क्रेडिट कार्ड के बिना ऑनलाइन प्रोडक्ट EMI पर कैसे खरीदें?

Credit Card Ke bina EMI Pe Mobile Kaise kharide? क़िस्त पर मोबाइल कैसे खरीदें? जिनके पास क्रेडिट कार्ड है उनके लिए क़िस्त पर मोबाइल या कोई अन्य प्रोडक्ट भी खरीदना बहुत आसान है. लेकिन जिनके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है उनके लिए थोड़ा मुश्किल काम है. सैलरी मिलने वाले लोगों के लिए क्रेडिट कार्ड लेना आसान है. लेकिन, जिन्हें सैलरी नहीं मिलता है उन्हें आसानी से क्रेडिट कार्ड नहीं मिल पाता है. क्रेडिट कार्ड फायदा और नुकसान दोनों है. यदि समय से क्रेडिट कार्ड का बिल चुका दिए तो यह बहुत अच्छा है. लेकिन, यदि समय से बिल नहीं चुका पाते हो तो सिविल स्कोर ख़राब होने में ज्यादा समय नहीं लगता है. सिविल स्कोर ख़राब होने का सबसे बड़ा वजह क्रेडिट कार्ड ही है.

गोल्ड लोन क्या है और गोल्ड लोन कैसे मिलता है?

एजुकेशन लोन क्या होता है, एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई कैसे करें?

Table of Contents

क्रेडिट कार्ड के बिना ऑनलाइन प्रोडक्ट EMI पर कैसे खरीदें?

EMI पर मोबाइल ही नहीं बल्कि कई प्रोडक्ट और सर्विस (Travel Ticket) ख़रीदा जा सकता है. लेकिन, इसके लिए क्रेडिट कार्ड का होना जरूरी है. क्रेडिट कार्ड से सबसे ज्यादा मोबाइल ख़रीदा जा रहा है. अब क्या करें बाजार में इतनी मोबाइल कंपनी आ गई है और हर दिन या महीने कोई फ़ोन बाजार में आते ही रहता है. ऐसे में जिसके पास पैसा है वो तो बाजार में फोन आते ही खरीद लेता है. लेकिन, जिसके पास इतना पैसा नहीं है वह क्या करें? वैसे भी 20000 से ऊपर का ही फोन हमें पसंद भी आता है और इतना पैसा एक बार में हमारे पास नहीं होता है. उसके लिए EMI ही एक विकल्प बचता है. EMI के लिए क्रेडिट कार्ड का होना जरूरी है. लेकिन, क्रेडिट कार्ड के लिए कुछ नियम व शर्तें हैं. जिसे अगले पोस्ट में जानेंगें.

emi without credit card

क़िस्त पर मोबाइल कैसे मिलता है?

अब तक कार, घर, बाइक के लिए लोन लेते थे. लेकिन कुछ ऐसी कंपनी आ गई है जो मोबाइल, लैपटॉप, होम अप्पीलिअन्सेस भी लोन पर दे रही है. कुछ ऐसी कंपनी है जिसके लिए क्रेडिट कार्ड या इसके विकल्प की कोई जरूरत नहीं है. लेकिन इसके लिए ऑफलाइन किसी दुकान से मोबाइल खरीदना होगा. ऐसे दुकान से मोबाइल खरीदने के लिए कुछ पैसा जमा करना करना होता है और बचा पैसा लोन हो जाता है जो हर महीना देना होता है. लेकिन यहाँ ऑनलाइन के मुकाबले ज्यादा पैसा देना होता है. Online Mobile खरीदने पर ही EMI पर मिल सकता है. इसमें हर महीने पैसा देना होता है. खरीदते समय EMI के अलावे कुछ भी देने की जरूरत नहीं है. लेकिन EMI कैसे होगा यह बहुत बड़ा सवाल है. लेकिन जिनके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है वह भी बहुत आसानी से EMI पर मोबाइल खरीद सकते हैं. इसके लिए कई वेबसाइट हैं जहाँ से क्रेडिट कूपन मिल जाता है. जिसके जरिये मोबाइल खरीद सकते हो. इन वेबसाइट का कूपन अमेज़न, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा के अलावे कई ऑनलाइन प्लेटफार्म पर इस्तेमाल कर सकते हो.

आपके पास क्या होना चाहिए?

कई Fintech कंपनी है जो लोन देती है. जिससे मोबाइल या TV या कोई भी प्रोडक्ट online shopping साईट से खरीद सकते हो. इसके बाद Installment में पैसा देना होता है. क़िस्त पर सामान खरीदने के लिए आपके पास क्रेडिट कार्ड होना चाहिए. अब यदि क्रेडिट कार्ड नहीं है तो आपके पास बैंक अकाउंट का होना जरूरी है. बैंक अकाउंट वेरीफाई करने के बाद यह कुछ डॉक्यूमेंट देता है जिस पर हस्ताक्षर कर इसे वापिस मेल करना होता है. इसके बाद कुछ प्रक्रिया पूरा करने के बाद लोन मिल जाता है.

कौन देगा लोन?

वैसे तो बहुत सी कंपनी है जो लोन देती है लेकिन, एक बहुत ही पोपुलर कंपनी ZestMoney है. इससे बहुत आसानी से लोन मिल जाता है. कुछ बेसिक स्टेप्स है जिसे पूरा करना होता है. ZestMoney तीन महीने, छः महीने और इससे भी ज्यादा दिन के लिए लोन देती है. यदि तीन या छः महीने के लिए लोन लेते हो तो ब्याज नहीं देना होता है. ऐसे स्थिति में 0% ब्याज दर पर लोन मिल जाता है. लेकिन यदि इससे ज्यादा समय के लिए लोन लेने पर कुछ ब्याज देना होता है. Kisi bhi loan ke liye click kare

ZestMoney Kya Hai?

ZestMoney, Camden Town Technologies Pvt Ltd का प्रोडक्ट है. जिसके तहत क्रेडिट कार्ड के बिना लोन मिल जाता है. यहाँ से लोन लेने के लिए सबसे पहले प्रोफाइल बनाना होता है. इसके लिए एक ईमेल और फ़ोन नंबर होना चाहिए.

All Bank Toll Free Customer Care Number List

All Courier Company List and Toll Free Number

TOP 10 FINANCE COMPANIES IN DELHI/NCR

ZestMoney कैसे काम करता है?

Loan के लिए यहाँ अप्लाई करना होता है. लोन अप्प्रोवे होने पर यह वाउचर कोड देता है. जिस eCommerce Website से प्रोडक्ट खरीदना है उसका डिटेल डालना होता है. उसके अनुसार यह कूपन कोड देता है. फ्लिपकार्ट कूपन कोड से अमेज़न का प्रोडक्ट नहीं ले सकते हो. सिलिये इसका ध्यान रखना जरूरी है. वाउचर से पेमेंट होने के बाद प्रीपेड डिलीवरी हो जाती है. अब समय से हर महीने EMI देते रहो.

ZestMoney Account कैसे बनायें?

#1 Step Open ZestMoney URL https://zestmoney.in/

zestmoney

#2 Step यहाँ इस लिंक (https://app.zestmoney.in/authentication?isSignup=true) पर क्लिक कर या ऊपर login link पर क्लिक कर Signup करना है.

zestmoney signup

#3 Step Login with Google से लॉगिन कर लेना है. इसके बाद प्रोफाइल कम्पलीट करना है.

zestmoney complete profile

#4 Step Employment Type और Employer Name यहाँ देना है. ध्यान रहे यह नेट बैंकिंग से लॉगिन कर स्टेटमेंट चेक करता है. या बैंक अकाउंट स्टेटमेंट मैन्युअली अपलोड करना होता है. इसीलिए मंथली इनकम ध्यान से भरें.

complete zestmoney profile

#5 Step इसके बाद फ्रंट बैक आधार कार्ड और फोटो अपलोड करना होता है. इसमें वेबकेम से फोटो अपलोड करने का भी विकल्प है. कोशिश कीजिये वेबकेम से फोटो अपलोड कीजिये.

upload aadhar in zestmoney

#6 Step Net Banking से अकाउंट कन्फर्म करने का प्रोसेस पूरा करने के बाद फाइनल मैसेज देता है जिसमें अकाउंट होल्डर का नाम और अकाउंट नंबर लिखा होता है. इसे कन्फर्म करना है.

confirm account number

#7 Step अब एक डॉक्यूमेंट पर अपना हस्ताक्षर कर अपलोड करना है. इसके अलावे भी एक विकल्प है जिस्मने किसी ब्लेंक पेपर पर हस्ताक्षर कर उसे अपलोड कर सकते हो. यदि आपके पास प्रिंटर है तो बहुत अच्छी बात है. प्रिंट निकल लो और हस्ताक्षर कर डॉक्यूमेंट स्कैन कर अपलोड कर दो. लेकिन यदि प्रिंटर नहीं है तो दूसरा विकल्प अपनाएं.

#8 Step अब क्रेडिट लिमिट एक्टिवटे करना है.

activate zestmoney credit limit

Zest Money Credit Limit Activate करते ही लोन ले सकते हो जिस वेबसाइट से परचेस करना है. उसके लिए यह वाउचर कोड देता है.

#9 Step अब जितने रुपये का प्रोडक्ट खरीदना चाहते हो उतने अमाउंट का वाउचर कोड ले सकते हो. इसके लिए प्रोडक्ट नाम, किस वेबसाइट से खरीद रहे हो, और कितने का है यह भरना होगा. और इसे कितने क़िस्त में वापिस करोगे यदि तीन महीने में वापिस कर दोगे तो ब्याज राशि Three Business Days में वापिस हो जायेगा. इससे ज्यादा के लिए लेने पर 1.51% per month interest देना होगा.

get zestmoney voucher

#10 Step निचे Get Voucher Click करते ही लोन के लिए एक वाउचर कोड मिल जायेगा जिससे प्रोडक्ट खरीद सकते हो.

loan confirm

Congratulation आपका Zest Money Account Approve हो गया. उम्मीद यह जानकारी आपके काम की है. इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.

NOTE

  • EMI समय पर नहीं देने से सिविल स्कोर ख़राब हो जायेगा.
  • कृपया समय पर EMI देने की कोशिश कीजिये.
  • समय पर EMI देने से क्रेडिट लिमिट और ज्यादा मिल जायेगा.
  • EMI Date से तीन दिन पहले Manual Payment कर सकते हो. जबकि, EMI Date आने पर auto deduct हो जायेगा.

You May Also Read

What is NPA in Hindi एनपीए क्या होता है?

म्यूच्यूअल फण्ड क्या है What is Mutual Fund in Hindi

ग्राहक सेवा केंद्र क्या है Grahak Seva Kendra

Bank Account me Aadhaar Card Kaise Link Kare

ATM से पैसा निकालने पर बैंक कितना पैसा काटती है?

Bank Account में PAN Card कैसे लिंक करें

क्रेडिट कार्ड के बिना ऑनलाइन प्रोडक्ट EMI पर कैसे खरीदें? इसके अलावे भी कुछ वेबसाइट है जो इस तरह का लोन क्रेडिट देती है. यदि इस तरह की और वेबसाइट के बारें में जानना चाहते हो तो कमेंट में बताएं. इस पोस्ट से सम्बंधित कोई गिला, शिकवा, शिकायत हो तो भी पूछ सकते हो.

People May Also Search: emi without credit card, emi without debit card, emi without interest, emi without down payment, emi without credit card amazon, emi without credit card flipkart.

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

25 thoughts on “क्रेडिट कार्ड के बिना ऑनलाइन प्रोडक्ट EMI पर कैसे खरीदें?

  1. Zest Money ka interest rate bahut jyada hai kabhi majburi me hi isse credit leni chahiye.

  2. Sir koi aur application hai jisse Loan mil sakta hai. waise mera account zest money ne approve jaroor kar diya aur credit limit bhi 20000 ka mil gaya hai. lekin iska interest rate bahut jyada hai.

  3. गुरूजी ये ब्याज बहुत लेता है.

  4. ZEST Money 3 mahine ka plan select karne par bhi interest le raha hai kya kare ye to 0% emi par nahi de raha hai.

  5. Axis Bank credit card ka bill bahut jyada ho gaya hai aur abhi paisa hai nahi lekin ye bahut jyada interest charge kar raha hai kya kare kuch bata dijiye

  6. 3 mahine se jyada ka time set karne par interest dena hota hai. jabki advertisement men 6 months bhi dikhata hai.

  7. Sir Zest Money ke Advertisement men 3 months aur 6 months ke liye interest free emi dikhata hai lekin, jab emi mode select karo to sirf 3 months plan par hi 0% interest dikhata hai.

  8. Zest Money me mobile se signup kiye fir sab process pura karne ke baad credit mila to itna ji isse kuhh hi nahi sakta aap bataye kaise credit limit badhaye

  9. Credit card to aaj tak mila nahi lekin, isse jaroor mujhe madad mil gaya thank you guruji lekin sir is application se mujhe 20,000 ka hi credit mila.

Leave a Reply to Vipul Kumar Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *