SEO Tutorial Domain Parking Se SERP Rank kaise Improve kare

What is SEO and SEO Tutorial Domain Parking Se SERP Rank kaise Improve kare? वेबसाइट या ब्लॉग शुरू करने से पहले डोमेन पार्क कैसे करें? How To Park Domain before Site Launch for better SEO full guide in Hindi. क्या आपको पता है SEO के लिए साइट शुरू करने से पहले डोमेन पार्क करके रखना चाहिए. आज के इस Post में हम जानेंगे डोमेन पार्किंग क्या है, क्यूँ करना चाहिए, कैसे करना चाहिए? Next Post में हम चर्चा करेंगे What is SEO, आज के SEO tutorial में Domain Parking से SEO Rank improve करना सीखेंगे.

How to Domain Park

Table of Contents

Steps Before a Website Launch

जब भी हम किसी Blog या Website के Launch करने का Plan करते हैं, तो इससे पहले कई काम करना होता है. जिसका लिस्ट नीचे दिया गया है.

Domain Name Register करने के बाद कई काम होते हैं. लेकिन, हमारा AIM होता है site Launch होने के बाद Content Google SERP (Search Engine Page Result) में Top Rank Hold करें (First Page में आये). इसके लिए हम कई SEO Guide पढ़ते हैं, SEO Consultant की मदद लेते हैं. उनके बताये हुए Tips and Tricks को अपने Blog पर Implement करते हैं. लेकिन, यह सब काम हम Website / Blog Launch होने के बाद करते हैं. यदि आप अपने Blog का better SEO चाहते हैं तो जरूरी है Before Proper Site Launch Park Your Domain.

प्रश्न यह भी उठता है बिना किसी Content के हम अपने Website को Optimize कैसे करें? क्या ऐसा संभव है? जी हाँ यह संभव है. कभी – कभी Google भी धोखा खा जाता है. लेकिन यह Long Lasting नहीं होता है. अब Google SERP में Rank करने के लिए Quality Content Necessary है.

SEO Tutorial for Beginner in Hindi

BigRock से Rs. 99 में Domain कैसे Purchase करें?

क्या आप जानते हैं Domain Parking क्या है?

Domain Parking, इस Term में दो शब्द है पहला Domain दूसरा Parking. आप individually Domain और Parking दोनों शब्दों के बारें में बहुत अच्छे से जानते हैं. जैसे आप Vehicle Park करते हो Same as यहाँ Domain Park करते हैं. Domain Parking का मतलब ऐसे Domain से है जो किसी Website या Email से associate न हो. आपने Future Project के लिए Domain Name Register किया है साथ ही Cybersquatting (domain squatting) से बचने के लिए भी हम Domain Park करते हैं.

क्या आप जानते हैं Domain Name Register करने के बाद before Site launch उसे Park क्यूँ करें?

Domain Park कैसे करें? (How to Park Domain?)

Domain Parking Service कई Website offer करती है. आपने जिस Website से Domain Purchase किया है, यदि वह Website इस Service को Offer कर रहा है तो आप उसका Parking Platform ही use करें. अन्यथा आप Google Search कर लें. यहाँ आपको कई Result मिल जायेगा. इस Sites के Steps को Follow कर Domain Park कर लें. यदि आपके पास Hosting है तो Cpanel में Domain Park कर लें.

Some Important Points related to Domain Parking

SEO के लिए जरूरी है Domain Name Register करते ही आप SEO पर भी ध्यान दें. ताकि आने वाले समय में ज्यादा से ज्यादा Organic User Website Visit करें. After Proper Launch Website Optimize करने के कई तरीके हैं.

लेकिन Before Site Launch कुछ steps को use कर हम अपने Site का Better SEO कर सकते हैं. इसके लिए MATT CUTTS (Google के Webspam Team के head) ने एक Video भी जारी किया था.

Google Parked Domain को Crawl करने के लिए Parked Domain Detector Use करता है. लेकिन एक Empty Website को Google Bot के लिए समझना बहुत कठिन है. तो ऐसे में हमें किसी और तरीके से Domain को Park करना होगा.

Domain खरीदने से पहले इन तीन बातों को जरूर याद रखें.

Online Advertising Kaise kare Full guide in Hindi

Better SEO के लिए Domain Park कैसे करें?

  • जब भी आप Domain Purchase करते हो, साथ में Hosting जरूर Purchase करें.
  • Domain को Hosting से Connect करें.
  • WordPress Install करें.
  • Best SEO Plugin Install करें. (All In One SEO)
  • SEO Plugin का Setting सही से करें.
  • Site Name, Site Description और Site Keywords सही से Use करें.
  • About Us, Contact Us और Privacy Policy Page जरूर Add करें Page Add करने से Search Engine Bot Easily आपके Website को समझ सकता है.
  • Sitemap Create करें. इसे सभी Major Search Engine (Google, Yahoo and Bing) में Submit करें. ऐसा करने से आपका Domain Google Webmaster में Index हो जाता है.
  • अब Social Media Page (Facebook page, Google Page, LinkedIn, Twitter, Youtube) or Profile Create करें. Social Media Address को Website से जोड़ दें.
  • Work On on-site SEO.
  • Work on Create Good Backlinks.
  • Back Links के लिए दूसरे Blog पर Commenting करें.

SEO कैसे करें?

  • Site के Proper Launching के बाद सबसे बड़ी परेशानी है, Indexing, and Crawling. हम जैसा सोचते हैं उस Rate से Google Index नहीं करता है. Google का Index Speed Slow हो जाता है.
  • इसके लिए Manual Index Option Use करें. ऐसा करने पर Website within four hours Index हो जाता है.
  • Niche से Related Blog, Business and Website पर Comment करें.
  • High PR Website पर blog का Back link बनाये.
  • सबसे जरूरी है कंटेंट आपका कंटेंट ही साइट का जान है. क्यूंकि कोई भी यूजर आपकी वेबसाइट तक कंटेंट पढ़ने के लिए आता है यदि उसे सही कंटेंट नहीं मिलेगा तो वह जल्दी ही साइट से बाहर चला जाता है. इससे वेबसाइट का बाउंस रेट बढ़ जाता है जो SEO के अनुसार सही नहीं है.

You May Also Read

Blog पर Traffic कैसे बढ़ाये How To Drive Traffic on Your Blog?

SEO ke liye Backlinks Kitna jaroori hai full guide in Hindi

My Experience with Google Search सम्मलेन – Ashutosh Choudhary

Bounce Rate Kaise Kam Kare?

How To Advertise your Product Free of Cost full guide in Hindi

एक सवाल आप सब से Domain Name Register करने के बाद आप सबसे पहले क्या करते हैं? Comment कर जरूर बताएं. इस लेख से संबंधित आपका कोई प्रश्न हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बातएं। इसके साथ ही हमारा यूट्यूब चैनल भी है जहाँ इससे सम्बंधित जानकारी शेयर की जाती है. ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब जरूर कीजिये।

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

15 thoughts on “SEO Tutorial Domain Parking Se SERP Rank kaise Improve kare

  1. वेबसाइट की ट्रैफिक बढ़ाने के लिए आपने बहुत ही अच्छी जानकारी शेयर की है शुक्रिया

  2. इस पोस्ट से अच्छी जानकारी मिली जो आगे हमारे काम आएगी।

  3. Haa sir mai bhi ek website check kar raha tha us site pe ek bhi post nahi hai lekin uska PR 2 tha. lekin ab google ne PR dena band kr diya hai. bahur achchhi jankari di hai aap ne Domain Parking se SEO rank kaise improve kare mai isse sahmat hu.

Leave a Reply to Rakesh | AchhiAdvice Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *