Future of Indian Bloggers and Problems with Indian Bloggers

Hello friends कैसे हैं आप ! उम्मीद करता हूँ पहले से बेहतर होंगे आप. यह Blog मैं Blog, Blogging, SEO and Make Money related topic पर discussion करने के लिए शुरू किया था. लेकिन बीते कुछ दिनों से मैं सिर्फ और सिर्फ Pros और Cons Type का post update कर रहा हूँ. आज भी मैं कुछ इसी तरह का Post आपके साथ share कर रहा हूँ. आज हम जानेंगे India में Blogging का Future साथ ही Top 10 Indian Bloggers जो Hindi या Hinglish में Post लिखते हैं.

Problems with indian Bloggers

पहले हम Indian Bloggers के Future के बारें में ( वैसे Blogger जो हिंदी या Hinglish में Blogging कर रहे हैं.) बात करते  हैं

  • दोस्तों ऐसा कोई Business है ही नहीं जिसका Future India में नहीं हो. India से बड़ा Market Place all over world कहीं नहीं है. आज Hindustan Unilever का भी सबसे बड़ा Market India ही है. पतंजलि की बात करे तो उसका भी Market India है. इसका सबसे बड़ा वजह यह है की Population, Revenue, and Marketing Policy.
  • यदि हम बात करे Online Business की तो Facebook का per day का Income 29 Crore है. इसका भी सबसे बड़ा Market India है.
  • The Wall Street Journal ने 09 February 2016 को अपने एक Post में लिखा था. ” Facebook Inc. founder Mark Zuckerberg said his mission to get more Indians online will continue, despite a ruling that effectively bars his company from offering free, but limited, access to the Internet in the country. “
  • Problem है तो सिर्फ Competition का यहाँ Competition Rate बहुत ज्यादा होता है.
  • Blogging में सफलता मिल तो जाती है, लेकिन यह एक time taking process है.
  • यदि आप कुछ Investment के साथ Blogging start हैं तो शायद सफलता जल्दी मिल जाएगी.
  • Blogging में सफलता पाने के लिए starting में काफी मेहनत करना पड़ता है.
  • Blogging में बहुत कम ही लोग सफल हो पाते हैं, वैसे तो बिलकुल भी सफल नहीं हो पते हैं, जिनके पास patience नहीं होता है.
  • Blogging patience से होता है.
  • यदि आप Regular basis पर Main Work ( 09:00AM to 06:00PM ) की तरह Blogging करते हैं तो Blogging में सफलता जरूर मिलेगा.
  • Blogging के लिए सबसे ज्यादा जरुरी है, Regular Working, Quality Post.

Indian Blogger के साथ सबसे बड़ी परेशानी क्या है ? ( Its my own Experience )

आज जिस तरह से Mobile users और Internet Users बढ़ रहे हैं. Digital Media में तो एक अजीब सी क्रांति आ गयी है. फलस्वरूप रोज नए Bloggers Blogging की दुनिया में कदम रख रहे हैं. लेकिन सबसे ज्यादा गंभीर प्रश्न यह है क्या भारतीय समाज Blogging को Main Career मानने को तैयार है ? Blogging एक Home Base Business है. आप इसे Home Base Job भी कह सकते हैं. वैसा Work जिसे आप घर से कर सकते हैं उसे Home Based Job कह सकते हैं. यह एक कड़वी सच्चाई है जो शायद Indian Society Accept नहीं कर सकता Work from Home.

  • हमारी यह मानसिकता हो गयी है यदि किसी भी काम में Online Word Ad हो गया तो इसे Fix Work नहीं समझा जाता है.
  • इसका वजह छोटी मानसिकता, Computer Knowledge और शिक्षा का आभाव है.
  • आखिर भारतीय समाज Blogging ( Home Based Online Work ) को Full Time Work में accept क्यूँ नहीं कर रहा है ? इसके बारें में मेरा कुछ Personal Experience है.
  • भारतीय समाज में कूट – कूट कर भरा हुआ है Naukri, Naukri and Naukri. पढो लिखो नौकरी करो. इसके अलावा वो कुछ भी accept करने को तैयार नहीं है.
  • साथ ही यदि कोई घर से काम कर रहा है या करना चाहता है तो एक समय के लिए Parents agree हो भी जाते हैं लेकिन पड़ोसी accept करने को तैयार नहीं है. खैर पड़ोसी से हमें क्या लेना लेकिन शायद उन्हें अपने घर से ज्यादा हमारी जानकारी रखने की बीमारी है.
  • भाई तुझे क्या Problem है यदि कोई घर से काम रहा है या नहीं कर रहा है. मुझे ही सब पूछते है तुम क्या करते हो ? लेकिन उन्हें समझ नहीं आता या समझना नहीं चाहते पता नहीं लेकिन last में कहेंगे कोई अच्छी सी नौकरी Join कर ले और शांति के साथ नौकरी कर लें. लेकिन उन्हें कौन समझाए शांति के साथ नौकरी नहीं हो सकता.
  • अब उन्हें क्या समझाऊ भाई मैं अपने खर्चे चलाने के लिए तुझ से तो पैसा नहीं लेता हूँ. फिर तू क्यूँ परेशान है.
  • यदि कभी वो मान भी लेते हैं तो इसे पार्ट टाइम जॉब की तरह और सिर्फ एक Side Income Source.
  • एक कड़वी सच्चाई और सबसे बड़ा रोग है जिसका नाम है क्या कहेंगे लोग हम चाहे कितना भी क्यूँ न कह ले कि मैं इन सब बातों पर ध्यान नहीं देता कहने दो Society वालों को ये तो कहते ही रहेंगे लेकिन ऐसा नहीं होता है हम उनके बातों पर React करते हैं. यदि हमें बुरा लगता है तो हम Reply भी दे देते हैं इसी से समझ में आता है हम उनकी बातों पर ध्यान देते हैं.
  • यदि हम आप इनकी बातों पर ध्यान न दे तो शायद कुछ समय बाद ये कहना छोड़ देंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं पता है हम React कर ही देते हैं.
  • India में Internet based work को Main Work न मानने के पीछे एक बहुत बड़ा कारण यह है कि भारत गाँव का देश है.
  • इस देश का तीन चौथाई हिस्सा गाँव में रहता है जहाँ अभी भी Internet नहीं पहुँच पाया है.
  • इसी वजह से Blogger अपने Profession को Explain नहीं कर पता है.

Problems with Indian Bloggers

इतने दिनों में न जाने मुझसे कितनी बार पूछा गया होगा की “तुम क्या करते हो ?” जब उसे बताता हूँ Blogging करता हूँ तो ऐसे घूरता है जैसे खा जायेगा मुझे सच बताऊँ तो कभी – कभी मन करता है पूछने वाले का सर फोड़ दूं. जब    समझ में आना नहीं तो पूछता क्यूँ है ? फिर एक नसीहत एक अच्छी सी नौकरी देख के Join कर ले क्यूँ समय बर्बाद कर रहा है. समझ नहीं आता क्या करूं ?

इन सब का मुख्य वजह सिर्फ और सिर्फ Education System है. जब तक यहाँ के Education System में बदलाव नहीं होगा तब तक लोगो के मानसिकता में भी बदलाव भी नहीं हो सकता है. आज सभी School और College में सिर्फ और सिर्फ Text Book और Reference Book का ज्ञान दिया जा रहा है. जब तक Practical Knowledge नहीं होगा तब तक विकास संभव नहीं है.

India में Graduates बरोजगार क्यूँ हैं ?

India में B.Tech (Engineering)का मतलब (बेरोजगार)!!!

[Case Study ] हिंदी या Hinglish : Blogging के लिए बेहतर क्या है ?

Blogging की शुरुआत करनी चाहिए Single या Multi Niche से !

कई ऐसे BBA, BCA, B.Tech, MBA Degree Holders हैं जिन्हें Blogging का मतलब नहीं पता है. यदि उन्हें बताओ मैं Internet से Online Earning करता हूँ तो वो कहता है, आपके Down line में कितने Member हैं. हद हो गया यार जब मैं यह सुना आपके Down Line में कितने बन्दे हैं. फिर उसने बताया वो भी Champcash करता है.

समझ नहीं आता आज के Youth के बारें में वो करते क्या है. यहाँ तक की कुछ तो Internet का मतलब Facebook समझते हैं. जरुरत है तो Education System को Improve करने का साथ ही हमें भी अपने स्तर से Young Generation को समझाना चाहिए. Blogging एक बहुत ही अच्छा Profile है. आज कई ऐसे Indian Blogger है जो महीने का 1 लाख से 5 लाख तक कमाते हैं.

यहाँ तक की Corporate World में भी पीछे नहीं रहना चाहती है, Samsung, Micromax, Vivo, Oppo Lenove ये सभी Mobile Company Bloggers के माध्यम से अपने Mobile बेच रही है. अब Corporate Event में Bloggers को भी बुलाया जाता है. Product Based Company में Bloggers के लिए भी Budget set होता है. कई Bloggers हैं जो Paid Review करते हैं.

एक बात और है जब तक आप अपना Income Share नहीं करेंगे तब तक लोग नहीं समझेगा की Blogging के Advantage को, क्यूंकि पैसे से बड़ा कोई Motivation नहीं है. पैसा सबसे बड़ा Motivation Lesson है. आज के इस आधुनिक युग में जीने के लिए पैसा बहुत जरुरी है. ऐसे में Blogging से यदि Income नहीं होगा तो आप भी Frustrated होंगे.

Affiliate Marketing क्या है और कैसे काम करता है ?

Blog पर Traffic कैसे बढ़ाये How To Drive Traffic on Your Blog ?

मैं अपने Blogging Journey में बस अपना  Experience आपसे share कर रहा हूँ. मुझे Blogging या Job के समय जो भी Problem हुआ उसे दूर करने के लिए मैंने जो steps use किया बस उसे ही आप सब के साथ share करता हूँ.

Indian Bloggers की बात करें तो आज day per day Bloggers बढ़ रहे हैं. हर रोज कई Domain Hosting book किया जा रहा है. साथ per day कई blogger Frustrate होकर blogging छोड़ भी रहे हैं. इसका वजह है No Income !

कई Bloggers सोचते है आज मैंने Blog शुरू किया कल से Income शुरू. दोस्तों यदि ऐसा होता आज सभी Blogging ही कर रहे होते. Blogging में Success होने के लिए लगे रहना होता है. सोते जागते उठते बैठते हमेशा आपका सोच सिर्फ यही होना चाहिए की मेरा कैसे Famous हो.

You May Also Read

Free में अपने Products या Services को Promote कैसे करें ?

Blogging की शुरुआत करनी चाहिए Single या Multi Niche से !

SEO Purpose से Site Launch से पहले Domain कैसे Park करें ?

BLOG बनाने के लिए BEST 50 Topic

Blogging में सफलता का मतलब क्या है ?

SEO Tutorial in Hindi for Hindi Bloggers

Blog पर Traffic कैसे बढ़ाये

SEO Tutorial in Hindi for Beginners

आज के लिए बस इतना ही फिर कभी मन में कुछ आया तो जरुर आपसे Share करूँगा. Comment Box में Comment कर अपना Experience भी हमारे साथ जरूर share करें. यदि आपको यह Post अच्छा लगा तो इसे अपने Social Media Profile पर जरूर share करें.

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

21 thoughts on “Future of Indian Bloggers and Problems with Indian Bloggers

  1. Har Kam Padhe Likhe Indian Ke Ke Sath Yehi Hota Hai Jab Unse Blogging Ki Baat Karo To Wo Muh Dekhte Hai Aur Kehte Hai Agar Aisa Kucch Hota To Sab Ghar Par Baith Hi Na Kamale Bahar Jane Ki Kya Zaroorat.

    Apne Wo Bataya Jo Haqiqat Hai.
    Very Good Article .I am Impressed.

    Thanks For Sharing Meaningful Information.

  2. Acha hai na India me blogging nahi hai😂 varna pata chalega to bhed bakri jese ghusenge ek hi cheez me…India me kisi bhi cheez ki value nahi hai….itni jyada population ke karan

  3. आज आपने जो बात कही इस आर्टिकल मैं १००% आपके साथ मैं सहमत ह ू. Thank you for sharing this article

  4. Good, Great, Amazing , Impressive. Aapki Baaton Me 100% Sacchai Hai Ashutosh Bhai. Aajkal Sabhi Ko Sirf or Sirf Sarkari Naukari Hi Chahiye. Aur Iska Sabse karan hai “illiteracy”. Hamare India me Hararon Student B.tech, M.tech Jaise High Level Ka Degree Lekar 5000- 10,000 Rupay Ke Private Job Ke Liye Idhar Udhar Bhatak Rha Hai. Phir Bhi Logo Ko Samajh Nahi Aa Rha Hai.

  5. BLOGGING KO EK NAYE AAYAM SE DEKHANE KI DRISHTI, AAPKA YE ARTICAL DETA HAI. SAMAJHDAR INSAN VO HI HAI JO DUSARO KI GALATIYO SE YA DUSARO K ANUBHAVO SE SIKHATA HAI. AAPKO ANEK SHUBHKAMANYE. POST K LIYE DHANYAWAD.

  6. Hahaha……exactly aap sahi boley bhai hamari education system sahi nahi hai aapka post bahutha acha laga bhai padkey hahahahahah…

  7. Bloggers ke sath yah problem hai. lekin kya kare inhi ke sath kaam karna hoga kuchh alag karna hai to tarika badalna hi parega. By the way thank you for this info Future of Indian Blogger

  8. bhai sach kaha aapne jaise jaise comptitor badhte jarhe hai waise waise log blogging chod rahe hai par meri bhi yahi ray hai blogging ke liye koi sortcut nhi hai mehnat karo safalta jarur milegi

  9. दुनिया में हर समस्या की जड़ में शिक्षा की कमी और जागरूकता का अभाव है।
    लेकिन क्या इतना कह देने से समस्या खत्म हो जायेगी??
    समाधान ढूँढना होगा और समाधान एक ही है – मिलकर काम करो।
    इससे दुनिया की कितनी समस्यायें सुलझेंगी, पता नहीं लेकिन शिक्षा की कमी की समस्या को जरूर खत्म किया जा सकता है।

    1. कुमार रोहित आपके कथन से हम सब सहमत है. कुछ शुरुआत कीजिये गुरूजी टिप्स आपके साथ है.

      1. choudhary ji, ap itni acchi soch rakhne ke bavjud Nazim Ansari ki baat samajh nhi paye. jo apne society ke viparit baatein ki wo sab sahi hai, wahi baaton se apne unka dil jeet liya. aur sach me apne acchi tarah se education system aur social issues ke baare me bataya hai, jis se hum jaise logo me confusion paida hota h, aur is bheed me khud ko pehchanna mushkil hota h

        1. Nikhil Ji Confusion किस बात की है. मैं तो सिर्फ अपना Experience शेयर किया हूँ. वैसे खुद को पहचानना सबसे मुश्किल काम है. क्यूंकि सफलता बहुत मेहनत के बाद मिलती हैमौर खुद को पहचानना ही पहली सफलता है.

Leave a Reply to Guruji Tips Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *