Facebook Fan Page पर Like कैसे बढ़ाएं ?

Facebook Page Likes Free me Kaise Badhaye Facebook me hamesha koi na koi Loop whole raha hai jiske madad se Page like easily increase kiya ja sakta hai.

Page Likes के बारें में कई Users पूछते रहते हैं ? शुरूआती दिनों में Likes बढ़ाना बहुत आसान था लेकिन आज की बात की जाए तो यह बहुत मुश्किल काम हो गया है. Mark Jukerberg ने Facebook को popular बनाने के लिए कुछ भी नहीं किया. हम, आप, Business Owners, Politicians, Cricketers, Actors, Actress, और भी कई शक्शियत ने अपने Profile और Page को Facebook पर Popular करना चाहा. इसके लिए वो लगातार काम करते रहे.

Table of Contents

Guruji Tips Facebook Likes Increase

काम किसी ने किये सफलता किसी को मिली. जब Facebook ने देखा लोग Likes के लिए पागल हो चुके है. यह एक Status Symbol बन चुका है. Mark ने Boost नाम का चिड़िया उड़ाना शुरू किया.

Facebook Page Like Tips

यह Post March 2017 की है जिसे आज update किया गया है. इस Post में Facebook Likes Increase के साथ – साथ कई Hard Truth बताया गया है. यदि Facebook Likes Increase करने के लिए आपने कोई तरीका Use किया हो तो जिससे Likes बढ़ा हो तो Comment में जरूर बताएं.

About Social Media

कुछ लोग Internet का मतलब सिर्फ और सिर्फ Facebook ही समझते हैं. एक बहुत ही Hard Truth आपके साथ share कर रही हूँ, हो सकता है कुछ लोगों को यह अच्छा नहीं भी लगे Sir / Mam कोई भी इंसान इस जगत के सभी इन्सान को खुश नहीं कर सकता है.

Hard Truth About FB Page Likes

  • यदि मैं अपने Profile पर कुछ Share करती हूँ तो Likes, Comment के बारें में मत पूछो.
  • यहाँ तक तो सही है लेकिन Personal Message !!!
  • मज़बूरी बस मैं अपना FB ID Delete कर दी.
  • पता नहीं ऐसा लगता है लोग इंतज़ार करते हैं कोई Female की ID मिल जाये.
  • लेकिन यदि वही Data, Content, Media किसी Business Page पर Share करो तो Result आपको पता है.
  • अभी कुछ Pages मैं ऐसा भी देख रही हूँ शायद आप भी देख रहे होंगे एक लड़की Live Video में Comment पढ़ रही होती है.
  • उसे Right Now 1000 लोग देख रहे होते हैं.
  • Social Media के Famous होने का एक दूसरा और सबसे बड़ा वजह यह भी है.
  • इतना समय सही जगह लगाया जाये तो जिन्दगी में कुछ achieve कर सकते हो.
  • यदि किसी को मेरी बात बुरी लगी हो उनसे में माफ़ी चाहूंगी उम्मीद है आप मुझे माफ़ कर दोगे.

लगभग सभी Mobile user Social Media का गुलाम हो चूका है. आपकी Family, आपके दोस्त से ज्यादा आपको Social Media Sites और Search Engine जानती है. जो बात आपके अपनों को पता नहीं है वो Social Media को पता है. दो साल पहले आज के दिन आपने क्या Share किया था ? आज दोस्ती का पांचवा सालगिरा है और न जाने ऐसी कई बातें हैं.

मरते हुए इंसान की आखिरी ख्वाहिश कोई उसका Phone, Social Media और Search History Delete कर दे.

कुछ लोग ऐसे भी जायेंगे जो Data Pack Recharge भी सिर्फ Facebook और Whatsapp के लिए करवाते हैं. Uninor Recharge with Rs. 19 Unlimited Facebook and Whatsapp.

uninor whatsapp recharge

Facebook का Craze दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. आज कई ऐसी Companies है जो सिर्फ Facebook Services Provide कर रही है.  वैसे तो Facebook के अलावे भी कई Social Media Platform हैं लेकिन Market में सबसे बड़ा नाम आज Facebook का ही है. आखिर हो भी क्यों न Facebook बहुत ज्यादा User Friendly है. शायद इसी वजह से Facebook World की Number 1 Popular Social Media है. शायद ही कोई ऐसा होगा जिसका Facebook पर Account न हो. यदि आपका Account Facebook पर नहीं है.

Craze of Facebook 

  • आज हर एक Business Owner ने Facebook पर अपना Page बना रखा है. Individual ने अपना Account बना रखा है.
  • आपको यह भी पता होगा कई सारे Business Facebook से ही चल रहा हैं.
  • मैं भी कई Facebook Page Manage कर रही हूँ.
  • कुछ Clients को Online Order भी मिल रहे हैं.
  • Facebook Page पर जितना ज्यादा LIKE, WEBSITE या Blog पर उतना ही ज्यादा Traffic और आपको यह तो पता ही होगा Traffic = Money, i.e. More Traffic = More Money.

Facebook page कैसे काम करता है

  • Facebook Page बिलकुल Facebook Account की तरह होता है यहाँ भी आप Status, Photo, Video और Event Update कर सकते हैं.
  • Profile में आप एक दूसरे को Friend Request भेजते है Page like करते हैं.
  • Profile पर Friend List होता है Page पर Follow होते हैं.
  • Profile में आप Maximum 5000 Friend Request Send या Accept कर सकते हैं.
  • मतलब की आपके Friend List की Maximum Limit 5000 है.
  • Facebook PAGE पर Unlimited Like Accept कर सकते हैं.

Facebook Page कैसे बनाये ?

All Bank Toll Free Customer Care Number List

Top 10 Ways to Earn Money from a Hindi Blog

Top 10 Interesting Fact about You Tube

Facebook Page का LIKE कैसे बढ़ाये

PAGE OWNER को सिर्फ Likes चाहिए चाहे जैसा भी हो. अभी कुछ दिनों पहले एक ने मुझे Contact किया था Rs. 650 में 1000 Likes 1,00,000 meaning likes से अच्छा है 10000 fruitful Likes. वैसे तो Facebook Page का Like बढाने का कई तरीका Internet पर मिल जायेगा लेकिन आज मैं आपको कुछ Genuine Working Tips बताती हूँ.

PAGE Likes बढाने के लिए न जाने आपने कितने Blog Post पढ़ा होगा, न जाने कितना Google Search किया, कितने दोस्तों से पूछा होगा. लेकिन फिर भी आप अपने Page का Like नहीं बढ़ा पाए. Secret Trick के नाम से कुछ Article है लेकिन ये सब बकवास हैं. इनसे कुछ नहीं होता है.और यदि इनसे Like मिल भी जाये तो ये Like किसी काम के नहीं होते हैं, क्यूंकि यदि किसी Topic में मेरा Interest नहीं है तो Page को Like करने के बाबजूद भी में उसके Post को नहीं पढूंगी.

  • Update Profile Photo : Clear Profile Image Use करें जो Page Name REPRESENT करता हो. Profile Photo का Size 360 * 360 Pixel Use करें.
  • Update Cover Photo : Cover Picture का Size 828px * 315px होता हैं. Cover Photo का Design Page के Index को Represent करें.
  • Update Quality Post : Page Create कर अच्छी Quality का कुछ Image Post करें ध्यान रहे Images, Page के Category से मिलता हो Without Image Post Update नहीं करें.

Note : सबसे ज्यादा Like और Reach, High Quality Image को मिलता है लेकिन Post में कोई Link नहीं होना चाहिए.

  • Invite for Page Like : Facebook Friend को Invite Page Like का Invite Send करें. Page Like Invitation भेजने का सही समय शाम के 7 बजे से रात के 10 बजे तक का होता है. क्यूंकि इस समय Facebook पर सबसे ज्यादा Traffic होता है साथ ही आपके Maximum Friend भी इस समय Online होते हैं.

How to Invite For Page Like 

  • Page open करें. Guruji Tips Facebook Page
  • Cover Photo के निचे तीन DOT पर CLICK करें
  • INVITE Friends का Option नीचे से दूसरा है या Right Side में Invite Friends to Like This Page पर Click कर Friend को Invite कर सकते हैं.
    Invite Friends to like Facebook Page
  • Friends, Relatives की मदद लें : अपने Friend और Relative के ID से Page Like करने का Invite Send करें.
  • Friend को पेज का Editor भी बना सकते हैं, ध्यान रहे Page का Admin उसी को बनायें जो आपका Trusty हो कहीं ऐसा न हो की वो आपको ही Page Role से Remove कर दे. Invite Friend to Like Page
  • Page Timeline पर Share करें : Cover Pic के निचे वाले Share Button पर Click कर page को अपने और Friend (जिसका Friend List ज्यादा हो) के Timeline पर Page को Share करें.
  • Share Facebook Page Post : ज्यादा Reach के लिए Post को Group में Share करें Friend को Tag कर अपने Timeline पर Share करें. Group में Share करते समय हमेशा Catchy Title का Use करें और Related Group में Share करें.
  • Use Other Social Media Website : Other Social Media Website जैसे Twitter, Instagram पर Facebook Page का URL Share करें. Whatsapp पर Individual और Group में Page का URL Share करें.
  • Blog या Website में Facebook Page का Like Widget Add करें.
  • Interesting Post डालें जिसे user पसंद करते हो.
  • Demanded Content Page पर Share करें Viral Post Publish करें लेकिन ध्यान रहे गलत Post न करें न ही Rumor फेलाये ऐसा करने से Page की Authenticity कम या ख़त्म हो जाती है.
  • Page Daily Update करें. यदि Page को Daily Update नहीं किया तो Page Inactive हो जायेगा.
  • Post Comment का जवाब जरूर दें इससे Engagement बढ़ता है.
  • At Least 2 Post Daily करें Maximum 8 Post करें ( आप ज्यादा Post भी कर सकते हैं )
  • # (Hsh) Tag जरूर Use करें. Eg. #GurujiTips
  • Do Live on Page : Live से Like तेजी से बढ़ता है Prerecorded Video भी Live कर सकते हो. Category से Related Information Live करें.
  • Live Reaction चलाये. Live Reaction के लिए कई Website है जिनका use कर सकते हो.
  • Funny Video, Animated Video, Gif Image Post करें.
  • Page Category के According Video Post करें
  • यदि दुसरे का Video Use करते है तो Credit जरूर दे.
  • Video Owner को जरूर Tag करें.
  • खुद का Video बनाये वो ज्यादा Fruitful होगा.

Note : Facebook Page पर Like बढ़ने का कोई Shortcut तरीका नहीं है, लेकिन कुछ ऐसे Loop Hole है जिससे आप Page का Like बढा सकते हैं लेकिन यदि आप कोई गलत तरीके का इस्तेमाल करते हैं तो Future में आपका Page Delete हो सकता है. आज से 2 साल पहले Page Merge करके Page का Like बहुत लोगो ने बढाया But पिछले 3 महीने में न जाने कितने Page, Facebook ने Delete कर दिया.

You May Also Read

INTERNET से पैसा कैसे कमायें?

Facebook से पैसा कैसे कमायें ?

Whats App से पैसा कैसे कमायें ?

मुफ्त में व्यापार का प्रचार प्रसार कैसे करें

दोस्तों मुझे पूरा उम्मीद है यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आया होगा. एक Share तो बनता है, इस पोस्ट को अपने Social Media Profile पर जरूर शेयर करें. यदि कोई Confusion है, तो Comment में पूछ सकते हैं.

People May also search for : Working Tips for Increase Facebook Like, Facebook Page Likes, Facebook Tips, increase facebook likes, facebook page like kaise badhaye, facebook page liker.

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

10 thoughts on “Facebook Fan Page पर Like कैसे बढ़ाएं ?

  1. आपने बहुत ही अच्छी पोस्ट शेयर की है लेकिन मन में सवाल है …..Mera page hai ….हिन्दीविचार जो बदल दे आपकी ज़िदगी ..और इस पेज पर motivation वाली पोस्ट शेयर करता हूँ ..और साथ में अपनी वेबसाइट का लिंक भी शेयर करता हूँ …..लेकिन पेज पर लाइक नहीं आ रहे है ..पोस्ट बूस्ट करे क्या.?

Leave a Reply to job abhi Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *