फेसबुक बिज़नस पेज कैसे बनाये पूरी जानकारी हिंदी में

Facebook world ki popular social media platform hai Facebook page se business promote karna bahut easy hai Kya aap jante ho Facebook Page Kaise Banaye.

Facebook Page कैसे  Create करें अब से पहले मुझे लगता था यह बात सबको पता है. लेकिन जब मैं Google Search की तो दिखा कई users अभी भी यह Search कर रहे हैं. आज कई Company one and only Social Media service provide कर लाखों रुपए कमा रही है.

अभी भी कई ऐसे Users हैं जिन्हें Social Media में Post Publish के अलावे कुछ और पता भी नहीं है. Search Engine के बाद अब Social Media professional का Demand बढ़ता जा रहा है. All over world सबसे ज्यादा Traffic भी Social Media Sites पर ही है.

Table of Contents

Guruji Tips Facebook Page Creation

वैसे तो यह Topic बहुत पुराना हो गया है How To Create Facebook Page. But मैं जिस Coaching Class में पढ़ती हूँ वहाँ के Owner ने मुझ से बोला Coaching का Page बना दो. मैं सोची ये Website की बात कर रहे हैं. Sir किस नाम से Site बनानी है. पहले Domain Check कर लेती हूँ फिर बना लेंगे Website तब तक वो कहते हैं परी Site नहीं Facebook Page बनाना है.

मैं थोड़ी देर तक सोचती रही फिर उनसे बोली खुद ही Facebook Page Create कर लो. लेकिन उन्हें कुछ भी नहीं पता क्या कैसे बनेगा ? यदि आपको Facebook Page बनाने की जानकारी है तो यह बहुत अच्छी बात है. लेकिन यदि आप एक Effective Facebook Page बनाना चाहते हो तो इस Article को पूरा पढ़े.

Create Facebook Page

Facebook Page क्या है

  • Facebook Page, Basically एक फेसबुक Profile की तरह होता है.
  • जैसे Profile बनाते हो Status, Image, Audio, Video Update करते हो, Virtual World में Friendship करते हो.
  • पुराने दोस्तों को ढूंढते हो, ठीक वैसे ही Facebook Page होता है.
  • Business का Facebook page Create करते हो या अपना खुद का बनाते हो.
  • Profile की कुछ Limitation होता है, जैसे इसमें आप Maximum 5000 Friend ही रख सकते हैं.
  • लेकिन Page में Likes मिलते हैं.
  • यहाँ Unlimited Likes ले सकते हो.
  • पेज के माध्यम से आप अपने बिज़नस या Product का Advertisement कर सकते हैं.

Effective Facebook Page कैसे बनाए

Effective Facebook का मतलब होता है वैसा पेज जिसपे ज्यादा से ज्यादा Likes आयें. Post पर Maximum Reach, Likes, Comment और Share आयें. इस Post में मैं अपना Experience Share कर रही हूँ हो सकता सकता कुछ लोगों का Experience मुझसे ज्यादा अच्छा हो. आप अपना Experience Comment Box में हमारे साथ Share कर सकते हो.

  • Page के सभी Necessary Field को Fill करें.
  • Page पर Continue Post करें.
  • एक दिन में Minimum दो Post जरूर करें.
  • हमेशा High-Quality Image Use करे.
  • Post आपके Page के Niche के According हो.
  • Page पर Live जरूर करें.
  • Page पर Live Reaction जरूर करें.
  • Page पर Video Post करें.
  • Page को अपने और अपने दोस्तों के Timeline पर शेयर करे.
  • Facebook पर बड़े Group को join करें, और Page के post को उस Group में Share करे.
  • Post पर जो like आता हो उसे invite करें Page को like करने के लिए.
  • अपने सभी Friend को Page like का invitation Send करें.
  • अपने Friends और Relative के Profile से भी Invite करें.

Facebook Profile भी Page में Convert कर सकते हो

Facebook Page कैसे बनायें 

facebook page kaise banaye

Facebook Page बनाने के लिए किन -किन चीजों की जरूरत होती है.

Facebook Page बनाने के लिए एक Email Id या एक Account Facebook पर पहले से होना चाहिए. यदि account नहीं है तो पहले account create करे और नीचे दिए गए Steps Follow करें.

Facebook Page बनाने के लिए के लिए सबसे पहले Account में Login करना है.

Login करने के बाद निचे दिए गए Steps को Follow करें.

Step 1 :

Right Side Top Corner में Arrow पर Click करें. एक Drop Down Menu Open होगा. वहाँ Create Page पर Click करें.

facebook page kaise banaye

Step 2 :

Create Page पर Click करने के बाद एक नई Screen आएगी वहाँ अपने Page का Category चुने. Category वही चुने जिससे Related Page आप बनाना चाहते हैं then, Page का नाम लिखें.

Select Page Category

Select Category and fill nameLocal Business or Place : यदि page किसी Local Business के लिए है तो इस Category को Select करें.

Company, Organization or Institution :  यदि Page किसी Company, Organization या Institution के लिए बना रहे हैं तो इस Category को Choose करें.

Brand Or Product : यदि Page किसी Brand या Product को Represent कर रहा है तो इस Category को Select करें. Page यदि Blog या Website के लिए बना रहे हैं तो इस Option को Select करें.

Artist Brand Or Public Figure : यदि Page किसी Artist जैसे Musician, Singer, Dancer या Actor / Actress का बना रहे हैं तो इस Category को Select करें.

Entertainment : यदि Page किसी Movie, Song या Album के लिए है तो इस Category को Select करें. किसी भी तरह के Entertainment Show के लिए इस Category को Select करें.

Cause or Community : इसका मतलब Page किसी Community को Represent कर रहा है. किसी NGO का Page इस Category के अन्दर बना सकते हैं.

यदि कोई Confusion है तो आप Comment कर पूछ सकते हैं.

Step 3 : 

अब आपके सामने Page तैयार है. अब सभी Necessary Details जैसे Profile Picture, Cover Picture Upload करें.

यह भी पढ़ें

Top 10 Interesting Facts of Indian Currency

Top 10 Interesting Fact about You Tube

दुनिया के 10 देश जहाँ भारतीय कर सकते हैं सस्ते में सैर

 

Facebook, World की Popular Social Media Site है. यह एक ऐसा Platform है जहाँ आप Free में अपने Product या Service को Promote कर सकते हैं.

You May Also Read

Facebook Fan Page पर Like कैसे बढ़ाएं ?

Facebook से पैसा कैसे कमायें ?

Facebook Page पर 5000 Like वो भी सिर्फ 7 दिन में

How To Make Money from TheFacebook full guide in hindi ?

मैं आगे भी Internet से Related ढेर सारी जानकारी आपके साथ Share करती रहूंगी. किसी Confusion या Question के लिए Comment कर सकते हैं.

People may also search for : facebook page kaise banaye, Page banane ka tarika, facebook page kaise banaye hindi me

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

16 thoughts on “फेसबुक बिज़नस पेज कैसे बनाये पूरी जानकारी हिंदी में

Leave a Reply to Guruji Tips Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *