Freelancing से पैसा कैसे कमायें Make Money By Freelancing

Freelancing Kya Hai Freelancing Se Paisa Kaise Kamaye Make Money Tips in Hindi by Guruji Tips Earn Money From Home के लिए काम तो करना ही होगा। इसके लिए फ्रीलांसिंग में करियर बना सकते हैं. एक प्रश्न आपके मन में तूफ़ान मचा सकता है. फ्रीलांसर कितना कमा लेता है. फ्रीलांसर की कमाई का कोई सीमा नहीं होता है. यह उसके टैलेंट और नेटवर्क पर निर्भर करता है.

घर से किसी और का काम कर पैसा कमाना Freelancing कहलाता है. Freelancing कर पैसे कमाना बहुत अच्छा और फायदेमंद है. इसमें काम करने वाला व्यक्ति अलग – अलग लोगों के Projects पर घर से काम करता है. इसमें समय की बचत है आप Freelancer खुद अपना Boss है. Freelancing में अच्छा पैसा कमाने के लिए Deadline के अंदर काम की Delivery देनी होती है.

Freelance in Hindi

Freelancing में Payment ज्यादा मिलता है. किसी भी काम का Cost / Price Delivery Time पर depend करता है. Freelancer कहीं से और कभी भी अपना काम कर सकता है. इसके लिए समय और जगह का सीमा नहीं होता है. Internet युग काम करवाने वाले लोग जल्दी काम चाहते हैं इसके लिए वो Freelancer ही Hire करते हैं. Freelancing में Career बनाने के लिए किसी एक Topic का बहुत अच्छी जानकारी होनी चाहिए.

Table of Contents

What is Freelancing

What is Freelancing in Hindi Freelancing Kya Hai आज Internet युग में ऑनलाइन पैसा कमाने का कई तरीका है. लेकिन freelancing उन सब में अनूठा तरीका है. अन्य दूसरे तरीके (Blogging, Youtube) से Online पैसा कमाना Tough है. Blogging और Youtube में पहले दिन से Income शुरू नहीं होता है. जबकि Freelancer पहले दिन से पैसा कमाता है. एक आसन उदहारण से समझाता हूँ.

  • मोहन को किसी को Photoshop की अच्छी जानकारी है.
  • नयन को एक Image बनवानी है. ऐसे में वो मोहन को Contact करता है.
  • Mohan Image बना कर नयन को देता है.
  • इस Image के लिए नयन मोहन को कुछ Amount Pay करता है.
  • यही Freelancing है.

यदि आपमें भी कोई Talent ( Content Writing, Designing, SEO, Link Building, Video Editing, Online Marking, Virtual Assistance ) है तो Freelancing कर पैसा कम सकते हैं. पहले Freelancing से कमाना मुश्किल था लेकिन अब कई Freelancing site है जहाँ से Project लेकर काम कर सकते हैं. एक Blogger के पास कई काम होता है ऐसे में Freelancer से ही अपने काम करवाता है. Freelancers Easily मिल जाते है और समय से काम पूरा कर देते हैं. यदि आप में से कोई Guruji Tips के लिए Freelance करना चाहता हो तो Comment जरूर करें.

Freelancing Kaise Kare

Successful Freelancer बनने के लिए Dead line के अन्दर काम की डिलीवरी देनी होगी. इसके लिए कुछ Simple Steps Follow करना होगा.

Know Yourself

खुद को पहचानो अपने आप से पूछो क्या अच्छा कर सकते हो ? किसी एक काम के साथ Freelancing की शुरुआत करनी चाहिए. एक साथ कई काम शुरू नहीं करना चाहिए. Freelancer का मतलब है एक Single Field का Expert. यदि कई फील्ड में काम करना हो तो पहले किसी एक फील्ड में अपना ब्रांड वैल्यू बना लें. इसके बाद चाहे सभी फील्ड में काम करो आपकी मर्जी. Freelancing शुरू करने से पहले सभी Skills की List बनायें और उसमें से जो सबसे अच्छा और आपके लिए Entertaining हो उसे ही चुने.

Finalize Services and Client

अब serices का list details के साथ बनाओ. Service कैसे Client को देना है. Market में कोई Rs. 499 में Website बना रहा है तो कोई $499 में Website बना रहा है. यह Client Type पर depend करता है. Long Term, Short Term, Startups, Foreign Clients, Local Clients जैसे भी Clients चाहिए उसे Target कर काम की शुरुआत कर दो.

Fix Price But Negotiable

सभी Services का Price Fix करें इसमें एक ही काम के लिए किसी Clients से कम तो ज्यादा ले सकते हैं यह Delivery Time पर depend अकर्ता है. लेकिन Freelancing Career के शुरुआत में Price कम ही रखें लेकिन इतना भी कम नहीं की दूसरे को दिक्कत हो. आप शुरुआत से भी High Price पर काम कर सकते हो लेकिन इसमें थोड़ा Risk है. अब Freelancing Field में भी बहुत ज्यादा Competition हो गया है. Client के काम Post करते ही Freelancers Bid लगाना शुरू कर देते हैं.

9 to 5 Job के साथ एक Blog कैसे manage करें?

5 बातें जो आपको सफल होने से रोकते हैं उनसे कैसे बचें Success Tips

समय का सदुपयोग कैसे करें? Importance Of Time

Top 10 Important Blogging Myths in Hindi

Top 10 Interesting Fact About Blogging in Hindi

Create a Gig

Freelancing Sites पर Profile Setup कर Gig Create करें. Gig को Portfolio भी कहते हैं. इसमें Expertise, Services और Price High-Quality Image के साथ Upload करें. कुछ पुराना काम का Link यहाँ जरूर Share करें ताकि Clients Work Quality Check कर पायें.

Congratulation आपका Account Setup हो चुका है. Client का Work Requirement Check कर Bidding शुरू करें.

Full-Time Freelancer बनने के लिए Click करें

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

23 thoughts on “Freelancing से पैसा कैसे कमायें Make Money By Freelancing

        1. रोहित जी इसके लिए ऑनलाइन सर्च कीजिये। कोई जरूरी नहीं कि अपने शहर में ही फ्रीलांसर ढूंढा जाए। आप जो भी काम करते है उसका फ्रीलांसिंग खुद से कर सकते हैं।

    1. Freelancer kya hai ye kaise kaam karte hai kya kaam karte hai? Iski jankari ke liye pahle is post ko dhyan se padho. Ummid karta hu kai points clear ho jayega.

  1. Mai free lancing me interesting hun. Website banane me kitna kharch aayega aur kya process hai? Please belp me sir…

    1. Kis kaam ke liye freelancing karna chahta hai? Uske bare me bataye tangi kuchh suggest kat paunga aur website ke liye domain hosting ke alawa developer jitne me aapka kaam karna de.

  2. sir mughe work karne ke bare me btaye jaise data entry ke bare me bataye aur jo bhi work kiye jate hai unake bare me btaye

    1. Alok ji AAP kya kaam karna sakte hai uske bare me bataye kai freelancing sites hai kaha kaam karna sakte hai Lekin usse pehle aapko kya aata hai kya kare sakte hai yah Janna jaroorat hai.

  3. Thanks itni sari important jankariya dene ke liye.. mai chahti hu ghar baithe money earn krna.. mera mobile , internet, computer me bahot jyada entrust hai.. but mene koi course nhi kiya hai telly calling ka experience hai chatting me entrust hai Kya mai free lancing kr sakti hu

  4. sir mujhe bhi freelancer banna hai. par mere pas sirf ek android mobile hai. to kya mai ye kaam mobile me kar sakta hu. plz mujhe puri jankari dijiye.

Leave a Reply to Guruji Tips Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *