पिछले कुछ दिनों में हिंदी ब्लॉग का ट्रैफिक कम क्यूँ हुआ CASE STUDY

पिछले कुछ दिनों में हिंदी ब्लॉग का ट्रैफिक कम हुआ हुआ है. ऐसा ही कुछ इस ब्लॉग के साथ भी हुआ है. ट्रैफिक का घटना – बढ़ना लगा रहता है. लेकिन, अप्रैल में सिर्फ और सिर्फ कम हुआ है. जब इसके बारें में कई ब्लोग्गेर्स और वेबसाइट ओनर्स से बात किया तो कई बातें समझ में आई. यह पोस्ट ब्लोग्गेर्स के लिए है यदि आप एक ब्लॉगर हैं आपका कोई ब्लॉग है और आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है तो यह पोस्ट आपके लिए है. अन्यथा आप कोई और पोस्ट पढ़ें. जो नए ब्लोग्गेर्स हैं या जो आने वाले समय में ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं उनके लिए भी यह पोस्ट फायदेमंद है.

blog traffic loss

कुछ प्रश्न हैं जो शायद आपके भी हो सकते हैं. यदि इन्ही प्रश्नों में आपका प्रश्न भी है तो बहुत अच्छी बात है लेकिन यदि आपका प्रश्न कुछ और है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.

  • ब्लॉग ट्रैफिक कम क्यूँ होता है?
  • मेरा ट्रैफिक कई बार कम हुआ है ऐसा क्यूँ होता है?
  • ट्रैफिक बढ़ता नहीं है, एक ही जैसा ट्रैफिक हमेशा रहता है ऐसा क्यूँ?
  • ट्रैफिक तो बढ़ा लेकिन Adsense में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं हुआ.
  • अप्रैल 2018 में मेरा 90% Traffic Loss हो गया.
  • ट्रैफिक बढ़ने के लिए क्या करें.
  • कभी कभी किसी पोस्ट पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक आ जाता है.
  • लगातार ट्रैफिक बढ़ते रहे इसके लिए क्या करना चाहिए.

कुछ इस तरह के प्रश्न हमारे मन में आता है जब भी ब्लॉग / वेबसाइट पर ट्रैफिक कम होता है. कई ऐसे भी ब्लोग्गेर्स हैं जो सालों किसी ब्लॉग पर काम करने के बाद ब्लॉग्गिंग छोड़ देते हैं. या हर वो दिन किसी ब्लॉगर का दिल टूटता है, उदास होता है या ब्लॉग्गिंग छोड़ने की बात करता है जिस दिन उसका ट्रैफिक कम हो जाता है. यहाँ धैर्य (Patience) से काम लेना चाहिए. यदि सब्र (Patience) नहीं है तो ब्लॉग्गिंग में अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहिए. पहले मैं ऊपर लिखे गए प्रश्नों का उत्तर देता हूँ इसके बाद बताउंगा March, April 2018 में ट्रैफिक कम क्यूँ हुआ?

Q. ब्लॉग ट्रैफिक कम क्यूँ होता है?

  • इसके कई वजह हैं इसमें से एक Google Algorithm update है. लेकिन यह अपडेट हमेशा नहीं होता है.
  • कंटेंट का सही तरीके से नहीं लिखना और सही समय पर पब्लिश नहीं करने से भी ऐसा होता है.
  • Blog Templete में हमेशा बदलाव करते रहना भी एक कारण है.
  • 404 Error बढ़ना, Copyright Content use करना भी बड़ा कारण हो सकता है.
  • Sitemap Submit और Webmaster Error को Resolve नहीं करना भी हो सकता है.

Q. मेरा ट्रैफिक कई बार कम हुआ है ऐसा क्यूँ होता है?

  • क्या आप हमेशा Design Change करते रहते हैं. यदि ऐसा कर रहे हैं तो बंद कर दें.
  • हिंदी भाषा ब्लॉग में भाषा का सही चुनाव न करना भी एक बहुत बड़ा कारण है. जैसे एक पोस्ट हिंदी में लिख दिया दूसरा इंग्लिश में और तीसरा हिंगलिश में लिख दिया.
  • ट्रैफिक कम होना स्वाभाविक हैं लेकिन लगातार कम होना यह समस्या है.
  • सिर्फ पोस्ट पब्लिश करने से ट्रैफिक नहीं मिलेगा.
  • हिंदी और हिंगलिश दोनों भाषा में चुनाव करना थोडा कठिन है.

Q. ट्रैफिक बढ़ता नहीं है, एक ही जैसा ट्रैफिक हमेशा रहता है ऐसा क्यूँ?

  • यही प्रश्न गूगल सर्च सम्मलेन में पूछा गया था. इसका वजह पोस्ट पब्लिश करने के बाद शेयर नहीं करना है.
  • सिर्फ पोस्ट पब्लिश करने से कुछ नहीं होता है.
  • इसे शेयर भी करना होता है. कुछ ब्लोग्गेर्स का कहना है वो शेयर भी करते हैं लेकिन फिर भी ट्रैफिक नहीं मिलता है.
  • क्या आप मुझे एक बात बता सकते हैं? क्या ऐसी जगह दुकान खोलने से चलेगा जहाँ खरीददार ही नहीं है.
  • जब भी ब्लॉग पोस्ट शेयर किया जाता है तो ऐसा ही होता है. वैसी जगहों पर लिंक शेयर किया जाता है जिन्हें उस कंटेंट की जरूरत नहीं है.

Q. ट्रैफिक तो बढ़ा लेकिन Adsense में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं हुआ.

  • ट्रैफिक बढ़ना और Adsense से कमाई दोनों में बहुत अंतर है.
  • किसी भी ब्लॉग की कमाई ट्रैफिक पर निर्भर करती है. लेकिन इसका कैलकुलेशन बहुत अलग है.
  • इसीलिए ऐसा नहीं कह सकते हैं ट्रैफिक बढेगा तो Adsense Revenue भी बढेगा.

Q. ट्रैफिक बढ़ने के लिए क्या करें.

Q. कभी कभी किसी पोस्ट पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक आ जाता है.

  • जी हाँ ऐसा होता है. आपने किसी टॉपिक पर पोस्ट शेयर किया कुछ दिन या महिना बाद लोग उसके बारें में जानना शुरू करते हैं आपकी साईट पर वह पोस्ट बहुत पहले से है और ज्यादा ट्रैफिक ब्लॉग पर आ जाता है.
  • जैसे बहुत दिनों पहले इस ब्लॉग पर GST के बारें में लिखा गया था जुलाई 2017 में GST लागु होते ही लोगों ने सर्च करना शुरू किया और देखते ही देकते ट्रैफिक बहुत ज्यादा बढ़ गया.
  • ऐसे ट्रैफिक को नहीं रोका जा सकता है.

Q. लगातार ट्रैफिक बढ़ते रहे इसके लिए क्या करना चाहिए.

  • इसके लिए लगातार काम करना होगा.
  • अच्छी क्वालिटी की पोस्ट पब्लिश करनी होगी.
  • टॉपिक ऐसा हो जिसके बारें में ज्यादा से ज्यादा लोग जानना चाहते हैं.
  • पोस्ट लिंक ऐसी जगह शेयर करनी होगी जहाँ ऐसे लोग हो जो इसके बारें में जानना चाहते हों.

यह तो थी आम बातें लेकिन अभी मार्च, अप्रैल 2018 में कुछ ज्यादा ही ट्रैफिक कम हुआ है. मैं कितना सही हूँ यह आप ही बता सकते हैं लेकिन कुछ हिंदी ब्लोग्गेर्स से मैंने बात किया उनका भी ट्रैफिक कम हुआ है. जब इसके बारें में ज्यादा सर्च किया तो कई बातें सामने आई. इसमें खासकर हिंदी वेबसाइट का ही ट्रैफिक कम हुआ है. इसके लिए मैं गूगल वेबमास्टर फोरम पर भी पूछा तो उन्होंने भी अपना सुझाव दिया है सभी जानकारी मैं Screen Short के साथ दिखाऊंगा.

  • हिंदी वेबसाइट / ब्लॉग में हिंदी, Hinglish aur English सभी एक साथ इस्तेमाल होता है.
  • यहाँ Post Title हिंदी में लिखते हैं, All in One SEO में यही टाइटल हिंगलिश में लिखते हैं. और कंटेंट में हिंदी और हिंगलिश मिक्स या हिंगलिश में लिखते हैं.
  • सभी जानकारी एक ही भाषा में रखने की कोशिश करनी चाहिए.

कुछ ब्लोग्गेर्स ऐसा पूछते हैं user तो Hinglish में सर्च करते हैं क्या इसके लिए Keyword और tag Hinglish में use करना चाहिए? सच बताऊँ तो मुझे भी नहीं पता क्या करना चाहिए. यदि आपको ऐसा कुछ लगता है तो कमेंट में जरूर बताएं.

Traffic Report

Guruji Tips ब्लॉग की ट्रैफिक 14 March से लगातार कम होते जा रही है. लेकिन, अब सही है. जब ट्रैफिक घाट रहा था उस समय साईट पर काम भी नहीं हो रहा था. शुरुआत में मुझे लगा शायद काम न करने की वजह से ऐसा हुआ है. लेकिन, जब कुछ दिनों बाद भी ट्रैफिक सही नहीं हुआ तो मैं कई लोगों (Ravi, Muneer, Farruq, Vikas, purnima, Ajit) से बात किया इन सभी लोगों का ब्लॉग हिंदी भाषा में ही है. लगभग सभी के ब्लॉग का ट्रैफिक कम हुआ है. सभी ने अपने हिसाब से बताया क्या हुआ है क्या हो सकता है.

  • गूगल अल्गोरिथम अपडेट हुआ है.
  • गूगल माइक्रो नीच और नीच साईट को आगे कर रही है.
  • Multi Niche Site और Single Niche का प्रॉब्लम है.
  • कुछ समझ नहीं आ रहा है क्या हो रहा है मेरा भी 60% ट्रैफिक डाउन हो गया है.

सभी का कुछ सुझाव और कुछ प्रश्न था. ऐसे में कुछ सही जगह तक मैं नहीं पहुँच पा रहा था तो Google Webmaster Support Forum में पूछा. वहाँ से कुछ और जवाब मिला और वो सही भी है. नीचे Screen Short Share किया गया है.

Q. मेरा प्रश्न था 60% Traffic Down on My Site

सर पिछले एक साल से मैं एक ब्लॉग मैनेज कर रहा हूँ, लेकिन अचानक 60% ट्रैफिक लोस हो गया. ऐसा क्यूँ हुआ कुछ बता सकते हैं कुछ लोगों का कहना है Multi Niche Hindi Blog का ट्रैफिक लोस हुआ है. क्या यह सही है?

Website Address : https://www.gurujitips.in/

 

Webmaster reply

Ramesh Singh said:

रैंकिंग्स एक नेचुरल प्रक्रिया है जो की गूगल अल्गोरिथम पर निर्भर करती है और रैंकिंग उप्पर निचे होना स्वाभाविक है क्यूंकि गूगल अपने अल्गोरिथम मैं लगातार परिवर्तन करता रहता है, जहा तक आप की साइट देख पा रहा हु मुझी लगता है आप हिंगलिश का प्रयोग कर रहे है पर हो सकता है गूगल अपनी अल्गोरिथम पर परिवर्तन कर रहा हो और आपकी लिखी गयी भाषा को समझने की कोशिश कर रहा हो aur क्यूंकि आपकी भाषा हिंदी नहीं है और इस कारण हो सकता है की गूगल ऐसी साइट्स को रैंकिंग्स मैं उप्पर न दिखा रहा हो|

ये मेरा अनुमान है हो सकता है कुछ और कारण भी हो सकते है|
धन्यवाद,
Ramesh

webmaster reply

Abhas Tripathi said:
नमस्ते,
रमेश ने ranking के बारे में जो बात कही है वो एकदम सही है।
उसके अलावा आपकी site से सम्बंधित कुछ बातें हैं जिनके बारे में आप कुछ बदलाव कर सकते हैं –
1) Title content से सम्बंधित रखें – ऐसे title न लिखें जो भटकाने वाले हों, जैसे https://www.gurujitips.in/business-plan-format-in-hindi-pdf/ – इस पेज पर आपने कोई pdf नहीं दी है।
2) कोशिश करें कि title टैग, पेज title और content की भाषा जहाँ तक हो सके एक ही हो। उद्दाहरण के लिए, https://www.gurujitips.in/business-plan-tips-hindi/ – इस पेज का title English में है, article title हिंदी में है और सारा content हिंगलिश में है। ऐसा कंटेंट देख कर आपको क्या लगता है किसी पढ़ने वाले का experience कैसा होगा?

Sufyan Zatak

Hello Guruji Tips,

Abhas ji aur Ramesh ji ne bahut achche se samjhaya shayad ap samjh gaye honge
Isme mai kuch point aur add karna chahunga traffic down ke regarding
sabse pahle ap apni website ko check kar le mobile friendly hai ki nahi
google ab Mobile First Indexing ko Consider karta hai
Dusra Point ap mobile speed check kar le aur speed issue solve kar le.
यह Expert का Suggestion है जिसे मैं Screen Short और Text Copy Paste कर दिया. अब यदि आपका कोई सवाल हो तो बताएं हम सब मिलकर उस पर बात करेंगें. इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल और अपने ब्लॉगर दोस्त के साथ जरूर शेयर जिससे ज्यादा से ज्यादा ब्लोग्गेर्स इसमें अपनी प्रतिक्रिया दे सकें.

You May Also Read

High Quality Content Kaise Likhe Case Study

हिंदी ब्लॉग और वेबसाइट को सर्च इंजन में कैसे रैंक करें

Blogging में सफलता प्राप्त करने का मतलब क्या है?

9 to 5 Job के साथ एक Blog कैसे manage करें?

Blogging का असलियत क्या है Case Study

 

Conclusion on Traffic Loss

Blog Traffic कई वजहों से कम ज्यादा होते रहता है इसके लिए कभी ज्यादा चिंतित होने की जगह लगातार काम करें और इसी पर ध्यान दें. सही कंटेंट सही तरीके से सही समय पर पब्लिश करने की कोशिश करें. जैसे जब कोई नौकरी करता है तो बॉस के बताये कामों को किये बिना घर नहीं जाता है वैसे ही अपना खुद का टारगेट सेट करें और उसे achieve करें. इसके अलावे गूगल के नए अल्गोरिथम अपडेट में पुराने कंटेंट की जगह नए कंटेंट को ज्यादा रैंक किया जा रहा है. यदि आपके ब्लॉग पर पहले से कोई कंटेंट है तो उसे अपडेट करो. कुछ ब्लोग्गेर्स ऐसा कहते हैं पुराने कंटेंट को Edit नहीं करना चाहिए. लेकिन ऐसा नहीं है. कोई कंटेंट बहुत पहले लिखा गया है समय के साथ उसमें कुछ बदलाव भी होता है. लेकिन हम उसमें कुछ बदलते नहीं हैं. जब कुछ बदलाव हो तो कंटेंट में भी edit करना चाहिए. अब आपका क्या कहना है वह कमेंट में बताओ.

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

9 thoughts on “पिछले कुछ दिनों में हिंदी ब्लॉग का ट्रैफिक कम क्यूँ हुआ CASE STUDY

  1. भाई आपने बहुत ही कमाल की पोस्ट लिखी है, आपके समझाने का तरीका भी बहुत अच्छा है, ऐसे ही लिखते रहें, धन्यवाद।

  2. Is post me aapne bahut hi best information ko share kiye hain.
    Sachmuch me english blog ke mukabale hindi blog ke on dino bhi trafic me kaafi giravat aayi hai.
    Aur aapne un sabhi karano ko post me cover karke bataya thanks !👌

    1. Ji sir sahi kaha Google YouTube video ko jyada promote kar Raha hai.

      YouTube par Kam revenue share krta hai shayad isiliye YouTube ko jyada promote karta ho.

      Google.com par kuchh search kro ya Google ki kisi dusre country ka site open kro to waha video Ni dikhta jab video tab me search karoge tabhi video dikhta hai.

      Lekin, India me to sirf video ko promote karne me Laga hua hai.

      Koi baat Ni Ravi Babu Apne ko Google Ni reader ke liye post likhna aur publish karna hai.

      1. Diabetes Diet पर मेरा आर्टिकल दो साल से टॉप पर था लेकिन अगस्त में उसकी जगह चार विडिओ टॉप पर आने लगे है खासकर मोबाइल फोन पर | हिंदी का ट्रेफिक मोबाइल से ज्यादा आता है और उसी पर गूगल यूट्यूब ज्यादा प्रोमोट करता है | वैसे 31 जुलाई और 1 अगस्त के बीच में मेरा ट्रेफिक भी एकदम से 50% कम हो गया है |

        1. गौतम जी एक ही टॉपिक पर हर रोज हजारों आर्टिकल पब्लिश होता है. कभी कोई आर्टिकल टॉप रैंक करता है तो कभी कोई और यदि आपका आर्टिकल रैंक कर रहा है और अचानक उसका रैंकिंग कम हो जाता है इसका मतलब इन्टरनेट पर कोई और आर्टिकल आपके आर्टिकल से ज्यादा अच्छे तरीके से पब्लिश किया गया है. ऐसे में जो आर्टिकल रैंक कर रहा है. उसे पढ़िए और उसका बेकलिंक चेक कीजिये उससे ज्यादा शब्दों में उससे अच्छा आर्टिकल पब्लिश कर उससे ज्यादा अच्छा बेकलिंक बनायें.

Leave a Reply to Guruji Tips Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *