाना होता है.

You May Also Read

कॉलेज स्टूडेंट के लिए पार्ट टाइम जॉब Part time job for student

Business Kaise Kare Full Guide in Hindi

Top 10 Best Direct Selling companies in India

Online Business Kaise Kare Full Guide in Hindi

Conclusion Home Loan Apply Tips

अब तक हमनें होम लोन के बारें में कई जानकारी इकठ्ठा कर लिया है. होम लोन हमेशा कम ब्याज दर पर लेना चाहिए. सभी बैंक का ब्याज दर अलग अलग होता है वैसे ही बैंक का चुनाव करें जिनक ब्याज दर कम हो. लोन एक्सेप्टेंस पेपर पर हस्ताक्षर (Signature) करने से पहले EMI और बैंक यदि कोई Hidden Cost ले रहा हो तो उसे अच्छी तरह से पता कर लेनी चाहिए.

प्राइवेट बैंक से जल्दी लोन मिल जाता है. क्यूंकि इनका ब्याज दर सरकारी से कुछ ज्यादा होता है. प्राइवेट बैंक में प्रोसेसिंग फ़ास्ट होता है यहाँ का सिस्टम थोड़ा तेज काम करता है. लेकिन सरकारी बैंक में इसमें इम्प्लीमेंटेशन थोड़ी देरी से होता है. यही वजह है की यहाँ इंटरेस्ट रेट कम है. इंटरेस्ट रेट कम होने की वजह से ज्यादा लोग यहाँ अप्लाई भी करते हैं अब जहाँ भीड़ होगा वहाँ तो काम थोड़ा धीरे तो होगा ही. लोन लेने से पहले बैंक का चुनाव कर लें और उसी के अनुसार डॉक्यूमेंट तैयार करें.

क्या बिना होम लोन के घर बना सकते हैं?

यह भी संभव हैं यदि जमीं अपना हो और आपके पास आय का कोई ऐसा साधन हो जिससे हर महीने पैसे आते हो तो बिना होम लोन के भी घर बनाया जा सकता है. अपने नजदीकी बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर से भी उधार ले सकते हो. इसके अलावे भारत सरकार ऐसी कई योजना निकालती है जिससे गरीब को फायदा मिल सके. प्रधानमंत्री आवास योजना में गरोबों को माकन बनवाने के लिए कुछ पैसे दिए जाते हैं जिससे वो अपना पक्का घर बनवा सकें.

इस पोस्ट में हर संभव सभी जानकारी दी गई है यदि अब भी आपका कोई समस्या हो तो कमेंट में पूछ सकते हैं. इसके अलावे इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ अपने Whats App और Facebook पर जरूर शेयर करें.

People May Also Search : bank loan apply kaise kare, home loan apply kaise kare, home loan apply online, loan kaise milega

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

18 thoughts on “होम लोन कैसे मिलेगा होम लोन की जानकारी हिंदी में

  1. sir hamre pass koi property nhi hai sir mujhe 1500000 k home loan chahiye mai privet firm me
    accountant hu meri salary 25000 hai kya mujhe loan mil sakta hai

    1. yadi aapka salary account hai to mil sakta hai. jis bank me aapki salay credit hoti hai waha baat kijiye. Home Loan Property ke case me hi milta hai. jaisa ki aap bata rahe hai aapke pas Koi property nahin hai iska matlab aap koi flat kharidna chahte hain.

  2. गुरूजी प्रणाम आपने बहुत ही अच्छी जानकारी दी और मेरा होम लोन पास ही गया आपका बहुत बहुत धन्यवाद.

    1. yadi job karte hai ya business hai to ITR dikhakar Home loan le sakte hain. abhi aap jaha hai waha kyu hai iska to koi proof hoga kyuki home loan ya to property par ya flat purchase karne ke liye milta hai.

  3. Home loan के लिए प्रॉपर्टी होना जरूरी है क्या इसमें मोर्गेज के बिना लोन मिल सकता है और इसमें पैसा मिलता है या जाना से बिल्डिंग मटेरियल ले रहे हैं उसके नाम से चेक मिलेगा. लेकिन यदि मुझे घर खरीदना है तो कैसे होगा.

    1. होम लोन किसी प्रॉपर्टी पर ही मिलता है. इसमें पूरा पैसा एक बार में नहीं मिलता है. इसके लिए कई पार्ट में लोन मिलता है. घर खरीदने के लिए बीदर के नाम से चेक या डायरेक्ट अकाउंट ट्रान्सफर भी हो जाता है.

    1. Ji bilkul LOAN mil sakta hai. Home Loan ke liye minimum three years ka ITR file hona chahiye. yadi aapka teen saal ka ITR file kiya hua hai to aap Home Loan ke liye Apply kar sakte hai.

Leave a Reply to alia Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *